
1- जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।
2- मैं नहीं चाहता की वो खुदा मेरी हर ख्वाहिश सुन ले पर बस ये चाहता हूँ तू बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा दे।
3- माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।
4- माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया है उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज़ ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया।

5- तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये मैं दिल से चाहता हूँ, जिस दिन से तू मुझे छोड़ कर गई है उस दिन से चाहता हूँ।
6- दर्द बहुत है दिल में छुपे पर मैं बस तेरे गले से लग कर रोना चाहता हूँ, मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गोद पर सर रख कर सोना चाहता हूँ।
7- माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।
8- माँ जब से तू पास नहीं है मुझे तेरी यादों के सिवाय कुछ और याद आता ही नहीं।
9- जितने भी हो सब गम भूल जाता था, जब मैं अपनी माँ के सीने से लग जाता था।

10- माँ मेरे पास तो नहीं पर सच कहूँ तो वो मेरे दिल से दूर नहीं।
miss you maa quotes in hindi
11- लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी।
12- मेरी हर थकान मेरी माँ की सूरत देखकर उतर जाती थी अब ना थकान उतरती है ना सुकून मिलता है।
13- उसके लबों पर कभी बद्दुआ नहीं होती सिर्फ माँ ही इकलौती ऐसी वफ़ा है जो किसी भी वजह से बेवफा नहीं होती।
14- माँ मेरी ऊपर चली गई भगवान् के पास, मेरा भगवान् चला गया भगवान् के पास।

15- मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।
also read :-
16- मेरी नन्ही ज़मीन का बड़ा आसमान है मेरी माँ, भगवान् के समान नहीं मेरे लिए भगवान् है मेरी माँ।
17- माँ की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसता रहता हूँ, रोना चाहता हूँ मगर तू ऊपर से देखती होगी बस इसी वजह से हस्ता रहता हूँ।
18- मेरी माँ जन्नत में है मतलब मेरी जन्नत ही जन्नत में है और मैं यहाँ अकेला इस धरती पर नर्क में हूँ।
19- माँ के चले जाने के बाद से मुझे ख़ुशी का तो पता नहीं पर हर दफा बस रोना आता है।

20- माँ की मार याद आती है प्यार में कही उसकी हर बात याद आती है, कई दिनों में नहीं मेरी माँ मुझे हर पल बाद तेरी याद आती है।
21- माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँ की तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।
22- ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी।
23- उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद से जिस दिन से नहीं खाया खाना मैंने अपनी माँ के हाथ से।
24- माँ के रहते ज़िन्दगी में कोई कमी नज़र नहीं आती थी, खूबसूरत थी ज़िन्दगी मुझे कोई ज़मीन यहाँ बंजर नज़र नहीं आती थी।

25- माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था।
26- रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता दिखाने तक हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ।
27- ज़िंदा हूँ मैं माँ पर मेरी ज़िन्दगी मुझसे दूर जा चुकी है।
28- जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है की मैं तुझे अब नहीं देख सकता।
also read :-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.