71+ PRECIOUS FATHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI

You are currently viewing 71+ PRECIOUS FATHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI

बेटी का पिता के साथ रिश्ता बहुत ही अटूट और पवित्र रिश्ता होता है। पिता बेटी का पूरा ख़याल रखता है और बेटी पिता का पूरा ख़याल रखती है। सभी स्त्रियों के जीवन में सबसे ज़रूरी शक्श पिता होता है वही पिता के जीवन में बेटियां उनके सम्मान की तरह होती है और इन दोनों के बीच के इस अटूट रिश्ते को वर्णित और चित्रित करने के लिए आज का हमारा विषय है Father-Daughter Quotes in Hindi

आशा है आपक्को यह आर्टिकल पसंद आएगा। आइए शुरू करते है।

father daughter quotes in hindi
father daughter quotes in hindi with images

1- एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।

father daughter quotes in hindi

2- बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।

father daughter quotes in hindi

3- बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।

father daughter quotes in hindi
father daughter quotes in hindi with images

4- बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।

father n daughter quotes in hindi

5- बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए , यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है।

father n daughter quotes in hindi
father n daughter quotes in hindi

6- रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो ख्वाहिश नहीं बताती की पिता परेशान न हो, और पिता बेटी के परेशान होने से पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता है।

father n daughter quotes in hindi

7- हर ख्वाहिश का हर पल ख़याल रखता है, वो पिता अपना मन भारी रख कर हर बार बेटी का दिल रखता है।

father n daughter quotes in hindi

8- अपने सपनों को अधूरा छोड़ बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है, कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए ऐसा जो उसका बाप करता है।

emotional father daughter quotes in hindi
emotional father daughter quotes in hindi with images

9- बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।

emotional father daughter quotes in hindi

10- बेटी न हो कोई फूल हो, जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है।

emotional father daughter quotes in hindi

11- पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।

emotional father daughter quotes in hindi
emotional father daughter quotes in hindi with images

12- बेटी दूसरे घर जा कर भी पिता का हाल पूछती रहती है. और कुछ बेटे ऐसे होते हैं जो एक घर में रह कर भी पिता से बात नहीं करते।

father and daughter quotes in hindi

13- दूरियां भी उन्हें दूर नहीं कर पाती, पिता के मन से बेटी का ख़याल नहीं जाता, और बेटी अपने मन से पिता का ख़याल रखती है।

father and daughter quotes in hindi
father and daughter quotes in hindi with images

14- बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है।

father and daughter quotes in hindi

15- मुस्कराहट में बेटी की वो बात होती है, की पिता काम से थका हारा आता हैं पर अपनी बेटी एक मुस्कराहट देख अपनी सारी थकान भूल जाता हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़े:-

father and daughter quotes in hindi
father and daughter quotes in hindi with images

16- बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए, यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है।

father and daughter relationship quotes in hindi
father and daughter relationship quotes in hindi with images

17- एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की, दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है।

father and daughter relationship quotes in hindi

18- बेटियां भले ही सीख जाए चलना, उन्हें फिर भी बाप की गोद से उतरने का मन नहीं करता।

father and daughter relationship quotes in hindi

19- पिता बेटी के लिए एक जादूगर से कम नहीं हर गम को चुटकियों में दूर कर देता है।

father and daughter relationship quotes in hindi
father and daughter relationship quotes in hindi with images

20- चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर, पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता।

फादर डॉटर कोट्स

21- यूँ तो पिता अपने ग़मों का ज़िक्र अपनी जुबां पर भी नहीं लाता, पर बेटी की विदाई पर चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पाता।

फादर डॉटर कोट्स

22- पिता को यूँ तो हर छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है, पर बेटी की गलतयों को वह नज़रअंदाज़ कर देता है।

फादर डॉटर कोट्स
फादर डॉटर कोट्स

23- घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है।

फादर डॉटर कोट्स

24- जो माँगा वो लाकर दिया जो नहीं खरीद सकता था वो मांग कर क़र्ज़ पर लिया, एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है।

फादर डॉटर कोट्स
फादर डॉटर कोट्स

25- एक पिता ने कभी अपनी बेटी के लिए कमी नहीं होने दी, आंसू आने से पहले ही पोंछ दिए उसने कभी भी बेटी की आँखों में नमी नहीं होने दी।

फादर डॉटर कोट्स

26- एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।

27- हर पिता अपनी बेटी का ख़याल एक फूल की तरह रखता है शायद तभी हर लड़की अपने पति में अपने पिता को ढूंढती है।

28- क्यों न करे हर बेटी शादी के लिए एक शहज़ादे की उम्मीद, हर पिता अपनी बेटी को शहज़ादी बना कर ही तो रखता है।

29- इतना प्यार करते हैं बाप और बेटी एक दूसरे से की, तब तक तक मुस्कुराते रहते हैं जब तक एक दूसरे की आँखों में आंसू न देख ले।

फादर डॉटर रिलेशनशिप कोट्स
फादर डॉटर रिलेशनशिप कोट्स

30- वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का वरना पिता का बस चले तो वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे।

इन्हे भी जरूर पढ़े:-

31- पिता की दवाई की याद पिता को खुद नहीं होती, पर बेटियां शादी के बाद भी रोज़ एक बार पिता को फ़ोन कर दवाई और अपनी याद रोज़ दिला देती है।

32- किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है।

33- बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है।

34- एक बेटी हर बार बस एक ही दुआ खुदा से करती है, भले ही में रोती रहू, पर मेरा पिता मुस्कुराता रहे।

फादर डॉटर रिलेशनशिप कोट्स

35- बेटी को दुनिया का सबसे मुश्किल फैसला लेना पड़ता है उसे अपने प्रेमी के लिए अपने पिता के प्रेम से दूर जाना पड़ता है।

36- क्या बीती उस पिता पर बस वो जानता है, जिसे अपनी आँखों से भी दूर नहीं करता था आज उसे विदा कर आया है।

37- एक दूसरे के सपनों को पूरा करना एक दूसरे का ख़्वाब होता है, ये बेटी और पिता का रिश्ता भी कितना नायाब होता है।

38- खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।

39- पिता के दुःख की साथी होती है बेटी आंसू पोंछने के लिए जब कोई साथ नहीं होता, उस वक़्त भी पिता के साथ ही होती है।

फादर डॉटर रिलेशनशिप कोट्स

40- वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है।

41- बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में छाते की तरह बचाता है।

42- ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है।

43- पिता इतना अपनी पूरी दौलत दान करने पर भी नहीं रोता, जितना वो कन्यादान करने में रो देता है।

44- रीत ये बड़ी कठोर है ज़माने की जिस बेटी को पिता ने पलकों पर बैठा कर पाला होता है, उसी को शादी के बाद नज़रों से दूर करना पड़ता है।

फादर डॉटर रिलेशनशिप कोट्स

45- हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ इतना होता है की, हर पिता अपनी बेटी को बहुत नाज़ों से पालता है।

46- एक पिता का गर्व और गुरूर होती हैं बेटियां, दुःख में डूबा रहता है वो पिता जिस से दूर होती है बेटियां।

47- पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं।

48- पिता के चेहरे पर मुस्कराहट का बड़ा अच्छा ख़याल रखती है बेटियां, पिता की एक आहात पर उनके मन की बात समझ जाती है बेटियां।

49- शादी के बाद लड़की का नाम बदल जाता है, जिम्मेदारियां बदल जाती है, पर पिता के लिए जज़्बात नहीं बदलते।

50- बचपन से पिता की मुस्कराहट का बेटियां कारण होती है, और शादी के बाद उसके आंसुओं का ये पिता का धर्म निभाना भी मुश्किल का काम है।

इन्हे भी जरूर पढ़े:-

51- खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है, किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।

short father daughter quotes in hindi

52- पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं।

53- अपने पिता की मुस्कान होती हैं बेटी, पिता का सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं बेटी।

54- पिता की उदासी को पड़ना बेटियां बखूभी जानती हैं।

55- पिता का साया जब तक बेटी के उप्पर होता हैं, तब तक कोई भी मुसीबत उसका बाल भी बाका नहीं कर सकती हैं।

56- अपनी बेटी के सभी अरमानो को पूरा करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं।

57- कई रिश्तो में खट्टास आती हैं, लेकिन एक पिता और बेटी का ही रिश्ता ऐसा हैं जिसमे सदैव मिठास रहती है।

58- ख्वाहिशे चाहे कितनी भी हो लेकिन एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करता हैं।

59- बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती।

60- एक पिता अपनी बेटी की तकलीफ उतना नहीं समझ पाता जितनी तकलीफ बेटी अपने पिता की समझ पाती हैं।

61- बाप-बेटी का रिश्ता खुदा के द्वारा दिया गया सबसे सुंदर रिश्ता हैं।

heart touching father daughter quotes in hindi

62- पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो, अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।

63- वो बेटी ही हैं जो अपने पिता की जायदाद से ज्यादा अपने पिता को चाहती हैं।

64- बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है।

65- बेटी कितनी भी बड़ी हो जाये लेकिन अपने पिता का कहा वह कभी नहीं टालती।

67- पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया।

68- पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।

69- जब भी बिटिया हार मान कर बैठ जाती है तो उसे अपने पिता द्वारा की दी गयी जीत की सीख याद आ जाती हैं।

70- पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां।

71- जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ को एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं तो, तो दुनिया के सारे गम वो आसानी से भूल जाता है।

72- हर बेटी की पहचान होता है पिता, हर बेटी का अरमान होता है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।

NOTE- आप हमे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply