MOTHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI
|

MOTHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI – (माँ-बेटी पर अनमोल वचन)

एक व्यक्ति को जीवन में कई रिश्ते निभाने पड़ते हैं। एक पुरुष एक महिला सभी को कई सारे रिश्तों को निभाना पड़ता है पर एक स्त्री का अपनी बेटी से सिर्फ बेटी का रिश्ता नहीं अपितु एक दोस्त का रिश्ता होता है और वो भी एक मतलबी दोस्त का नहीं अपितु एक सच्चे दोस्त का रिश्ता जो हर मुसीबत में आपके लिए आपके साथ रहेगा और इसी खूबसूरत रिश्ते का वर्णन करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Mother Daughter Quotes In Hindi आशा करते हैं हर बेटी और हर माँ को यह लेख पसंद आएगा।

1- जब माँ की कोख एक बेटी को जन्म देती है, उसी वक़्त माँ को एक नया दोस्त और बेटी को अपना पहला दोस्त मिल जाता है।

2- बेटियां माँ का दर्द अच्छे से समझती है, तभी तो आधे घर के कामों की ज़िम्मेदारी अपने सर पर ले कर चलती है।

3- हर माँ को अपनी बेटी इतनी प्यारी होती है, की वो अगले जन्म में भी एक बेटी को अपनी कोख से जन्म देने की दुआ करती है।

4- कुछ तो ताक़त ज़रूर होती हैं बेटियों में, वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है।

5- एक माँ को देख कर बेटी को यह एहसास होता है की, माँ बनना भी कितना ख़ास होता है।

6- सारी किताबें इतनी समझ बेटी में नहीं भर पाती, जितनी समझ एक माँ अपनी बेटी में बातों-बातों में भर देती है।

7- माँ-बेटी का रिश्ता दो दोस्तों की तरह होता है, ऐसे दोस्त जिनकी दोस्ती ज़िन्दगी भर कायम रहती है।

8- बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है, तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां।

9- एक बेटी अपने साथ-साथ अपनी माँ का भी वो सपना पूरा करती है, जो माँ एक बेटी होते वक़्त पूरा नहीं कर पाई थी।

10- एक माँ घर को मकान बनाती है, और एक बेटी उस घर को अपनी रौनक से रोशन करती है।

11- माँ की मुस्कराहट का राज़ होती है बेटियां, हर माँ के सर का ताज होती हैं बेटियां।

12- माँ अपनी बेटी की बचपन में दोस्त भी बन जाती है और शादी के बाद शिक्षक।

13- माँ और बेटी का रिश्ता बिलकुल नींद और ख़्वाब जैसा होता है, दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे होते हैं।

14- माँ और बेटी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है क्यूंकि, दोनों ने एक दूसरे की दुनिया को संवारा होता है।

15- माँ और बेटी के रिश्ते में दूरी भले ही आ जाए पर बाकी रिश्तों की तरह बदलाव नहीं आता।

16- एक दूसरे की की खुशियों की वजह होती है, माँ बेटी की दुनिया इस दुनिया से कितनी अलग होती है।

17- एक माँ अपनी बेटी को वो सब कुछ देने की कोशिश करती है, जो उसके बचपन में उसे बहुत कोशिश करने के बाद भी नहीं मिला।

18- माँ बेटी का रिश्ता आईने सा साफ़ होता है क्यूंकि, एक माँ भी कभी एक बेटी थी और एक बेटी भी कभी माँ बनेगी।

19- एक माँ ही अपनी बेटी को सिखाती है की एक औरत कितनी सहनशील होती है पर फिर भी ताक़तवर होती है।

20- पिता की जायदाद की वसीहत भले लोग बेटे के नाम कर देते हैं, पर एक माँ के संस्कारों की वसीहत हमेशा बेटी के नाम पर जाती है।

21- एक माँ-बेटी के रिश्ते में माँ उस सूरज की तरह होती है, जो कभी डूबता नहीं और उस चाँद की तरह होता है जो बादलों के पीछे छुपता नहीं।

22- माँ-बेटी दोनों एक दूसरे का साथ बखूबी निभाते हैं, माँ बेटी की ताक़त बनती है और बेटी माँ की ताक़त बनती है।

23- एक माँ अपने जीवन के जितने किस्से अपनी बेटी के साथ साझा करती है, उतने किस्से वह किसी और के साथ नहीं साझती।

24- एक स्त्री जो सारे बंधन इतने बखूबी निभाती हैं, सोचिए जब वो माँ-बेटी बन कर एक दूसरे से क्या खूब रिश्ता निभाते होंगे।

25- माँ-बेटी के बंधन में एक बात ख़ास होती है ये बंधन तो होता है पर इसमें आपस में कोई बंदिशे नहीं होती हैं।

26- एक माँ अपनी बेटी के सपने पूरे होते देख, अपने सपनों को जीना शुरू कर देती है।

27- एक माँ अपनी बेटी की ताक़त बन कर उसका हर डर दूर करती हैं।

28- एक माँ अपनी बेटी को समाज में सर उठाकर चलना सिखाती है और एक बेटी अपनी माँ का सर कभी समाज में झुकने नहीं देती।

29- एक माँ बिन कहे ही बेटी की बात समझ जाती है क्यूंकि, वो माँ भी एक वक़्त पर एक बेटी थी।

30- माँ और बेटी उस वक़्त बहुत खुश रहते हैं जब वह एक साथ वक़्त गुज़ारते हैं।

आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको अपनी बेटी या फिर माँ की याद ज़रूर आई होगी। कैसा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर बताए और ऐसे ही रोषक कोट्स की इमेजेज को डाउनलोड करने के लिए हमे मारे पिनटेरेस्ट अकाउंट पर ज़रूर फॉलो करें। पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहु धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *