50 Best Had Se Jyada Pyar Shayari

You are currently viewing 50 Best Had Se Jyada Pyar Shayari
had se jyada pyar shayari
had se jyada pyar shayari

1- किसी से ज्यादा मोहोब्बत हो जाए तो ज्यादा खुश मत होना, किसी और के अंदर जान बसा लेने का मतलब ही है अपनी जान का दुश्मन होना।

had se jyada pyar status

2- अब पहले सी बात नहीं रही ज़माना खराब है, किसी को हद से ज्यादा चाहना खराब है।

apne pyar ke liye shayari

3- लौटा हूँ दर-बदर ठोकरों की मार खाकर, हासिल यही हुआ मुझे तेरी मोहोब्बत में हद से बहार जाकर।

pyar chahiye shayari

4- बहार नहीं जाय जा सकता जिस तरह घर में रह कर, मोहोब्बत भी नहीं की जा सकती उसी तरह हद में रह कर।

shayari pyar ke liye

5- चाहने लगे जब उसे जान से भी ज्यादा, उसने रुला दिया कह कर की हद में रहा करो।

6- सब से ज्यादा रब से ज्यादा, चाहते है हम तुझे हद से ज्यादा।

7- हद तो देखो मोहोब्बत की हमारी, ज़माना दुश्मन हमारा था पर हमे फ़िक्र तुम्हारी थी।

8- तेरी तलब की हद ने ऐसा जूनून बक्शा है, हम नींद से उठ जाते हैं तुझे ख़्वाब में तनहा देख कर।

9- क्या सवाल करूँ तुझसे सब कुछ लाजवाब मिला, मोहोब्बत भी बेहिसाब मिली दर्द भी बेहिसाब मिला।

pyar ki shayari dikhao

10- बढ़ जाएंगे आगे मोहोब्बत की हदें पार कर, तेरा हर ख़्वाब पूरा करेंगे खुद की हसरतें मार कर।

11- काश तुम कभी हमारे होते ही नहीं, अगर मोहोब्बत में हद से बहार जाते ही नहीं तो इस ज़ालिम ज़माने में खोते ही नहीं।

12- मोहोब्बत कितनी है उसकी हद मत पूछना, बस इतना समझ लो खुद को खो देंगे तुम्हे पाने के लिए।

13- क़दम नहीं बढ़ाएंगे तो आगे कैसे जाएंगे, हद से बहार नहीं जाएंगे तो तुम्हे बेहद कैसे चाहेंगे।

14- तेरी चाहत में बेइन्तेहाँ हो गई, तुझे चाहकर ज़िन्दगी यहाँ से वहां हो गई।

khubsurat pyar bhari shayari
had se jyada pyar shayari

15- सुबह शाम हर वक़्त चाहा है, तुम्हे जब चाहा है बेहद चाहा है।

16- खुशियों की महफ़िल में बैठे रहते है गुमसुम से, तुम समझती ही नहीं बेहद प्यार करते हैं हम तुम से।

17- लगे रहे तुम मेरी मोहोब्बत आज़माने में, हम भी हद से गुज़र गए तुम्हे चाहने में।

18- तुम्हारी चाहत में इस हद तक गुज़र गए की आज ये ज़माना हमे गया गुज़रा कहता है।

19- शायरी और दुःख भरी नज़्म ही मिला, तुझे चाहकर हमे सिर्फ ज़ख्म ही मिला।

hindi mein pyar wali shayari
had se jyada pyar shayari in hindi

20- मोहोब्बत की अदालत में मुज़रिम हो जाऊं तो गवाह हो जाना, दर्द अगर हद से गुज़रे तो दवा हो जाना।

इन्हे भी पढ़े :-

21- निकले थे चाहने क़फ़न बाँध कर, तुझे पाया है हमने हद की हर लकीर लांघ कर।

22- वो हमे दुश्मन हम उन्हें जान मानते हैं, हमने बेहिसाब चाहा उन्हें वो हमसे मोहोब्बत का हिसाब मांगते हैं।

23- जाने क्यों वो मोहोब्बत कम्बख्त करता है, जो इश्क़ कम और बेइन्तेहाँ शक हर वक़्त करता है।

24- वो हमारे सिवाय सब चाहते हैं, हम सिर्फ उन्हें चाहते हैं और बेहद चाहते हैं।

25- क्या मिला तुम्हे बेहद चाहकर भी, ये खाली दिल वो भी पूरा टूटा हुआ।

26- बेपरवाह हो जाते है वो लोग , जिन्हे कोई हद से ज्यादा प्यार करने लगता है।

27- ना आंसू की सीमा रही ना मोहोब्बत की हद हुई, ना तू मेरा हुआ, ना मैं मेरी खुद हुई।

28- ना कर ज़िद अपनी हद में रह ऐ दिल, वो बड़े लोग है अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं।

29- तुझे अपनी जान से ज्यादा चाहकर, पछता रहा हूँ चादर से ज्यादा पैरों को फैला कर।

30- तुम्हे दिल के अंदर रख मैंने खुद को बहार किया है, हद को पार कर के मैंने तुमसे प्यार किया है।

had se jyada pyar karne wali shayari

1- खुदा पूछ ले जो रजा एक शब्द में कहूंगा तू।

2- तू जान है मेरी सनम अगर तू चली जाएगी तो मेरी जान चली जाएगी।

3- दूकान मांग ले मकान मांग ले, तुझसे ही मोहोब्बत करेंगे तू जान मांग ले जुबां मांग ले।

4- जिस तरह नशा खराब होता है लत से ज्यादा, उसी तरह मोहोब्बत भी खराब होती है हद से ज्यादा।

5- तेरी मोहोब्बत में पार कर गए हर सरहद को हम, अब जो लौट रहे हैं वापस तो अपने ही हमे अनजान समझ रहे हैं।

6- अजीब इत्तेफ़ाक़ है ज़िन्दगी का, जिसे बेपनाह चाहो वो बेवफा निकलता है।

7- दिल सीख ले जो हद में रहने का हुनर नाजाने कितनी आँखें भीगने से बच जाएगी।

8- आ गया था जब उसके हद से ज्यादा क़रीब मैं, उसने धमका कर कहा थोड़ा दूर रहा करो।

9- मोहोब्बत में हद से गुजरने से तो हादसे में गुज़र जाना बेहतर है।

10- अब इससे बुरा भी क्या होगा की हमने जिसकी परवाह जान से भी ज्यादा की थी, उसे हमारी जान की परवाह ही नहीं है।

11- रहना मोहोब्बत में कोई बुरी बात नहीं है बस ध्यान होना चाहिए की जहाँ भी रहे हद में रहे।

12- किसी को जान से ज्यादा चाहने से पहले जान लेना चाहिए, किसी को ज़िन्दगी मानने से पहले उससे जुबां लेनी चाहिए।

13- हद पार कर दी थी जिसे चाहने में मैंने उससे पूछो क्या निकल पाया वो मेरे लिए घर से भी कभी।

14- मोहोब्बत वही होती है जो बेहद होती है जो हद में रहकर किया जाए उसे समझौता कहते हैं।

15- बेजान थी जिन्दागी तेरे आने से पहले, की जब से तू आई है जान में जान आई है।

16- कितनी को इस क़दर भी फिर जान मत बना लेना की फिर जान पर बन आए।

17- थोड़ा तैरना भी ज़रूरी है थोड़ा बहना भी ज़रूरी है, थोड़ी हद पार करना भी ज़रूरी है थोड़ा हद में रहना भी ज़रूरी है।

18- दिल बेकाबू ना होता जो तो हाल ना होता जो हुआ है मेरा।

19- चाहत में तेरी हद पार कर गया मैं, खुद को हराने की खातिर खुद से ही लड़ गया मैं।

20- दोनों ने ही हदें पार की थी मैं उसकी चाहत में बेपरवाह था और वो मेरी चाहत को लेकर बेपरवाह था।

Leave a Reply