1- ना जाने आजकल हमें क्या हो गया है, हर वक़्त बस आपके बारे में ही सोचते रहना हमारा काम हो गया है।
2- आपसे इतनी महोब्बत करते है हम, की आपकी खातिर अपनी जान भी दे देंगे हम।
3- खुदा कसम जिस दिन से आपसे महोब्बत हुई है, उस दिन से मुझे अपनी जिंदगी सबसे हसीं लगने लगी है।
4- मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां आयी है, सच्ची कह रहा हूँ यह सिर्फ आपकी बदौलत ही आयी है।
5- हर वक्त मुझे जिस शक्श का इंतज़ार रहता हैं वो केवल आप ही है, जिस शक्श को मै अपनी जान मानता हूँ सच्ची में वो शक्श आप ही है।
6- जब से आप मिली है मुझे, खुदा कसम जिंदगी में ख्वाहिशे रखना छोड़ दिया है मैंने।
7- जिस दिन आपसे हमारी मुलाकात नहीं होती है, उस दिन हमारे चेहरे पर जरा भी मुस्कराहट नहीं होती।
8- मोहब्बत को पाने के लिए दीवाना बनना पड़ता है और दीवाना बनने के लिए सभी हदों को पार करना पड़ता है। – “I Love You”
9- मेरी जिंदगी का हर सपना सच हो जाये, अगर तू हमेशा के लिए सिर्फ मेरी हो जाये।
10- इस दिल को हमने उसी दिन तेरे हवाले कर दिया था, जब हमने तुझे पहली बार I Love You कहा था।
10- मुझे बस तुझसे इतना कहना है, की मुझे पूरी जिंदगी भर बस तुझे ही चाहते रहना है।
11- आपके हुस्न का जादू मुझ पर कुछ इस तरह चला, ना तो मुझे सुबह का होश रहा और ना ही रात का।
12- मेरे दिल ने मुझसे आज ये कहा है की उसे आपके सिवा अब और किसी को नहीं चाहना है।
13- आज आपसे हम कुछ कहना चाहता हैं, आपको I Love You कहकर हम अपने दिल का हाल बया करना चाहता है।
14- मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
15- मैं Busy बहुत हूँ इसलिए तुझे कहना भूल जाता हूँ मोहब्बत बहुत है तुझसे पर जताना ही भूल जाता हूँ. आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ पर बीच में ही रुक जाता हूँ।
16- मुझे तुमसे अब भी उतनी ही मोहब्बत है जैसे पहले थी, तभी तो मुझे लोग अभी तेरे नाम का वास्ता देते हैं जैसे पहले देते थे।
17- जब भी हमारे चेहरे पर मायुशि आती है, बस आपको याद करते ही यह वापस चली जाती है।
18- वो आज भी मुझे उतना ही प्यार करती है जैसे पहले करती थी वो मेरे लिए आज भी उतनी फिक्र करती है जैसे पहले करती थी।
19- सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।
20- इस जिंदगी से मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस चाहिए तो उम्र भर के लिए तेरा साथ चाहिए।
इन्हे भी पढ़े :-
- 29 Best Romantic Good Morning Meri Jaan Shayari with iamges
- 30 best meri jaan ho tum shayari with images
- 29+ Best I Love You Quotes In Hindi with images
21- दिल की आवाज को इज़हार कहते है झुकी निगाह को इकरार कहते है सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं कुछ खोने को भी प्यार कहते है।
22- प्यार की कोई हद समझाना मेरे बस की बात नहीं, दिल की बातो को न करना मेरे बस की बात नहीं, कुछ तो बात है तुझमे तब तो दिल ये तुम पे मरता है, वरना यूँ ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं।
23- तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है. जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।
24- दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आयेंगे
25- तुमसे मिलने को ये दिल हर वक़्त तैयार रहता है, चाहे दिन हो या रात ये बस आपको ही याद करता रहता है।
26- आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी, तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी, देख कर न जाने ये क्या हो जाता है मुझे, दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें।
27- आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी है, नहीं तो नकाब से भी होते है, इशारे मोहब्बत के।
28- तुम्हारी यादो की महक इन हवाओं मे है प्यार ही प्यार बिखरा इन फ़िज़ाओं मे है ऐसा ना हो कि दूरियाँ दर्द बन जायें अब तो आप के आने का इंतज़ार इन निगाहो मे है।
29- मुझसे मत पूछना की मैं तुम्हे प्यार क्यों करता हूँ, क्यूंकि तब मुझे अपने जीने की वजह बतानी पड़ेगी।
इन्हे भी पढ़े :-
- 30+ best Love Status For Whatsapp In Hindi with images
- 35+ best First Love Quotes In Hindi with images
- 100+ romantic love quotes in hindi with images

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing