29 Best Romantic Good Morning Meri Jaan Shayari
1- पूरी रात बस आपके ख्यालो में खोये रहे हम, जब सुबह हुयी तो सोचा ये बात सबसे पहले आपको ही बता देते है हम। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
2- काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाये, मेरी जिंदगी की हर सुबह सिर्फ तेरे संग बीते। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
3- मेरी जान तेरे लिए तो मैं हर हद से गुजर जाऊंगा, बस युही मेरे साथ रहियो क्योंकि बिन तेरे मैं एक पल भी जी नहीं पाउँगा। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
4- आपकी प्यारी सी मुस्कान के ही हम सबसे बड़े दीवाने है, अगर कभी हमसे कोई गलती हो जाये तो उसके लिए हम आपसे पहले ही माफ़ी मांगते है। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
5- कभी सुबह याद आते हो कभी शाम याद आते हो कभी –कभी इतना याद आते हो आइना हम देखते है नजर तुम आते हो। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
6- पहले जिंदगी में ख्वाहिशे तो बहुत थी, पर जब से तू मिली है बस तेरे संग पूरी जिंदगी जीने की ख्वाहिश ही मेरे लिए बहुत है। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
7- मेरी हर सुबह सबसे हसीन बन जाती है, जब मैं आपको गुड मॉर्निंग का message भेजता हूँ। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
8- तेरे इश्क़ में ना जाने मैं कितना पागल हो गया हूँ, हर जगह सिर्फ मैं तुझे ही देखता रहता हूँ। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
9- मेरे हर दर्द का इलाज हो तुम, मेरी गर्लफ्रेंड नहीं मेरी जिंदगी, मेरी जान हो तुम – गुड मॉर्निंग मेरी जान
10- कभी ये मत सोचना की याद नही करते हम रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।- गुड मॉर्निंग मेरी जान
11- अपनी इस जिंदगी को जीने में मुझे मजा तब आने लगा, जब मैंने तुझे अपना खुदा बना लिया – गुड मॉर्निंग मेरी जान
12- तुम पूछ लेना सुबह से या यकीन ना हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
13- मुझे आपसे कुछ और नहीं चाहिए बस जिंदगी भर के लिए आपका युही साथ चाहिए – गुड मॉर्निंग मेरी जान
14- इस दिल को सुकून तब सबसे ज्यादा मिलता है, जब यह तुम्हारे नाम लेने से जोरो से धड़कता है। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
15- हर वक्त मुझे बस आपके ही मैसेज का इंतज़ार रहता है, reply देने में इतनी देर मत लगाया करो वरना हमारा यह दिल उदास हो जाता हैं। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
16- तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे। – good morning my love
17- मेरी सुबह तुम बनकर आते हो सूरज की किरण बनकर आते हो होता है एक प्यारा सा एहसास लगता है जैसे मेरी खुशी तुम बनकर आते हो। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
18- तेरे गमो को तेरी खुशी कर दे हर सुबह तेरी दुनिया मे रौशनी भर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसे खुदा तुझमे शामिल मेरी जिन्दगी कर दे। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
19- रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के, आया है अब तो मौसम कैसा खुमार बन के, मेरे दिल में यूँहीं रहना तुम प्यार प्यार बन के। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
20- जब भी तुम मेरे सीने से लग जाती हो, खुदा कसम तुम मेरे सारे गम भुला देती हो। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
21- अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
22- बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात याद आयी फिर से वही बात खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
23- जिस भी दिन मेरी आपसे बात नहीं होती, खुदा कसम उस दिन मेरी खुशियों से मुलाकात नहीं होती। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
24- खुदा करे हर रात चांद बन के आये दिन का उजाला बन के आये कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी नया दिन ऐसा मेहमान बन के आये। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
25- आज सुबह-सुबह लफ्ज मेरे बीमार से पड़ गये हैँ, एक खुराक चाहिये आँखों को मेरी तेरे दीदार की। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
26- हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है सोये हुए को नीद से जगाना हमे अच्छा लगता है जब भी किसी की याद आती है तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
27- मेरे होठो से पहली फरियाद आपके लिए है, यह Good morning का सबसे पहला मैसेज केवल आपके लिए है। – गुड मॉर्निंग मेरी जान
28- मौसम की बहारें अच्छी हो, फूलो की कलियाँ कच्ची हो, हमारा ये रिश्ता सच्चा हो, ये दुआ है रब से तेरी हर Morning सबसे अच्छी हो । – गुड मॉर्निंग मेरी जान
29- क्या बताऊ तुझे अपने दिल का हाल, बस तुझसे ही मिलने को हैं ये बेकरार। – गुड मॉर्निंग मेरी जान