65+ Best Manzil Shayari – (मंजिल की तलाश शायरी)

You are currently viewing 65+ Best Manzil Shayari – (मंजिल की तलाश शायरी)
Manzil Shayari
Manzil Shayari

1- जहाँ हर ताली तेरे लिए होगी वो महफ़िल भी मिलेगी, तू चल तो सही मंज़िल भी मिलेगी।

safar manzil shayari

2- मेहनत कर भूखे पेट सो लेना मंज़ूर है मुझे, ये बैठ कर खाना मुझे हज़म नहीं होगा।

manzil shayari in hindi
manzil shayari in hindi

3- ये चश्में ख्वाहिशों के मुझे कहीं खोने नहीं देते, आराम क्या करू ये ख़्वाब मुझे सोने नहीं देते।

manjil ki shayari

4- तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी, मेरी एक जीत से उनकी हार हो जाएगी।

manjil quotes in hindi

5- ख्वाहिशें कितनी बाकी है ये पूछना मत मुझसे, मैं ख्वाहिशें करते वक़्त गिनता नहीं हूँ बस ये याद रखना।

rasta manzil shayari
rasta manzil shayari

6- जब नज़्दीकियाँ चाहते हो तो दूरी क्यों रखते हो, जब ख्वाहिशें पूरी करते हो तो कोशिशें अधूरी क्यों करते हो।

manzil ki talash shayari in hindi

7- आज हार तो कल जीत मिलेगी, ज़िन्दगी भूल भुलैया है यहाँ हर मोड़ पर सीख मिलेगी।

target shayari

8- नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ही सही नहीं विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही।

koi bhi rasta meri manzil tak nahi jata

9- भावनाओं में बहने से नहीं खुशियां खुद को रोकने से मिलती है, मंज़िलें सोचने से नहीं खोजने से मिलती है।

aankhon mein manzil thi
motivational Manzil Shayari

10- ज़िन्दगी की जानकारी रोज़ कुछ नया जानने से मिलती है, हार हारने से नहीं हार मानने से मिलती है।

11- उठ हर दफा गिर कर, ख्वाहिशें नहीं दोस्त कोशिश कर।

12- मंजिल तो मिल गई अब सफ़र कैसा, जब ख़ुदा तेरे साथ है फिर डर कैसा।

13- जिसके हाथों में हुनर होता है वो मंज़िल पाने के लिए लकीरों पर चलने का मोहताज नहीं होता।

14- सब कुछ तेरे हाथों में होगा पर पहले उस लायक कहला तो सही, देख ऊपर आसमान बहुत बड़ा है तू उड़ने के लिए पंख फैला तो सही।

musafir shayari in hindi

15- कांटें भी उसी के हक़ में होते है जिसके आँगन में गुलाब की कलियाँ खिलती है, मुश्किलें भी उसे ही मिलती है जिसे मंज़िल मिलती है।

16- आराम की जिंदगी आज कल मुश्किल मिलती है, किसी के पीछे चल कर ना रास्ते मिलते हैं ना मंज़िलें मिलती है।

17- मंज़िलें मिलेंगी बस रास्तों की परख रख, एक दिन सब कुछ तेरा होगा बस थोड़ा सब्र रख।

18- कितना भी आगे जाना हो चलना पीछे से ही पड़ता है, कितना भी ऊपर क्यों ना जाना हो उड़ना नीचे से ही पड़ता है।

19- मंज़िल मिले ना मिले मुक़द्दर की बात है पर हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।

raste quotes

20- वो आँखें ही क्या जो सपना नहीं जानती, वो हीरों की खाने ही क्या जो तपना नहीं जानती।

इन्हे भी पढ़े :-

21- वो मुझे बताना चाहते हैं और मैं सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ, वो मुझे देखने में लगे हुए हैं और मैं सारी दुनिया को दिखाना चाहता हूँ।

23- बड़े ख़्वाब नन्ही आँखों के तले पलते हैं, नन्हे क़दम ही बड़े फासले तय करते हैं।

24- अरमान बड़े करने से कुछ नहीं होता उड़ान उन्ही की ऊंची होती है जिनकी कोशिशों के आसमान बड़े होते हैं।

akele rehne wali shayari

25- हाथों की हथकड़ियां खोल और ताला लगा जुबां पर, मेहनत ऐसी कर की एक दिन तेरा नाम हो हर जुबां पर।

26- अपने अरमानों के धागे से बना बड़ी आसमान सी चादरें की ना फिर पैर फैलाने में डर लगे और ना पंख फैलाने में।

27- मंज़िल से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग की हर राही से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

28- बिना भूले-भटके यूँ ही ठिकाने नहीं मिलते, डूब जाते है सहारा ढूंढने वाले अक्सर, बिना हाथ पैर मारे किनारे नहीं मिलते।

29- बढ़ते चले गए जो वो मंज़िल पा गए, कहीं ना पहुंचे वो जो पत्थरों से पांव बचाते रह गए।

goal shayari in hindi

30- रास्तों की भी कुछ अलग ही मुश्किलें है मंज़िलों की भी कुछ अलग ही सजा है, मंज़िलों के अपने फायदे हैं सफर का कुछ अलग ही मज़ा है।

31- मंज़िल का प्यार हो तो जूनून सर पर सवार रहना चाहिए, सफर धीमा ही क्यों ना हो पर बरकरार रहना चाहिए।

32- मंज़िल भी मिलेगी मुकाम भी मिलेगा, ढूंढ तो सही भगवान् भी मिलेगा।

33- अजब ये भी किसी और पर नहीं आया, की ताउम्र चले पर घर नहीं आया।

34- ज़िन्दगी मौज से जीने के सारे उसूल गए, पैसा ये पहेली घर का रास्ता भूल गए।

35- कुछ मंज़िल की हसरत में सफर से नफरत कर बैठे, हम खानबदोश हर राह और राहगीरों से मोहोब्बत कर बैठे।

36- मत कोसना अगर मंज़िल पर ज्यादा दिन ना ठहर सकूं बस इतना समझ लेना खानाबदोश हूँ मैं।

37- राही जो झुंड में थे काफी जगह ठहर रहे थे, मैं अकेला था शायद इसलिए देर तक चला और दूर तक चला।

38- अब अकेला ही चलूँगा सफर-ऐ-ज़िन्दगी पर साथ वाले गिराने की कोशिश बहुत करते हैं।

39- रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में, मंज़िल तो वहाँ है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।।

40- मंज़िलें ना मिली तो क्या गम है रास्तों पर चल कर हमने तजुर्बा कमाया है।

41- मंज़िलें पाँव पकड़ती रही ठहरने के लिए, शौक़ कहता है दो-चार कदम और सही।

42- तलवों पर चल-चल कर छाले पड़ गए, पर मंज़िल के ये प्यासे क़दम रुकने का नाम नहीं ले रहे।

43- मंज़िल की भूख अब और कहाँ थी उसे, वो गरीब दर-बदर की ठोकरें खा कर पेट भर चूका था अपना।

44- ये तक़दीर की सीढ़ियां तुम्हे मुबारक मैं उसूलों पर चल कर ही मंज़िल तक पहुंचूंगा।

45- भले मंज़िलों से मुलाक़ात नहीं हुई, पर रास्तों से पूछ लो हम मुसाफिर बड़े कमाल के थे।

46- मिलना किस काम का अगर दिल ना मिले, चलना बेकार हे जो चलके मंज़िल ना मिले।

47- अलग अलग थे रास्ते लेकिन मंज़िल एक है, सुकून है दिल को की हम मिलेंगे ज़रूर

48- मंज़िल से चाहत हो सकती है ज़माने को, हम मुसाफिर है हमारा रास्तों से राब्ता ज़रा ज़्यादा है।

49- सारी उम्र रास्तों पर चलते रहे आखिर मंज़िल मिली पर फुर्सत नहीं।

50- अंदाज़ कुछ अलग ही हे मेरे सोचने का, सब को मंज़िल का शौक़ है, मुझे रास्ते का।

मंजिल शायरी 2 लाइन

अगर इरादों में जान होगी तो मंजिल पाने में तुम्हे कोई परेशानी ना होगी।

जिनके दिल और जज़्बात बड़े होते हैं उन्हें मंजिल तक पहुंचने में बड़ी आसानी होती है।

मंजिल तक पंहुचा जा सकता हैं अगर आप हिम्मत का सहारा साथ लेकर चले तो।

अब मंजिल तक पहुंचने का इरादा बना ही लिया हैं तो मुश्किलों के बारे में क्या सोचना।

खुद पर विश्वाश करना सीख लिया हैं मैंने, अपने सपनो को साकार करने का हौसला मन में पाल लिया हैं मैंने।

सामने खड़ी मंजिल तुझे पुकार रही है, यारी दोस्ती सब छोड़ जा अपनी मंजिल को पा ले।

वक्त की कद्र करना सीख लेना नहीं तो अपनी मंजिल को पाना भूल जाना।

सफलता के बदल उन्ही लोगो पर बरसते हैं जो सब्र का इम्तिहान देने में सफल हो जाते है।

अपनी आदतों को सुधार रहा हूँ मैं, अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हर इम्तिहान को दिए जा रहा हूँ मैं।

एक दिन मेरा भी वक्त आएगा जो लोग मेरी बुराई करते हैं उनको उनकी औकात ये वक़्त जरूर दिखायेगा।

हार-जीत तो चलती रहती हैं जिंदगी में, फायदा तो तब हैं जब हर हार या जीत में कुछ सीख पाए हम अपनी जिंदगी में।

शुक्र हैं खुद को इस काबिल तो बना लिया हैं मैंने की जिंदगी के हर मोड़ पर खुद के सहारे के अलावा किसी और की जरुरत नहीं पड़ती मुझे।

मंजिल आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी, बस जूनून की आग अपने अंदर से ख़त्म ना होने दियो।

हार दिन कुछ नया सीखते रहिये ये आपकी सफलता के लिए काफी लाभदायक होगा।

अगर ईश्वर तुम्हारी हर मोड़ पर परीक्षा ले रहा हैं तो इसका मतलब हैं की वो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में रूचि ले रहा है।

Leave a Reply