25 Best Nanad Bhabhi Shayari In Hindi
1- भाभी जब से आपका आगमन हमारे इस घर में हुआ है, कसम से तब से हमारा घर खुशियों से भर गया है।
2- ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है, न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।
3- मेरी प्यारी भाभी मुझे आपसे बस यही कहना है जब से आप अपने माईके गयी हो तब से हमारा घर सूना-सूना रहने लगा हैं।
4- ननद भाभी का रिश्ता बहनो जैसा होता है, अगर किसी एक को चोट लगती हैं तो दर्द दोनों को होता है।
5- उस घर के आँगन में हमेशा खुशियों का बसेरा होता है, जिनके यहां ननंद भाभी का रिश्ता सबसे मजबूत होता हैं।
6- जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी, सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी, करना पड़ता है बहुत त्याग, आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।
7- ननद भाभी के रिश्ते में एक खास बात होती है, दोनों के बीच होती बहुत खास आपसदारी है।
8- रब से मेरी बस एक ही दुआ है, मेरी प्यारी ननद की जिंदगी में हमेशा आती रहे खुशियों की हवाएं।
9- हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का रिश्ता, अच्छे-बुरे दौर में साथ खड़े रहना सिखाता है यह रिश्ता, एक-दूसरे की गलतियों को कर देना माफ, सुखी परिवार की नींव रख देता है यह रिश्ता।
10- ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है, छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।
11- जब बटवारे की बात आती है तब हमेशा ननद भाभी के रिश्तो में आती खट्टास है।
12- उस घर के मसले कभी भी कम नहीं होते, जिस घर में ननद भाभी के रिश्ते अच्छी तरह से नहीं टिकते।
13- किस्मत तो मेरी भी बहुत खास है, क्योंकि आप जैसी प्यारी भाभी जो मेरे पास है।
14- अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता, ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।
15- भाभी और ननद के बीच कभी भी टकराव नहीं आएगा, अगर दोनों के दिलो में पेसो को लेकर ख्याल नहीं आएगा।
16- अगर प्यार और अपनापन बना रहता हैं तो ननद भाभी का रिश्ता जहर घोलने से भी नहीं टूटता है।
17- जिस घर में ननद और भाभी दोनों को सम्मान मिलता है उस घर में दुखो के बादल कम गरजते है।
18- ननद बड़ी हो, तो भुला देती है हर बात को, छोटी हो, तो छिपा लेती है हर बात को, हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती, फिर ननद भाभी मिलकर संभालेंगी हर बात को।
19- रिश्ता चाहे ननद भाभी का हो या देवर भाभी का या फिर देवरानी जिठानी का अगर इज्जत देने की कमी होगी तो वो रिश्ता कभी नहीं टिक पायेगा।
20- ननद के प्रेम से ही भाभी का रचता संसार है, सासू मां भी अक्सर बहू में ढूंढती बेटी का प्यार है।
21- ननद भाभी की जोड़ी ही भरती हैं घर में खुशियों की झोली।
22- दुनिया के रीति-रिवाजों का अलग ही कायदा है, ननद भाभी साथ रहे इसी बात में ही फायदा है।
23- भाभी तुम्हारे हाथ के खाने की अब क्या ही तारीफ करू मै, पूरा दिन कम पढ़ जायेगा बस यही कहूँगी मै।
24- जिस घर को एक अच्छी ननद और भाभी हैं मिल जाती, उस घर में फिर हमेशा खुशियां ही है आती।
25- जब ननद और भाभी एक पक्की सहेली बन जाती है, तब अपने हर दुःख दर्द को वो आपस में जरूर बाटती है।