Fake People Quotes In Hindi
1- अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
2- ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।
3- वक़्त सब दिखा देता है लोगों का साथ भी और लोगों की औकाद भी।
4- मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे, लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।
5- हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।
6- लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है।
7- आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है।
8- अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे।
9- लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा जब तक उन्हें तुमसे कुछ कम रहेगा।
10- ये सापों की बस्ती हैं जरा देखकर चल, यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं।
11- दिखावे के प्यार से अच्छा है हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी।
12- दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है, ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा।
13- दिखावे के रिश्ते भांप की तरह होते है मुसीबत की धुप आई नहीं की वो हवा हो जाते हैं।
14- मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे।
15- जब-जब बुरे वक़्त ने आकर मुझसे हाथ मिलाया है मेरे अपनों ने उसी समय अपने हाथ जोड़ लिए।
Also Read These:-
- Fake Friends Quotes In Hindi
- Matlabi Status For People In Hindi
- झूठे लोग Quotes In Hindi
- Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
16- जिन पर भी मैंने आज तक आँख बंद कर भरोसा किया है अक्सर उन्होंने कुछ ऐसा किया है की मेरी आँखे खोल दी।
17- जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ।
18- इंसान ने रंग बदलने में गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया है।
19- इंसान सिर्फ इंसानियत का दिखावा करता है, असल में उससे बड़ा जानवर तो कोई जानवर भी नहीं होता।
20- आज की दुनिया में नेक लोग कम है और Fake लोग ज्यादा है।
21- वादे, कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता।
22- अगर किसी पर कलंक लगाने की ज़माने में सजा होती तो खुदा कसम आज सारे ज़माने को सजा होती।
23- हर किसी के सगे होने का दावा किया करो ये दिखावे की दुनिया है दिखावा किया करो।
24- अपनों से ज्यादा परायापन तो कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते।
25- वो जो तुम्हारी चिंता है उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं सच कहूँ तो दिखाव करते हैं।
26- दिखावे की मोहोब्बत सूरज की तरह होती है वो उगती है रोशन रौशनी के साथ पर वक़्त के साथ वो ढल भी जाती है।
27- दुनिया में काम लोग ही ऐसे होते हैं, जो जैसे लगते हैं वो वैसे ही होते हैं।
28- ना जाने लोग कब ढोंग की ज़िन्दगी छोड़ ढंग की ज़िन्दगी जीना शुरू करेंगे।
29- जो भी कहता है की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है याद रखना ऐसा कहने वो दस जगह जाता है।
30- उन्होंने मोहोब्बत का दिखावा भी कुछ इस क़दर किया की हमारा दिल भर आया और उनका हमसे दिल भर गया।
31- ये दुनिया झूठी नहीं है जनाब ये दुनिया वाले झूठे हैं।