40 Best Masti Shayari in Hindi

You are currently viewing 40 Best Masti Shayari in Hindi
Masti Shayari
Masti Shayari

1- शोर-शराबों से दूर शराब के नज़दीक, हकीकत से दूर ख़्वाब के नज़दीक, सारी दुनिया से दूर बस आप के नज़दीक।

Masti Shayri

2- हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी, चाहे लाख कमियां हो जाए ज़िन्दगी में पर हमेशा कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी।

Masti Shayari in Hindi
Masti Shayari in Hindi

3- ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल, नशा शराब में होता तो नाचती बोतल। – आरिफ़ जलाली

masti bhari shayari

4- तेरी आँखे मस्त शराब सी है कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए, महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर कसम खुदा की वहां भी जश्न का समां हो जाए।

friend masti shayari

5- मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरूर होता है।

Masti wali Shayari

masti wali shayari
masti wali shayari

6- दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।

full masti shayari
full masti shayari

7- आँख तुम्हारी मस्त भी है और मस्ती का पैमाना भी, एक छलकते साग़र में मय भी है मय-ख़ाना भी।

love masti shayari

8- बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत, जो मेरी हस्ती में रहती है बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है, जो अपनी मस्ती में रहती है।

masti shayari dp
masti shayari dp

9- ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है, पर जो हो सके दीदार आपके चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो खुदा कसम आप भी किसी जाम से कम नहीं है।

masti time shayari

10- थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

11- छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए।

12- सारी दुनिया को एक किनारा रहने दो, पास आओ मुझे तुम्हारा रहने दो।

13- मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ, जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ।

14- जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए, जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।

girl masti shayari image

15- लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर हम तो बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं।

इन्हे भी पढ़ो:-

16- अगर मस्ती मज़ाक में भी जो देख लूँ तुम्हारी आँख में, मिल नहीं पाउँगा मैं किसी को भी बस खोया रहूंगा शराब में।

17- मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे देखने भर से आह भाग जाती है, मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ जिसे तुम्हे देखते ही जीने की चाह जाग जाती है।

18- समंदर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी Besties न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।

19- जो तू रहे तो ज़िन्दगी में मस्ती रहेगी, नहीं तो ताउम्र तेरी तलाश में ये ज़िन्दगी मेरी तरसती रहेगी।

masti shayari image download

20- गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो, धुप में रहो या बरसती में रहो, जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो।

masti bhari shayari

21- याद आता है आज भी वो दौर बचपन का जब हम इस दुनिया में नहीं अपनी मस्ती में रहते थे।

22- रात को फूल को भी नही मालूम की उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है, इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ।

23- जहान जो ये सारा तुम्हारी आँखों सा होता सही मायनो में ये खूबसूरत तब कहलाता।

24- क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ, रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन। – मिर्ज़ा ग़ालिब

masti shayari status
Best Masti Shayari in Hindi

25- सुनता बहुत हूँ पर कुछ नहीं कहता मैं, हँसता बहुत हूँ पर खुश नहीं रहता मैं।

26- जो तू किसी शायर की शायरी का शबाब बन जाए, मस्ती में झूम उठे वो हर शायरी उसकी लाजवाब बन जाए।

27- मस्त मौला बन कर आज कल घूमने लगा हूँ लगता है मुझे भी कोई ख़ास मिल गया है।

28- कदर नहीं करता मैं इस बेकदर ज़माने की, मुझे खुद की खबर नहीं क्या करू रख कर मैं खबर ज़माने की।

29- अनजान हकीकत से मैं ख़्वाब में चल रहा हूँ मुझे सोने दो इन मुर्दों के बीच जाग कर अब करना भी क्या है?

30- मैंने सुना है की इश्क़ गुनाह है अगर गुनाह खूबसूरत है इतना तो क्या करना बेगुनाह रह कर भी।

इन्हे भी पढ़ो:-

masti status

31- अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं सच में हम किसी के बाप से भी नहीं डरते है।

32- जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो सच में जिंदगी फीकी-फीकी लगने लगती है।

33- तेरे प्यार में कुछ ऐसी मस्ती हैं जो की मुझे पूरी जिंदगी भर के लिए चाहिए।

34- मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे आप अपनी जिंदगी में मुश्किलों से मुक्त हो।

35- मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे।

36- हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की मेरी आँखे तेरा नशा किये बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती।

37- अब तो ये दिल भी तुम्हे चाहने लगा हैं, तुम्हारे सिवा अब ये किसी और की नहीं सुनता हैं।

38- अगर आप ना आयी होती मेरी जिंदगी में तो सच में यूह ढेरो खुशियाँ भी नहीं आयी होती मेरी जिंदगी में।

39- आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम, अब बस आपके ही ख्वाबो में अपनी हर रात बिताते हैं हम।

40- अब तो ये दिल भी कहने लगा हैं की मुझे तो तेरी लत लग गयी।

Leave a Reply