Motivational Slogan In Hindi
1- दुनिया का कहा मत सुन तू बस खुद को जुबां दे, ये दुनिया तुझ पर ध्यान देगी एक दूँ तू बस खुद पर ध्यान दे।
2- पैर बाद में फैलाओ पहले अपनी चादर खुद बनो, किसी के कहने पर चलना छोडो अपना राह खुद चुनो।
3- पहले बुराई होती है बाद में होती वाह है, हालातों से मत हारो जहाँ चाह है वहां राह है।
4- हौंसले की आग अंदर जलती रहनी चाहिए, सांस रुकने से पहले तक मेहनत चलती रहनी चाहिए।
5- एक बात मेरी आज गाँठ बाँध लो, क़िस्मत से पल्ला छुड़ाओ और मेहनत का हाथ थाम लो।
6- वक़्त और मेहनत लगा कर पहले खेल समझ ल। फिर जब वक़्त तुम्हारा आए तो सारा खेल पलट दो।
7- हम वो पेड़ नहीं तूफ़ान में जिसकी शाख टूट जाए, कुछ इस तरह चलो हर राह पर की हर क़दम तुम्हारी छाप छूट जाए।
8- सूरज सा चमकने के लिए सूरज सा जलना पड़ता है, कहीं पहुँचने के लिए कहीं से चलना पड़ता है।
9- मत बैठ यूँ हाथ पर हाथ रख कर, चढ़ जा आसमान की ऊंचाइयों पर बादलों पर पाँव रख कर।
10- बात हो तुम्हारी दुनिया में उसके लिए तुममे कुछ बात होनी चाहिए, अपना ज़माना लाने की ख्वाहिश है अगर तो मेहनत फिर दिन रात होनी चाहिए।
11- कामियाबी का पानी पीना से पहले थोड़ा सा पसीने का स्वाद चख लेना, सफर पर निकलने से पहले जेब में थोड़ा यकीन रख लेना।
12- किसने कहा आसमान में सुराख हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।
13- उन्हें ऊंचे मक़ाम पर रहने का मौक़ा कभी नहीं मिलता जो हमेशा आराम में रहते हैं।
14- अगर कामियाब होने की ख्वाहिश है जनाब, तो कामियाब होने से पहले होना होगा लाजवाब।
15- किसी को तुम पर भरोसा हो ना हो अगर तुम्हे खुद पर भरोसा है तो तुम कामियाब हो सकते हो।
16- मेहनत को अपनी इबादत बना लो, बहुत ज़रुरत पड़ेगी ज़िन्दगी में इसे अपनी आदत बना लो।
17-बस तारिख का पता नहीं मुझे मगर इतना जानता हूँ मेरा दिन ज़रूर आएगा।
18- जिसकी जितनी ज्यादा मेहनत होती है, उसपर रब की उतनी ज्यादा रेहमत होती है।
19- तुम भी जीत सकते हो ये लड़ के साबित करो, कहने से कुछ नहीं होता ऐसा करो कुछ कर के साबित करो।
20- एक नहीं चींटी भी एक बड़े हाथी को मार जाती है,, याद रखना हुनत मेहनत के आगे हार जाती है।
21- जो रुकने की सोच कर निकला हो वो मंज़िल तक कैसे पहुंचेगा, जो मुसीबत के आगे झुकने की सोच कर निकला हो वो ऊँचाई तक कैसे पहुंचेगा।
22- सच्ची लगन रखना इरादे नेक कर लेना, कामियाबी ज़रूर मिलेगी एक दिन बस तुम दिन रात एक कर देना।
23- मात उसी की होती है जो मात मान ले, वो जीतेगा ही नहीं जो हार मान ले।
24- मेहनत अपनीजी तोड़ लगा, उम्मीद नहीं मेहनत पुरजोर लगा।
25- यूँ ही नहीं दुनिया वालों पर धान दो, लक नहीं लक्ष्य पर ध्यान दो।
26- वो कहीं पहुँचते ही नहीं जो चलते ही नहीं, उन्हें कुछ मिलता ही नहीं जो कुछ करते ही नहीं।
27- रास्ता नहीं बस मंज़िल तक पहुँचने का जरिया बदलो, नज़र तो बदल नहीं सकती एक काम करो तुम नजरिया बदलो।
28- हालत ठीक करो हालत बदलेंगे, आदत बदलो अंजाम बदलेंगे।
29- जंग का फैसला लड़ने से होगा, डरने से नहीं कुछ करने से होगा।
30- जो मेहनत का हाथ नहीं छोड़ते एक दिन कामियाबी उनके क़दम चूमती है।