50+ Brother Quotes and Status in Hindi With Images – भाई पर अनमोल वचन एवं सुविचार
हमारे पूरे जीवन में हम लोगों से मिलते हैं फिर बिछड़ जाते हैं परन्तु एक परिवार ही है जो हमारे साथ हमेशा रहता है। दोस्तों उसी परिवार का एक अटूट रिश्ता भाई का होता है। भाई जो हर मुसीबत में हमारा साथ देता है, हमे मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता है क्या आपने कभी उस भाई को यह जताया है की आप उसकी कितनी इज़्ज़त करते है। अगर आप ऐसे शब्द ढूंढ रहे हैं जो आपके भाई के प्रति आपका प्यार बयान कर सकें तो आप सही जगह पर हैं। आप इन Brother quotes in Hindi को अपने भाई को भेज सकते हैं और उनके लिए अपनी इज़्ज़त और प्यार को बयान कर सकते हैं।
भले ही आपका भाई आप पर कभी कभी गुस्सा करता है परन्तु वह गुस्सा भी प्रेम की एक निशानी होता है। दोस्तों आइए आज से अपने रिश्तों की नीव और मजबूत करते हैं
आइए एक प्रण लेते हैं की अपने भाई के लिए रोज़ एक बार ज़रूर इन हिंदी स्टेटस को अपने whatsapp या फिर आपजे अन्य सोशल मीडिया accounts पर इन्हे ज़रूर शेयर करेंगे ताकि हम दूर रह कर भी अपने भाई को उनकी अहमियत का एहसास दिला सकें।
Best Brother Quotes in Hindi
1- बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं, और में भी उनमे से एक हूँ।
2- खुल के जीना सिखाता हैं और परेशानियों से कैसे निपटा जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं।
3- भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।
4- भाई की सलाह सदैव आपको विकास के मार्ग पर ले जाती हैं।
5- मेरे लक को हमेशा good luck बनाने वाला तो सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BHAI
6- भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा तो उनके रिश्ते में और निखार किस प्रकार आ पायेगा।
7- जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं तो मेरे हौसले किस प्रकार बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं।
8- मेरे भाई की एक गूँज ही मेरे दुश्मनो के जहन में खौफ पैदा कर देती हैं।
9- अपने सारे ग़मों को भूल जाता हूँ, जब भाई के सीने से लग जाता हूँ। – LOVE YOU BHAI
10- समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं, पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं। – LOVE YOU BHAI
इन्हे भी पड़े:-
11- मेरे जीने का तू सहारा हैं, मेरे भाई तू मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा हैं। – LOVE YOU BHAI
12- भाई से ही मिलती हर खुशियां हैं, और बिन भाई के जीवन लगता अधूरा हैं। -HAPPY BROTHERS DAY
13- मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं, लेकिन मुसीबतों का सामना करना भी सिखाता बहुत हैं। -HAPPY BROTHERS DAY BRO
14- रब से करता हूँ में हर वक्त ये दुआ, की मेरे भाई के चेहरे पर बनी रहे हसी इसी तरह। -HAPPY BROTHERS DAY BRO
15- मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा भाई सबसे ज्यादा रखता हैं। – LOVE YOU BRO
16- पूरी दुनिया जीतने का जज़्बां रखता हूँ जब मुझे मेरा भाई कहता हैं की तू चल में तेरे साथ हूँ। – HAPPY BROTHERS DAY MERE BHAI
17- जो दुःख में भी मेरे चेहरे पर हसी बिखेर देता हैं वो और कोई नहीं सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BROTHER
18- जिस वक्त में अकेला पड़ता हूँ उस समय केवल भाई ही होता हैं जो मेरा हौसला बरकरार बनाये रखने के लिए मेरे साथ खड़ा रहता हैं। – LOVE YOU BRO
19- एक बड़ा भाई होना हर व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात हैं, क्योंकि वह एक साथ पिता,दोस्त और भाई इन 3 रिश्तों को निभाना भली भाती जानता हैं।
20- जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BRO
Big Brother Quotes in Hindi
1- दुश्मन भी कापने लगता हैं जब मेरे भाई का नाम जान जाता हैं।
2- जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ। – LOVE YOU BROTHER
