30 Best Sacha Pyar Shayari
1- ना जाने हमको क्या हो गया है, लगता हैं शायद हमें उनसे सच्चा प्यार हो गया है।
2- जब भी आपकी बात का जिक्र सामने आता है, तब अचानक ही हमारा दिल तेज़ी से धड़कने लगता है।
3- हमें आपसे सच्चा प्यार तो उसी दिन हो गया था, जिस दिन हमने आपको पहली दफा देखा था।
4- काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाये, आप जिंदगी भर के लिए सिर्फ मेरी हो जाये।
5- इस दिल को उस दिन बिलकुल सुकून नहीं मिलता, जिस दिन यह आपसे नहीं मिलता।
6- आपकी खातिर तो हम अपनी जान पर भी खेल जायेंगे, बस हमारे इश्क़ को कबूल कर लीजिये, सच में जिंदगी भर को आपको बहुत खुश रखेंगे।
7- सोचता हु तुझे हर नजर से बचा लूँ, कोई चुरा न ले तुझे मुझसे इसलिए तुझे अपनी धड़कनों में छुपा लू।
8- तेरे हुस्न का जादू मुझ पर कुछ इस कद्र चला की ये दिल सिर्फ तुझसे ही सच्ची महोब्बत कर बैठा।
9- ना चाहिए पैसा, ना चाहिए कार, बस मुझे तो चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ तेरा साथ।
10- उस वक्त का मुझे बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है, जब तुम भी मुझसे कहोगी की हाँ मुझे भी तुमसे बेशुमार प्यार है।
11- आपकी प्यारी सी मुस्कान ने ही तो हमें आपका दीवाना बना रखा है, झूठ नहीं सच बोल रहे है हमें आपसे सच्चा प्यार हो गया है।
12- जिस दिन से आपसे महोब्बत हुई है, उस दिन से हमने सिर्फ, आपके ही ख्यालो में अपनी राते बितायी है।
13- आपसे मुझे बस इतना कहना है की मुझे सिर्फ आपको ही अपना हमसफ़र बनाना है।
14- तेरी अदा के हम इतने बड़े दीवाने है की हम तो सिर्फ तेरी खातिर ही अपने जान लुटाने वाले हैं।
15- आपकी नजरे इतनी कातिलाना है की किसी भी शक्श का उन्हें देखते ही आपसे प्यार हो जाना है।
16- कुछ खास तो नहीं पता मुझे इश्क़ के बारे में, पर हाँ जब भी आपको देखता हूँ बस ख़ुशी से झूम उठता हूँ।
17- ख्वाबों में सोचकर तुझे हमे नींद ही नही आती है, नींद हमे सोने से नही तेरे पास होने से आती है।
18- न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा।
19- आज नहीं तो कल वो दिन जरूर आएगा जब आपको भी हमसे सच्चा प्यार होगा।
20- नशा कुछ यूं चढ़ गया मुझपे, किसी और नशे की जरूरत नही पड़ी तेरे इश्क़ में।
इन्हे भी पढ़े :-
21- आपकी बाँहों में रहत है हमारी आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी, आपकी हर खुसी साँसे है हमारी आपकी मोहब्बत जिन्दगी है हमारी।
22- कुछ सूझता नही है तेरे सिवा और तू पूछती है हुआ क्या है, ये इश्क है चल बता इसकी दवा क्या है।
23- कैसे भूल जाउ तुझें ये कहने की बात नही, प्यार किया है तुझसे, ये कोई ख़्वाब नही।
24- तुम हंसो तो खुसी मुझे होती है तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है, तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
25- सारे राज खुल जाते है अक्सर नाजुक से इक इशारों में, मुबब्बत की जुबान कितनी खामोश होती है।
26- मैंने कब कहा तू मुझे कोई गुलाब दे या अपनी मोहब्बत से नवाज दे, आज दिल बहुत उदाश है, गैर बनकर ही सही तू मुझे आवाज दे।
27- आज तुम्हारी याद हमें हर इक सांसों में आ रही है बस बता दो तुम्हारी यादें रोकूं या अपनी सांसें।
28- इस दिल को प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात थी, हमने माँगा था खुदा से उन्हें वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
29- कुछ बातें है दिल मे, जो सिर्फ तुम्हे बताना चाहता है ये दिल, तुम्हे अपना बनाना चाहता है ये दिल।
30- कुछ तो बता दे तूने क्या जादू कर डाला है, मेरे ही दिल को मुझसे छीनकर बेक़ाबू कर डाला है।