Pehla Pyaar Shayari

1- कायनात के चाँद सितारे सब मिलेंगे उस दिन, तेरे लबों से मेरे लब मिलेंगे जिस दिन।

2- जो भुलाए नहीं भूलता ज़िन्दगी में आखिर तक, पहला प्यार वो हसीं किस्सा होता है।

3- इंसान का पहला प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है और दूसरा प्यार हमेशा गलत वक़्त पर होता है।

4- इंसान पहले प्यार में वो भी कर जाता है जो उसे आता नहीं है, पहला प्यार रुलाता बहुत है मगर भूलता नहीं है।

5- पहली मोहोब्बत सच्ची होने के बावजूद भी कभी मुकम्मल नहीं होती।

6- पहली मोहोब्बत पुराने मुक़दमे की तरह होती है जो ना ख़त्म होती है और ना ही इंसान रिहा होता है।

7- पहली मोहोब्बत में रिश्ता भले ही कुछ दिन में ख़त्म हो जाए मगर मोहोब्बत ताउम्र बरकरार रहती है।

8- हर ख़ुशी हर गम में याद रहती है, पहली मोहोब्बत मरते दम तक याद रहती है।

9- ये तो तुमसे मेरा पहला प्यार था सनम, इतना काफी था ये मेरा आखिरी बार था सनम।

10- तेरी और जो चला था मैं आज तक नहीं मुड़ा, पहले प्यार में जो टूटा था दिल वो आज तक नहीं जुड़ा।

11- दिल में वैसी हलचल फिर दोबारा कभी ना हुई, पहली बार सी वो मोहोब्बत फिर कभी ना हुई।

12- मोहोब्बत जो हुई सबसे पहली होती है, उलझा रहता है इंसान ताउम्र उसमे वो ऐसी पहेली होती है।

13- कितना प्यार है तेरे लिए इस दिल में अगर बयां कर दिया, तू नहीं मेरी दुनिया मेरी दीवानी होगी।

14- वो पहली दफा वो पहली बार, भुलाता ही नहीं पहला प्यार।

15- फ़र्क़ कुछ बातों में कुछ मिज़ाज में होती है, पहली मोहोब्बत दिल से होती है दूसरी दिमाग से होती है।

16- पहले प्यार में जो होता है उसे प्यार कहते है उसके बाद तो फिर सौदेबाज़ी होती है।

17- बड़ी क़िस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनका पहला प्यार उनकी आखिर सांस तक उनके साथ होता है।

18- मिलूंगा जिस दिन खुदा से पूछूंगा सवाल मैं, ये कहानी पहले प्यार की अधूरी क्यों रह जाती है।

19- वो पहला प्यार ही कैसा जसमे धोखा ना मिले।

20- ये दिल की धड़कनें संभल नहीं पाती, पहले प्यार से पहले किसी को अक्ल नहीं आती।

इन्हे भी पढ़े :-

21- बात ये नहीं की कोई बात करने वाला नहीं मेरे पास, बात ये है तेरी सिवाय किसी से बात करना मुझे अच्छा नहीं लगता।

22- मोहोब्बत तो एक दफा ही होती है जो हर दफा होती है उसे हवस कहते हैं।

23- कुछ यूँ अपना दिन अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करता हूँ मैं, अपना पहला प्यार आज भी याद करता हूँ मैं।

24- पहला प्यार विज्ञान की पाठशाला है जनाब बहुत कुछ सीखा जाती है ये दिल के बारे में।

25- कोई और गम पालना पड़ता है पहले को भुलाने के लिए, किसी और से मोहोब्बत करनी पड़ती है दिल को बहलाने के लिए।

26- पहला प्यार कई पहले निकल गया मगर याद उसकी आज भी आती जाती रहती है।

27- इन दिल की दूरियों ने इन नज़रों को दरिया बना दिया।

28- पहला प्यार ज़िन्दगी भर याद रहता है बस ज़िन्दगी में रहता है।

29- पहला प्यार के लिए दिल जिसे चुनता है वो अपना हो न हो, दिल पर राज़ हमेशा उसीका रहता है..

30- पहली-पहली सी मुलाक़ात थी, पहली-पहली सी बात थी, बात क्या करते कुछ खबर ही ना थी,शायद यही पहले प्यार की पहली शुरूआत थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *