inspiring family quotes hindi
|

130+ Inspiring Family Quotes and Status in Hindi With Images – (परिवार पर सुविचार)

inspiring family quotes hindi

परिवार उस फलदाय पेड़ की तरह होता है जो हर वक़्त आपकी सहायता के लिए आपके साथ खड़ा रहता है। परिवार केवल हमारे अच्छे के लिए सोचता है पर क्या हम कभी उन्हें अपना प्रेम उन्हें दर्शाते है आइए दोस्तों इन family Quotes in Hindi को पढ़ें उन्हें अपने परिवार वालो को दिन में जब भी वक़्त मिले ज़रूर अपना प्यार इन कोट्स के साथ भेजे।

ऐसा करने से आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा और आप के परिवार वाले भी आप ही की तरह भाग्यशाली महसूस करेंगे की आप जैसा एक व्यक्ति उनके साथ उनकी मदद के लिए हर वक़्त उनके साथ खड़ा है।

आइए दोस्तों अपने परिवार का आपका साथ देने के लिए एक धन्य भाव से इन्हे पढ़ना शुरू करते हैं।

Parivar status in hindi

Quote #1- जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं, जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।

Quote #2- अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते, बल्कि ये तो परिवार की देन होती है। 

Quote #3- परिवार का प्यार ही दुनिया का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं ।

Quote #4- एक परिवार ही होता हैं जो व्यक्ति को सही – गलत की सही सीख बताता हैं।

Quote #5- अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।

Quote #6- ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं, किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं। 

Quote #7- जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं, उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं। 

Quote #8- जिन लोगो के पास अपना परिवार होता हैं उनसे बड़ा भाग्यशाली कोई व्यक्ति नहीं होता।

Quote #9- अगर परिवार का साथ हो तो व्यक्ति हर किसी कार्य को निडरता से पूर्ण कर सकता हैं।

Quote #10- जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं।

इन्हे भी पड़े :-

Quote #11- माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं। 

Quote #12- जिस परिवार को जितना मिला हो अगर वह उतने में ही संतुष्ट रहता हैं, तो उस परिवार में हमेशा सुख का वातावरण ही बना रहता हैं।  

Quote #13- जो व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के लिए द्वेष की भावना रखता हैं, वह व्यक्ति कभी भी सफल नहीं होता। 

Quote #14- परिवार हैं तो आप हैं, अगर परिवार नहीं तो आपका कोई अस्तित्व भी नही। 

Quote #15- जो खुशियां आपको आपका परिवार दे सकता हैं, वह शायद ही कोई दूसरा हो जो आपको इतनी खुशियां दे पाए।  

Quote #16- परिवार किसी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि यही उसके लिए सब कुछ होता है।  

Quote #17- अगर अपनी ज़िन्दगी के सफर को और सुहाना बनाना हैं तो अपने परिवार से सदैव प्रेम करते रहिये। 

Quote #18- एक सुखी परिवार धरती पर स्वर्ग का अनुभव करवाता है। 

Quote #19- जिस परिवार में एक जुटता होती हैं वह परिवार बड़ी से बड़ी परेशानी का भी सामना कर सकता है। 

Quote #20- जिस व्यक्ति की पहली प्राथमिकता उसका परिवार हो वह व्यक्ति हमेशा अपने कार्यो में सफल रहता है। 

Quote #21- परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पातें हैं जब तक हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते है। 

Quote #22- धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन परिवार के साथ एक जुटता बनाये रखना बहुत बड़ी बात है।

Quote #23- आपको कामियाब बनते हुए देखना ही आपके माता-पिता का एक मात्र सपना होता है। 

Quote #24- जिस परिवार ने आपको इतना कुछ दिया आपका भी फ़र्ज़ बनता हैं की आप उनको उससे कहीं ज्यादा दे।  

Quote #25- जीवन की असली सफलता अपने परिवार के बीच सही संतुलन बनाये रखना होती है।   

Quote #26- दुनिया का सबसे बड़ा सुख केवल एक परिवार में ही छुपा होता है। 

Quote #27 – जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहे वह परिवार है। 

