|

Galti Shayari

1- हमसे एक गलती क्या हुई उन्होंने तो किसी और से ही आशिकी कर ली।

2- हमने उनकी हर गलती को नजरअंदाज किया लेकिन हमसे एक गलती होते ही उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया।

3- अगर वक्त रहते तुम अपनी गलतियों को सुधार लेते हो तो आने वाला अपना भविष्य तुम साकार उज्जवल कर सकते हो।

4- ऐसी क्या गलती की हैं मैंने की तुम मुझसे खफा बैठी हो, मुझे छोड़ तुम किसी और की बहो में लेती हो।

5- हमने कोई गलती नहीं की हैं बस तुम बेवजह गलतफहमी में हो, गलती किसी और की हैं और तुम मुझसे नाराज बैठी हो।

6- हर वक़्त हमारी ही गलती बताते हो तुम कभी अपनी भी गलती मान लिया करो।

7- बहुत बड़ी गलती हो गयी की मैंने तुम पर विश्वाश किया, बे वजह तुम्हे अपनी जिंदगी का हमसफ़र चुना।

8- जिन गलतियों को माफ़ी नहीं मिल पाती वो गलतियां पूरी जिंदगी भर हमें चुभती है।

9- अरे जनाब गलतियां तो हर किसी से होती हैं बस उन्हें धौराना

10- सोचा था महोब्बत कर जिंदगी में खुश रहेंगे पर क्या पता था की महोब्बत कर हम अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठेंगे।

11- लोग अपनी कम दूसरो की गलतियां ज्यादा गिनाते है, खुद को बेकसूर और दूसरे को कसूर वार बताते है।

12- जिन्हे अपनी गलती मानने में दिक्कत आती है, उन्हें जिंदगी वक्त आने पर खुद ब खुद sorry बुलवा देती है।

13- जो लोग अपनी गलतियों से कुछ सीखते है वो लोग जरूर अपनी जिंदगी में कामियाब होते है।

14- गलतफहमी अक्सर बड़े-बड़े रिश्तो को तहस-नहस कर के रख देती है।

15- जो शक्श आपके मुँह के सामने ही आपकी गलतियां गिनवाह रहा है याद रखना वो ही आपका सगा है।

16- गलती इंसान तब अक्सर ज्यादा करने लग जाता हैं, जब वह अपने हालातों से ज्यादा परेशान रहने लगता है।

17- गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।

18- गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो सच बताओ असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।

19- बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम, बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।

20- सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।

इन्हे भी पढ़े :-

21- साफ मन का पता किया तो पता चला वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है।

22- गलतियां तेरी चलो माफ है मगर, धोखा तेरा ना काबिल ए माफ़ी है।

23- अपना कभी उसने हमे बनाया ही नहीं झूठा ही सही मगर कभी उसने दिल लगाया ही नहीं एक बार को तो हम अपनी गलती भी मान लेते मगर गलती क्या थी उसने कभी हमे बताया ही नहीं।

24- जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं, और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं, वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं।

25- सूरज निकलने के बाद धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा, गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा।

26- गलती ये नहीं की बेइंतेहा इश्क़ हुआ, मलाल ये है की बस तुमसे ही हुआ।

27- एक दफा जो गलती कर दो, फिर वही गलती मत करना, क्या कहा मोहब्बत, ये तो गलती से भी मत करना।

28- गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता, हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।

29- गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था, जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था।

30- साफ मन का पता किया तो पता चला, वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है।

galti ka ehsaas shayari

1- आएगा तुझे भी एक दिन समझ में, तूने कितना गलत किया है मुझे गलत समझ के।

2- तुझे सारे अपनों से भी ज्यादा अपना समझते थे हम, अफ़सोस कितना गलत समझते थे हम।

3- लड़ाई होने और करने में फ़र्क़ होता है सनम, गलत होने और गलती करने में फ़र्क़ होता हैं सनम।

4- माना की गलतिया कई की है मैंने, मगर तेरी गलतियों पर तुझे माफ़ भी तो किया है ना।

5- ऐ सजा सुनाने वाले ज़रा ये तो बता दे मेरी गलती क्या है।\

6- आज कल सही इंसान की सब गलतियां निकालते हैं, आज कल गलत होना ही सही है जनाब।

7- किसी को चाहकर ना फिर अब गलती करेंगे हम, किसी को दिल में जगह देकर ना सरदर्दी करेंगे हम।

8- गलतियां मेरे गले में डालकर अपनी सरे ज़माने में गए रहे हो बेक़सूर हैं हम।

9- क़सूरवार बाइज़्ज़त बरी होते हैऔर बेक़सूर को सजा मिलती है मोहोब्बत की अदालत में।

10- तुझपर फिर ऐतबार हम ना करेंगे सनम, एक ही गलती दो बार हम ना करेंगे सनम।

11- अपनी गलतियों पर पर्दा हम नहीं डालेंगे हाँ अपनी गलती की है इश्क़ करने की।

12- मैं इंसान गलत नहीं मुझपर लगे इलज़ाम गलत है, हाँ ये मैं ररूर मानता हूँ की मोहोब्बत के अंजाम गलत है।

13- दिल को मोहोब्बत से मोहलत चाहिए अब, और ना झूठी मोहोब्बत चाहिए अब।

14- गलतियां भी कहती है आज कल मुझसे तू नहीं तेरा वक़्त गलत है।

15- सजा लाज़मी है मेरे लिए, तुझे दिल में रखने का इलज़ाम सर पर है।

16- एक गलती है मोहोब्बत जिसे सुधारा नहीं जा सकता, या फिर कहें की एक भूत है जिसे उतारा नहीं जा सकता।

17- गलतियों में मेरी तुम गलतियां निकाल रहे हो, कभी खुद को भी तो देखो सनम।

18- गलती से हो गई मोहोब्बत तुझसे, जान भूजकर कौन फिसलता है भला /

19- इश्क़ गलती है जान जप वरना तुम्हारी भी जान जाएगी कई लोगों की तरह।

20- वो खासियत में क्या रुवाब झाड़ता होगा भला जो अपनी गलतियों पर भी गुमान करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *