30+ Best Suprabhat shayari

You are currently viewing 30+ Best Suprabhat shayari

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है; हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो; खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं। सुप्रभात!

सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है; खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है; हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है; सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं। सुप्रभात!

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है; नजरों से दूर पर यादों में पास होता है; कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका; पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है। गुड मॉर्निंग!

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते; हो मुबारक आपको नया सवेरा; कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग!

सोचते हैं कि गुलाब भेज दें; चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें; मैं तो जा रहा हूँ सोने; दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें। गुड मॉर्निंग!

पलक झुकाकर सलाम करते हैं; दिल की दुआ आपके नाम करते हैं; कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना; हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं। सुप्रभात!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये सुप्रभात – आपका दिन मंगलमय हो!

ज़रूरी नहीं की हर समय लबों में भगवान का नाम आये वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान इंसान के काम आये. सुप्रभात

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों सुप्रभात

डर मुझे भी लगा फासला देख कर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला और बुलंद इरादा देख कर सुप्रभात

रिश्ते पंछियों के समान होते है जोर से पकड़ो तो मर सकते है धीरे से पकडो तो उड सकते है लेकिन प्यार से पकड़ कर रखो तो जिंदगी भर साथ में रहते है.. गुड मॉर्निंग

ज़िन्दगी हमेशा एक मौका और देती है आसान शब्दों में जिसे आज कहते है. सुप्रभात

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा सुप्रभात

कोशिश करो कि ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं सुप्रभात!

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है हर रात के बाद सवेरा होता है लोग डर जाते है मुसीबतों को देख कर पर मुसीबतों के बाद कामयाबी का सवेरा होता है सुप्रभात – गुड मोर्निग

फूलों के खिलने का वक्त हो गया सूरज के निकलने का वक्त हो गया मीठी सी नींद से जागो सपनों से हकीकत में आने का वक्त हो गया गुड मॉर्निंग

समझदारी की बातें सिर्फ दो ही लोग करते हैं, एक वो जिसकी उम्र अधिक हो और एक वो, जिसने बहुत काम उम्र में बुरा वक़्त देखा हो।

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी; याद आपकी आती रहेगी; पल-पल जान जाती रहेगी; जब तक जिस्म में है जान; मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी। गुड मॉर्निंग!

इन्हे भी पढ़े :-

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी; हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी; भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे; हर अपने को याद करना आदत है मेरी; सुप्रभात!

भुला दो बीता हुआ कल; दिल में बसाओ आने वाला कल; हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल; खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल। सुप्रभात।

दांतों को बराबर घिस डालने का; मोती के माफ़िक चमका डालने का; हाथ में एक कप चाय लेने का; और सभी दोस्तों को बोल डालने का। “सुबह हो गई मामू!” बोले तो – गुड वाली मोर्निंग।

रात के बाद सुबह को आना ही था; गम के बाद ख़ुशी को आना ही था; क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे; पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था। सुप्रभात!

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर; वही गुरुर; वही सुरूर; और वही आपकी तरह हमसे कोसो (बहुत) दूर। सुप्रभात!

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है; उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है; उन्हें दिन छोटा लगता है। सुप्रभात!

जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी; फर्क तो रंगों का है; मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर; और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर। सुप्रभात!

सवेरे – सवेरे हो खुशियों का मेला; न लोगों की प्रवाह न दुनिया का झमेला; पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला; मुबारक हो मामू ये खूबसूरत सवेरा। सुप्रभात।

ये भी एक दुआ है खुदा से; किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से; ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर, कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से। सुप्रभात!

जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं होती; चाँद के बिना रात नहीं होती; बादल के बिना बरसात नहीं होती; वैसे ही आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात!

सुबह का मौसम और आपकी याद; हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास; यारों की यारी और यारी की मिठास; शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात!

सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आप के लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढेर खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात!

Leave a Reply