Chaplusi Quotes in Hindi – (चापलूसी पर सुविचार)

You are currently viewing Chaplusi Quotes in Hindi – (चापलूसी पर सुविचार)
Chaplusi Quotes
Chaplusi Quotes

1- मत रहना चाहे दुश्मनों और जासूसों से बचकर, पर ज़रूर रहना ज़िन्दगी में चापलूसों से बचकर।

चापलूस quotes

2- चापलूसों के शहर हैं जहाँ चालाकियों के डेरे हैं, यहाँ वो लोग रहते हैं जो मेरे मुँह पर मेरे और तेरे मुँह पर तेरे हैं।

Chaplusi Quotes in hindi
Chaplusi Quotes in hindi

3- लो हमने भी सीख लिया चापलूसी करने का ढंग अब पराए भी हमे अपना लिए करेंगे।

तलवे चाटने पर शायरी

4- अमीर हो गए ज़मीर बेच कर, ज़मीन खरीद लाए ज़मीर बेच कर।

chaplusi karna quotes
Chaplusi Quotes

5- सीख जाते जो हम भी नकली मुस्कराहट का पैंतरा ना जाने कितने हमारे अपने हमे पराया ना करते।

chaplusi status

chaplusi status

6- कातिल कहते हैं क्यूंकि कभी ना गवाही दी मैंने , जुबां गन्दी क्यूंकि कभी ना सफाई दी मैंने।

chaplusi shayari in hindi
chaplusi shayari in hindi

7- मिल जाती है मेहबूब चापलूसी करने वालों को मोहोब्बत करने वालों को सिर्फ कम्बख्त दर्द मिलता है।

chaplusi shayari in hindi

8- खुश है हराम मुफ्तखोरी के हलवे चाट कर, जूता खरीद लेते है महंगा चमचे अक्सर तलवे चाट कर।

apne matlab ke liye shayari

9- वक़्त के बेफ़िज़ूली कर चढ़ रहे है कुछ कामियाबी की सीढ़ियां भी जी हज़ूरी कर।

chamchagiri quotes in hindi
Chaplusi Quotes in Hindi

10- इतना तो काबिल हूँ मैं, सच्ची तारीफ और चापलूसी के बीच के फ़र्क़ से वाखिफ़ हूँ मैं।

11- मुबारक् हो तुम्हे ही चापलूसी के काजू बादाम मैं ईमानदार हूँ सूखी रोटी खा कर ही खुश हूँ।

12- सच ना हो मानों दवा हो कोई हर जुबां को स्वाद इसका कड़वा लगता है।

13- फूल लगाने वाले को ही फूल उखाड़ते देखा है, मैंने हक़ की बात करने वालों को ही किसी का हक़ मारते देखा है।

Chaplusi shayari

14- ईमानदारी से इतना घिरे रहे की चापलूसी की मोहलत ना मिली, हम बेईमानी ना कर सके इसलिए शोहरत ना मिली।

chaplusi

15- ये दुनिया बाजार गद्दारों का है साहब यहाँ हुनर के नहीं चापलूसी के सिक्के चलते है।

16- चापलूसी की दौड़ में नहीं दौड़े नहीं तो विजेता होते, चाटुकारिता जो आती हमे तो हम भी आज किसी पार्टी के नेता होते।

17- जुबां चाशनी सी बाते जलेबी सी करते हैं, मुझे आज कल सभी रिश्ते फरेबी से लगते हैं।

18- बात सीधी करने के भी कई गम होते हैं, सुना है चापलूसी करने वालों के दुश्मन कम होते हैं।

19- तलवे चाट कर नहीं पाना चाहता मंज़िलों को, मैं तो मंज़िल तक उसूलों पर चल कर पहुंचना चाहता हूँ।

dhokebaaz duniya status

20- एक बात सीख ली मैंने इस जहाँ में आ कर, जल्दी कामियाब हो सकते हो तुम भी हाँ में हाँ मिला कर।

chamchagiri quotes in hindi

21- दूर रहता हूँ ज़रा चाटने वाले लोगों से मैं जानता हूँ जिस जुबां से आज वो चाट रहे है कल उसी जुबां से काट खाएंगे वो मुझे।

22- आदत होती है उसे हराम की घूस की, जी हजूरी करना निशानी होती है चापलूस की।

23- किसी की राय खुद के बारे में अगर जानना चाहते हो तो ये देख कर मत जानना की वो आपके मुँह पर आपके बारे में क्या बोलता है बल्कि ये देख कर जानना की वो आपकी पीठ के पीछे आपके बारे में क्या बोलता है।

24- सुना है आज कल चापलूसों का ही नाम होता है जो ईमानदार होता है वो गुमनाम होता है।

25- चापलूसी धर्म हो चूका है हर शख्स बेशर्म हो चूका है।

26- तालियां बजा कर तलवे चाट कर, खुश है वो अपने उसूलों की जड़ें काट कर।

27- तरक्की चापलूसों की होती है ईमानदारों का तो यहाँ तबादला होता है।

28- चापलूसी की कला में निपुण लोग नदी पार होते ही नाविक को लात मारने में भी निपुण होते है।

29- दुनिया के इस जंगल में हर तरफ फरेब के जाल है, ईमानदार गरीब है यहाँ चापलूस मालामाल है।

30- कामियाबी चापलूसी से मिलती है ज्ञान से तो बस नौकरी मिलती है।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply