Heart Touching Friendship Quotes in Hindi – (दिल को छू लेने वाले दोस्ती पर उद्धरण)

You are currently viewing Heart Touching Friendship Quotes in Hindi – (दिल को छू लेने वाले दोस्ती पर उद्धरण)

hey, guys today we are back with an amazing article of heart touching friendship quotes in Hindi just for you. in this article you can see the best heart touching quotes for your best friend and you can also use this quotes for your social media accounts like Facebook, Whatsapp, Instagram, etc. so don’t waste your time scroll down and see these amazing quotes

-heart touching friendship quotes in hindi | BOOKMARK STATUS
Best heart touching friendship quotes in Hindi

1- कितनी कमाल की होती हेना ये दोस्ती ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।

2- दोस्ती के लिए अपना प्यार कुर्बान कर सकता हु, पर प्यार के लिए दोस्ती नहीं।

3- भले ही साल बदलता रहे पर तेरी मेरी दोस्त कभी ना बदले।

4- इस ज़माने में लोग प्यार के पीछे पागल हैं और हम दोस्ती के पीछे।

5- सच्चे दोस्त वो होते हैं जो हमें कभी गिरने नहीं देते और ना ही किसी के कदमो के आगे झुकने देते।  

6- तेरी दोस्ती में इस हद तक चले जायेंगे तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।

7- निभाएंगे तेरी दोस्ती तब तक, जब तक चलती रहेगी ये सासे तब तक।

8- एक सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना उस एक रौशनी से लाख गुना बेहतर हैं।

9- ज़िन्दगी तो हमारी भी बहुत ख़ास है क्यूंकि तेरे जैसा यार और कहा हैं।

read this also:-

10- माना ये जिन्दागी limited हैं पर मेरे पास मेरे दोस्तों का साथ unlimited हैं।

-heart touching friendship quotes in hindi | BOOKMARK STATUS
Best heart touching friendship quotes in Hindi

11- स्कूल में अपनी दोस्ती के भी अलग ही चर्चे थे जहा देखो वहा सब हमारी ही चर्चा करते थे।

12- जिंदगी के मोड़ पर हर कोई ज्ञान देगा पर साला सिर्फ दोस्त ही जो तुम्हारा साथ देगा।

13- ज़िन्दगी की हर परेशानियों में कोई सहारा नहीं देता, बस एक दोस्ती ही हैं जो बिन कहे सहारा नहीं छोड़ती।

14- बचपन के वो भी क्या दिन थे जब दोस्तों के साथ पिटे हमने कई लौंडे थे।

15- इस ज़िन्दगी के मेरे सिर्फ दो ही तो मकसद हैं एक दिल से दोस्ती करना और दूसरा दिल से उसको निभाना।

16- ना किसे का बेबी हु न किसी का बाबू मैं तो बस अपने कमीने दोस्तों का कमीना यार हूँ।

17- सच्ची दोस्ती की अगर परख करनी हो तो उसे बस मुसीबत में याद कर लेना।

18- ज़िन्दगी के वो भी क्या लम्हे थे जब दोस्तों के साथ करे हमने एक से एक धन्दे थे।

19- माँ-बाप के बाद एक सच्ची दोस्ती ही हैं, जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर साथ देती हैं।

20- घर वाले कहते हैं छोड़ दे अपने उन बिगड़े हुए दोस्तों का साथ पर उन्हें कौन समझाए, उन्हें बिगाड़ने का सारा श्रेय तो मेरा ही हैं।

read this also:-

-heart touching friendship quotes in hindi | BOOKMARK STATUS
Best heart touching friendship quotes in Hindi

21- दोस्ती भी क्या चीज हैं, खुदा के अलावा कहि और झुकने ही नहीं देती।

22- महोब्बत में ठोकर खाने के बाद सिर्फ दोस्ती ही हैं जो सहारा देती हैं।

23- इस दुनिया में पैदा होते हैं हैं हम कई रिश्ते लेकर पर दोस्ती ही हैं जिसका रिश्ता हमें खुद बनाना पड़ता हैं।

24- दोस्ती भी कांच के टुकड़े से कम नहीं टूट गयी तो ज़िन्दगी भर दरार बनकर रह जाती हैं।

25- नकली दोस्ती अक्सर अफवाहों में विश्‍वास करती हैं, असल दोस्ती अपने से ज़्यादा तुम पर विश्‍वास रखती हैं।

26- इश्क़ नहीं हम दोस्ती में विश्‍वास रखते हैं, किसी के जानू नहीं, अपने कमीने दोस्तों के कमीने यार लगते हैं।

27- 1 साल में 10 दोस्त बनाना बहुत आसान काम हैं, पर 10 साल तक एक ही पक्का दोस्त बनाये रखना ये थोड़ा मुश्किल काम हैं।

