Hey, sad peoples, I know this is the worst feeling in the world. So this time we are giving you the unique never seen before very heart touching sad quotes in Hindi. we didn’t have any aim to make you sadder but the psychology said that if you watch or read sad things it will make you feel better. and you can also share these sad quotes on social media platforms like Facebook, Instagram, and WhatsApp by social icons you can see on your screen. so now without wasting your precious time lets read these sad quotes together.

1-शायद ये खुदा का ही हुकुम था कि तू और मैं कभी हम ना हो सके
2-मेरे दिल का क़त्ल-ऐ-आम करके मेरे कातिल बाइज़्ज़त बरी होकर घूम रहे हैं सड़को पर
3-कैसे न भरोसा उठ जाए इस दुनिया से जब सात जन्मों के रिश्ते सात दिन में टूट जाये करते हैं
4-तेरी होठों की हलकी हसी को न देख पाकर मुझे तो मेरा जीना ही भारी लगता हैं
5-थक चूका हूँ एक ही झूट बार-बार बोलके की ठीक हूँ मैं
6-खाली बैठा हूँ चार दीवारियों में पर दिमाग तेरे ही ख्यालों से भरा हुआ हैं
7-तुझे भुलाने की रकम चुकाना चाहता हूँ अब और नहीं जीना मुझे मैं रस्सी के फंदे पर झूल जाना चाहता हूँ
8-पढ़ाया नहीं ये सबक किसी किताब में की कैसे जोड़ा जाए इन टूटे हुए दिल के टुकड़ों को
9-रो नहीं पाता ये सोचकर की कंधा भी कहाँ हैं सर रखने को मेरे पास
10-तुझे पाने की कोशिश में खुद को ना जाने कहाँ खो आए हम

11-याद सभी की आती हैं मुझे अभी भी बस अब मुझे कोई याद नहीं किया करता
12-सभी कोशिश करते हैं मेरे ग़मों को जानने की पर सब कोशिश करते हैं महसूस कोई नहीं करता
13-ये जो नफरत करते हैं मुझ से मेरे जाने के बाद ज़रूर कहेंगे अच्छा आदमी था
14-ज़िंदा दिली दिखावा कर रहा हूँ मैं बहार से अंदर से तो कब का मर चूका हूँ मैं
15-रोका हुआ था जुबां को कुछ कहने से मैने पर आँखों ने रो-रो कर सब बयाँ कर दिया
16-दिल कहाँ तोड़ा उसकी जुदाई ने मेरा, बस कुछ हसीन ख्वाब ही तो तोड़ें हैं
17-कोशिश तो मैंने भी की थी आसमान की उचाईयों पर उड़ने की पर इन ज़िम्मेदारों ने मुझे ज़मीन पर लाकर पटक दिया
18-दर्द इस दिल में तेरे जाने का नहीं तेरी यादों का है
19-ज़िन्दगी तेरे साथ आने पर जीना शुरू करना चाहते थे ज़िन्दगी अब ख़त्म हो गयी पर तू नहीं आया
Click here to see this article also:- HINDI LOVE QUOTES
20-प्यार लुटाया बहुत अपनी ज़िन्दगी में बस कमाना भूल गए

21-सलाखों के पीछे रहना तो गरीबों की क़िस्मत में हैं रहीस तो ज़मानत में छूट जाया करते हैं
22-कोई तो आके ज़मानत कराए मेरी मैं अभी भी कैद हूँ उसकी यादों के जेल में
‘ 23-क्या दरिया दिली दी है खुदा ने कुछ लोगों को पहले ज़ख्म देते हैं और फिर मरहम लगाने का ढोंग रचते हैं