Quote #28- दुनिया में केवल परिवार ही होता हैं जो आपको सही राह दिखाने का कार्य करता है।

Quote #29 – जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को समझ लेता हैं वो उन्हें तोड़ने से पहले बार-बार सोचता है।

Quote #30- परिवार ही दुनिया की एकमात्र सबसे बड़ी संपत्ति होती है।

इन्हे भी पढ़े:-

Quote #31- अपने गुस्से को काबू करना सीखे क्योंकि इसी गुस्से से पारिवारिक रिश्ते भी टूटते हुए ज्यादा देर नहीं लगती 

Quote #32- परिवार के बिना एक दिन बिताना भी मुश्किल हैं, यह सवाल आप उन लोगो से पूछ सकते हो जिन्होंने गुस्से में आकर अपना घर छोड़ा होता है।

Quote #33- जो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए अपने परिवार के साथ समझौता करता हैं वह असल में अपनी खुशियों के साथ समझौता कर लेता है। 

Quote #34- अगर पारिवारिक संबंधों में विश्वाश न हो तो रिश्तों की डोर कटने लगती है।  

Happy Family Quotes in Hindi

Quote #1- जो परिवार खुशियों से भरा हुआ हो वहा साक्षात् ईश्वर भी निवास करते है। 

Quote #2- परिवार व्यक्ति की वह शक्ति होती हैं जो उसको सारी मुसीबतों से सामना करने का साहस प्रदान करती है। 

Quote #3- एक खुशल परिवार का निर्माण उस परिवार में रह रहे उसके सदस्य ही कर सकते है। 

Quote #4- जो व्यक्ति पारिवारिक रिश्तों का महत्व समझ लेता हैं उसका जीवन अत्यंत खुशियों से भरपूर्ण रहता है। 

Quote #5- अगर आप किसी कार्य में असफल हो जातें हैं तो इस दुनिया में केवल एक परिवार ही होता हैं जो आपको फिर से हिम्मत प्रदान करता है। 

Quote #6- अमीर और गरीब का फैसला धन से नहीं बल्कि परिवार से किया जाता है। 

Quote #7- आपकी सोच और आपकी आदतें ही परिवार को जोड़े रखने का कार्य करती है।  

Quote #8- जो व्यक्ति क़दमों की आहट से बता दे की उसके परिवार का कौन सा सदस्य आ रहा हैं तो उससे बड़ा पारिवारिक प्रेमी कोई नहीं होता।  

Quote #9- दुनिया की सबसे मूलयवान वस्तु अगर कुछ हैं तो वो हैं केवल परिवार। 

Quote #10- परिवार के आलावा दुनिया में ऐसा कोई भी कवच नहीं जो आपको मुसीबतों से बचाने का कार्य करे। 

Quote #11- बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपना भाग्य खुद बना लेते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो अपना एक खुशल परिवार बना पातें है।  

Quote #12- अगर आप अपने माता-पिता को खुशियां देना चाहते हैं तो सर्वप्रथम उनका आदर एवं सम्मान करना सीखे क्योंकि यही उनके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी होती है।    

Quote #13- दुनिया में आपके परिवार के आलावा कोई दूसरा ऐसा शख्श नहीं होगा जो आपकी परवाह करे।

Quote #14- जिस व्यक्ति की ताकत उसका परिवार हो उसे किसी भी चीज का भय नहीं होता। 

Quote #15- परिवार की कीमत कोई भी वस्तु नहीं चुका सकती क्योंकि यह खुद में ही मूलयवान है। 

Quote #16- परिवार में खुशियां बाटना सीखिए क्योंकि यही एक जरिया हैं जिससे आप एक खुशाल परिवार की नीव रच सकते हैं।

Quote #17- माता-पिता के चरणों के सिवा दुनिया में और कोई दूसरा महत्वपूर्ण स्थान नहीं हैं।

Quote #18- प्यार करने से ही प्यार बढ़ता हैं इसलिए जितना हो सके अपने परिवार को प्यार कीजिये।

Quote #19- जो व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के बाद भी अपने परिवार की अहमियत जानता हो उससे बड़ा महान कोई व्यक्ति नहीं होता।

Quote #20- प्यार में सभी में थोड़ी बहुत खामियां जरूर होती हैं, लेकिन परिवार उसको सदैव एक साथ बाँधे रखने का कार्य करता हैं। 

Quote #21- वह परिवार ही हैं जहाँ प्रेम पूर्वर्क एक दूसरे की कदर करते हुए देखने को मिलता है। 

Quote #22- जो व्यक्ति परिवार का प्यार प्राप्त कर लेता हैं वह असल में खुशियों को प्राप्त कर लेता हैं। 

Quote #23- परिवार का प्यार ही एकमात्र ऐसा प्यार होता हैं जिसे आप पूरी उम्र भर पा सकते हैं।

Quote #24- विश्व की सबसे सुन्दर रचनाओं में से सर्वप्रथम स्थान परिवार का आता हैं।

Quote #25- व्यक्ति अपने जीवन के सारे गम भूल जाता हैं जब उसे अपने परिवार का प्रेम प्राप्त होता हैं।

Quote #26- सारी दुनिया आपके खिलाफ खड़ी हो जाएगी लेकिन केवल आपका परिवार ही होगा जो आपके साथ खड़ा रहेगा।

Quote #27- कोहिनूर से भी कोई चीज अगर कीमती हैं तो वो हैं केवल परिवार।

Quote #28- आपकी कामियाबी की सबसे ज्यादा ख़ुशी अगर किसी को होती हैं तो वो आपका परिवार ही होता हैं। 

Quote #29- एक दूसरे को हर कार्य में प्रोत्साहित करना परिवार के हर सदस्य का फर्ज होता हैं। 

Quote #30- अपने माता-पिता को नमन करना भी किसी इज्जत देने से कम नहीं होता। 

Quote #31- एक happy family वही होती हैं जहा हर छोटी सी छोटी समस्यां का समाधान सारे सदस्य मिलकर करते हैं।

Family Love Quotes in Hindi

Quote #1- एक दूसरे पर विश्वाश बनाये रखना ही मजबूत परिवार की निशानी होती हैं।

Quote #2- आपकी सारी गलतियों को नजर अंदाज़ करके भी जो आपसे प्यार करे वह परिवार हैं। 

Quote #3- दुनिया के सारे लम्हो को भुला देना लेकिन अपने परिवार के प्रेम के लम्हों को कभी मत भुलाना।

Quote #4- माता-पिता के प्रेम जैसा अहसास दुनिया के किसी भी कोने में प्राप्त नहीं होता।

Quote #5- वह परिवार ही हैं जहाँ भाई-बहन जैसा पवित्र बंधन देखने को मिलता हैं।

Quote #6- परिवार ही हैं जो आपको कभी भी अकेले पड़ने नहीं देता हैं।

Quote #7- आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा केवल आपका परिवार ही प्रदान करता हैं।

Quote #8- अपने परिवार से दूर होने से पहले यह ज़रूर सोच लेना की उनकी तरह आपको स्नेह करने वाला और कोई दूसरा नहीं हैं।

Quote #9- अपने माता-पिता को सारे सुख देना व्यक्ति का पहला कर्तव्य होना चाहिए।

Quote #10- जिस परिवार ने सारी उम्र केवल आपको खुशियां देने की सोची हो उस परिवार को कभी भी ठेस मत पहुँचाना।

Quote #11- खुश रहिये आबाद रहिये लेकिन अपनी family से कभी भी नाराज मत रहिये।

Quote #12- जो व्यक्ति अपने परिवार को खुद से भी ज्यादा प्रेम करता हो वह व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रह सकता।

Quote #13- पिता से बड़ा सलाहकार शायद ही इस दुनिया में कोई दूसरा हो।

Quote #14- प्रेम की भावना हर रिश्ते को अटूट बनाये रखने में महत्वपूर्ण होती हैं।

Quote #15- भाई ही वह व्यक्ति हैं जो आपको हर छोटी-बड़ी गलती का अहसास करता हैं। 

Quote #16- रिश्तों में छोटी-मोटी अनबन होना भी जरुरी हैं क्योंकि इन्ही अनबनों के कारण रिश्तों में और निखार आता हैं।

Quote #17- परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके हित के लिए अच्छा ही होता हैं।

Family Emotional Quotes in Hindi

Quote #1- रिश्तों की अहमियत को समझना हैं तो उनसे मिलो जो एक परिवार पाने के लिए तरस रहे हैं।

Family Emotional Quotes in Hindi

Quote #2- माता-पिता तो आपकी हर खुवाईश को पूरा करते हैं क्या आपने कभी उनकी किसी खुवाईश को पूरा करना का सोचा हैं।

Quote #3- परिवार तो ईश्वर प्रदान कर देता हैं लेकिन उस परिवार को खुशियों से भरना उस परिवार के सदस्यों का कार्य होता हैं।

Quote #4- जिस परिवार ने एक व्यक्ति को इतना कुछ दिया और अगर वही उनके साथ विश्वाश घात कर दे तो इससे बड़ा दुःख उस परिवार के लिए और क्या हो सकता हैं।  

Quote #5- केवल परिवार ही हैं जो आपके सारे गुस्से को सहन कर सुन लेता हैं, क्योंकि वह आपको खोने से ज्यादा डरता हैं।

Quote #6- family ही तो हैं जो आपके सारे सपनो को हकीकत में बदलने के लिए दिन-रात जुटी रहती हैं।

Quote #7- जो व्यक्ति अपने मतलब के लिए अपनों के साथ ही छल करता हैं वह व्यक्ति जीवन में कभी भी सुखी नहीं रहता।

Family Emotional Quotes in Hindi

Quote #8- अगर आप अपने जीवन में अपने परिवार की किसी एक इच्छा को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब यह हैं की आपका सारा जीवन व्यर्थ जा रहा हैं।

Quote #9- जो व्यक्ति अपने परिवार के त्यागों को ही नहीं समझ पाया, उस व्यक्ति से वह परिवार सुख प्राप्त करने की उम्मीद कैसे रख सकता हैं।

Quote #10- माँ-बाप को दुःख तब होता हैं जब उनकी औलाद उस समय उनके साथ नहीं होती जब उन्हें उसकी ज़रूरत हो।

Quote #11- अपने परिवार के हर सदस्य को दुःख एवं कष्टों से दूर रखना व्यक्ति के एहम सिद्धांतों में आता हैं।

Quote #12- जो व्यक्ति अपने – पिता का सम्मान नहीं कर सकता उससे दूसरो का सम्मान करने के अपेक्षा कैसे रख सकते हैं।

Quote #13- जब अपनों में ही खोट होता हैं तो व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता हैं।

Quote #14- कुछ लोग चंद पैसो के लिए अपनों के साथ भी विश्वाश घात करने से नहीं कतराते हैं, पर उन्हें क्या पता की वह कितनी बड़ी संपत्ति खो रहे हैं। 

Quote #15- परिवार के सदस्य ही जब आपस में फूट डालने लग जाये तो वह परिवार किस प्रकार मजबूत बन सकता हैं।

Quote #16- पारिवारिक रिश्ते कभी नहीं मरते हैं बस कुछ लोग इन्हे अपने स्वार्थ के लिए मार देते हैं।

Quote #17- काश अपने परिवार में एकजुटता बनाये रखना हर व्यक्ति की सोच बन जाये फिर शायद दुखों का भंडार इस धरती पर से कम हो जायेगा।

Family Quotes in Hindi For Whatsapp

1- जब भी मुसीबतों का पहाड़ मुझे कुचलने आता हैं तो मेरा परिवार मुझे हमेशा बचाता हैं।

2- परिवार का साया जब तक साथ रहता हैं व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रहता हैं।

3- मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं, क्योंकि परिवार से ही तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना हैं।

4- अगर परिवार में मजबूती हो तो उस परिवार का हर सदस्य दुनिया की किसी भी ताकत से भिड़ सकता है।

5- जिस शक्श का कोई परिवार नहीं उसके पास दुनिया का सबसे कीमती खजाना नहीं।

6- जिस मोड़ पर पूरी दुनिया तुम्हारे खिलाफ खड़ी होगी, उस मोड़ पर केवल तुम्हारा साथ निभाने वाला तुम्हारा परिवार ही होगा।

7- संघर्ष के समय हिम्मत बरकरार अगर कोई बनाये रखता हैं तो वह हैं परिवार।

8- हर समस्यां का समाधान आराम से निकल जाता हैं जब परिवार का साथ बरकरार रहता हैं।

9- अगर किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार ने उच्च संस्कार दिए होते हैं तो उस व्यक्ति का सम्मान हर जगह होता हैं।

10- जब भी सर पर संकट मंडराता हैं तो हर इंसान को केवल अपना परिवार ही नजर आता हैं।

11- अगर परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहे तो किसी भी परिस्तिथि से निकल पाना आसान हो जाता हैं।

12- हर इंसान की सबसे बड़ी ताकत केवल उसका परिवार ही हैं।

13- वक्त चाहे खराब चल रहा हो या अच्छा, परिवार का साथ होता हो तो हँसी-ख़ुशी ही बीतता हैं।

14- कितने अफ़सोस की बात है ना की दुनिया में हर इंसान सिर्फ पैसा कमाना कमाना चाहता हैं, लेकिन वह अपने परिवार में एकजुटता बनाना नहीं चाहता हैं।

15- सफलता मिले या ना मिले परिवार सदैव व्यक्ति की हिम्मत बनाये रखता हैं।

16- अगर परिवार का मुख्य सही निर्णेय लेना जानता हो तो वह परिवार की डोर को उम्र भर बांधे रख पाता हैं।

17- हर व्यक्ति का सपना तभी साकार हो पाता हैं जब उसके परिवार का साथ उसके साथ रहता हैं।

18- दुःख की घड़ी में भी अगर कोई तुम्हारे साथ खड़ा रहता हैं तो वह हैं तुम्हारा परिवार।

19- अगर परिवार के सदस्य एक दूसरे से ईर्ष्या की भाव रखेंगे, तो कैसे वह अपने घर में सुख-समृद्धि ला पाएंगे।

20- अगर परिवार एक बार बिखर जाये तो उसे जुटा पाना जिंदगी का सबसे मुश्किल काम हो जाता हैं।

21- एक बच्चे के लिए उसके माँ-बाप ही उसके परिवार होते हैं. उसके माँ-बाप के दिए संस्कार उसके जीवन के सुख और दुःख का निर्धारण करते हैं।

22- हमारी अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही परिवार को जोड़े रखते हैं और यही घर को स्वर्ग के समान बना देते हैं।

Family Lines In Hindi

1- परिवार के बिना जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि परिवार के बिना खुशियों से मिलना नहीं हो पाता है।

2- जिसके पास एक परिवार होता है उसके पास दुनिया का सबसे एहम खजाना होता है।

3- बिना परिवार के जिंदगी सिर्फ काटी जा सकती है जी नहीं जा सकती।

4- एक परिवार व्यक्ति के तब काम आता है जब वह अपनी जिंदगी की राह में भटक जाता है।

5- खुद पर विश्वाश करना सिखाता है, हर मुश्किल का सामना कैसे किया जाये यह सिर्फ अपना परिवार ही बताता है।

6- वो व्यक्ति अपनी कामियाबी का जश्न तक नहीं बना सकता जिसके पास अपना परिवार नहीं होता।

7- अगर अपने माता-पिता का आदर करोगे तो जिंदगी में हमेशा सफलता की ओर ही जाओगे।

8- हर शक्श की ताकत उसका अपना परिवार ही होता हैं।

9- जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं, तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं।

10- जो बुरे वक़्त में भी साथ निभाता हैं मेरे दोस्त वो और कोई नहीं सिर्फ परिवार ही होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *