Latest Hard Work Shayari

1- आज नहीं तो कल तेरा भी दिन जरूर आएगा, बस करता रह यूही मेहनत एक दिन तू भी बुलंदियों को छू पायेगा।

2- मेहनत की आग जब सीने में होती है, तो हर मुश्किल काम को आसान बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है।

3- मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है, मेहनत से दौलत अपार हो जाती है, मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ, मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है।

4- जब तक तुम मेहनत का रास्ता नहीं अपनाओगे तब तक तुम अपने सपनो को कभी साकार नहीं कर पाओगे।

5- हौसला रख एक दिन तेरी भी मेहनत जरूर सफल होगी, जो लोग आज तेरा मजाक बना रहे है, तेरी मेहनत एक दिन उनकी अपने आप बोलती बंद कर देगी।

Hard Work Shayari

6- टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

7- जो लोग अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर भरोशा करते हैं, वो एक ना एक दिन सितारों की तरह जरूर चमकते है।

8- मेहनत केवल उसी व्यक्ति की सफल होती है, जिसकी इरादों में सबसे ज्यादा जान होती है।

9- उस शक्श को कामियाबी की चाभी जरूर मिलती है, जिसके मेहनत सबसे लाजवाब होती है।

10- अरे क्यों रोते हो तुम अपनी तकदीर पर, अगर लाना चाहते हो खुशियों के दिन तो उठो और लग जाओ तुम भी मेहनत करने पर।

11- सपने ऐसे ही पूरे नहीं हो जाते मेरे दोस्त, दिन रात मेहनत करनी पड़ती हैं उनको साकार करने के लिए।

12- रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है, जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि, किस्मत बदले न बदले, पर वक्त जरुर बदलता है ।

13- जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों, कोशिश हमेशा ज्यादा करों, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे, मजबूत इतना अपना इरादा करो।

14- जितनी जबरदस्त तुम आज मेहनत करोगे, उतनी ही जबरदस्त तुम कल सफलता पाओगे।

15- अपने हौसलों के बल पर हम, अपनी प्रतिभा दिखा देंगे, भले कोई मंच ना दे हमको, हम मंच अपना बना लेंगे।

16- जिसको अपनी मेहनत पर विश्वाश होता है, उसके लिए तरक्की पाना आसान होता है।

17- मेरे अंदर एक ख़ास बात जरूर हैं, मैं उम्मीद कम, मेहनत ज्यादा करता हूँ।

18- मेहनत की आग तब तक अपने सीने में लगाए रखना, जब तक कामियाबी तुम्हारे पास दस्तक नहीं दे देती।

परिश्रम पर शायरी

19- तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।

20- अपने कदमो को तब तक रुकने मत देना, जब तक की तुम्हे तुम्हारी मंजिल नहीं मिल जाती।

इन्हे भी पढ़े :-

21- उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।

22- किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं, मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी, पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी

23- 4 दिन मेहनत करके इतना मत उछलो अगर सफलता को पाना हैं तो बस निस्वार्थ मन से निरंतर मेहनत करते रहो।

24- जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है।

25- सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है, जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो अपनी मेहनत से रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है।

26- यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

27- पा लोगे तुम भी अपनी जिंदगी में कामियाबी अगर आज ही तुम आलस को छोड़कर कर लोगे मेहनत से यारी।

28- जो भाग्य में लिखा वो तुम्हे मिल कर रहेगा, लेकिन जो तुम्हारे भाग्य में नहीं लिखा वो तुम्हे अपनी मेहनत से लेना पड़ेगा।

29- कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है।

30- तुम्हे अपनी जिंदगी में सब कुछ मिलेगा अगर तुम्हारी मेहनत में दम होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *