Hacker Attitude Shayari In Hindi
बेटा हम Hacker हैं हमसे पंगे मत लियो 2 मिनट में तेरा बैंक बैलेंस साफ़ कर देंगे।
हम Hackers की एक खास बात होती है अपने दुश्मनो को बर्बाद हम बड़ी शिद्दत से करते है।
बेटा अपना Cvv हमसे छुपा कर रखियो पता चले अगले दिन Cvv Use करने के काम ना आ पाए।
Hacker तो तूने बहुत देखे होंगे पर मुझ जैसा Hacker तूने कही नहीं देखा होगा।
कमा ले जितना पैसा कमा रहा है बस गलती से Attitude मत दिखाइयो वरना हम Hacker है पूरा Account साफ़ कर जायेंगे।
बेटा एक ऐसा Virus दाल दूंगा तेरे System में की तेरा सारा डाटा मेरे पास आ जायेगा।
रखले जितनी निगरानी रख रहा है कुछ भी चीज को Hack करने में हमें महारथ हासिल है।
हमसे बे मतलब उलझने की कोशिश मत करना साहब, वरना Social Media से लेकर Bank Account तक सब कुछ Hack कर लूंगा।
जिस जगह से तू मुझे Message कर रहा हैना उस जगह को पता लगाने में मुझे सिर्फ 2 मिनट लगेंगे।
अरे हम तो बचपन से चीज Hack कर रहे है तुम अबकी बात कर रहे हो।
मेरे से उलझने वालो के लिए सिर्फ एक ही सजा हैं और वो हैं मौत।
बेटा में Bank Account ही नहीं असल जिंदगी भी Hack कर सकता हूँ।
जब कहोगे तब कर लूंगा, तुझे क्या तेरी बंदी भी Hack कर लूँगा।
हमारी Entry हमेशा इतनी धांसू होती है की सब के होश उड़ा देने वाली होती है।
अकड़ और औकाद मेरे सामने कम रखना वरना खुद को मुर्दा पाने के लिए तैयार रहना।
बेटे Facebook पर Attitude स्टेटस मत डाला कर कभी मूड ऑफ हो गया न तो लिखेगा कुछ और Publish होगा कुछ और।
तू नोकरी करके अपना बैंक बैलेंस बढ़ाना चाहता है और मैं उसे Hacking करके उड़ान चाहता हूँ।
तुम्हारी Life में पता नही क्या क्या चल रहा है लेकिन मेरी लाइफ में तो सिर्फ Linux चल रही है।
तू इंटरनेट से कैश कमाना चाहता है और मैं इंटरनेट को क्रैश करना चाहता हूँ ।
दुश्मन तोह बहुत है पर वो कहते है ना शेर का शिकार कुत्तों से नहीं होता
अपने दुश्मन को हम ऐसा मजा चखाते है की उसकी सात पुस्ते भी हमसे भिड़ने में कतराएंगी।
मैने भी बदल दिए अपनी ज़िन्दगी के उसूल अब जो याद करेगा वही याद रहेगा।
मेरे स्टेटस को मेरी लाइफ से जोड़ने की कोसिस मत करो ये तो मुझे अच्छा लगता है इसलिए में लगा देता हूँ क्योंकि मेरा जीवन इतना सरल नही जो 30 सेकंड में बयां हो जाये
रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगा उसे क्या पता इतने वक्त में तो मै 10 और पटा लूंगा।
इन्कार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर वादा है मेरा ऐसा समय भी लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर।