Career Shayari And Quotes In Hindi

Career Shayari And Quotes In Hindi

Career Shayari and Quotes in Hindi
Career Shayari
Career Shayari In Hindi

1- किसी की मत सुन बंद तू जुबांन रख, रास्ते खुद बखुद निकलेंगे तू बस मंज़िल पर ध्यान रख.

Career quotes in hindi

2- खुद से वादा कर खुद ही को जुबान दे, नहीं रोकेगा क़दम जब तक पहुँच नहीं जाता मुक़ाम पे.

Care status in Hindi
Care Status In Hindi

3 – किसी के कुछ कहने से फ़र्क़ नहीं पड़ता वो पत्थर के बने होते हैं, वो किसी के मुँह नहीं लगते जो अपना करियर बनाने में लगे होते हैं.

career shayari image
Career Shayari Image

4- उसके आगे तो कामियाबी भी घुटने टेक देती है जो मुसीबत में भी अपने क़दम नहीं रोकता.

professional shayari in hindi

5- हर कोई जी लगाने को मजबूर हो जाए ऐसा अपना नाम बना दूंगा, कोई पहुँच ना पाए चाहकर भी इतना ऊँचा अपना मुक़ाम बना दूंगा.

6- आधी खुदा की तो आधी खुद की रेहमत से बनता है, करियर चाहने से नहीं मेहनत से बनता है.

7- इतना लाजवाब होना चाहता हूँ की जो मुझे बदनाम करते हैं वो बेज़ुबान हो जाए.

8- कह रहे है मुश्किल है मंज़िल तक पहुंचा दरवाज़े पर ताला बड़ा है, पछताएगी मंज़िल भी इस दफा उसका पाला मुझ से पड़ा है.

9- नाम से ही काम हो जाएगा, ऐसा एक दिन मेरा नाम हो जाएगा.

appreciation shayari in hindi

10- मैं तो मुसाफिर ही हूँ मुझे मंज़िलों का डर नहीं, बड़ी मुश्किलों से सीखा हूँ अपना साथ देना अब मुझे मुश्किलों का डर नहीं.

11- कुछ दिक्कतें महज़ हिला सकती मेरा ईमान नहीं, याद रखना कोशिशें नाकाम होती है इंसान नहीं.

12- मैं बाघी हूँ मुझे नहीं गुलामी चाहिए, मैं कामियाबी का भूखा हूँ मुझे कामियाबी चाहिए.

13- नींद, जश्नों की महफ़िलें ज़ब्त होती है, बेहिसाब कामियाबी पाने के लिए मेहनत भी बेवक़्त होती है.

14- ना जाने क्यों वो लोग कामियाबी की चाहत रखते है, जो मेहनत कम करते है और ज़्यादा शिकायत करते हैं.

best success shayari in hindi

15- जो खुद नाकाम है वो तुम्हे तुम्हारा काम नहीं बता सकते, जो बहाने बनाते है वो अपना मुकाम नहीं बना सकते.

16- अब मुझे नींद नहीं आती, लगता है ये आँखें कामियाबी देख कर ही सोएंगी.

17- माना उस बड़ी मंज़िल के आगे पत्थर मैं ज़रा सा हूँ, मगर किसी की तारीफ का भूखा मैं भी नहीं मैं तो बस मंज़िल का प्यासा हूँ.

18- इतिहास में नाम जब तक शामिल नन्ही हो जाता, करूंगा मेहनत तब तक जब तक काबिल नहीं हो जाता.

19- मैं मुसाफिर कर रहा हूँ मेहनत दिन रात बैठ कर, आएगी मंज़िल मेरे पास एक दिन खुद बखुद चल कर.

20- वो दिन भर जश्न करते हैं और मैं रात भर मेहनत वो अपने दिन बना रहे हैं और मैं अपनी ज़िन्दगी.

21- नशा ये सबसे अलग सबसे अजब है, मुझे शराब की नहीं जनाब कामियाबी की तलब है.

22- कामियाबी के लिए मुझे जलना भी पड़े तो जलाऊंगा, किसी के कहे पर नहीं मैं अपने रास्ते खुद चुनूंगा.

23- दिल करता है प्यार इश्क़ का जिक्र, और दिमाग को है करियर का फ़िक्र.

24- अगर आत्मविश्वास और उत्साह सीने में हो, और लक्ष्य का पता हो तो एक सफल करियर बनाना बड़ा ही आसान होता है.

25- जो पानी से नहाता है वो सिर्फ कपडे बदलता है मगर जो पसीने से नहाता है वो एक दिन इतिहास बदल देता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *