99 OUT-STANDING PARENTS QUOTES IN HINDI WITH IMAGES (माँ-बाप है तो आप है)
माता-पिता भगवान् से कम नहीं है फिर भी उस भगवान् को छोड़ने वाले बच्चे इस दुनिया में कम नहीं हैं। ना जाने ऐसा कैसे कर लेते हैं वो बच्चे क्या उनका कोई ईमान या धर्म नहीं? मैं आप सभी से विनती करना चाहता हूँ कृपया ना सिर्फ अपने माता-पिता से प्रेम कीजिए अपितु उन्हें अपने प्रेम का आभास भी करवाइए। आपके इस कार्य को सुगम बनाने के लिए आप इन Parents Quotes In Hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों शुरू करने से पहले बस इतना ही कहना चाहूंगा की अपने माँ-बाप का ध्यान रखिए और उन्हें बस अपने साथ रखिए सच उन्हें इसके सिवाय और कुछ भी नहीं चाहिए। तो इसी विचार के साथ आइए शुरू करते हैं इन अनमोल विचारों को पढ़ना।
1- सारा ज़िन्दगी घूम लिया जन्नत की तलाश में, तलाश तुरंत ख़त्म हो जाती अगर दो पल बैठ जाता अपने माँ-बाप के पास मैं।
2- माँ-बाप की छाया जिस घर में नहीं है सच है वो घर, घर ही नहीं है।
3- माँ-बाप सा अपना और कोई नहीं होता, क्यूंकि वो पहले अपनी नहीं अपने बच्चों की सोचते हैं।
4- मन्नत जो मांगते है मंदिर में जा-जा कर एक बार माँ-बाप के क़दमों में बैठो तो सही।
5- मरने के बाद जन्नत मिले ना मिले, जो अपने माँ-बाप के साथ रहते है उनके लिए तो जीते-जी जन्नत है।
6- माँ-बाप की नियत पर कभी शक मत करना मेरे दोस्त, वो अपनी नींद में भी बच्चों के लिए ही ख्वाब देखते हैं।
7- अपने पैरों पर चलने से लेकर अपने पैरों पर खड़े होने तक अगर कोई शक़्स तुम्हारे साथ रहेगा तो वह तुम्हारे माँ-बाप हैं।
8- मत झुकना भले पूरी दुनिया के सामने, पर अपने माँ-बाप के आगे कभी झुकने में मत शर्माना।
9- अपने पैरों पर चलने से लेकर अपना घर चलाने तक का सारा हुनर मैंने अपने माँ-बाप से सीखा है।
11- अजीब ज़माना आ गया है अचानक पहले बच्चों को डर लगता था की माँ-बाप मुझे ना छोड़ कर चले जाएं और आज कल माँ-बाप को डर लगता है कहीं बच्चे न मुझे छोड़ कर चले जाएं।
12- जब तक माँ-बाप का हाथ है सर-पर तभी तक खुशियों की रौशनी है घर-पर।
13- स्वर्ग की दुनिया तो मैंने कभी देखी नहीं पर इस दुनिया में अगर स्वर्ग कहीं है तो वो माता-पिता के चरणों में है।
14- याद आती है मुझे वो बात बचपन की, वो माँ का दुलार और पिता की वो डांट बचपन की।
15- माँ-बाप का बच्चों को पालना फ़र्ज़ नहीं क़र्ज़ होता है बच्चे पर और जो बच्चा अपने माँ-बाप का बुढ़ापे में ध्यान रख रहा है वो कोई एहसान नहीं कर रहा बस फ़र्ज़ निभा रहा है।
16- वजूद नहीं मेरा अकेले अपने आप का, मैं कितना भी बड़ा बन जाऊँ शुक्रगुज़ार हूँ मैं अपने माँ-बाप का।
17- जब होती थी बहस मैदान में किसी से भी किसी बात पर, मेरे माता-पिता हमेशा वकील बन जाते थे।
18- जिन माँ-बाप ने बचपन में तुम्हारे बिना कहे ही तुम्हारी हर बात जान ली उनके बुढ़ापे में उनसे कभी उनकी ख्वाहिश भी पूछ लेना।
19- अपने क़दमों पर चलना भी सीखा जिन्होंने सहारे लिए आज वो बच्चे भी अपने माँ-बाप से पूछते है आखिर किया ही क्या है तुमने हमारे लिए।
20- बचपन में कद छोटा था जब मेरा, तब मेरे माँ-बाप ने अपने कन्धों पर बैठा कर इस जहान को ऊंचाई से देखना सिखाया था।
21- मत तोलो उन्हें किसी भी क़ीमत से माँ-बाप मिलते हैं बड़ी क़िस्मत से।
