25 Best Gair Shayari
जिस भी शक्श को आजतक हमने अपना मानकर प्यार किया है साला उसी शक्श ने मुझे गैर बनकर धोखा दिया है।
गैर लोगो की एक खासियत जरूर होती है की वो अपनों की तरह पीठ पीछे वार नहीं करते।
जब खुद को जरुरत थी तब बड़ी शान से उन्होंने हमारा साथ माँगा और जब हमें उनकी जरुरत थी तब बड़ी शिद्दत से उन्होंने हमें गैर बना दिया।
देखकर किसी गैर की बाहो में उन्हें हमारा यह दिल उस दिन बहुत रोया।
कुछ तो अपनापन जरूर हैं तुम्हारे और मेरे रिश्ते में वरना इतना याद गैरो को मैं कभी नहीं करता।
जब अपने ही हमारे खिलाफ हैं तो फिर गैरो से भी क्या डरना।
बड़ी शिद्दत से चाहा था हमने उन्हें और आखिर मैं गैर घोसित कर दिया उन्होंने हमें।
आजकल गैर कम अपने ज्यादा धोखा दे रहे हैं, पैसो की माया में सब पागल हो रहे हैं।
जब अपने मतलब की बात आती हैं तब हर किसी को अपने करीबी से भी गैरो की तरह बर्ताव करने मैं जरा भी शर्म नहीं आती है।
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।
जिक्र तेरा हुआ तो हम महफ़िल छोड़ आये,,, हमें गैरों के लबों पे तेरा नाम अच्छा नहीं लगता।
पहुँच गए हैं, कई राज मेरे गैरों के पास, कर लिया था मशवरा, इक रोज़ अपनों के साथ।
जब तक तुम्हें न देखूं, दिल को करार नहीं आता, अगर किसी गैर के साथ देखूं, तो फिर सहा नहीं जाता।
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में, लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए।
लिखना तो था कि खुश हूं तेरे बगैर भी, आंसू मगर कलम से पहले ही गिर गये।
अपने ही हमें खुश नहीं देखना चाहते तो गैरों से क्या शिकायत।
कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर करते गये, देख मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये।
बेगाने जो शुरू से हैं उनका जिक्र क्या, अपने भी गैर हो गये, इसका मलाल है
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए, कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
भले ही किसी गैर का जागीर था वो, पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर था वो, मुझे मिलता तो कैसे मिलता, किसी और की हिस्से का तक़दीर था वो।
मुझे गैर कहने वाले पहले खुद को तो देख की तूने मुझसे किये कितने वादे निभाए है।
वो गैर हो चुके हैं , जमाने को खबर है हम सिर्फ उसी के हैं , मगर वो बेखबर है।
आज मैं गैर हूँ कुछ दिन हुये मैं गैर न था मेरी चाहत मेरी उलफत से उसे बैर न था।
तुम तो अपने थे ज़रा हाथ बढ़ाया होता, गैर भी डूबने वाले को बचा लेते हैं।
अगर हमसे प्यार ना था तो बता तो देते यूह गैर कहकर कम से कम हमारा दिल तो ना तोड़ते।