28- दोस्त चाहे एक ही हो, पर ऐसा हो जो किसी के बहकावे में आकर तुम को गलत समझता ना हो।

29- ज़िन्दगी में दोस्तों ने इस कदर रंग भरे की, दोबारा हम कभी गम में नहीं भरे।

read this also:-

30- इस ज़िन्दगी में आशिक़ बनना बहुत आसान होता हैं पर एक सच्चा दोस्त बनना बहुत मुश्किल।

-heart touching friendship quotes in hindi | BOOKMARK STATUS
Best heart touching friendship quotes in Hindi

 31- गम को मिटाने की दोस्ती से बड़ी कोई दवा नहीं यह दवा जिसको मिल गयी समझो खुशियों से उसकी ज़िन्दगी भर गयी।  

32- असली दोस्त वो हैं जो गम में भी कहे तेरा भाई तेरे साथ फिर टेंशन की क्या बात हैं।

33- यह जमाना भी मानता हैं की रिश्तेदारों से ज्यादा सगे तो अपने दोस्त ही होते हैं।  

34- ज़िन्दगी की बस एक ही ख्वाहिश हैं ऐसा दोस्त मिले जो समय के साथ कभी न बदले।

35- दोस्ती तो वही खास होती हैं जिसे देख कर घर वाले भी कहे कल से उसके साथ मत दिख जाइयो।

36- मानो या ना मानो पर दोस्त की संगती ही हैं जो इंसान को बुरा और भला बना सकती हैं।

37- सच्चा दोस्त कभी भी तुम्हारी कामियाबी के बीच नहीं आता वो तो अक्सर तुम्हे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करता हैं।

38- दोस्ती में दोस्त से बढ़कर भी एक रिश्ता बन जाता हैं जिसे हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं।

39- हम हर किसी को बेस्ट फ्रेंड नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर बनाते हैं।

40- कौन कहता हैं यारी दोस्ती में कुछ नहीं रखा एक बार खास दोस्त बनाकर तो देखो ज़िन्दगी के हर लम्हे खास बन जायेंगे।

Heart Touching Quotes On Friendship in Hindi
Best heart touching friendship quotes in Hindi

41- किस्मत तो हमारी भी बहुत ख़ास हैं जभी तो तुम्हारा जैसा दोस्त हमारे पास हैं।

42- जब तुझ जैसे दोस्त हो हमारी ज़िन्दगी में mention तो निकल जाते हैं जिंदगी में मुसीबतो के कई solution।

43- ज़िन्दगी में ऐसा दोस्त भी होना ज़रूरी हैं जो कहे में हूँ तेरे ज़िन्दगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी।

44- इतिहास गवाह हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती उसे निभाने वाला बड़ा होता हैं।

45- अपने दोस्तों पर मुझे हमेशा से नाज हैं और उतना ही रहेगा जितना आज हैं।

-मुझसे अपने दोस्त तक नहीं बदले जाते लाखो दूरी होने पर, यहाँ लोग भगवन तक बदल जाते हैं एक दुआ पूरी होने पर | BOOKMARK STATUS
Best heart touching friendship quotes in Hindi

46- मुझसे अपने दोस्त तक नहीं बदले जाते लाखो दूरी होने पर, यहाँ लोगो के भागवान तक बदल जाते हैं एक दुआ पूरी होने पर ।

47- चाहे जिंदगी की हर राह पर रस्ता बदलेगा, पर खुदा कसम तेरी मेरी दोस्ती का यह रिश्ता कभी नहीं बदलेगा।

48- अम्बानी के पास पैसो की और मेरे पास जिगरी यारो की कोई कमी नहीं हैं।

49- बेशक थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा हमको पर दुनिया का सबसे जिगरी यार मिला हमको।

50- दोस्ती एक अफसाना हैं इसका काम जिंदगी में सही गलत लोगो की पहचान कराना हैं।

51- मुश्किलों में साथ दे जाते हैं दोस्त, गमो में गम मिटा जाते हैं दोस्त, खून का रिश्ता नहीं होता इनसे फिर भी जिंदगी भर साथ दे जाते हैं दोस्त।

52- लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती के दो फायदे हैं पहला यह शारीरिक रूप से भी साथ देती हैं दूसरा मानसिक रूप से भी साथ देती हैं।

53- दोस्ती और इश्क़ दोनों ऐसी चीज हैं जो दिमाग से नहीं दिल से की जाती हैं।

54- हमने भी दोस्ती के कई रंग देखे हैं पर तेरी जैसी दोस्ती के रंग शायद ही किसी नसीब वाले को देखने को मिले।

55- नसीब वालो को मिलती हैं तेरी जैसी दोस्ती हैं और उनमे से हम एक हैं।

56- प्यार निभाया तो धोका पाया, दोस्ती निभाई तो जीवन में अतियंत सुख पाया।

57- तेरी दोस्ती भी इश्क़ की तरह हैं साला चढ़ने के बाद उतरी ही नहीं।


58- इन समुन्दर की लेहरो में इतना ज़ोर नहीं जो तेरे मेरी दोस्ती उजाड़ सके, इस ज़माने की तो दूर की बात हैं।

59- इश्क़ करना सीखना हैं तो आशिक़ो से सीखो और सच्ची दोस्ती करना सीखना हैं तो हमसे सीख लो।

60- माँ बाप के बाद दोस्ती का नाता ही जो जिंदगी में मुसीबतों से बचाता हैं।

Heart Touching Quotes On Friendship in Hindi
Best heart touching friendship quotes in Hindi

61- यह दोस्ती कभी special लोगो से नहीं होती जिनसे होती हैं वही special बन जाते हैं।

62- दोस्ती स्वार्थ पूरा करने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी में सही राह पर चलने के लिए होती हैं।

63-एक दूसरे की कदर करना और एक दूसरे को समझना सच्ची दोस्ती की निशानी होती हैं।

64- दोस्तों, दोस्ती का दूसरा नाम ही नयी जिंदगी हैं और इस जिंदगी को पाने के लिए कई लोग तरस जाते हैं।

65- दोस्ती की लत आसानी से नहीं लगती और जिसे लग जाती हैं उससे आसानी से नहीं छुटती।

66- हमसे दोस्ती करना इतना मुश्किल नहीं पर हमारे दिल से दोस्ती करना ये थोड़ा मुश्किल हैं दोस्त।

67- अगर दोस्तों का साथ मिल जाये तो इस दुनिया में हर जंग लड़ी जा सकती हैं।

68- दोस्ती अपने जगह और गर्लफ्रेंड अपनी जगह इन दोनों में से एक को चुनना हो तो दोस्तों की पहली जगह।

69- यारो ने नजाने कितने कांड कराये, बस मेरे प्यारे दोस्त ही हैं जिन्होंने जिंदगी के सबसे ज्यादा मजे कराये।

70- सच्चा दोस्त वही हैं जो तुम्हारा तब साथ दे जब तुम्हारा हर कोई साथ छोड़ दे।

heart touching friendship quotes with images in hindi
Best heart touching friendship quotes in Hindi

71- चाहे बदले ये साल या बदले ये दिन बस खुदा से दुआ हैं मेरी तेरी मेरी दोस्ती मजबूत रहे हर दिन।

72- स्वार्थ के लिए की गयी दोस्ती हमेशा आपको स्वार्थी बना जाती हैं, और दिल से की गयी दोस्ती हमेशा आपको दिल लुभा ले जाने वाला बना जाती हैं।

73- दोस्तों, दोस्ती उससे करो जो तुम्हारा हर वर वक्त साथ दे, और दोस्ती ऐसी निभाओ जो तुम्हारा ज़िन्दगी भर साथ दे।

74- दोस्त बनाना काफी आम बात हैं, पर एक दोस्त से ज़िन्दगी भर दोस्ती बनाये रखना ये थोड़ा मुश्किल काम हैं।

75- हाँ मानता हूँ ये दुनिया बहुत ज़ालिम हैं, पर एक बार ये दोस्ती का रिश्ता निभा के तो देखो सब लोग अपने लगने लगेंगे ।

76- दुनिया में एक दोस्त बहुत अच्छा होता हैं, जो हर वक्त आपके बारे में सोचता हैं।

77- दुनिया मैं हर इंसान अच्छा नहीं होता, बस एक जिगरी दोस्त ही हैं जो कभी बुरा नहीं होता।

78- चेहरे पे मीठी मुस्कान आने का नाम हैं दोस्ती, गम में भी साथ दे उसका नाम हैं दोस्ती, और हमारी असल खुशियों का नाम ही हैं दोस्ती।

79- दोस्त नहीं बनाये मैंने कभी जिंदगी में बनाये है तो सिर्फ और सिर्फ “जिगरी दोस्त ”

80- यारो ने कहा किसके ख्यालों में खोया हुआ हैं, मेने बोला तुम कमीनो से कब दोस्ती हो गयी बस इसी ख्याल में खोया हुआ था।

दोस्ती कोट्स
heart touching friendship quotes in hindi

81- चाँद की रौशनी को कभी छुपाया नहीं जाता, और तुम जैसे कमीने दोस्तों को कभी भुलाया नहीं जाता।

82- जो हमारी दोस्ती से करे नफरत, उसकी जिंदगी में कभी नहीं होएगी बरकत।

83- माना ना मेरे पास गाड़ी हैं ना पैसा पर एक यार हैं जो हैं हीरे जैसा।


84- सच्ची दोस्ती कभी बाजारों में नहीं मिलती, ये तो वो जननत जो किसी रहीस आदमी को भी नहीं मिलती

85- दोस्ती सकल और पैसा देख कर नहीं की जाती बस देखा जाता हैं तो इंसान का स्वाभाव।

86- दोस्ती ऐसा दरिया है साहब जो जितना डूबेगा यहाँ वो उतना तैरेगा यहाँ।

87- ऊपर वाले से बस अब गुज़ारिश है इतनी की मेरे दोस्त और मुझे ज़िन्दगी साथ दी है तो मौत भी साथ देना।

88- मेरी चीख का मतलब तो ज़माना भी समझ लेता है पर मेरी खामोशियों को बस मेरा यार समझता है।

89- सुन लेता हु कुछ कड़वी अपनी दोस्तों की जुबां से क्यूंकि किसी और की जुबां से वो सुनते नहीं मेरे बारे में।

90–काफी लोगों से जान पहचान है मेरी पर दोस्तों से तो ज़िन्दगी है मेरी।

91- खुशनसीबी कहाँ मैने तो बस दुआ में दोस्तों का साथ माँगा है।

92- दोस्त तो हमारे भी बहुत हुआ करते थे पर आज सिर्फ एक ही दोस्त हैं जो मेरे लिए सब कुछ हैं।

93- साहब, दिल से की गयी दोस्ती अक्सर जन्मो जन्मो तक साथ निभा जाती हैं।

94- स्कूल से लेकर कॉलेज ख़तम हो गया लेकिन अभी तक दोस्ती का समय ख़तम नहीं हुआ।

95- यह जिंदगी लम्बी हैं यार बनाते रहो, प्यार मिले न मिले पर हाथ दोस्ती का हाथ सबसे मिलाते रहो।

96- हर कोई मेरा दोस्त नहीं, पर मेरे हीरे जैसा दोस्त और किसे के पास नहीं।

97- रिश्तेदारों से सगे तो अपने दोस्त ही होते हैं क्यूंकि न ये कभी ताने देते और ना कभी मुसीबातों में साथ छोड़ते।

98- दोस्ती इश्क़ से ज्यादा अच्छी होती हैं क्यूंकि इसमें दिल टूटने के आसार नहीं होते।

99- हमने भी दोस्त बनाने की कोशिश करी थी पर दोस्त तो नहीं एक भाई ज़रूर बन गया।

100- जिंदगी में हमेशा फेर बदल आएंगे पर दोस्ती अगर दिल से की गयी हो तो खुशियों की लेहेर में कभी फेर बदल नहीं आएंगे।

Heart Touching Quotes On Friendship in Hindi

101- दोस्त तो हमारे बहुत हैं, पर तुम जैसा दोस्त ही हमारे दिल के सबसे करीब हैं।

102- लड़की के पीछे जिंदगी बर्बाद करने से ज़्यादा, हम दोस्तों के साथ जिंदगी सवारने में लगे रहते हैं।

103- तेरी-मेरी दोस्ती रहेगी युही बरकरार, चाहे कितनी भी मुसीबतें आ जाये लेकिन छोड़ेंगे नहीं एक दूसरे का साथ।

104- दोस्तों का क्या कहना साहब ये तो होते ही जिंदगी में सबसे खास हैं।

105- ख़्वाहिशें तो मेरी पहले बहुत थी पर जबसे मुझे सच्चे दोस्तों का साथ मिला हैं मेरी हर ख्वाइश पूरी हो गयी।

106- जब हमारे दोस्त ही इतने लाजवाब हैं, तो हमारा लाजवाब बनना तो बिलकुल तय हैं।

107- दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं ।

108- चाहे वक़्त बुरा हो या अच्छा मेरे दोस्तों में एक खूबी हैं की वो मेरा साथ निभाते हैं बहुत अच्छा।

109- एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन का वो खजाना होता हैं, जो हमारे सुख-दुःख में हमारी ढाल बनकर खड़ा रहता हैं।

110- दिन काटना मुश्किल हो जाता हैं, जब दोस्तों के साथ घूमना फिरना नहीं हो पाता हैं।

111- जो दोस्त तुम्हारी खातिर इस दुनिया से भी भिड़ने के लिए तैयार हो जाये, उस दोस्त की कद्र करना कभी मत भूलना।

112- खुसनसीब तो हम भी बहुत हैं जो तुम जैसा दोस्त हमारी जिंदगी में मौजूद हैं।

113- मेरे दोस्त मेरी जान हैं, इनके बगैर जी पाना तो मेरे लिए बहुत बड़ा मुश्किल काम हैं ।

114- दोस्ती का रिश्ता निभाना तो कोई मेरे दोस्तों से सीखे, साला मुसीबत के वक़्त भी मेरा साथ नहीं छोड़ते।

115- दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं पर एक दोस्त ही होता हैं जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं।

Leave a Reply