30 Best Gyan Shayari
1- एक बात सदैव ध्यान रखें प्रयास विफल होता है इंसान नहीं।
2- जो सबका तरफ़दार बनता है वो सिर्फ फायदे का तरफ़दार होता है।
3- चेहरा एक हसीं हादसा है जो एक ही हादसे में छीन सकता है इसलिए चेहरे से नहीं किरदार से प्यार करो।
4- सिर्फ अच्छे दोस्त बनाने ही नहीं होते बल्कि उनका अच्छा दोस्त बनना भी होता है।
5- सलाहकार नहीं कलाकार बनो, किसी से वफ़ा करने से पहले वफादार बनो।
6- दर्द ज़िन्दगी का अटूट हिस्सा है इसे ना ज़िन्दगी से अलग किया जा सकता है और ना ही नज़रअंदार किया जा सकता है।
7- कई बार इज़्ज़त कमाने के लिए बेइज़्ज़ती करवानी भी ज़रूरी होती है।
8- सम्मान मांगने से घटता है और ज्ञान बांटने से बढ़ता है।
9- जहाँ सभी बोल रहे हो वहां चुप रहना ही बेहतर है।
10- हमे शिकायत करने से ज्यादा कोशिश करने पर ध्यान देना चाहिए, हमे बहाने बनाने से ज्यादा मुकाम बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
11- वो इंसान कभी नहीं जीत सकता जो जल्दी हार मान जाता है और वो इंसान कभी हार नहीं सकता जो कभी हार नहीं मानता।
12- मुसीबतें आपको कमज़ोर बना देंगी मगर जब आप मुसीबतों को ज़िम्मेदारी समझने लगेंगे तो वह आपको ताक़तवर बना देगी।
13- मदद करके एहसान जताने से उसका मूल्य ख़त्म हो जाता है।
14- इंसान अपनी नहीं अपने तजुर्बे की जुबां बोलता है।
15- ज्ञानी व्यक्ति की एक निशानी यह होती है की वह कभी खुद को ज्ञानी और दूसरो को बेवकूफ नहीं कहता।
16- जो जुबां पर काबू करना सीख जाते हैं वह दूसरों पर अपने चरित्र का जादू करना सीख जाते हैं।
17- जो ज्ञान का पीछा करते हैं सफलता उनका पीछा करती है।
18- जिनके भीतर सदैव सीखने की भावना जीवित रहती है उनका चरित्र कभी नहीं मरता।
19- हमे छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि बड़ी-बड़ी बातें तो कभी-कभी होती है।
20- डर पूर्णता स्वस्थ होने के बावजूद भी शरीर को अपांग बना देता है।
इन्हे भी पढ़े :-
- Best Knowledge Quotes In Hindi
- पुस्तकों पर अनमोल वचन
- Best Suprabhat Shayari
- Career Shayari
- Best Sapne Shayari
21- उस रिश्ते से गन्दा और कुछ नहीं जहाँ हर वक़्त सफाई देनी हो।
22- ज्ञानी वह नहीं जिसे अपने ज्ञान का घमंड हो अपितु ज्ञानी वह है जिसे अपने घमंड का ज्ञान हो।
23- ज्ञान प्राप्त करने के लिए धन की नहीं अपितु इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है।
24- अज्ञानी सिर्फ सपने देखते हैं अपितु ज्ञानी उन्हें पूरा करने का प्रयास करते हैं।
25- ज्ञान और अंतरिक्ष की कोई सीमा नहीं है।
26- किसी को हारने का प्रयास करने से बेहतर है की हम खुद जीतने का प्रयास करें।
27- मूर्खता एक ऐसा गुण है जो सभी को दिखाई देता है सिवाय उसके जिसके भीतर यह गुण है।
28- कमियां दूसरों में नहीं खुद में निकालें, दूसरो को नहीं खुद को ठीक करने का प्रयास करें।
29- अपना राज़ एवं दूसरों का राज़ किसी को ना बताएं फिर चाहे कोई आपका कितना भी क़रीबी क्यों ना हो।
30- फायदा ज्यादा दोस्त बनाने में नहीं बल्कि अच्छे दोस्त बनाने में है।