39+ Time Shayari – (वक्त पर बेहतरीन शायरी)
1- जब वक्त की मार पड़ती है तो अच्छों-अच्छों को अपनी नानी याद आ जाती है।
2- जो लोग वक्त के अनुसार चलते हैं वो अपनी जिंदगी में सफलता जरूर प्राप्त करते हैं, और जो लोग समय के अनुसार नहीं चलते है वो बस खुद को कोसते रह जाते है।
3- वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी दोबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
4- आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा, जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं वह खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेगा।
5- बस बुरा वक़्त आने की देर होती है, अपनों में कौन गैर बनकर छुपा हैं इसकी खबर अपने आप लग जाती है।
6- जब वक्त आईना दिखाता हैं तो अक्सर लोग खुद से नफरत करने लग जाते है।
7- समय रहते अगर कार्यो को निपटा लोगे तो आगे चलकर खुद को परेशानियों से दूर पाओगे।
8- जब वक्त बुरा आता है तो कुछ अपने भी साथ कम और ज्ञान ज्यादा देते है।
9- मैं ऐसे लोगो के साथ रिश्ता रखना पसंद करता हूँ, जिनके ख्याल वक्त के साथ बदलते नहीं हैं।
10- जब वक्त बुरा आता हैं तो अक्सर लोगो का आपसे बात करने का ढंग अपने आप बदल जाता है।
11- मेरे दोस्त अपनी दौलत पर इतना भी घमंड मत कर, वक्त अपना ऐसा पलटवार करेगा की तेरा सारा का सारा घमंड हो जायेगा चकना चूर।
12- वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ, पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ।
13- समय से बड़ा बलवान इस संसार में कोई नहीं और जो इस समय की कद्र करता नहीं फिर समय उसे छोड़ता नहीं।
14- इंसान भले ही रुक जाता हैं वक्त के लिए, पर वक्त कभी नहीं रुकता किसी भी शक्श के लिए।
15- वक्त कब निकल जायेगा हाथ से पता भी नहीं चलेगा, अगर आज भी मेहनत करने से कतराओगे तो एक दिन ऐसा आएगा जब वक्त तुम्हे कही का भी नहीं छोड़ेगा।
16- जो इंसान समय के साथ चलना सीख जाता है, वो फिर अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की पाता हैं।
17- वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है, मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले।
18- न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है, और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।
19- कुछ लोगो के पास तोहफे मे देने के लिए घड़ी तो होती है, पर अफ़सोस उनके साथ कुछ पल बिताने के लिए जरा भी समय नहीं होता है।
20- वक्त से बड़ा शिक्षक इस दुनिया में कोई नहीं, ये जिंदगी के वो एहम पाठ पढ़ाता हैं जो अब तक किसी किताब मे लिखा नहीं।
इन्हे भी पढ़े :
21- जो शक्श बुरे समय में साथ निभाता है, उसका चेहरा दूसरा शक्श ना चाहकर भी अपनी जिंदगी से भुला नहीं पाता है।
22- बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं, बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं, नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
23- जो अपने वक्त मे काम ना आये भला उन्हें अपनों की गिनती में कैसे शामिल किया जाये।
24- ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है, हर किसी के बुरे वक़्त मे खुश होना इस जमाने के लिए आम हो गया है।
25- बुरा वक्त आपको जिन्दगी के उन सभी सच से सामना करवाता हैं, जिनका आपको अच्छे समय में कभी भी ख्याल नहीं आता हैं।
26- अगर खुद के लिए ही वक्त नहीं निकाल पाओगे तो क्या खाक खुद को बेहतर बना पाओगे।
27- जो इंसान हर परिस्तिथि मे मुस्कुराना सिख जाता है, उसके लिए फिर बुरे से भी बुरे वक़्त का सामना करना आसान हो जाता है।
28- वक्त ही ऐसी चीज हैं जिसकी जितनी कीमत लगा लो पर कभी उसे फिर से हासिल ना कर सकोगे।
29- वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं, छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं, कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना, लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं।
30- तब सर में किसी का हाथ नहीं होता, जब वक्त हमारे साथ नहीं होता।
31- वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे, कल क्या होगाकभी ना सोचो, क्या पता कल वक़्त ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।
32- वक्त-वक्त की बात हैं, आज तुम्हारा राज़ हैं कल मेरा राज होगा।
33- अगर तुम वक्त के अनुसार नहीं चलोगे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब वक्त तुम्हे अपने अनुसार चलाएगा।
34- जिस शक्श के पास अपने परिवार को देने के लिए समय नहीं समझो उसके पास सब कुछ होकर भी कुछ नहीं
35- अगर वक्त के साथ दोस्ती कर लोगे तो यकीन मानो जिंदगी में जरूर कामियाबी हासिल कर लोगे।
36- वो वक्त बहुत खास होता हैं जिसे हमने बिताया होता अपने चाहने वाले के साथ हैं।
37- वक़्त कहता है के फिर न आऊंगा, तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा, अगर जीना है तो इस पल को जीले, शायद मैं कल तक न रुक पाउँगा।
38- बुरा वक़्त कुछ नहीं तो पर तजुर्बे बहुत सिखाकर जाता है।
39- इस जमाने मे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वक्त के साथ तो नहीं बदलते लेकिन अपना वक्त जरूर बदल देते है।
40- जो लोग मुझे कहते है की तू कुछ नहीं कर पायेगा, उन्हें बस में ये कहता हूँ की जब मेरा वक्त आएगा तो तुम से कोई भी कुछ बोलने के लायक नहीं बच पायेगा।