24-खुदा न करे किसी को मौत भी आए इस कदर जिस कदर मुझे तेरी याद आया करती है
25-रास नहीं आती अब खुशियाँ मुझे अब तो ग़मों के संग याराना है मेरा
26-बहुत ज़्यादा दौड़ लिए इस दौलत शोहरत की दौड़ में अब जी करता है बस कहीं ठहर जाऊँ
27-प्यार कहाँ बचेगा इस ज़ालिम ज़माने में लोगों ने तो ईसा को भी रस्सी के फंदे पर लटका कर मार दिया था
28-दिल तो टूट गया था कब का अब भरोसा भी कहाँ जुड़ा रहने वाला था
29-दर्द हुआ दिल को जब मैंने जाने की बस बात ही की और तुमने जाने पर मजबूर कर दिया
30-पुरानी यादें और पुराने जख्म वापस ताज़ा होने पर बस दर्द ही मिलता है

31-गम तेरे जाने का नहीं तेरी यादों के बार-बार आ जाने का है
32-जख्म तो बहुत लगें हैं पीठ पर, फिर भी ठीक हूँ मैं
33-इस बड़ी-सी दुनिया में एक छोटा-सा शहर हूँ मैं सब ना जाने क्यों भागते हैं दूर मुझ से क्या सच ज़हर हूँ मैं
34-भूल भुलैया में क्यों जाऊँ मैं? मैं तो अक्सर तेरे ख्यालों में ही खोया रहता हूँ
35-तेरी यादो की तलब से बेहतर तो तलब इस शराब की है
36-नफरत है मुझे इन रोशन चिरागों से मुझे तो बस अब अँधेरे से मोहब्बत है
37-ख़ुशी देखी नहीं जाती ज़माने से मेरी इसीलिए अक्सर निराश रहता हु
38-मरना नहीं चाहता मैं प्यार में तेरे, लेकिन अब जिया भी नहीं जाता क्या करें?
39-नहीं चाहिए मदद इस ज़माने से बस इन ज़माने वालों से कहो मेरा दिल न दुखाएँ
Click here to see this article also:- BEST FRIENDSHIP QUOTES IN HINDI
40-नहीं करूंगा भरोसा किसी पर अब कमर कस चुका हूँ मैं, इन झूठी हंसी और ज़माने के झूठे वादों से थक चुका हूँ मैं

41-हँसाना आता है मुझे सभी को अपनी बातों से बस अब खुद हसना भूल गया हूँ
42-मेरी आँखों से निकले ये नमकीन अश्क़ तेरी वह कड़वी बातें इसकी वजह है
43-वो निकलते तो अभी भी हैं हमारी गलियों से बस अब वह हमारे साथ नहीं निकला करते उन गलियों से
44-तुझ से क्या रिश्ता टूटा मेरा ऐसा लगता है अकेले पन से जन्मो-जन्मो का नाता हैं मेरा
45-बदला नहीं हूँ बस वक़्त की मार से सीख गया हूँ मैं
46-ज़िम्मेदारियों का बोझ इस क़दर मेरे आगे आ कर खड़ा हुआ, ना जाने क्यों मैं उम्र में इतना बड़ा हुआ
47-परिपक्वता ने बड़ी ही बेरहमी से मेरी मासूमियत का क़त्ल कर दिया
48-मेहनत मेरी क़िस्मत से ना जाने कब से लड़ रही है इस आस में की कभी तो क़िस्मत बदलेगी
49-हंसी तेरी कई बातों को सोच कर आती है और रोना सिर्फ़ तेरे चले जाने पर आता है
50-तू मेरे शब्दों को नहीं समझ सका मेरे मौन को क्या समझेगा

51-वक़्त कहाँ बुरा होता है बुरा तो उसे ज़माना बना देता है
52-मैं बदला सिर्फ़ दो दफा हूँ अपनी ज़िन्दगी में एक तेरे आने पर और एक तेरे जाने पर
53-मर मिटने का नाम ही इश्क़ है ये ज़िंदा लोगों के बस में कहाँ इश्क़ करना
54-आज कल काम घुलता मिलता हूँ लोग कहते हैं बदल गया हूँ, सिर्फ़ मैं और मेरा रब जानता है मैं बदला नहीं संभल गया हूँ
55-क़िस्मत ने जो हमे बंजारा बनाया हमने रासों को घर कहना शुरू कर दिया
56-आरज़ू दिल की मोहोब्बत की थी जिस्म की मोहब्बत तो बाजारों में सस्ते में मिल जाती है
57-कोई पूछे तो कहना मैं ही बुरा था तुम्हारे दामन पर दाग मैं देख नहीं सकता
58-बेवफाई ये तेरी दिल को पत्थर और आँखों को बादल बना कर चली गई
59-तेरे प्यार का वह बीज सिर्फ़ दर्द की फसल ही ऊगा सका
Click here to see this article also:- HEART TOUCHING QUOTES ABOUT LOVE
60-तेरी वफ़ा से ये सबक मिला हमे की हर मुसाफिर को मंज़िल नसीब नहीं होती

61-मुश्किल था अलविदा कहना तुझे पर शायद काफी ज़रूरी था
62-छोड़ गई तू पर मैं नहीं भूलना चाहता तुझे ,किस्से काफी है तेरे जग ज़ाहिर करने को पर छोड़ नहीं रुलाना चाहता तुझे
63-एक मासूम से हद से बड़ा गुनाह हो गया एक बंजर ज़मीन को बारिश से प्यार हो गया
64-हवस तो पूरी हो गई बेचारा इश्क़ अधूरा रह गया
65-जिसे अपना बताया करते थे सारी दुनिया में कर गया पराया दो पल में ही
66-सुनाऊंगा लोगों को तेरी बेवफाई के किस्से पर फ़िक्र मत करना नाम नहीं लूँगा तुम्हारा
67-तेरी जुदाई का अंजाम जानता हूँ मैं, अब या तो तरक्की कर लूँगा या बर्बाद हो जाऊंगा
68-तजुर्बा मेरा इस बात का गवाह है नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है
69-मैं रईस लफ़्ज़ों से हूँ और उसे तलब पैसो की थी
70-अब चले तो जाएंगे तेरे रास्ते तू मेरे रास्ते मैं पर रोएंगे दोनों मेरे वास्ते तू तेरे वास्ते मैं

71-हर कोई चिल्लाया मुझ पर इतनी ज़ोरों से की उनकी गलतियों पर भी मुझे ही खामोश होना पड़ा
72-ख़ास तो अब कोई नहीं मेरे पास बस सब मतलब के यार ही है
73-इश्क़ करने के लिए कोई नहीं फिर भी फ़ना हूँ मैं, भीड़ कम नहीं मेरे पास भी फिर भी तनहा हूँ मैं
74-भीख नहीं मांगी जाती सहारे की मुझ से बेचारा नहीं हूँ मैं, थक गया हूँ बस थोड़ा-सा बाकी है दम मुझ में हारा नहीं हूँ मैं
75-कौन कहता है महंगाई बढ़ गई है काफी सस्ते में बिकते है किरदार लोगों के बाज़ारों में
76-रसम वाकई अजीब है दुनियाँ की रिश्ते बनते ही अब मतलब के लिए है
77-कुछ अजीब अहसास मुझे होता है हज़ारो दोस्त होते हुए भी मुझे अकेला महसूस होता है
78-क्यों दी खुदा इज़्ज़ज़त तूने सिर्फ़ आँख बंद करने की काश यादें भी बंद करी जा सकती
79-मिटा दी साऱी तस्वीरें तेरी पर यादों में अभी भी तू है
इन्हे भी पढ़े :-
- Sad True Love Quotes In Hindi
- Sad Hurt Quotes In Hindi
- aansu sad shayari for whatsapp
- Jakhmi Dil Shayari
- sad status in hindi
- dhoka dene wali sad shayari
80-हाथ खाली है जेब खाली है बस कुछ सपने पड़े हैं बस्ते में मेरे

81-रेहमत रब ने कुछ इस क़दर दिखाई हर अपना मेरा बेगाना निकला
82-मौत ने भी ये कह के गले लगने से इंकार कर दिया की ये तो ज़िंदा ही नहीं है
83-पीठ पर घाव है आँखे नम हैं जुबां जाली पड़ी है मेरी मेहनत से मेरी क़िस्मत लड़ी पड़ी है
84-साथ माँगना किसी और से छोड़ दिया है मैंने जबखुदा ही साथ नहीं देता तो कोई इंसान क्या साथ देगा
85-अजीब दौर से गुज़र रही है ज़िन्दग़गी हर तरफ शोर ही शोर है सुकून कहीं भी नहीं
86-पागल हूँ नहीं बास पागल पन का लिबाज़ पहन रखा है कम उलझती है मुझ से दुनिया इस लिबाज़ में
87-हर घड़ी मुझे सदमा-सा लगता है, हर कोई पराया है मुझे अपना कौन लगता है
88-हसी मेरी अब बस तस्वीरों में ही दिखती है असल ज़िन्दगी में रोने से फुर्सत कहाँ
89-रूठी जो वफ़ा मेरी उस सुबह से यकीन मान मेरी तो सुबह ही नहु हुई उस सुबह से
90-सफर पर निकला था हमसफ़र की तलाश में सफर जारी है हमसफ़र की तलाश में

91-मंज़िले नहीं मिला करती हर मुसाफिर को कुछ मुसाफिर रास्तों पर ही दम तोड़ दिया करते हैं
92-वहम था कि कुछ ख़ास दोस्त अपने भी है दोस्ती जो टूटी तो वहम भी टूट गया
93-अकेले ही सह लेता हूँ सारे गम किसी और के साथ बांटता हु तो दोगुने हो जाते है
94-दिल तो ज़िंदा है बस रूह का किसी हादसे में क़त्ल हो गया
95-छीन लो मुझ से मेरी साऱी खुशियाँ बस खुदा के लिए मुझे अकेला छोड़ दो
96-मेरे अपनों से जो मैने कुछ राज़ कहे थे छुपाने को आज जग ज़ाहिर हो गए बस देखते देखते
97-निराश हु तुमसे नहीं खुदसे की क्यों किया भरोसा इतना दिल से
98-पीठ के घाव अब दर्द ज़्यादा देने लगें है जब से कुरेद दिया तूने अपने हाथों से उन्हें
99—मुस्कुरा लेता हूँ पर अब खुल के हसना छोड़ दिया है मैने
100-जिन्हे रौशनी दिखाने में ज़िन्दगी गुज़ार दी आज उन्ही की वजह से अँधेरे में ज़िन्दगी गुज़ार रहे है
Heart Touching Sad Quotes About Love in Hindi
1- जो जान लेता की सच्चा इश्क़ करना दिल के लिए ठीक नहीं होता, खुदा कसम मैं कभी तेरे इतने नज़दीक नहीं होता।
2- जूनून मर मिटने का किसी के लिए सर पर सवार हो जाता है जब किसी से सच्चा प्यार हो जाता है।
3- मोहोब्बत दिल की नहीं अब अब बस एक किस्म की रह गई है, दिल से मोहोब्बत करने का दौर गया अब बस ये जिस्म की रह गई है।
4- जिस्म की चाह थी तो बाज़ार चले जाते हमारे दिल पर दस्तक देने की आखिर क्या ज़रुरत थी।
5- मोहोब्बत जो तुमसे यूँ बेवजह हो गई, यही हमारा सबसे बड़े जुर्म यही हमारी सबसे बड़ी सजा हो गई।
6- जो कभी हमारी हसरत हुआ करते थे आज वही हमारी नफरत बन गए है।
7- दिल चोटिल है पर कोई मरहम नज़र नहीं आता, कर सके जो मेरी इश्क़ करने की भूल का प्रायश्चित ऐसा मुझे कोई कर्म नज़र नहीं आता।
8- इश्क़ से मैंने अब किनारा कर लिया ये रास्ता कम से कम डूबने से तो बेहतर ही है।
9- दिल मेरा उनकी वजह से चकना-चूर हो गया है और वो पूछते है हमसे आखिर हमे हो क्या गया है।
10- ज़िन्दगी रंगीन थी कभी अब गमगीन हो गई है, पहले सुलझी हुई थी अब पेचीदा और संगीन हो गई है।
11- ज़िन्दगी में आज मर-मर कर जीने की नौबत ना आती, ज़िन्दगी में मेरी जो तेरी मोहोब्बत ना आती।
12- टूटे दिल के टुकड़े अब कहाँ जुड़ने वाले हैं, बेवफा सनम को पीछे छोड़ चुके हैं अब कहाँ मुड़ने वाले हैं।
13- मुझे नहीं लगता उसे मेरा साथ अब याद होगा, अब उसे याद करना भी मेरे लिए बेबुनियाद होगा।
14- हम चाहते तो तुझे नहीं चाहते पर तेरा आगे मेरी एक ना चली।
15- अजीब ही करवा है इश्क़ भी पहले जीना सिखाता है फिर मरने पर मजबूर कर देता है।
16- हमारा और उनका मेल होना वाजिब ही नहीं था हमे सच्ची मोहोब्बत की प्यास थी और उन्हें सिर्फ जिस्म की भूख।
17- चला गया इश्क़ ज़िन्दगी से एक कमाल कर, गिरा गया हमे अपनी ही नज़रों से कुछ पल के लिए संभाल कर।
18- एक बात कहूँ अगर दिल से, मैं अकेला ही अच्छा हूँ अब दूर भागता हूँ महफ़िल से।
19- आज पीछे मूड कर देखता हूँ तो सोचता हूँ तुम शायद मेरी बस तस्वीर में थे तक़दीर में नहीं।
20- क्या बताऊ अब इस टूटे दिल की दास्ताँ, कटती नहीं ज़िन्दगी अब कठिन लगता है रास्ता।
21- मैं अचानक गुज़र जाऊँ तो कोई हैरत नहीं होगी वो शख्स हर बात पर कहता था तुम्हारी कसम।
22- हर एक कोना शरीर का कटा हुआ है अब ना जाने नए जख्म आ कर कहाँ लगेंगे।
23- अपनों ने ठुकराया है मुझे टी भला गैरों पर अब कैसे भरोसा होगा।
24- इश्क़ करना मुझे महंगा पड़ गया अब हर सांस गिरवी हो चुकी है।
25- कदर उन्हें हमारी तभी तक थी जब तक उन्हें हमारी ज़रुरत है।
26- जिसके लिए दुआओं में हम लम्बी उम्र मांगते था आज उसी की वजह से घुट-घुट कर जीने की नौबत आ गई।
27- पछता रहा हूँ तुझे चाहकर भी नहीं भुला पा रहा हूँ तुझे चाहकर भी।
28- बहुत दूर तक जाना पड़ता है ये जान्ने के लिए की आखिर नज़दीक कौन है।
29- जब तक जाना इश्क़ के मायने आज कल की दुनिया में क्या है तब तक देर हो चुकी थी, दिल की बात तो अब कोई करता ही नहीं ये झूठी मोहब्बतें जिस्म के आगे ढेर हो चुकी थी।
30- मोहोब्बत मार रही है मुझे कतरा-कतरा कर के अब कैसे कह दूँ की सच्ची मोहोब्बत आज भी ज़िंदा है।
31- शायद उसे आलिशान बंगले पसंद थे यही वजह रही की वो मेरे छोटे दिल को तोड़ कर निकल गई।
32- किसी को खुदा बनाकर उसकी इबादत मत करना, कोई कितना भी कह ले किसी से चाहकर भी चाहत मत करना।
33- ये रातें खामखा ही मेरी ज़िन्दगी में आती है, नींद तो आती नहीं अब इनमे बस तेरी यादें ही आती है।
34- अगर दिल मेरा भी पत्थर का होगा तो हाल मेरा यूँ बत्तर ना होता।
35- कल तक जो हमे अपने दिल की रानी बताते थे आज यही कहानी किसी और को सुनाते हैं।
36- रिश्ता नहीं मेरा दिल टूटा है, तेरा साथ नहीं मेरी सांस छूटी है।
37- कभी कोशिश भी करता हूँ जो हंसने की गम भूल कर तेरी वो यादें मुझे गम को फिर से याद दिला देती है।
38- मोहोब्बत वो गुनाह है जनाब जो मशहूर है बेगुनाहों को सजा देने में।
39- जाने कैसी ये कम्बख्त दिल ने ज़िद्द पाल रखी है, बेवफा से वफ़ा की उम्मीद पाल रखी है।
40- मेरी खामोशी से उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता शिकायत के दो लफ्ज़ क्या कह दूँ उसे चुभ जाते हैं।
41- आज हंसी क्या आ गई एक पल एक इत्तेफ़ाक़ से, दुसरे ही पल आंसूं टपकने लगे तेरी यादों की वजह से मेरी आँख से।
42- इस बात में तो अब कोई शक नहीं, मुझे मुस्कुराने का हक़ नहीं।
43- तुझसे मोहोब्बत कर गलती की मैंने, ना जाने क्यों तुझे ही अपना बनाने की जल्दी की मैंने।
44- मोहोब्बत के रास्तों पर अब फिर से नहीं जाऊंगा, इश्क़ के तराने अब फिर नहीं गाऊंगा।
45- एक इंसान जीने की वजह बन जाती है यूँ ही नहीं मोहोब्बत को दिल का मामला कहते हैं।
46- सच्चा इश्क़ गलती है साहब जो करेगा वो सजा भी पाएगा।
47- ये इश्क़ ऐसा ज़हर है जनाब जो तड़पा-तड़पकर मारता है।
life very heart touching sad quotes in hindi
1- जिंदगी में पैसा तो बहुत कमाया पर कम्भख्त अपनों का प्यार ना कमा सका।
2- जब अपनों से धोका मिलता हैं तो भरोशे पर से विश्वाश ही उठ जाता है।
3- आज हम उसकी यादो में तड़प रहे हैं, एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा जब वो भी हमारी यादो में तड़पेंगे।
4- जिंदगी से जख्म ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है ना जाने क्यों ये मुझे इतना दर्द देते है।
5- जब चोट दिल में लगी होती होती हैं तो उसकी कोई दवा नहीं होती है।
6- अगर दोस्ती के बीच पैसा आ जाता हैं तो हर शक्श अपनी दोस्ती भूल जाता है।
7- तुझसे इश्क़ कर के मैंने सिर्फ यही सीखा हैं की इश्क़ कर के सिर्फ धोका खाना है।
8- अगर वो भी आज मेरे साथ होती तो मेरी ये ख़ुशी आज मेरे लिए दो गुना हो जाती।
9- जब अपना मतलब निकल जाता हैं तो अपने भी हमारा साथ छोड़ देते है।
10- जिंदगी में ख्वाहिश तो सिर्फ यही थी की उम्र भर तेरे साथ रहू, पर अफसोस ये पूरी ना हो सकी।
11- बुरा वक़्त मेरे नजदीक क्या आया, मेरे अपनों ने ही मेरा साथ निभाने से इंकार किया।
12- महोब्बत तो उससे बहुत करता था पर उसकी बेवफाई ने मेरी महोब्बत को जीते जी मर दिया।
13- खुद से ही महोब्बत करता हूँ अब मैं, क्योंकि धोके खाने से बचता हूँ मैं।
14- वो हमसे कुछ इस कदर नाराज हुए की दोबारा हमसे फिर कभी मिले नहीं।
15- उनके दिल में कोई और था और हम बेवजह ही उन्हें अपना बनाने की सोचते रहे।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.