Heart Touching Love Quotes
|

119+ Best Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images

Heart Touching Love Quotes

आप में से कई लोग ऐसे जरूर होंगे जिन्होंने सच्ची महोब्बत की होगी और आज भी सच्चे दिल से अपनी महोब्बत को निभा रहे हैं, और हम में से कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे जो किसी से महोब्बत तो बेइम्तिहा करते हैं पर उनसे अपनी महोब्बत का जिक्र करने से डरते हैं। आज हम आपके लिए आपके लिए और आपके मेहबूब के लिए कुछ Heart Touching Love Quotes In Hindi लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी मेहबूब की तारीफ करने और अपनी मेहबूब से अपने दिल का हाल बयान करने के लिए कर सकते हैं, और इसमें आपको इश्क़ के कुछ पहलू भी पढ़ने को मिलेंगे तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इन कोट्स को पढ़ना

1-ज्यादा खास तो नहीं पता मुझे महोब्बत के बारे में, पर हां इतना जानता हु जब तुम सामने आती हो तो कुछ-कुछ होने लगता है।

2- वो पगली कहके चली गयी की अपनी ज़िन्दगी पर ध्यान दे, पर उसे क्या पता मेरी ज़िन्दगी ही तो वो थी ।

3- माना बहुत लोग शक्ल से बहुत अच्छे होते हैं पर सच बताऊ सबके दिल हमारी तरह सच्चे नहीं होते ।

4- इश्क़ करना सीखना है तो आशिक़ो से सीख लो  पर उसको निभाना सीखना हो तो मुझे याद कर लो ।

5- मानता हु में ख़ास नहीं हु इस दुनिया में लेकिन उसे क्या पता मेरे जैसे लोग बहुत कम है ।

6- हम तो तुम्हारे प्यार में इस कदर गुजर जायेंगे अगर आप ना मिले तो हम सच मे मर जायेंगे ।   

7- दर्द तो हमें तब होता है जब हमें किसी से प्यार हो पर उसके दिल में कोई और ।

8- कर दिया तुमने अपने इश्क़ में मुझे घायल, ये दिल भी बोला किस से इश्क़ कर बैठा तू पागल ।  

9- यह ज़िन्दगी तब खास लगती है जब इसे ख़ास बनाने वाली साथ हो ।

10- मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम मेरी ज़िन्दगी के सुख का सबसे बड़ा नाम नाम हो तुम ।

11- मुश्किल काम प्यार करना नहीं बल्कि उसे सच्चे दिल से निभाना है।

12- में अपने इश्क़ में बच्चो की तरह हूँ जो मेरा है वो मेरा है किसी और को क्यों दू ।

13- कभी उनकी कदर करके तो देखो जो तुम्हे बे -इम्तिहा महोब्बत करते हैं, कसम से जिन्दागी भर बहुत खुश रहोगे ।  

14- जिंदगी भर के लिए अपना बना लोना मुझे कोई कहे तो कहना दिल है मेरा ।

15- जिस तरह धुप के बिना सवेरा नहीं ठीक उसी तरह तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी का सवेरा नहीं ।

16- उसकी ना पसंद पर मुझे कोई दिक्कत नहीं, पर दिल करता है जिंदगी भर उसका इंतज़ार करू कभी तो मानेगी ।

17- पता नहीं दिल को तेरी आदत लग गयी हैं सिर्फ तेरे होने पर ही धड़कता हैं ।

18- मेरे सुबह उठने के बाद पहली सोच हो तुम, और मेरे मरते दम तक मेरी आखरी सोच भी हो तुम ।   

19- महोब्बत का शौख यहाँ  किसे था बस तुम पास आती गयी और महोब्बत का जन्म होता गया ।

20- बहुत लोग कहते हैं तेरी पसंद ख़राब है पर मैं छाती ठोंक के कहता हूँ वो ही मेरा सच्चा प्यार हैं ।  

