First Love Quotes in Hindi

You are currently viewing First Love Quotes in Hindi
first love quotes in hindi
first love quotes in hindi

1- अगर मैं कुछ कहना भूल जाऊं तो मुझसे सवाल करना तुम, अपना ख़याल रखना तुम।

first love quotes in hindi

2- मत पूछो की तुमसे मोहोब्बत कितनी है बस इतना समझ लो की मैं तो अपने ख्यालों में भी तुम्हारा ही ख़याल रखता हूँ।

love at first sight quotes in hindi

3- तुम बस अपने दिल में मेरे लिए प्यार रख लेना मैं ज़िन्दगी भर तुम्हारा ख़याल रख लूँगा।

first sight love quotes in hindi

4- ये जो मेरी पहली मोहोब्बत है दुआ करता हूँ खुदा से की काश यही मेरी आखिरी मोहोब्बत भी हो।

first meeting love quotes in hindi

5- पहली मोहोब्बत सबसे ख़ास होती है क्यूंकि ये मोहोब्बत मरते दम तक दिल के पास होती है।

first meeting love quotes in hindi
First Love Quotes in Hindi

6- बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी पहली मोहोब्बत ही उनकी आखिरी मोहोब्बत होती है।

First Love feeling Quotes in Hindi

7- मोहोब्बत तुझसे ऐसी हो गई है की तेरा नाम सुन कर भी ये दिल धड़कने लगता है।

first date love quotes in hindi
first date love quotes in hindi

8- पहली मोहोब्बत और पहली मोहोब्बत से हुई पहली मुलाक़ात ज़िन्दगी के आखिरी दिन तक याद रहती है।

first date love quotes in hindi

9- जो पहली मोहोब्बत होती है वो दिल से होती है उसके बाद होने वाली मोहोब्बत में दिमाग लगता है।

first love impression quotes in hindi

10- मोहोब्बत जो पहली होती है वो सच्ची होती है उसके बाद वाली सभी बस दिल बहलाने का एक जरिया होती है।

11- मोहोब्बत तुझसे बेकदर है ये आँखे तुझे देखने को बेसबर है, तू ही पहली मोहोब्बत है तू ही आखिरी, हर गम अब मेरे लिए बे असर है।

12- मोहोब्बत का मंज़र ही ऐसा है जनाब यहाँ कोई आना भी नहीं चाहता पर आए बिना कोई रह भी नहीं पाता।

13- कमियां मुझे अब कुछ नज़र नहीं आती मेरे लिए बस अब तेरा साथ ही काफी है।

14- सच्ची मोहोब्बत है तुझसे ये कोई झूठा दिलासा नहीं, तेरी रूह से मोहोब्बत है मुझे मैं तेरे जिस्म का प्यासा नहीं।

love quotes in hindi for whatsapp

15- आया हूँ मोहोब्बत तेरे लिए बेइन्तेहाँ लेकर, नहीं होता यकीन तो तसल्ली कर ले तू मेरा इम्तेहान लेकर।

इन love quotes को भी पढ़े :-

16- जब से तुझ को पाया है हमने तेरे ही ख्यालों में खुद को खोया है हमने।

17- तुझे पाने की ख्वाहिश नहीं तुझे चाहने का फितूर है मुझे।

18- माना तेरे चाहने वाले बहुत ज्यादा है पर सच कहूँ तो हमसे ज्यादा चाहने वाला उनमे से कोई भी नहीं है।

19- ख़याल मुझे दिन भर लाखों आते हैं पर उन ख्यालों में तेरे सिवाय और कोई नहीं आता।

love quotes in hindi for whatsapp
first love quotes in hindi with images

20- मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो, मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

21- तेरे इलावा मैं किसी और के बारे में तो तब सोचूं, जब मुझे तेरे इलावा किसी और के बारे में सोचने की फुर्सत मिले।

22- ये दिल तुझे पाना भी चाहता है और तुझे इस दुनिया में सबसे ज्यादा चाहना भी चाहता है।

23- आँखे बंद हो या खुली इनके आगे बस तेरा ही ख़्वाब है, मोहोब्बत ही मुझे तुझसे बेहिसाब है।

24- इतना तेज़ नहीं मैं की बता सकूं की तुझसे कितना चाहता हूँ बस इतना समझ ले मैं तुझे रब से और सबसे ज्यादा चाहता हूँ।

first love status in hindi

25- काफी दूरियां है माना हम दोनों के बीच पर सच आज भी तू ही मेरे दिल के सबसे क़रीब है।

26- एक बार दस्तक तो देकर देखो हमारे दिल में तुम वापस जाने का इरादा छोड़ दोगे।

27- यकीन है तुझसे मोहोब्बत सभी करते होंगे, पर इसमें भी कोई शक नहीं की हम जैसी मोहोब्बत तुझसे बस हम ही करते होंगे।

28- तरसते है हम तुझे चाहने के लिए अपनी ज़िंदगी क़ुर्बान कर देंगे हम तुझे पाने के लिए।

इन love quotes को भी पढ़े :-

29- तू ख्यालों में है, तू सवालों में है, बस अब तुझे क़िस्मत और ज़िन्दगी में लाना बाकी रह गया है।

romantic love status in hindi
first love quotes in hindi

30- तुझे नाराज़ कर दें ऐसी हमारी ज़ुर्रत नहीं है क्यूंकि हम तुझे ज़रुरत से ज्यादा चाहते हैं।

31- ऐसा कोई ख्याल नहीं जिसमे तू ना हो, ऐसा कोई सवाल नहीं जिसमे तू ना हो, ऐसा कोई दिन नहीं जिसमे तू ना हो और ऐसी कोई शाम भी नहीं जिसमे तू ना हो।

32- ऐसा कोई पल नहीं मेरे पास जिसमे मुझे तेरी फ़िक्र नहीं, ऐसे कोई अलफ़ाज़ नहीं मेरे पास जिसमे तेरा ज़िक्र नहीं।

33- हम सिर्फ उन्हें नहीं उनकी हर ख़ुशी चाहते थे, बस दुःख इस बात का था की वो किसी और को चाहते थे।

34- नस नस में है वो मेरी बस मेरे बस में वो नहीं।

35- अजीब ज़िद्द पकड़ी थी हम दोनों ने ही वो हमारी शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे और हम भी कम्बख्त सिर्फ उन्हें चाहते थे।

इन love quotes को भी पढ़े :-

Leave a Reply