41+ Jhoot Quotes in Hindi – (झूठ पर सुविचार)

You are currently viewing 41+ Jhoot Quotes in Hindi – (झूठ पर सुविचार)
Jhoot Quotes
Jhoot Quotes in hindi

1- झूठ इसलिए बिक जाता हैं क्योंकि सच खरीदने की औकात हर किसी की नहीं होती।

Jhoot Quotes

2- झूठ के सहारे इंसान कभी भी अपनी ज़िन्दगी में तरक्की नहीं कर सकता हैं।

Jhoot Quotes in hindi

3- इंसान चाहे कितना भी झूठ बोल ले, लेकिन अंत में उसका झूठ पकड़ा ही जाता हैं।

jhooth thought

4- सच के सामने झूठ का कद हमेशा छोटा ही रहता हैं।

jhoot bolna quotes

5- झूठ भी बड़ी अजब चीज हैं बोलना सबको अच्छा लगता हैं लेकिन झूठ सुनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता हैं।

jhoote log quotes
jhoote log quotes

6- जिस रिश्ते की शुरुवात एक झूठ से शुरू हुई हो, उस रिश्ते का लम्बा टिकना बहुत मुश्किल होता हैं।

jhoot bolna status
Jhoot Quotes in Hindi

7- जिस व्यक्ति के मुख से केवल झूठ ही निकलता हो, उसके सच बोलने पर भी उसका कोई यकीन नहीं करता।

jhooth thought

8- किसी को झूठा दिलासा देकर आप केवल उसके जज़्बातों के साथ खेल रहे होते हैं।

jhoot aur dhoka quotes

9- झूठ की बुनियाद पर रचे गए रिश्ते अंत में धोखा देकर ही ख़त्म होते हैं।

jhoot aur dhoka quotes

10- झूठ बेवजह दलील देता हैं, और सत्य खुद अपना वकील होता है।

11- जिस इंसान को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती हैं, फिर उसकी हर व्यक्ति के साथ दूरी बढ़ जाती हैं।

12- छोटे से छोटा झूठ भी आपके लिए काफी अर्चने पैदा कर सकता हैं इसलिए कभी झूठ ना बोले।

13- जिसका व्यक्ति का मन सच्चा होता है, वह व्यक्ति कभी भी झूठ नहीं बोलता हैं।

14- आज चाहे जितने मर्जी झूठ बोल लो, लेकिन याद रखना वक्त का ऐसा पलटवार होगा की तुम्हारे सभी झूठो का तुम पर ही वार होगा।

jhoot se related quotes
Jhoot Quotes in Hindi

15- जिसकी नियत और जुबान सच्ची होती हैं, उसकी जिंदगी में हमेशा तरक्की होती हैं।

also read these quotes:-

16- आज आपका एक झूठ आपको कल इसी झूठ को छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पर मजबूर कर देगा ।

17- ऐसे मित्रों के साथ रहना छोड़ दीजिये जो आपकी झूठी तारीफ कर आपकी कमियों को आपके सामने उजागर नहीं करते हैं।

18- असत्य हर व्यक्ति को सत्य ही लगता हैं, और सत्य हर व्यक्ति को असत्य ही लगता हैं।

19- जो व्यक्ति अपनी साख बचाने के लिए झूठ बोलता है, वह उस व्यक्ति की भांति होता है जो अपना रुमाल बचाने के लिए कमीज की बाहों से मुंह पौछ्ता हैं।

झूठ पर अनमोल वचन

20- जितना झूठ तुम बोलते जाओगे, उतना ही खुद को अपनी नज़रो में गिराते भी जाओगे।

21- झूठ की बुनियाद कुछ इस तरह की होती हैं की इस पर बनी ईमारत बहुत कच्ची होती हैं।

22- हालात चाहे कैसे भी हो पर जिंदगी में कभी भी झूठ मत मत बोलना मेरे दोस्त।

23- झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही, और झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव कभी बदलते नही।

24- तुम्हारे झूठो की गिनती कोई याद नहीं रख रहा हैं इसकी भूल कदा भी मत करना, क्योंकि उप्पर वाला सबके झूठो का जमावड़ा अपने पास रखता हैं।

असत्य quotes
असत्य quotes

25- अक्सर झूठ सबको इसलिए अच्छा लगता हैं, क्योंकि यह मनुष्य को उसकी कमियां नहीं बताता है।

26- झूठ अपनी नजरे तब निचे कर लेता हैं, जब उसका सामना सच से होता हैं।

27- झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है, कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.

28- बार-बार किसी से झूठ बोलकर बार-बार उसका दिल दुखाने से अच्छा है की आप एक बारी सच बोलकर उसका दिल दुखा ले।

29- झूठी बातो पर लोग आसानी से यकीन कर लेते हैं और सच्ची बातों को सुनकर उन्हें आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं।

झूठ पर सुविचार
झूठ पर सुविचार

30- लोग आप पर भरोसा करना बंद कर देंगे, जब आप सच से ज्यादा झूठ बोलने लगेंगे।

also read these quotes:-

31- जब तक सच जूते पहन रहा होता है, तब तक एक झूठ आधी दुनिया का सफर कर चुका होता है।

32- झूठी दोस्ती निभाने से अच्छा हैं कभी किसी से दोस्ती ही ना करना।

33- झूठ की तारीफ़, सच का मजाक, कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज।

34- सच्चाई की रौशनी एक ना दिन झूठ के अँधेरे में अपना प्रकाश जरूर छोड़ती हैं।

Jhoot Quotes
Jhoot Quotes

35- झूठ के पास सच्चाई को हराने का सामर्थ्य ना के बराबर होता हैं।

36- इस मतलबी दुनिया में लोगो को अपना मतलब पूरा करने के लिए झूठ का सहारा तो लेना ही पड़ता है।

37- झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर हैं सच बोलकर बुरा बन जाना।

38- मंजिल मिलना तय हैं, अगर आप खुद से झूठे वादे नहीं करते हैं।

39- झूठी तारीफ़ अक्सर लोगो को बहुत पसंद होती हैं क्योंकि उनको सच सुनने की आदत नहीं होती हैं।

40- जो शख्श आप को खुद से भी ज्यादा चाहता हैं, उससे जिंदगी में कभी भी झूठ मत बोलना।

41- जिसके हृदय में केवल झूठ का वाश हो,वो शख्श भला अपनी जुबां से सच कैसे बोल सकता हैं।

42- झूठ बोलने वाले व्यक्ति से सब लोग उसी तरह डरते है, जैसे सब लोग किसी सांप से डरते हैं। वाल्मीकि

Leave a Reply