21- दिल तो सबके पास होता हैं लेकिन दिल से किसी को महोब्बत करने वाले बहुत कम ।

22- सुना है चेहरे से मुस्कराहट आपके गायब हो गयी है आप कहो तो आपकी मुस्कान बन जाऊ में ।

23- क्या पता था हमें की तुझसे महोब्बत कर बैठेंगे हमें तो बस तेरी मुस्कान ही पसंद थी ।

24- तेरी मेरी लव स्टोरी ऐसी हो की पूरे ज़माने को हमसे जलन हो ।  

25- अगर कभी तुम नाराज हो तो हम झुक जायेंगे और कभी हम नाराज हो तो तुम्हे झुकने नहीं देंगे ।

26- ज़िन्दगी की बस एक ख़्वाहिश है की साथ तुम्हारा हो और मरते दम तक भी तुम्हारा ही हो ।

27- हाँ शिकायते बहुत है तुमसे, पर याद रखना प्यार भी तुम ही से करते हैं ।

28- काश वो भी मुझे ज़ोर से गले लगा कर कहे सिर्फ तुम्हारी हु और किसी की नहीं ।

29- जिन्दागी की हर साँसे मीठी लगने लगी, जब तुमने कहा हम सिर्फ तुम्हारे हैं ।

30- नींद लाने के लिए कई दवाइया हैं, पर नींद उड़ाने के लिए इश्क़ ही काफी हैं ।  

31- प्यार शक्ल से नहीं दिल से होता हैं, जो दिल शक्ल पे फ़िदा होते हैं वो अक्सर धोका ही पाते हैं ।

32- गलती तेरी हो या मेरी क्या फर्क पड़ता हैं जीना और मरना तो हमें एक दूसरे के लिए ही हैं ।   

33- एक तुम ही हो जो दिल में समा गयी, वरना कोशिश करने वालो की कमी नहीं थी ।  

34- खफा भी रहो हमसे तो मुँह मोड़ कर मत जाना, कसम हैं तुम्हे की हमें कभी छोड़ कर मत जाना ।  

35- जिन्दगी जीने के लिए बस मुझे एक वजह चाहिए थी और वो तेरी मुस्कान हैं ।

36- काश खुदा मेरी सिर्फ एक दुआ पूरी करे, जब भी अपनी नजर उठाऊ मेरी नजर मेरी जान से मिले ।  

37- मन तो करता हैं की इस कदर तुम्हे प्यार करे की “प्यार” भी कहे इतना प्यार कौन करता है भाई ।

38- ना जाने किस कदर नाराज हो गयी वो हमसे सपनो में भी रूठी हुई है हमसे ।

39- सुकून मिलता है मुझे जब वो कहती है में हुना तुम्हारे साथ ।

40- नही चाहिए खूबसूरती ना चाहिए मस्त Figure बस मुझे समझ सके कोई ऐसा चाहिए हमसफ़र ।

41- मेरी अधूरी ख़्वाहिश बनकर मत रह जाना तुम इस कदर, वरना दोबारा जी नहीं पाएंगे हम फिरसे किस कदर ।  

42- यु तो किसी चीज के आदि नहीं हम, पर पता नहीं तुझे चाहने की आदत सी हो गयी हैं ।

43- खुदा करे तू हस्ती रह युही, और हम तेरी परेशानियां सुलझाते रहे युही ।

44- तुझे प्यार कर बैठे हम इस कदर ना सुबह का होश रहा ना रात के रात होने का ।

45- देख लेंगे इस ज़माने को भी बस वो एक बार कह तो सही की में बस सिर्फ तेरी हूँ ।

46- लोग कहते हैं की इश्क़ सिर्फ एक बार होता हैं पर मुझे तो उससे बार बार होता हैं ।

47-मेरे इस दिल का हौसला तो देखो इंतज़ार भी उसका कर रहा हैं जिसे मेरी परवाह ही नहीं ।

48- तुम्हे अपनी जिन्दगी ज़ीने का पूरा हक़ हैं, पर एक बात ये भी याद रखलेना तुम्हारी इस जिन्दगी से हमारी भी जिन्दगी जुड़ी हुई है ।

49- दूरियां इस कदर बड़ी की गलतफैमियाँ भी बढ़ती गयी और तुमने वो भी सुन लिया जिसका हमने कभी सोचा भी ना था ।

50- उलझना है मुझे एक बार तेरे इश्क़ में, ताकि सुना सकू सबको अपने ज़िन्दगी के सबसे अहम किस्से ।

51- रहेंगे तेरे साथ तब तक जब तक, धड़कता रहेगा ये दिल तब तक।

52- तेरे प्यार में इस कदर डूब जाऊ की तुझमे ही शुरू होकर तुझमे ही ख़तम हो जाऊ ।

53- कुछ इस तरह चढ़ गया हे मुझे तेरा जूनून खुद से पहले तेरा अहसास होने लगता हे ।

54- आज खूब रुलायेंगे उसे हम, सुना हे रोते हुए गले लगने की आदत हैं उसे ।   

55- खुदखुशी करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं पर सर्त इतनी हैं फंदा तेरी ज़ुल्फो का हो ।    

56- पता नहीं ये ज़माना महोब्बत को क्या नाम देता हैं पर में तो तेरे नाम को ही महोब्बत मानता  हु ।

57-पूरे दिन में मुझे ख़ुशी सबसे ज़्यादा तब होती हैं जब मेरी तुझसे बात होती हैं ।

58- तुन्हे ये खबर भी नहीं होगी की तुम्हारे आने पर मेरा दिल कितनी ज़ोरो से धड़कता हैं ।

59- इश्क़ का नशा कभी ख़तम नहीं होता, अगर होता भी हैं तो जानलेवा भी हो जाता हैं ।

60- इश्क़ करना गुनाह नहीं पर इश्क़ कर के दिल तोड़ना इससे बड़ा गुन्हेगार कोई नहीं ।

61- सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा बस युही देखते रहो हमें इस रिश्ते में और निखार आएगा ।

62- रिश्ता निभाना सीख लिया मेने तेरे इस इश्क़ से बस मेरा साथ इस कदर दियो की निभा सकू इसे पूरी उम्र भर के लिए ।

63- इन धड़कनो में सिर्फ तू बस्ती हैं, माँ कसम पता नहीं किस कदर बस्ती हैं ।    

64- धड़कनो को सिर्फ तेरी मौजूदगी चाहिए, पता नहीं शयद इन्हे सिर्फ धड़कने की वजह चाहिए ।

65- महोब्बत में सब जाईश हैं पर किसी को पाने के लिए कोई दूसरा दिल दुखाना ये जाईश नहीं ।

66- रब से एक ही दरखास्त हैं मेरी की मेरी बस उसे जिन्दागी भर युही खुश रखना चाहे मेरी खुशियां कम पढ़ जाये ।

67- इश्क़ में दरार तो हर कोई पैदा करता हैं पर जो उस दरार को भी अपने इश्क़ में हावी ना आने दे वो ही सच्चा आशिक़ हैं ।

68- जिन्दागी में ख़्वाहिशै तो बहुत थी पर सारी ख़्वाहिशै तब ख़तम हो गयी जब उसने कहा तुम ही मेेरे जीने की वजह हो ।

69- प्यार का इज्हाज सब I Love You बोलके करते हैं पर हमने तो- “क्या आप हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बनेंगी बोलके करा था” ।

70- जिन्दागी ज़ीने का नजरिया बदल गया ना जाने क्यों जबसे हमें वो मिली जिन्दागी ज़ीने का एक बहाना मिल गया ।

71- इश्क़ में  तेरे फ़ना हो जाये तू कहे तो तेरे इश्क़ में कुर्बान भी हो जाये ।

72- माना ना गाड़ी हैं ना पैसा पर मुझ जैसा ना मिल पायेगा ये याद रख रख लेना तुम हमेशा ।

73- सूरज और चाँद दोनों का काम हैं रौशनी देना और हम आशिक़ो का काम हैं लोगो को प्यार देना ।

74- वो इश्क़ ही केसा जिसमे अपने प्यार से मिलने की तड़प ही पैदा ना हो ।

75- दर्द और इश्क़ तब होता हैं जब हमें एहसास होता हैं ।

76- इश्क़ में तेरे ऐसा मुसाफिर बन गया,ना जाने किस कदर में तेरा आशिक़ बन गया ।

77- मानता हु में तुझे पसंद नहीं पर क्या करू ये दिल हैं की मानता ही नहीं ।

78- प्यार तुझे मेने जिस्म की आग भुजाने के लिए नहीं करा, बस जिन्दागी भर तेरा साथ निभा सकू इसलिए करा ।

79- यह ज़माना बहुत बड़ा हाथ थामे रखना युही मेरा ना जाने किस गली गुम हो जाओ फिर मुझे ना कहना ।

80- तेरे इश्क़ में हो गये हम पागल, ना जाने किस तरह ये दिल भी हो गया घायल ।  

81- अपनी आँखों में तूने बसा लिया इस कदर की ना आगे रास्ता हैं ना पीछे तू ही बता अब यहा से निकले किस कदर ।   

82- रब से इतनी दुआ हैं सासो में बसी रहे वो और किसी भी तरह की परेशानियों में ना फसी रहे वो ।

83- मेरे दिल में तू इस कदर बसी की मेरे दिल ने भी कहा किसे गलती से बसा लिया धड़कना बंद ही नई हो रहा मेरा ।

84- ना जिस्म की आग मिटाने वाली चाहिए, ना झूठा प्यार जताने वाली चाहिए तो बस उम्र भर का साथ निभाने वाली ।

85- आती हैं तू रोज मेरे ख्यालों में पर कम्बख्त उसी वक्त सुबह हो जाती हैं ।

86- पागल आशिक़ो की गिनती में नाम हैं हमारा, पगली एक बार हाँ तो बोल ज़िन्दगी भर साथ निभाउंगा ।

87- जिस प्यार में लड़ाई और गुस्सापन ना हो वो प्यार ही कैसा ।

88- कल तक तू एक अजनबी थी मेरे लिए और आज मेरी हर एक सांस में तेरा राज हैं ।  

89- बहुत आये इस दिल में अपनी जगह बनाने के लिए पर उनमे से किसी के पास तेरा जैसा पागल पन नहीं था ।

90- बीत जाये सदिया बीत जाये साल पर तुझ जैसा नहीं मिल पायेगा ये में कह सकता हु खुले आम ।

91- चाहे महीने बीते या बीते साल पर तेरे लिए मेरा कभी ख़तम नहीं होगा ये प्यार ।  

92- इस जिंदगी के बस दो ही तो काम हैं एक तुझे सताना और एक तुझे मनाना ।    

93- कौन कहता हैं की इश्क़ में बर्बादी होती हैं, माना होती हैं पर एक बार सच्चे दिल से निभा के तो देखो खुशियों की आबादी भी होती हैं ।

94- हाँ मानता हु तुझे मेरा सताना पसंद नहीं पर क्या करू बार बार तुझे मनाने का दिल करता रहता हैं ।

95-जिंदगी में बिना पैर भिगोये समुन्दर तो पार किया जा सकता है, पर बिना आँख भिगोये प्यार नहीं।       

96- इस दुनिया में सच्ची महोब्बत करने वालो को सिर्फ मिलता हैं तो अपनों और रिश्तेदारों का तमाचा ।