3- एक बड़े भाई की छाया व्यक्ति को सदैव मुसीबतों से बचाए रखने का कार्य करती है।
4- पिता के बाद तो केवल बड़ा भाई ही एक अच्छे पिता बनने का किरदार निभा सकता हैं।
5- बड़ा भाई होना भी गर्व की बात होती हैं, क्योंकि परिवार की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सँभालने का सौभाग्य उसे भी प्राप्त होता हैं।
6- मेरे हाथों की लकीरों में कुछ तो खास बात हैं, जभी तुझ जैसा भाई मेरे पास हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BHAI
7- हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो मुझे अपना लेता हैं, वो मेरा बड़ा भाई ही हैं जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BRO
8- मेरे भाई का रुतबा ही कुछ ऐसा हैं जो उसके लायक नही, वो उसको हमेशा नजरअंदाज ही करता हैं।
9- मुसीबतों में भी हसते रहने की आदत हैं मेरे भाई की, खुद पर भरोसा रखना ही सबसे बड़ी ताकत हैं मेरे भाई की। – HAPPY BROTHERS DAY
10- कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं। – LOVE YOU BHAI
11- खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं। – LOVE YOU BROTHER
12- जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर घर से निकलता हूँ, तो पूरी दुनिया को जीतने की चाह अपने मन में रखता हूँ। – LOVE YOU BHAI
13- गिर कर फिर से उठना सीखा देता हैं, वो मेरा भाई ही तो हैं जो मेरे अंदर फिर से हिम्मत जगा देता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY
14- तुझसे ही जुड़ी मेरी जिंदगी हैं, और तुझसे ही जुड़ी मेरी पहचान, I love you भाई जान।
15- जिंदगी में जब भी मुसीबतों का पहाड़ आता हैं, तो भाई हमेशा मेरा साथ निभाता हैं। – LOVE YOU ALWAYS BRO
16- भाई की सिखाई हुई हर सीख मुझे कामियाबी के दरवाजे तक ले जाने के लिए सहायता करती रहती हैं। HAPPY BROTHERS DAY BRO
17- अपने भाई जैसा Attitude रखता हूँ, तभी तो दुनिया से 2 कदम आगे चलता हूँ।
18- मेरे जीने की सिर्फ 2 ही वजह हैं पहला मेरी माँ और दूसरा मेरा भाई।
19- खुदा से हर रोज में सिर्फ एक ही दरखास्त करता हूँ की मेरे जैसा बड़ा भाई हर व्यक्ति को मिले। – LOVE YOU ALWAYS BRO
20- चाहे जिंदगी जीने को मुझे कम मिले, पर मेरे भाई के संग इसी तरह जीने को मिलती रहे। -HAPPY BROTHERS DAY MERE BHAI
21- बचपन से हमारा तो सिर्फ एक ही body guard रहा हैं वो हैं अपना बड़ा भाई। –LOVE YOU MERE BODYGUARD
Brotherhood Status in Hindi
1- भाई से ही शुरू होती मेरी दुनिया हैं, और भाई पर ही आकर ख़त्म होती मेरी यह दुनिया है। – love you bhai
2- अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता हूँ, जब अपने भाई के साथ रहता हूँ।
3- मेरा भाई मेरे लिए जरुरी नहीं, बल्कि वही मेरे लिए सब कुछ हैं।
4- जिंदगी का वो पल मुझे सबसे सुहाना लगता हैं, जब भाई के साथ 2 पल बिताता हूँ।
5- पैसा कमाना बड़ी बात हैं लेकिन भाई का प्यार कमाना उससे भी बड़ी बात हैं।
6- होंगे तुम्हारी खुशियों के कई ठिकाने पर मेरी सारी खुशियां तो मेरे भाई में ही छुपी हैं।
7- भाई सिर्फ तेरा ही प्यार हैं सच्चा बाकि सबका लगता दिखावा हैं, रहियों साथ मेरे इसी तरह क्योंकि तू ही मेरे जीने का सहारा हैं।
8- लड़खड़ाता हूँ तो मेरा हाथ थाम लेता हैं, अगर उससे रूठ जाऊ तो प्यार से मना लेता हैं, वो मेरा भाई ही हैं जो मेरे सारे दुखों को अपना दुःख मान लेता हैं।
9- भाई से बड़ा सलहाकार कोई नहीं होता क्योंकि वह आपको वो चीज बताता जो गलती वह कर चूका होता हैं।
10- होंगे लोगो के लिए batman और Spiderman उनके superhero पर मेरा असली superhero तो मेरा भाई है।
11- मेरे भाई से जो भी उलझता हैं वो फिर कुछ भी सुलझाने के लायक नहीं बचता हैं।
12- भाई अगर दूर होता हैं तो उसकी कमी माँ पूरा नहीं कर पाती हैं, लेकिन जब माँ दूर होती हैं तो उसकी कमी मेरा भाई मुझे महसूस नहीं होने देता हैं।
13- मेरे भाई का साया मुझे हर बुरे साये से बचाय रखता हैं।