131+ Best Motivational Quotes And Thoughts For Students In HINDI
मैं सभी पाठकों का बुकमार्क स्टेटस में स्वागत करता हूँ। उम्मीद हैं आप सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात मेंहनत कर रहे होंगे। दोस्तों मैं इस बात को बखूबी समझता हूँ की लक्ष्य पाने की शुरुवात विद्यार्थी जीवन से ही प्रारम्भ कर देनी चाहिए क्यूंकि यह समय किसी भी कार्य की शुरुवात करने के लिए सबसे बेहतर होता है। आज का हमारे इस दिलचस्प लेख के विषय का नाम है Motivational Quotes For Students In Hindi
विद्यार्थी जीवन जहाँ एक तरफ रोमांच से भरा होता है वहीँ दूसरी तरफ बहुत सारी मुश्किलों का सामना हमे करना होता है लेकिन हमे इस बात को अपने जीवन में जल्द से जल्द समझ लेना चाहिए की एक विद्यार्थी कभी हारता नहीं है, वह या तो जीत जाता है या फिर सीख जाता है। अगर हम इस विचार के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम कभी भी निराश नहीं हो पाएंगे।
दोस्तों विद्यार्थी का जीवन एक किसान की तरह होता है वह जितने बेहतर बीज बोएगा अपने जीवन काल में में आगे चलकर उसे उतने ही बेहतर फल का सेवन करने का मौका मिलेगा। एक विद्यार्थी के लिए सबसे आवश्यक है एक विद्यार्थी शिक्षा के बलबूते ही I.A.S ,डॉक्टर अध्यापक आदि बन कर देश के कल्याण में मदद कर सकते हैं।
मैं समझता हूँ की कईं बार जैसे अंक हम पाने की कोशिश करते हैं हम उन्हें किसी कारण वश पा नहीं पाते परन्तु हमे यह समझ लेना चाहिए की केवल एक नाकामी हमारे जीवन का आखिरी मौका नहीं था इसीलिए हमे निराश होकर बैठने की बजाये उठकर फिर से अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश में लग जाना चाहिए और तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक हम अपने लक्ष्य को हासिल न कर लें।
बार-बार प्रयास करने से एक विद्यार्थी को यह भी लाभ होता है की उसके व्यक्तित्व विकास में एक निखार आ जाता है एवं वह इसी कारण घबराना छोड़ देता है और उसके भीतर एक नए आत्म विशवास का जन्म होता है।
मुसीबतें और खुशियां जीवन का सार है और आपको निराशा से बहार निकालना हम अपनी जिमेदारी समझते है इसीलिए आज हम आपके लिए दुनिया के सबसे मूल्यवान Motivational Quotes For Students In Hindi का लेख लेकर फिर आपके सामने उपस्थित हुए हैं आशा करते हैं आप इन मूल्यवान विचारों को सिर्फ पढ़ेंगे ही नहीं अपितु उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास भी करेंगे तो अब बिना समय को बर्बाद करे इन क़ीमती विचारों को पढ़ते हैं।
1- अकेले जीना सीखो क्योंकि हर कक्षा चार दीवारियों से घिरी और दोस्तों से भरी नहीं होगी ।
2- हर हार एक सफलता है अगर आप उस हार से कुछ सीख पाए ।
3- क़िस्मत के भरोसे वह बैठते हैं जिन्हे खुद पर भरोसा नहीं होता ।
4- क्या हुआ जो हार गया हार का भी एक अलग ही रुतबा है जेब भरी है भले जीते ना कुछ लेकिन जेब में रखा तजुर्बा है ।
5- सरल बनो पानी की तरह जो हर जगह को अपना बना लेता है ।
6- कोई सहारा ना बनेगा तेरा अगर बात की जाये सही मायने में अगर तू ढूंढ रहा है एक सच्चा सहारा बस एक दफा खुद को देख आईने में ।
7- बस डंटा रह हट मत लगा रह तू अपने काम पर खुश हो गया जो खुदा तेरी मेहनत से तो पहुँच देगा तुझे तेरे अंजाम तक ।
8- नाम तेरा फर्श से अर्श तब होगा, नाम तेरा इतिहास के पन्नो में दर्ज तब होगा जब कर दिखाएगा दुनिया में सबसे अलग कुछ देश की मिट्टी का चुकता क़र्ज़ तब होगा ।
9- बुद्धिमान कभी इतिहास नहीं रचता, इतिहास रचना तो पागलों का काम है ।
10- ज़्यादा देर तक पढ़ना आप को कामियाब नहीं बनाएगा कम समय में ज़्यादा पढ़ पाना आप को कामियाब बना देगा।
11- लड़कर जो गिरा है वह हारा नहीं है और हार के डर से जो न लड़ सका उस से बड़ा कोई बेचारा नहीं है ।
12- तीर निशाने पर ज़रूर जाकर लगेगा पर पहले बेहतर तीरंदाज़ बनना होगा।
13- समय का साथ कभी मत छोड़ना वह निकल गया तो बहुत याद आएगा ।
14- आसमान पर रखना हमेशा अपने हौसलों को पर ध्यान रहे पाऊँ ज़मीन ना छोड़ दे ।
15- क़िस्मत आपके रास्तें में आने वाले छोटे कंकर से तो आपको बचा लेगा पर चट्टानों से सामना तो खुद ही करना पड़ेगा ।
16- अगर अनुशाशन होगा तो खुद पर मन का नहीं खुद का शाशन होगा ।
17- कामियाबी की गाड़ी हमेशा अनुशाशन के पहियों पर चलती है ।
18- जो कार्य वक़्त पर पूरे नहीं हो पाते वह कभी पूरे नहीं हो पाते ।
19- महूरत के भरोसे मत बैठो किसी भी कार्य को करने का सबसे सही समय आज है ।
20- अपनी नाकामी का बोझ किसी और पर मत डालें क्योंकि कोशिशें तेरी है तो गलतियाँ भी तेरी ही होगी।
21- जो व्यक्ति समय की क़दर नहीं करता वही समय निकलने पर समय को दोष देता है ।
22- अच्छा वक़्त ज़रूर आएगा अगर तुम वक़्त रहते सारे काम कर सके ।
23- अनुशाशन, धैर्य, उत्सुकता, निरंतरता के चार स्तम्भों के सहारे ही कामयाभी की इमारत खड़ी होती है ।
24- ज्ञान वह निवेश है जो जीवन की अंतिम सांस तक अर्जित करना बहुत विशेष है ।
25- तजुर्बा हर चीज़ का लेना इस से ही जीवन जीने की सीख मिलेगी नहीं हिला सकेगा कोई भूकंप उस इमारत को जिसकी मज़बूत नीव मिलेगी ।
26- जो आज बीज सींच लेगा वह कल फल पाएगा, जो नहीं रखेगा खेत में क़दम वह वो दूसरों के आगे ना चाहते हुए भी हाथ फैलाएगा ।
27- गुलाम बना लो आदतों को अपनी कहीं आदतें तुम्हे गुलाम ना बना ले ।
28- मुश्किल काम बस पहला क़दम रखना होगा उसके बाद तो मीलों का सफर तय हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा ।
29- रौशनी देने की चाह में चिराग को तो जलना ही पड़ता है और कहीं पहुँचने की चाह में कहीं से तो निकलना ही पड़ता है।
30- कोशिश करने वाला बेक़सूर ही होता है, दोषी तो वह है जो अपनी हार का कारण दूसरों को बताता है।
31- जीत की तलाश में हो तो डर को पीछे छोड़ना होगा क्योंकि जीत डर के आगे ही होती है ।
32- जल्दी कामियाब होने का मूलमंत्र यही है कि अपनी असफलता से सीखने से बेहतर दूसरों की असफलता से सीख लो ।
33- ज़्यादा सपने देखने से बस नींद लम्बी चलेगी ज़्यादा और लगातार मेहनत से ही जीत लम्बी चलेगी ।
34- बहानो के बहाने से चलना छोड़ दिया कुछ बैठ गए रास्तों पर ही, कुछ ने अपना हौंसला तोड़ दिया ।
35- मत बैठो सही वक़्त के इंतज़ार में दिन और उम्र ढलते देर कहाँ लगती है ।
36- अच्छी मूर्ति और अच्छे चरित्र में एक समानता है दोनों ठोकरें खाने के बाद ही अच्छे बनते है ।
37- दूसरों से ज़्यादा कमियाँ जिस दिन खुद में निकाल सकता जो इंसान तो इंसान कहाँ वह तो फरिश्ता बन जाता ।
38- अगर ख्वाब बड़े नहीं होंगे, क्या ख़ाक आप बड़े होंगे ।
39- छोटी छोटी मुसीबतें बहुत बड़ी-बड़ी सीख सीखा जाती है । 40- नदियों में बहुत तैर लिया अब समुन्दर में उतरना होगा पाना चाहते हो वह जो कभी नहीं मिला तो जो कभी नहीं किया अब वह करना होगा
40- एक नदी चट्टानों को तोड़ कर रख देती है इसीलिए नहीं वह ज़्यादा ताकतवर है वह इसीलिए क्योंकि वह लगातार वार करती है ।
41- लगातार कोशिश करते रहे तो हर बड़ी मुसीबत का रास्ता ढूंढ लोगे थक कर जो बैठ गए तो बहाना ढूंढ लोगे ।
42- हर शाख पर पत्ते आएँगे हर बीज से मीठा फल पनपेगा बस शक मत करना अपनी काबिलियत पर, हर रात के बाद एक नया सवेरा जन्मेगा ।
43- करना चाहते हो अलग कुछ तो अपनी ज़िन्दगी में तो किताबों से ज़्यादा ज़िन्दगी को पढ़ लेना ।
44- रोटी ढूढ़ने की तलाश में वह नहीं जीतेगा जो जासूस है, जीतेगा वही जो ज़्यादा भूखा है ।
45- हर कोई नहीं पहुंच पाता आसमान की ऊंचाइयों तक, साहस चाहिए पंख खोल कर उड़ने का ।
46- माना की प्रतिभा होना दुनिया का सबसे बड़ा वरदान है पर अभागा है वह जो खुद की प्रतिभा को पहचान पाने में अभी तक अनजान है ।
47- हर पत्थर अपनी क़ीमत नहीं बढ़ा पाता, जो सेहेता है हर गर्मी को हसते हुए वही नायाब हीरा बनता है ।
48- जब कोई रास्ता नज़र ना आये कहीं भी तो समय व्यर्थ ना करें अपना रास्ता खुद बनाएँ ।
49- अंत तो बेहतर ही होगा ही हर मंज़िल का बस गाड़ी बीच रास्ते में ना रुक जाए तो ।
50- आलसी इंसान हारने के बेहतर बहाने बनाता है और कामियाब इंसान जीतने के सबसे बेहतर किस्से ।
51- कहानी के अंत की बात हमेशा शुरुवात से होगी, हर वह कोशिश कामियाब होगी जो कल से नहीं आज से होगी ।
52- सपने बिना लक्ष्यों के बस सपने हैं और कुछ भी नहीं ।
53- लोग ये याद रखतें है कि किसी खिलाड़ी ने कितने शतक बनाये है पर वह ये भूल जाते है कि वह खिलाड़ी उन शतकों को बनाने के लिए कितनी बार शुन्य पर आउट हुआ है ।
54- सीधे सपाट रास्ता आसान होगा कोई शक नहीं पहाड़ियों से भरा रास्ता मुश्किल और ऊबड़खाबड़ होगा इसमें भी कोई शक नहीं पर पहाड़ के ऊपर हवा ताज़ी होगी और सपाट रास्तों पर बस धुल ।
55- अगर आप नाकाम ही नहीं हो रहे है इसका मतलब है आप खुद पर काम ही नहीं कर रहे हैं ।
56- ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत होगी जो कमियाँ खुद की तराश सकोगे और खूबियाँ दूसरों की ।
57- हर हार में एक सीख छुपी है और हर एक सीख में एक जीत छुपी है ।
58- वक़्त गुज़ार लेना खुद के साथ इस क़दर की हर खूबी और हर कमी का पता लगा सको ।
59- अगर आप गिरने ही वाले हो तो कोशिश करना की आगे की तरफ गिरें पीछे की तरफ नहीं ।
60- विद्या देवी है और विद्यार्थी को इसकी पूजा करनी चाहिए ।
61- विद्यार्थी जब तक पढ़ेगा उसका दिमाग तभी तक बढ़ेगा अन्यथा सिकुड़ जाएगा ।
62- एक विद्यार्थी के जीवन का लक्ष्य जीतना नहीं हर दिन कुछ नया सीखना होता है।
63- सीखने की क्षमता एक उपहार है, सीखने की योग्यता एक कौशल है, लेकिन सीखने की इच्छा एक विकल्प है । – ब्रायन हर्बर्ट
64- विद्यार्थी जीवन एक वरदान है परन्तु दुःख की बात है कि विद्यार्थी इस बात से अनजान है ।
65- विद्या एक ऐसा शाश्त्र है जो ना छीना जा सकता है और ना चुराया जा सकता है ।
66- एक विद्यार्थी की कामियाबी का आंकलन उसके अंको से नहीं उसके संस्कारों से होता है ।
67- जीवन और विज्ञानं में एक समानता है दोनों सच्चाई एवं तथ्यों पर आधारित होता हैं ।
68- हमेशा कोशिश करना जो सही काम हो हमारे हाथों से बस वही काम हो ।
69- याद रखें इस दुनिया में ऐसा कोई सवाल नहीं है जिसका कोई हल नहीं है।
70- विद्यार्थी जीवन से ही सफलता की सीढ़ियों को चढ़ना है तो सुनने की क्षमता को बढ़ाना होगा और बोलने की क्षमता को कम करना होगा ।
71- हमेशा याद रखें सही कार्य हमेशा सही है चाहे उसे कोई नहीं कर रहा हो और ग़लत कार्य हमेशा ग़लत है चाहे पूरी दुनिया उस कार्य को करने में लगी हुई है ।
72- कोई आपको पागल कहे तो अपना मनोबल मत गिरने देना क्योंकि हर विशेषज्ञ अपने जीवन के शुरुवाती दौर में पागल कहलाया गया है ।
73- दोस्ती अपनी मेहनत के संग रखें और दुश्मनी अपने डर के संग ।
74- बेहतर कल को अगर तुम देना चाहते हो आकार तो रुको मत करते रहो कोशिश जब तक सपने हो न जाएँ तुम्हारे साकार ।
75- हर जगह बस तेरे ही नाम के राग होंगे कोई चाहकर भी झुका न सकेगा तुझे तेरे हौंसले और इरादे जो आग होंगे ।
76- कोशिशें काम आएंगी वादे नहीं, बना लेना इतना मज़बूत खुद को शुरू से ही की क़दम थक जाएँ पर इरादे नहीं ।
77- किनारे पर खड़े होकर नदी पार नहीं होगी नदी पार करनी है तो नदी में उतरना पड़ेगा ।
78- किसी और के कहने पर खुद को ग़लत मत समझ लेना तुम ग़लत तब तक नहीं हो जब तक तुम ग़लत साबित नहीं हो जाते ।
79- हर रात सोने से पहले खुद से ये ज़रूर पूछना की आज पूरे दिन मैने क्या सीखा और हर सुबह उठने के बाद खुद से ये पूछें की आज क्या सीखना है ।
80- वार अपनी मुसीबतों पर भले धीमा हो पर लगातार होना चाहिए ।
81- त्रासदी ये नहीं की अपने लक्ष्य को पा न सके त्रासदी ये है कि आप अपने कभी लक्ष्य बना ही न सके ।
82- कितने भी कामियाब बन जाना पर अपने माँ-बाप शिक्षक और दोस्तों का बलिदान मत भूल जाना ।
83- उत्साह किसी व्यक्ति के भीतर उतना ही ज़रूरी है जितना की गाड़ी में ईंधन क्योंकि गाड़ी को धक्का मार कर ज़्यादा दूर तक नहीं लिजाया जा सकता।
84- अनुशाशन से बड़ा कोई तप नहीं और धैर्य से बड़ा कोई जप नहीं ।
85- मुश्किल वक़्त में कोशिशें और ज़्यादा कीजिये क्योंकि तारे अँधेरे में ज़्यादा चमकते हैं ।
86- जीवन में हर कार्य करना आवश्यक नहीं होता, सिर्फ़ ज़रूरी कार्यों को करना आवश्यक है ।
87- हीरा खुद को अलग बनाने की कोशिश करता है इसीलिए वह सबसे नायब होता है इसीलिए खुद को दूसरो से अलग बनाने की कोशिश कभी थमनी नहीं चाहिए ।
88- विद्यार्थी के भीतर जितनी ज़्यादा निष्ठां निखरेगी उतनी ज़्यादा उस विद्यार्थी की पूरे विश्व में प्रतिष्ठा बिखरेगी ।
89- जो एक ही रास्ते पर चलेगा वह कभी नहीं भटकेगा, भटकेगा वही जो बार-बार अपने रास्ते बदलेगा ।
90- हर दिन एक नया मौका है उसे बीते समय को याद करने में मत लगाओ बल्कि, बीते समय में की गई गलतियों को सुधारने में लगाओ ।
91- कभी लगे जीवन में जो की सब ख़त्म हो गया तो याद रखना कोई भी हार तुम्हारे जीवन से बड़ी नहीं है ।
92- गलती तो होंगी ही कोशिशें बार-बार करने में, बस हर कोशिश में एक ही गलती को दोबारा मत दोहोराना ।
93- विद्यार्थी जीवन से इम्तेहान की शुरुवात होती है और जीवन के अंत तक चलती हैं जो जितने बेहतर सवालों के जवाब दे देगा वह उतना कामियाब बनेगा।
94- जिसकी दिशा ग़लत नहीं होगी उसकी कभी दशा ग़लत नहीं होगी ।
95- जिस प्रकार बिना पते की चिट्ठी कहीं पहुंच नहीं सकती उसी प्रकार बिना लक्ष्य का विद्यार्थी कहीं नहीं पहुंच सकता ।
96- अगर एक विद्यार्थी के बहुत सारे लक्ष्य हैं इसका सीधा अर्थ है कि उसके पास कोई लक्ष्य नहीं है ।
97- विद्यार्थी की श्रेष्ठता उसके संस्कार दर्शाते है उम्र नहीं क्योंकि अंधेरों को चीरने के लिए एक दीपक ही काफी होता है भले वह कितना ही छोटा क्यों न हो ।
98- विद्या केवल पुस्तकों से ही नहीं मिलती पूरा विश्व भरा पड़ा है जानकारियों से ।
99- जैसा बीज विद्यार्थी अपने जीवन के शुरुवाती दौर में बो देगा उसी बीज से पनपे फल उसे जीवन भर खाने होंगे ।
100- महर्षि चाणक्य के अनुसार एक विद्यार्थी को चार बातों का त्याग करना होगा ।
1-काम 2-क्रोध 3-लाभ 4-अत्यधिक निंद्रा
101- नदियों में बहुत तैर लिया अब समुन्दर में उतरना होगा पाना चाहते हो वह जो कभी नहीं मिला तो जो कभी नहीं किया अब वह करना होगा
Exam Motivational Quotes In Hindi – (Exam Motivation In Hindi)
एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन में इम्तेहानों से गुज़रता है पर बस स्कूल और कॉलेज के समय फ़र्क़ इतना होता है की इम्तेहान बता कर आते हैं। आपको तैयारी का मौका मिलेगा बस आपका फ़र्ज़ इतना है की इस तैयारी के मौके को हाथ से मत जाने देना। कभी अगर आपका पढ़ने का मन ना करे तो आप इन Exam Motivation Quotes In Hindi को पढ़ लेना आप अपने इम्तेहान की तैयारी के लिए तैयार हो जाओगे।
तो अब अगर आप कभी इम्तेहान से पहले Exam Motivation In Hindi का पता ढूंढने की कोशिश करोगे तो आपको बस इस पते पर आ जाना है।
1- ख़ामोशी से मेहनत करता रह तेरी सफलता खामखा बोलने वालों को चुप रहने की वजह दे देगी।
2- सजा लग रही है पढाई पर बस इम्तेहान होने दो, बढ़ाई होने में मज़ा भी दोगुना ही होगा।
3- अगर तेरी आँखे घूमती है सपने लिए तो पढ़ और कुछ कर दिखा अपने लिए।
4- पढ़ ऐसा की पढ़कर कर दिखा कुछ अपने लिए और कुछ अपनों के लिए।
5- मन नहीं कर रहा अगर पढ़ने का तो याद रखना मन तुम्हारे लिए कुछ नहीं करेगा जो करोगे तुम करोगे।
6- पढ़ दे इतिहास अगर तुझे भी इतिहास दोहराना है।
7- मत दे जवाब तू ज़ुबान से जब सफल हो जाए तो बस एक दफा मुस्कुरा देना शान से।
8- कर मेहनत इस कद्र की मंज़िल तुझसे मिलने को हो जाए बेसब्र।
9- सब काम तेरे हो जाएंगे बाद में, अभी तो बस तू निशाने पर नज़र रख और उसे साध दे।
10- ज़रूरी से ज़रूरी काम छोड़ दे पर कल इम्तेहान के लिए पढ़ने के लिए कसार मत छोड़।
11- ये सच है की आज तक कम मेहनत कर किसी ने ज्यादा नहीं पाया, पर ये भी सच है की ज्यादा मेहनत कर किसी ने कम नहीं पाया।
12- याद रखना एक बात हमेशा आराम से बस आराम पूरा हो सकता है काम कभी पूरा नहीं होगा।
13- अगर तुम चाहते हो की तुम्हारे अंदर कुछ बात हो तो एक बात ज़रूर ध्यान रखना की तुम्हारा लक्ष्य तुम्हे हर वक़्त याद हो।
14- अगर तू चाहता है की तेरा कल ख़ास हो तो याद रहे जी-तोड़ प्रयास हो।
15- लक्ष्य सामने है बस तुझे कुछ मुसीबत का सामना करना है. और फिर तेरी जीत तेरे सामने होगी।
16- सम्मान पाना चाहते हो जो दुनिया का तो सामना करो मुसीबत का।
17- जो होगा उसे ऊपर वाले पर छोड़ दे बस तू अपनी मेहनत में कोई कसार मत छोड़।
18- मेहनत इस कद्र कर की सारी दुनिया तेरी कद्र करना शुरू कर दे।
19- सबसे तेज़ भले ही मत चलना, पर बस रुकने का ख़याल कभी अपने ख्यालों में भी आने मत देना।
20- अपने सपनों का महल खड़ा करने के लिए बस कोशिश करने की पहल करनी पड़ती है।
21- कर दिखा कुछ ऐसा जो दुनिया ने तो क्या तूने भी कभी पहले नहीं किया हो।
22- जो आप करना चाहते हैं वो कभी भी चिंता करने से नहीं, सिर्फ चिंतन और मेहनत करने से ही मिलेगा।
23- हर सपना साकार होगा, बस तुम अपनी मेहनत से उसे आकार दो।
24- बस तुम अगर मेहनत वफादारी से करोगे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब तुम्हारी क़िस्मत भी तुम्हारी तरफदारी करेगी।
25- जो पाना चाहता है वो अभी ज़रूर तुझसे दूर होगा, पर दिक्कत मत ले एक दिन तुझे वो जरूर मिलेगा।
26- तुम शिकायत करते रह जाओगे और मेहनत करने वाले अपनी ज़िन्दगी में सब कुछ कर जाएंगे।
27- अगर तू अभी और मेहनत कर सकता है, तो तू वो बन सकता है जो तू बनना चाहता है।
28- तकलीफ होगी कुछ बनने में पर यकीन मान, जब तू कुछ बन जाएगा तो तुझे तकलीफ नहीं सिर्फ गर्व होगा।
29- डर मत ये सोच कर की कैसा तेरा Exam होगा, बस अगर तू मेहनत करेगा तो हर सवाल तेरे लिए आसान होगा।
30- मुश्किलें आसान लगने लग जाएगी जब तू Exam Hall में मेहनत कर के जाएगा।
31- ज़रा ध्यान से पलट इन इतिहास के पन्नों को क्यूंकि एक दिन तेरा भी नाम इन इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने वाला है।
32- खुद घोषणा मत कर की मैं जीतूंगा तेरा Report Card बता देगा की तेरी जीत हो गई है।
Most Important– अरे माफ़ करना जाते-जाते बस आखिरी बात आपको आपके जीवन और आपके सभी इम्तेहानों के लिए मेरी और से ढेर सारी सुभकामनाएँ।