Sacha Pyar Kya Hota Hai Shayari

You are currently viewing Sacha Pyar Kya Hota Hai Shayari

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये, कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

बेवफाओ के मोहल्ले में आशिक़ ने मारी एंट्री, दिखावे के माहौल में सच्चे प्यार ने दस्तक दी।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

सच्चा प्यार तो वो है जो रूह से हो जाये, जिस्म पे मरने वाले तो लाखो मिल जायँगे।

हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा।

प्यारी सी नींद प्यारे से ख्वाब, रब ने दिया जो है मेरे हातों में तेरा हाथ।

प्यार किसी की सूरत देखकर नहीं होता, प्यार किसी की शोरत देखकर भी नहीं होता, मेरी नज़र में प्यार का जरिया सिर्फ एक है, फिक्र उन्हें एक दूजे की एक से भड़कर एक है।

ज़िन्दगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता, ज़िन्दगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता, जो है पास आपके उसको संभल कर रखना, क्योकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नहीं मिलता।

सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता, ना वक़्त के साथ ना हालत के साथ।

सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो

सुबह शाम तुझे याद करते है हम और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम।

तुम और वक़्त दोनों बदल गए, बस एक मेरा प्यार है जो बदलना नहीं चाहता।

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से , मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें भूलना मुमकिन नहीं है आपको मरने से पहले कही मर ना जायें।

इश्क़ करते हो, तो बस हल्के से इशारा कर दो जरूरी नही, खुलेआम तमाशा कर दो।

मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है।

हम दोनों दूर हे, पर प्यार करना छोड़ा नही हे, भले ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने तोडा नहीं हैं।

इतना खूबसूरत चहरा है तुम्हारा,हर दिल दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते है चाँद का तुकडा हो तुम,लेकिन हम कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा।

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे रोना भी जरूरी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे।

यह फलसफा है मुझे मेरी मोहब्बत का, उन रंगीन नज़रो में क्या रखा है, तुम इकलौते चाँद हो मेरे आसमान के, बाकि उन सितारों में क्या रखा है।

उफ.कयामत है उनका इश्क़ भी मोहब्बत भी करना चाहते है वो भी दोस्ती की आड़ में।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply