30+ Best Important Shayari In Hindi
1- कई दफा ज़िन्दगी की ऐसी सूरत हो जाती है की गैर ज़रूरी चीज़ें ही ज़रुरत हो जाती है।
2- इतना तो जान चूका हूँ ज़िन्दगी के तजुर्बे से की इंसान खुदा को नहीं चाहता बल्कि खुदा से कुछ चाहता है।
3- क्यों किसी को ये बात हज़म नहीं होती की कुछ ना मिल पाने से ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती।
4- जिनके साथ उनकी मेहनत होती है उन पर ही रब की रेहमत होती है।
5- कुछ पा लेना जीत नही, कुछ खो देना हार नही सिर्फ परिस्थितियों का अभाव है परिवर्तन तो समय का स्वभाव है।
Importance Shayari In Hindi
6- ज़रूरी ज़िन्दगी जीना था सबने बनाने में ज़िन्दगी को जाया कर दिया।
7- जरूरत से ज्यादा मिले उसे कहते है नसीब, भगवान का दिया सब कुछ है फिर भी रोता रहता है उसे कहते है बदनसीब, और जिन्दगी में थोड़ा कम पाकर भी सदा खुश रहता है उसे कहते है खुशनसीब।
8- उसी के भाग्य में सफलता है जो मेहनत के रास्ते पर चलता है।
9- कभी-कभी ऐसा दौर भी ज़िन्दगी दिखा देती है की जो ज़िन्दगी भर किताबें ना सीखा सकी वो ज़िन्दगी एक पल में सीखा देती है।
10- एक वक़्त था जब हमारे पास भी वक़्त था, बैठते थे हम भी सुकून से वो वक़्त भी क्या वक़्त था।
11- किताबें नहीं सीखा पाती तहज़ीब और सबक मैंने बोलना सिखाने वाली माँ की बच्चों के आगे बोलती बंद होती देखी है।
12- ज़रूरी नहीं की तजुर्बा उम्र के साथ ही आए मैंने खेलने की उम्र में उस बच्चे को खिलौने बेचते देखा है।
13- याद रखना एक बात को मेरी अपने वो नहीं जो हर जश्न में साथ बैठे अपने तो वो है जो हर गम में साथ खड़े हों।
14- क्यों होते हो हताश ये सोच कर की पास कुछ नहीं मेरे अरे पूरी ज़िन्दगी बाकी है अब ये भी क्या कम है।
15- ज़िन्दगी में हर बार खुद को सही साबित करना सही नहीं कभी कभी गलतियां मान लेना भी गलत नहीं होता।
16- कोशिश करना की कोशिश भी करना याद रखना की सिर्फ ख्वाहिश करने से कभी कुछ नहीं मिलता।
17- वो कभी हारता नहीं जो हार नहीं मानता, वो कुछ नहीं जानता जो मेहनत करना नहीं जानता।
18- उम्र पूरी हो जाती है इंसान की, पर इंसान की कभी ज़रूरतें पूरी नहीं होती।
19- रात आई है तो सवेरा भी आएगा, बेघर हो चूका है तो बसेरा भी आएगा, सबका वक़्त आ रहा है तो क्या हुआ परेशान मत हो दोस्त वक़्त तेरा भी आएगा।
20- अंजाम ज़रूरी हो सकता है ज़िन्दगी का पर आज सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
Life Important Shayari
21- कल की हार के बारे जो आज भी सोचोगे तो कल फिर हार जाओगे लेकिन आज अगर जीत के बारे में सोचोगे तो आज नहीं तो कल ज़रूर जीत जाओगे।
22- जो हार नहीं मानते उन्हें कोई हरा नहीं सकता, जिसने ठान लिया की उड़ना ही है आसमान में उसे ऊंचाइयों से कोई डरा नहीं सकता।
23- जो इतिहास बनाना चाहते हैं वो बहाने बनाने में अपना वक़्त जाया नहीं करते।
24- जो हर दिन कुछ नया सीखेगा वो एक दिन सारी मुश्किलों को हरा कर ज़रूर जीतेगा।
25- अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे, ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे, अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
26- अगर खुश रहने की ख्वाहिश है ज़िन्दगी में तो सुखों का ज़रा अंदाजा लगाओ और दुखों को ज़रा नज़रअंदाज़ करो।
27- हमने मोहोब्बत के नशे में उसे खुदा बना दिया होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नहीं होता।
28- ज़िन्दगी में मोहोब्बत सबसे करना पर मोहोब्बत की उम्मीद किसी से मत रखना।
29- ज़माने बीत गए उस ज़माने को जब दोस्त लड़ा करते थे दोस्ती निभाने को।
30- उम्र बिना रुके सफर कर रही है और हम ख्वाहिशें ले कर वही खड़े हैं।
31- ये ज़िन्दगी झंझोड़ कर ही आराम लेंगी, ये साँसे दम तोड़ कर ही आराम लेंगी।