Dushmani Shayari In Hindi

1- मेरे दुश्मनो मुझे तुमसे बस इतना कहना है, मुझे तुम्हारी असल औकात दिखाते रहना हैं।

2- ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है, प्यार से रहने की बजाय दुश्मनी करने का इन्हे चसका लग गया है।

3- अगर लोगो को सच्चाई से रुबा रु कराओ तो धन्यवाद करने की बजाय वो हमें अपना दुश्मन समझने लगते है।

4- जिंदगी में मुझे कुछ नहीं तो बस इतना करना हैं, मुझे अपने दुश्मनो की तदाद को कम करना है।

5- सच्चे दोस्त भी अब दुश्मन बनने लगे है, अपने दोस्त की कामियाबी को देखकर वो भी औरो की तरह जलने लगे है।

2 Line Shayari On Dushmani

6- ख़ाक मजा है जीने में, जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में।

7- उसका ये अंदाज़ भी दिल को भा गया हैं, कल तक जो दोस्त था आज दुश्मनी पर आ गया हैं।

8- हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नजरों से ही गिरा देते हैं।

9- कभी ख़ुद को मेरे प्यार में भुला कर देख, दुश्मनी अच्छी नहीं मुझे दोस्त बना कर देख।

10- दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी, मेरे कत्ल की तैयारी, मैं पहुंचा तो बोले यार, बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।

11- मुझसे जो भी शक्श दुश्मनी करता है, उसे फिर अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

12- जिंदगी वही लोग शानदार जीते है जो दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा बनाते है।

13- दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद वक़्त बे वक़्त मेरा नाम लिया करते है मेरे गली से गुजरते है छुपा के खन्जर रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते है।

14- दुश्मन भी मैं सोच समझकर बनाता हूँ, उनको उनकी असल औकात से मैं बड़ी शिद्दत से रुबा रु कराता हूँ।

15- दोस्तों आज मैं तुमको एक बात बताता हूँ, दोस्ती हो या दुश्मनी दोनों ही रिश्ते मैं बड़ी शिद्दत से निभाता हूँ।

16- हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते है बच्चो को छोड़ देते है और बड़ो को तोड़ देते हे।

17- दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद, उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है।

18- जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए।

19- जगह ही नही दिल में अब दुश्मनों के लिए, कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है।

20- उस दिन मेरा दिल सबसे ज्याद दुखी था, जिस दिन मेरे जिगरी दोस्त ने मेरे दुश्मन के साथ मिलाया हाथ था।

21- वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है, पर बीच में आ जाये तो हम शेर को भी नहीं छोड़ते है।

22- देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनो में था, नाम जिसका शामिल मेरी धड़कनों में था।

23- मुझे एक दिक्कत का सामना क्या करना पड़ा, मेरे दुश्मनो के बीच ख़ुशी का माहौल बन गया।

24- हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए, ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए।

25- दुश्मनी नहीं सबसे दोस्ती पालो, हर किसी का दिल तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की आदत डालो।

26- दोस्तो ने दिया है इतना प्यार यहाँ तो दुश्मनी का हिसाब क्या रखें कुछ तो जरूर अच्छा है.सभी में फिर बुराइयों का हिसाब क्यों रखे।

27- करें हम दुश्मनी किससे, कोई दुश्मन नहीं अपना, मोहब्बत ने नहीं छोड़ी, जगह दिल में अदावत की।

28- इस दिल को दर्द तब हुआ जब वो भी हमारे दुश्मनो की टोली में शामिल हो गए।

29- प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुझसे कर लो, और बदले में उससे दोगुना मुझसे ले लो।

30- शेर‬ का शिकार किया नहीं जाता राजा‬ को दरबार में मारा नहीं जाता दुश्मनी‬ अपनी औकात वालों से कर क्यूंकि खेल बाप‬ के साथ खेला नहीं जाता

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *