LONG DISTANCE RELATIONSHIP QUOTES IN HINDI
आपने यह कहावत ज़रूर सुनी होगी की दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते लेकिन Long Distance Relationship में यह मामला बिकुल अलग हो जाता है इसमें दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अलग ही रहते हैं पर फिर भी प्यार बरकरार रहता है और इसी ख़ूबसूरती को हमने इन Long Distance Relationship Quotes In Hindi में दर्शाने की कोशिश की है। आशा करते हैं आपको यह अनोखा प्रेम का रिश्ता पसंद आएगा।
1- वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।
2- दिल में प्यार इतना हो की फासले बीच की दूरी न बन सके।
3- दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
4- यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है, तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।
5- माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
6- प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है, नज़दीकियां होना ज़रूरी है।
7- बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
8- माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।
9- माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।
10- दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
11- हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए, हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।
12- तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है, पर चाँद नज़र नहीं आता।
13- दूरी बहुत है शरीर में हमारे, पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।
14- हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है, याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।
15- ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है, तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।
16- मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं तेरे पास ही हूँ, क्यूंकि मैं यहा पर हूँ, पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।
17- ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
18- दूर तो हम बस नज़रों से हैं एक दूसरे की, वैसे तो हम एक दूसरे के दिल के पास ही है।
19- नज़र के नज़रिए से देखें तो हम बहुत दिनों से दूर है, पर दिल के नज़रिए से देखे तो हम कभी दूर हुए ही नहीं।
20- प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।
21- अब कैसे कह दूँ की तुझसे दूर हूँ मैं, तेरा चेहरा मुझे हर चीज़ में नज़र आता है।
22- तुझसे दूर रह कर एक फायदा तो ज़रूर होता है, बहुत दिन बाद तुझे देखता हूँ तो ऐसा लगता है जैसे तुझ जैसा हसीं चेहरा मैंने पहले बार देखा है।
23- काश मेरी यादों की तरह, मैं भी अभी तेरे पास आ सकता।
24- तुझसे मिलने की बेसब्री जितनी होगी, उतना ही तुझसे मुलाकात करने का मजा आएगा।
25- माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक, पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा।
26- तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ, की तेरे सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता।
27- माना की हमारे बीच दूरियां बहुत बढ़ी है, पर यकीन मान मेरा भरोसा और प्यार तेरे लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ।
28- तू नराश मत होना, ये वक़्त हमे एक दिन एक दसरे से मिलवा ही देगा।
29- तेरी वजह से मैं दो जगह हूँ, एक यहाँ और एक वहां जहाँ तू है।
30- सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे, जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
31- हमारा इश्क़ बिलकुल नायाब है, जो इतनी दूरियों के बावजूद भी अब तक कायम है।
32- हर वक़्त साथ रहना प्यार नहीं है, हर वक़्त साथ निभाना प्यार है।
33- दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता, जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।
34- कहानी मुश्किल है तेरी मेरी मोहब्बत की, हम एक दूसरे से मुलाक़ात कम और एक दूसरे को याद ज्यादा करते हैं।
35- दोस्तों संग बात करते करते जब भी तुम्हारी बात आती है, सच कहूंगा खुदा कसम हर बात तुम्हारी याद आती है।
36- तुम्हारी कमी को बस तुम दूर कर सकते हो, और जब तक तुम दूर हो ये कमी कभी दूर नहीं हो सकती।
37- हमसे अच्छी जोड़ी जहाँ में किसी की नहीं है, बस अभी हम किसी को दिखा नहीं सकते क्यूंकि हम सही हालात में नहीं है।
38- तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है।
39- तेरे पास मैं भले ही कम आ पाता हूँ, पर तेरा मेरे सपनों में आना तो लगा रहता है।
40- माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है, पर इसका मतलब ये तो नहीं की तू मेरे साथ में नहीं है।
41- एक दिन ज़रूर मिलेंगे इस ख़याल से हर दिन सुकून से और हर रात बेताबी से निकल जाती है।
42- दूरियां जितनी बढ़ती जा रही है बीच हमारे, हमारा बीच में प्यार उतना ही बढ़ता जा रहा है।
43- तुझे अपने दिल में बसा कर तुझे और तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ।
44- जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमे दूर करने में नाकाम होंगी।
45- माना सात समुन्दर पार में हूँ, पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।
46- मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही, जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।
47- ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी, तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।
48- दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है, तुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।
49- आज भी मेरी दुनिया तेरी दुनिया से ही चलती है, हर पल, हर लम्हा, हर दिन, हर रात मुझे बस तेरी ही कमी खलती है।
50- प्यार नास्तिक है जैसे नास्तिक भगवान् को नहीं मानता वो भी दूरियों को नहीं मानता।
51- अगर मुझ पर भी पंख होते इन पंछियों की तरह तो मेरे पर रुकते सिर्फ तेरे तक आने पर।
52- यूँ तो हमारे बीच में मीलों का फासला है, पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का था तो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी।
53- तुमसे रात-भर बात कर मेरा तो दिन ही बन जाता है।
54- तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़ सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
55- नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी, पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो हकीकत में नहीं।
56- माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, लेकिन फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच।
57- किस्से चाहत के हमारे भी मशहूर होंगे हमारे बारे में जब बात आएगी, तो लोग कहेंगे ये दूर रहे एक दूसरे से पर कभी दूर नहीं हुए एक दूसरे से।
58- माना हम अभी एक साथ नहीं है पर दिल जुड़ चुके हैं हमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत कर हम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।
59- ना जाने ये कैसी मजबूरी है पास आते हैं तो दूर जाने का मन नहीं होता, और दूर जाते हैं तो नज़दीक आने की चाह होती है।
60- एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी, जब ये दिन बीत जाएंगे और हमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।