97- तेरी आँखों का काजल मेरा चेन चुरा ले गया, ना जाने कब ये मेरा दिल भी चुरा ले गया ।

98- जब भी तुझे मुस्कुराते हुए देखता हु ना जाने आस पास की दुनिया को भूल सा जाता हु ।

99- हम आशिक़ हैं साहब अपनी हुकूमत से लोगो के दिलों में राज करते हैं ।

100- खुशियों से समझौता मेने सिर्फ तेरे लिए ही किया और युही साथ रही तो आगे भी करता रहूँगा ।

Heart Touching True Love Quotes In Hindi

101- हमें उनसे प्यार हैं कितना वो भी यह बात जानते हैं, फिर भी पता नहीं क्यों वो हमें इतना तड़पाते हैं।

102- जिंदगी जीने में अब मजा आने लगा हैं, शायद यह मेरी मेहबूब की बदौलत हुआ हैं।

103- यूह तो जिंदगी में मेरी ख़्वाहिशें बहुत थी, पर जबसे तू मिली हैं मेरी सारी ख़्वाहिशें ख़त्म हो गयी।

104- रब से मैं सिर्फ एक ही दुआ करता हूँ, और उस दुआ में सिर्फ मैं तेरी ख़ुशी की ही मांग करता हूँ।

105- प्यार तुझसे हम इतना करते हैं की तुझसे मिले बिना हम चैन से नहीं रह पाते हैं।

106- जबसे तू मेरी जिंदगी में आयी हैं, तबसे मेरी जिंदगी सबसे हसीन बन गयी हैं।

107- इस दिल में अपनी जगह बनाने के लिए कई हसीनाएं आयी, पर उनमे से कोई भी तेरी जगह नहीं ले पायी।

108- जैसे ही अपनी आँख बंद करता हूँ तो मुझे सिर्फ तेरा चेहरे मुझे नज़र आता हैं, और जैसे ही अपनी आँख खोलता हूँ तो तेरे होने का वजूद मुझे नज़र आता हैं।

109- तेरी आँखे इतनी नशीली हैं की मन करता हैं बस उनकी गहराईयों में और डूबता चले जाऊं।

110- जब भी तुम्हारा मन करे ले लेना इस दिल की तलाशी, अगर तुम्हारे सिवा और कोई मिल जाये तो कहना।

111- तेरे ख्यालों में डूबे रहना हमें पसंद हैं, तेरी हर जिद को पूरा करना हमारा फर्ज हैं।

112- अगर हमसे कभी गलती हो जाये तो हमें बेझिझक बता देना बस हमसे कभी भी दूर मत जाना, क्योंकि तुम्हारे सिवाय हमारा इस दुनिया में और कोई नहीं।

113- क्या बताऊ में तुझे अपने इस दिल का हाल, तुझसे मिलने की बैचेनी सता रही हैं इसे फिलाल।

114- शुक्र गुजार हूँ में रब का, की इस मतलबी दुनिया में उसने मुझे तुझ जैसा सच्चा मेहबूब दिया।

115- हमारे ख्यालों में बस गयी हो तुम इस कदर की अब ना सुबह का होश हैं और ना रात का।

116- चाहे कितनी भी मुसीबतें आ जाये हमारे सामने, पर हम कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे यह कसम खाते हैं आज हम रब के सामने।

117- यह दिल भी तब तक ही धड़कता रहेगा, जब तक तेरा होना इसे मेहसूस होता रहेगा।

118- तेरे चेहरे की प्यारी सी मुस्कराहट ही मुझे सबसे ज्यादा खुश रखती हैं।

119- इश्क़ में हम तुम्हारे बदनाम होना चाहते हैं, रब की कसम खाकर कहते हैं की तुम्हारे सिवाय हम और किसी भी लड़की को नहीं चाहते हैं।

120- तुमसे मिलने और तुम्हे याद करने का नशा ना जाने अब कब छूटेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *