Matlabi Dost Quotes

65 Very Unique Matlabi Dost Quotes And Status In Hindi

दोस्त जो सभी के जीवन का एक बेहद ज़रूरी हिस्सा होता है और सभी लोगों के जीवन में और दिल में दोस्तों की अलग ही ज़रुरत होती है। परन्तु बहुत दुःख की बात है की कुछ लोग इस दोस्ती के इतने बड़े रिश्ते को स्वार्थ जैसी छोटी चीज़ के आगे ख़त्म कर देते हैं इसीलिए दोस्ती करने से पहले यह जान लें की कौन आपका सच्चा दोस्त हैं और कौन मतलबी दोस्त । उन्ही दोस्तों के लिए आज का हमारा यह लेख लिखा गया है जिसका विषय है Matlabi Dost Status In Hindi

1- किसी ने जब पुछा मुझसे की दोस्ती कब तक चलती है, तो मैंने भी कह दिया की बस मतलब तक चलती है।

2- स्वार्थी दुनिया में मतलब के यार बहुत मिल जाएंगे, पर सच्चा दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलता है।

3- वाक़ई ज़माना खराब है, सबको बस पैसे से मतलब है, सब मतलब के यार हैं।

4- जब दोस्ती के बीच मतलब आ जाता है तो, हर मुलाक़ात में कोई न कोई मक़सद आ जाता है।

5- वो दौर गया जब बेमतलब मिल लिया करते थे, अब तो दोस्त भी घर पर पॉलिसी बेचने आया करते हैं।

6- मतलब का सिक्का अब इस तरह चलता है, अब दोस्त से दोस्त नहीं मिलते मतलब से मतलब मिलता है।

7- पहले जो दोस्त जब मौका मिले तब मिलते थे, अब जब तक कोई काम न हो तब तक नहीं मिलते।

8- सच्चे दोसतों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।

9- दोस्त बनना तो दूसरों की मदद पूरी करने को, अगर अपना मतलब पूरा करना हो तो धंधा करना दोस्ती मत करना।

10- पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।

11- दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया, क्यूंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।

12- दोस्त बस बैठक में बैठते हैं साथ के लिए ,पर मुसीबत में साथ कोई खड़ा नहीं होता।

13- हम भूल क्या गए की दुनिया मतलबी है, देर न लगाई दोस्तों ने याद दिलाने में।

14- बेवजह बात करते थे जो चार दोस्त मिल कर, आज तब तक बात नहीं करते जब तक कोई ख़ास वजह नहीं मिलती।

15- एक दूसरे का कभी साथ नहीं छोड़ेंगे यह कहते थे वो दोस्त, आज पता चला की सब के सब झूठ कहते थे वो दोस्त।

16- दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।

17- दोस्ती में हम दोनों ही कमाल कर रहे थे, हम दोस्ती के नाते उनकी हर मदद कर रहे थे पर हमें यह ना पता चल पाया की वह दोस्ती के नाम पर, हमारा ही इस्तेमाल कर रहे थे।

18- ज़रुरत होती है तो आ जाते हैं मिलने आज भी कुछ दोस्त, और ज़रुरत नहीं होता तो याद भी नहीं करते वो दोस्त।

19- मैं उन दोस्तों के साथ फिर दोबारा नहीं बैठा, जिनके ऊपर से मेरा भरोसा उठ चूका है।

20- ज़रूरी लगता है उन दोस्तों को आज भी मुझ से मिलना, पर सिर्फ तब जब उन्हें मेरी ज़रुरत होती है।

21- कुछ दोस्तों के विश्वासघात के कारण दोस्ती को कोसना सही नहीं है।

22- कुछ होते हैं दोस्त लिबाज़ जैसे जो ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

23- चेहरे दो थे मेरे उस दोस्त के पास एक मतलब से पहले देखा था, और एक मतलब पूरा होने के बाद देखा है।

24- आज समझा मैं उसे मदद की इतनी जल्दी क्यों थी, उसे मतलब पूरा करना था और दोस्ती अधूरी छोड़नी थी।

25- शायद मेरे पिता ने भी मतलबी दोस्त का मुँह देखा है, तभी उन्होंने पहले ही मुझे मेरे दोस्त से दूर रहने की चेतावनी दी थी।

26- ये ज़िन्दगी सर्कस है और यहाँ बस मतलब के करतब देखने को मिलते हैं।

27- चेहरे का रंग देख कर दोस्त मत बनाना, तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।

28- मतलबी दोस्त की एक पहचान होती है वह आपसे मतलब आने से पहले नहीं मिलेगा और ना ही मतलब पूरा होने के बाद मिलेगा।

29- बेमतलब ही मिल लिया करो दोस्तों से दोस्त अधूरी ज़िन्दगी को पूरा करने के लिए होते हैं, मतलब पूरा करने के लिए नहीं होते।

30- मतलबी दोस्त ज़िन्दगी के आसमान में काले बादलों की तरह होते हैं, जब वो छट जाते है हैं तब आसमान खूबसूरत लगने लगता है।

31- अजीब दौर चल रहा है है दोस्ती का समझ ही नहीं आता मतलबी कौन है और दोस्त कौन है।

32- कड़वा है मगर सच है कुछ दोस्त नज़र ही तब आते हैं, जब उन्हें हमारी ज़रुरत होती है।

33- दो चेहरे वाले दोस्तों की दोस्ती से अकेलापन अच्छा है।

34- अच्छे दोस्त वो होते हैं जो आपकी मदद लेने के बाद आपको शुक्रिया कहने ज़रूर आते हैं, और मतलबी दोस्त वो होते हैं जो मतलब पूरा होने के बाद फिर कभी नज़र नहीं आते हैं।

35- दोस्ती में दग़ाबाज़ी आम हो गई है, मानो दोस्ती का नाम ही सिर्फ दगाबाजी हो गयी हैं।

36- मतलबी दोस्त का इम्तेहान कभी दिमाग से लेना, आपसे हर बार मदद मांगने वाले से एक बार आप भी मदद मांग लेना।

37- काम पड़े तो फिर याद कर लेना मुझे, मैं तुम्हारी तरह मतलब का यार नहीं हूँ।

38- एक मतलबी दोस्त हमेशा आपके अच्छे वक़्त पर आपके साथ बैठेगा और एक सच्चा दोस्त बुरे वक़्त की बरसात में आपके साथ खड़ा रहेगा।

39- दोस्ती और भाईचारे वाली बातें अब हज़म नहीं होती, क्यूंकि दो दोस्तों की बात ही तब होती है जब उन्हें ज़रुरत पड़ती है।

40- किस काम से आना हुआ ये सवाल इस दुनिया में मतलबी दोस्तों की वजह से आया है।

41- एक इंसान को मतलबी बनाने में सबसे बड़ा हाथ एक मतलबी दोस्त का होता है।

42- आज कल हर कोई अपने काम से काम रखता है क्यूंकि, हर कोई उन्हें बस काम से याद करता है।

43- जिन्हे समझ रहा था अपना सच्चा साझेदार मेँ, वो वक्त के चलते छोड़ कर चले गए मुझे मुसीबतों के आने पे।

44- दोस्ती अचानक हो जाती है और टूट भी अचानक जाती है, आज कल मतलब आने पर दोस्त बन जाएंगे और बेवजह ही हो जाएंगे नाराज़ कल।

45- अगर कभी मतलबी लफ्ज़ का ज़िक्र आएगा तो, तेरे नाम का ज़िक्र ज़रूर आएगा मेरे दोस्त।

46- हर मुलाक़ात का यहाँ कुछ मक़सद होता हैं, लोग बैठते वक़्त भी सुकून नहीं मतलब ढूंढते हैं।

47- ना जाने अब क्या होगा ज़माने का, दोस्त का मक़सद मतलब होता है घर आने का।

48- ना जाने कितने बेवकूफ हैं वो लोग जो दो कोड़ी के मतलब पूरे होते ही करोड़ों की दोस्ती अधूरी छोड़ जाते हैं।

49- आज कल आप किसी को अपना दोस्त नहीं कह सकते, क्यूंकि सब सबके दोस्त हैं।

50- क़ाबिलियत तारीफ है वो दोस्ती जो अपनी दोस्ती के बीच मेँ कभी तपने मतलब बीच मेँ नहीं लाते हैं।

Matlabi Dost WhatsApp Status

51- मेरा बुरा वक़्त क्या आया मतलबी दोस्तों ने मुझे अपना असली चेहरा दिखाया।

52- काम के वक्त सिर्फ आपको ही याद करना यह मतलबी दोस्त की असल पहचान है।

53- यह जमाना अब मतलबी हो गया हैं, वफादार दोस्तों का मिलना अब बहुत मुश्किल हो गया हैं।

54- मतलब के यार बहुत है मेरे पास, अगर कोई सच्चे दिल से दोस्ती निभा सकता है तो बताये।

55- जरुरत के वक्त मुझे याद कर लेते थे मेरे दोस्त, और जब मुझे जरुरत होती थी तो कोई ना कोई बहाना बना लेते थे मेरे दोस्त।

56- दोस्ती यारी पर से तो अब विश्वाश उठ गया हैं क्योंकि मैंने भी मतलबी दोस्तों का असल चेहरा देख लिया है।

57- हमारी किस्मत भी बड़ी अजीब है दोस्ती हमेशा मतलबी लोगो से ही कराती है।

58- अगर मतलब ही पूरा करना था तो पहले ही बता देता, कम से कम लोगो की ढिंढोरा तो नहीं पीटता में की मेरा दोस्त औरो की तरह मतलबी नहीं।

59- जब दुःख के बादल जिंदगी में आये तो पता चला की कौन दोस्त सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी।

60- लोग प्यार का बहाना बनाकर अपना मतलब पूरा करते हैं यह तो पता था मुझे, लेकिन लोग सच्ची दोस्ती का बहाना बनाकर भी अपना मतलब पूरा करते है यह मेरे दोस्त ने आज मुझे बता दिया।

61- विश्वास करें भी तो किसपे, अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।

62- दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो, मतलबी दोस्त तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं।

63- वक़्त के साथ लोग बदल रहे हैं, अब तो दोस्त भी मतलबी हो रहे हैं।

64- मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है के मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता।

65- उन दुश्मनो से डरने की जरूरत नहीं जो आप पर वार करते हैं, बल्कि उन मतलबी दोस्तों से बचो जो आपके गले लगते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *