Heart Touching Sad Shayari
1- किसी को दुखती नब्ज़ के बारे में खबर मत लगने देना लोग अनजान बन कर आएँगे और दुखती नब्ज़ पर हाथ रख कर चले जाएंगे।
2- आसान तो नहीं होगा दर्द में भी मुस्कुराते रहना पर अगर चाहते हो की किसी को खबर ना लगे तो मुस्कुराते रहना।
3- घुट दर्द के पिए जा रहे है हालत अधमरी सी है पर जिए जा रहे हैं।
4- हमे वैध से ही सरदर्द मिला, हम सी क़िस्मत कहाँ किसी की हमे हर दर्द हमदर्द से मिला।
5- ऐसा कोई ज़हर मिलता नहीं अब बाज़ारों में जो इस दिल के दर्द को मार सके।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
6- दर्द देने वाले बहुत ख़ास है मेरे पास दर्द पूछने वाला कोई पास नहीं मेरे।
7- अपने बहुत है पर कोई अपनाता नहीं दिल से, दर्द बहुत है दिल में पर कम्बख्त बहार आता नहीं दिल से।
8- ऐसे ही नहीं बेवजह भुगत रहा हूँ, उसे अपनाने की भूल की थी मैंने आज उसी जुर्म की सजा भुगत रहा हूँ।
9- गुमराह सी ये सारी राहें है, मेरे अपने ही मेरे पराये हैं।
10- कदर करना उनकी जो बेमतलब ही लुटाते है प्यार तुम पर क्यूंकि मतलब के यार तो बस मतलब तक रहते हैं।
11- सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना, मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।
12- गद्दारों में गद्दारी की कमी नहीं देखी पर यारों में यारी की कमी साफ़ झलकती है मुझे।
13- दुआएँ जमा करने में लग जाओ साहब, खबर पक्की है दौलत और शोहरत साथ नहीं जायेंगे।
14- भले रिश्ते अधूरे रह जाए जनाब पर दस्तूर यही है की मतलब पूरे होने चाहिए।
15- ये दुनिया चालाकी पर टिकी है और मासूमों को बता रखा है की सब उम्मीद पर कायम है।
16- किताबों की जगह अगर चेहरे पढ़ने का हुनर सीख लेते तो शायद आज अपनों की पहचान करने में अनपढ़ ना रह जाते।
17- मोहोब्बत नींद से नहीं सपनों से होती है, फ़िक्र अपनी नहीं अपनों की होती है।
18- मालूम होता की सब पराया कर देंगे, तो किसी को अपनाने के लिए सामने से पूछते ही नहीं।
19- ज़माने के पास जुबां है दिमाग नहीं वो किसी की मजबूरी पर हंस तो लेता है पर वो मजबूर क्यों है कोई नहीं सोचता।
20- सब मौकापरस्त है यहाँ तुम कहीं गिर कर तो देखो सब तुम्हारा फायदा उठाने आ जाएंगे।
Heart Touching Sad Love Shayari
21- कौन कहता है ख़्वाब पूरा करने वाले सोया नहीं करते, सभी को हंसाने वाला कभो रोया नहीं करते।
22- दम घोंट कर झूठी साँसे देने वाले बहुत है, गम दे कर दिलासे देने वाले बहुत है।
23- मौत तो आनी है एक दिन जानते है हम भी पर अगर तुम मिल जाते तो जी लेते ज़रा।
24- मैं पहले ऐसा नहीं था दुनिया दारी जानने से पहले मेरे लिए सब कुछ पैसा नहीं था।
25- सुबह उठा जब तो ख़्वाब ने पुछा मुझसे पूरा करोगे मुझे या मैं भी टूट कर फ़ना हो जाऊं।
26- तेरी मोहोब्बत थी या गुनाह सनम ज़िन्दगी कट गई पर सजा पूरी नहीं हो रही।
27- उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा, उम्मीद है तू एक दिन फिर लौट कर आएगा।
28- काश की अगर मैं उसे जान ना बनता तो शायद आज मेरी जान पे नहीं बनती।
29- कहने को बाते कई होती है पर कहाँ किसी की बातें सही होती है।
30- अपने ही खोते हैं साहब इस ज़माने की भीड़ में बेहतर यही है की रोज़ अजनबियों से ही मिला जाए।