22- एक माँ-बाप ही होते हैं पूरी दुनिया में जो इतने एहसान करने के बावजूद कभी एहसान नहीं जताते बल्कि सिर्फ प्यार जताते हैं।
23- हर मुसीबत की चट्टान से ठोकर खाते-खाते बचता हूँ, ऐसा लगता है जैसे मेरे माँ-बाप मेरे लिए हर वक़्त दुआ करते रहते हैं।
24- माँ-बाप के फैसले गलत हो सकते हैं, पर उनकी नियत कभी गलत नहीं होती।
25- माँ-बाप अपने बच्चे के लिए बस रिश्ता नहीं है, बल्कि हर ख्वाहिश पूरी करने वाला फरिश्ता भी है।
26- भगवान् बस इतनी गुज़ारिश है तुझ से की जिन माँ-बाप ने बचपन से मेरी हर ख्वाहिश को पूरा किया है मैं उनका हर सपना पूरा कर सकूं।
27- बहुत दूर रह गए वो संस्कारों से वो सभी बेटे, जिनके माता-पिता उनसे दूर रहते हैं।
28- किसी ने जब पूछा मुझसे की क्या तेरे लिए माँ-बाप रब से पहले है, मैंने बिझिझक ही कह दिया मरे लिए वो सबसे पहले हैं।
29- भगवान् को इस दुनिया में बस उसने नहीं देखा है, जिसने अपने माँ-बाप को नहीं देखा है।
30- इतना बड़ा नहीं कोई बेटा जो अपने माँ-बाप का क़र्ज़ अदा कर दे, अपने माँ-बाप के आगे वो कुछ भी नहीं है इसीलिए बेहतर है की बस वो अपने बेटा होने का फ़र्ज़ अदा करे।
31- हर संतान आभारी है जिस शक्ति की वो माँ की ममता और पिता की क्षमता है।
32- उस घर में मंदिर होने का कोई लाभ नहीं, जहाँ माता-पिता नामक देवी देवता ना बिराजते हों।
33- माता-पिता का आशीर्वाद उस छत के सामान है, जो चाहे धुप हो या फिर बारिश हमेशा हमारे सर पर बने रहेंगे।
34- माँ-बाप की डांट उस हथोड़ी की मार की तरह होती है, जिसे खाए बिना एक संतान कभी पत्थर से मूर्ती नहीं बन सकती है।
35- माँ होती है जो बच्चे की हर ज़िद्द मान जाती है, और बाप होता है जो बच्चे की हर ज़िद्द पूरी करता है।
36- अच्छे माता-पिता हर संतान के पास होते हैं, पर एक अच्छी संतान हर माता-पिता के पास नहीं होती है।
37- जीवन के हर मोड़ में जो हमारा साथ निभाते हैं, वह और कोई नहीं केवल हमारे माँ-बाप ही होते हैं।
38- एहसान इंसान कर सकता है, पर बचपन से जवानी तक निस्वार्थ परवरिश सिर्फ माता-पिता नामक भगवान् कर सकता है।
Parents Day Quotes In Hindi
39- क्यों ढूंढता है हर जगह ईश्वर के घर को, तेरे घर में ही माता-पिता जैसे दो ईश्वर है तू बस उनकी भक्ति कर।
40- कोई फायदा नहीं चार धाम, पूजा-पाठ और जाप से, अगर तुम प्यार नहीं कर सकते अपने माँ-बाप से।
41- भगवान् मेरे माता-पिता के हिस्से का दुःख अब मेरे हक़ में लिख देना, क्यूंकि बचपन से आज तक वो मेरे हिस्से का दुःख झेलते आएं हैं।
42- कैसे कह दूँ की मेरे माँ-बाप बस एक हिस्सा है मेरी ज़िन्दगी का, मेरे माँ-बाप तो मेरी ज़िन्दगी हैं।
43- ना जाने क्यों शर्माते हैं लोग माँ-बाप के साथ चलने से, शायद वो भूल गए हैं की अपने पैरों पर चलना भी माँ-बाप ने ही सिखाया है।
44- मेरी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं बची बस एक सपना है की मैं अपने माँ-बाप का हर सपना सच कर सकूं।
45- ये दौर हर खुशनसीब के जीवन में आया होगा, जब पिता की कमाई रोटी को एक बच्चे ने अपनी माँ के हाथों से खाया होगा।
46- जिसके नसीब में माता-पिता का साथ लिखा हो वो इंसान कभी बद नसीब हो ही नहीं सकता।
47- माता-पिता की सेवा कोई गुलामी नहीं है, अपितु ये तो सबसे बड़ा कर्म है।
48- मुझे रोज़ आया हुआ पा कर भी तू आ गया यही सवाल पूछते है, दिखता उन्हें भी है पर असल में माता-पिता मुझसे बात करने का ज़रिया ढूंढते हैं।
49- इन दो लोगों का ख़याल कभी अपने ख्यालों से मत निकालना एक पिता जो अपने बेटे की जीत के लिए खुद हार जाता है, और दूसरी मा जो अपने ख्यालों में भी बस आपका ख्याल रखती हैं।
50- माँ-बाप का क़ीमती रिश्ता तोलो मत किसी भी क़ीमत से, केवल माँ-बाप से प्यार करना, प्यार मत करने लगना उनकी वसीहत से।
51- भूल जाता हूँ भगवान् की भी शरण मैं, जब बैठता हूँ कभी माता-पिता के चरण में।
52- इंसानियत को दूर कर देता है वो इंसान अपने आप से, जो दूर कर देता है खुद को माँ-बाप से।
53- कोई अपना अपनाने से मन कर देगा, पर माता-पिता कभी अपनी संतान को पराया नहीं कर सकते।
54- तुलना नहीं हो सकती माता-पिता की देवी-देवताओं से भी क्यूंकि देवी-देवता भी तो किसी माता-पिता की संतान ही है।
55- मुसीबतें कितनी भी हो मैं नहीं डरने वाला क्यूंकि, हर वक़्त बैठा है कोई माता-पिता के रूप में मेरे लिए दुआ करने वाला।
56- उन से भगवान् कभी खुश नहीं होता, जो अपने माता-पिता का तिरस्कार करते हैं।
57- दुनिया की तीन सबसे खूबसूरत जगह माँ की गोद, पिता का कन्धा, और माता-पिता के चरण होते हैं।
58- संतान वही उत्तम होती है जिसके लिए उसके माता-पिता का स्थान उसके दिल में हो और उसका स्थान माता-पिता के चरणों में हो।
59- माता-पिता के पास दौलत कितनी ही क्यों न हो, पर उनकी इच्छा होती है की उनकी हर ख्वाहिश उनकी संतान पूरी करे।
60- माता-पिता इतने महान होते हैं की वो अपने हर दुःख को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, पर अपनी संतान को दुःख में नहीं देख सकते हैं।
61- दो शक्तियां जिन्हे देख कर ईश्वर भी हैरान हो जाता है, एक माँ की ममता और एक पिता की ज़िम्मेदारियाँ उठाने की क्षमता।
62- नज़रअंदाज़ मत करना कभी उन माता-पिता को, जो तुम पर किसी की बुरी नज़र तक नहीं लगने देते थे।
63- नहीं चाहता मैं कोई ऐशो-आराम अपने आप के लिए, बस इतना चाहता हूँ ईश्वर की मैं एक अच्छा बेटा बन सकूं अपने माँ-बाप के लिए।
64- बस अपनी जिंदगी में इतना कामियाब बनना चाहता हूँ, की अपने माँ-बाप के हर ख़्वाब को पूरा कर सकू।
65- क्यों ना हो मेरी ज़िन्दगी आज इतनी खूबसूरत, मेरे माँ-बाप ने इसे अपने हाथों से जो बनाया है।
66- किसने कहा की खुदा सबकी मुराद पूरी नहीं करता, मेरे माँ-बाप ने मुझे हर ख़ुशी ला कर मेरे हाथों में दी है।
67- बड़े चाहे जितने बन जाना दुनिया की नज़रों में, पर माँ-बाप को कभी अपना बड़प्पन मत दिखाना।
68- इंसान आज है इसका श्रेय भी माता-पिता को जाता है, और इंसान आज जो कुछ भी है उसका श्रेय भी माता-पिता को ही जाता है।
I Love My Parents Quotes In Hindi
69- मेरे ज़िन्दगी उस दिन तक ख़ास है जब तक मैं अपने माता-पिता के क़रीब हूँ और मेरे माता-पिता मेरे पास है।
70- मुसीबत जितनी मर्ज़ी आ जाए आपके सर पर, आपका तब तक कुछ नहीं बिगड़ सकता जब तक आपके माता-पिता का हाथ हैं आपके सर पर।
71- घमंडी नहीं हूँ पर फिर भी अपने माँ-बाप का गुरूर हूँ, मैं एक आदर्श माँ-बाप का एक आदर्श बेटा ज़रूर हूँ।
72- माँ वो जो बिन कहे ही हर बात समझ जाए, और बाप वो जो कहते ही हर ज़रुरत पूरी कर दे।
73- सबसे बड़ा धन जिस से हर व्यक्ति आज कल अनजान ,है वो कोई और नहीं वो माता-पिता ही ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है।
74- जीवन में कितने भी आगे बढ़ जाओ उन माता-पिता को कभी मत भूलना जिन्होंने तुम्हे बड़ा किया है।
75- वक़्त बदलने पर सब जब साथ छोड़ जाते हैं, पर एक माँ-बाप ही है जो वक़्त कितना ही बुरा हो हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।
76- अपना कोई ख्याल ही नहीं, मेरे माँ-बाप की तो फ़िक्र भी मेरे नाम पर है।
77- दुनिया लाख बुरा कहे मुझे लेकिन मेरे माता पिता के लिए मैं हमेशा अच्छा हूँ, और मैं कितना ही बड़ा बन जाऊ दुनिया के लिए पर मेरे माँ-बाप के लिए मैं आज भी बच्चा हूँ।
78- खामिया मेरी मुझे पूरी दुनिया बता देती है, पर मेरी कुछ खूबियां जो मुझे भी नहीं पता वो मुझे मेरी माँ बताती है।
79- हर पुत्र को ये बात समझ लेनी चाहिए की उसके माता-पिता उसके साथ नहीं रहते बल्कि वो अपने माता-पिता के साथ रहता है।
80- कभी गलती हो जाए जो भूल से बस एक दफा माफ़ी मांग लेना माँ-बाप से, वो तुम्हारी सारी गलतियां भुला देंगे।
81- माता-पिता के आगे ये तीन चीज़ें हमेशा झुका कर रखना नज़रे, गर्दन और कमर, इससे अपने जीवन में हमेशा ऊंचाई की और ही बढ़ोगे।
82- अपनी तक़दीर का रास्ता बदलना चाहता है तो दुनिया के कहने पर चलना बंद कर, और अपने माँ-बाप के कहने पर चलना शुरू कर दे।
83- एक बात ज़रूर जान लेना जो माँ-बाप तुम्हारी हर ज़िद्द के आगे झुक गए उनकी कुछ बातें तुम भी मान लेना।
84- माँ-बाप ये शब्द बहुत छोटे है पर इनसे बड़ी इस दुनिया में कोई और शक्शियत नहीं है।
85- खुद रात भर भले नींद ना आए पर मैं सोया की नहीं, इस का मेरे माँ-बाप ज़रूर ख़याल रखते थे।
86- माँ-बाप का औदा ऊपर वाले से भी ऊपर होता है।
87- फ़र्क़ होता है माँ-बाप के और बाकी रिश्तों में, सब रिश्ते स्वार्थी होते हैं पर माँ-बाप सच्चे साथी होते हैं।
88- सच माँ-बाप की नज़र कितनी कमज़ोर होती है उन्हें बच्चे की मुसीबतों के आगे अपनी परेशानियां नज़र ही नहीं आती।
Love Your Parents Quotes In Hindi
89- माँ की गोद है तो नींद है, बाप का साथ है तो सच होना तय हर ख़्वाब है।
90- बचपन बीता है मेरा ख़्वाब की तरह, अपने माँ-बाप संग रहता था मैं उनके महल में नवाब की तरह।
91- भगवान् वक़्त लगता है ख्वाहिश पूरी करने में, शायद इसलिए बच्चा ज़िद्द पूरी अपने माँ-बाप से करवाता है।
92- ना जाने नज़रें कैसे मिला लेती है वो संतान, अपने आप से जिनकी मोहब्बत ख़त्म हो जाती है अपने माँ-बाप से।
93- जब बेहाल हो कर दिन भर की थकान से बिखर जाता हूँ, मेरे माँ-बाप का मेरा हाल पूछते ही मैं निखर जाता हूँ।
94- बचपन में और आज में इतना फ़र्क़ है, पहले माँ-बाप का सहारा था की ठोकर खाकर ना गिर जाऊं, अब उनकी बस दुआओं का सहारा है।
95- माँ-बाप न होते तो मैं कभी मासूम से समझदार नहीं हो पाता।
96- स्कूल में जो सब सीखा भूल गया, पर माँ-बाप से जो सबक सीखा आज तक याद है।
97- भगवान् को खोजता-खोजता इंसान परेशान है, क्यूंकि वो भूल चूका है माता-पिता ही भगवान् है।
98- हाथ की लकीरों पर मुझे भरोसा कम है, मैं अपनी अच्छी क़िस्मत का राज़ अपने माँ-बाप को मानता हूँ।
99- गलतियां लाख ढूंढ लो अपने आप में पर गलती से भी नुक्स मत निकालना अपने माँ-बाप में।