100 Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi | वाक्य जो आपको पढाई करने के लिए जूनून से भर देंगे

आपका स्वागत है बुकमार्क स्टेटस के एक और नए लेख में । आशा करता हूँ आप कुशल मंगल होंगे और आप अपनी शिस्क्षा पर विशेष ध्यान दे रहे होंगे । शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और मैं जानता हूँ अध्यन साधारण है पर आसान नहीं और इसीलिए कभी कभी अध्यन में जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो हम निराश हो जाते हैं और इसी निराशा को ख़त्म करने का सबसे अचूक उपाए हैं Motivational Quotes For Student To Study Hard In Hindi

इन कोट्स को पढ़कर आप अपने रोज़मर्रा के जीवन में न केवल पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे बल्कि आप Importance Of Education को भी समझ पाएंगे

वार्तालाप बहुत हो चूका है तो अब बिना और वक़्त गवाए चलिए अब शुरू करते हैं ।

1- बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।

2- पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है ।

3- अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे ।

4- आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है ।

5- याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते ।

6- मेहनत का रास्ता आसान नहीं है इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।

7- सिफारिश और गुज़ारिश से मैं अपना Admission नहीं चाहता मैं तो अपनी जगह अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा ।

8- आगे बढ़ने की भूख होगी तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।

9- शुरुवात खराब है तो क्या हुआ ? हर कलाकार एक वक़्त पर नौसिखिया होता है ।

10- जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।

11- सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता कई रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ ।

12- सब अपने Instagram Followers बनाना चाहतें हैं तुम अपना Empire बनाने में लग जाओ ।

13- माना आधी दौड़ निकल चुकी है अब या तो ठहर कर अफ़सोस मना लीजिए या अभी भी मौका है यह जान कर अपनी पूरी जान से दौड़ लगाकर दौड़ को जीतिए ।

14- Risk लीजिए अगर जीत गए तो Leader बन जाओगे और हार गए तो सबसे बेहतर Guide ।

15- अपने लक्ष्य के साथ उठो अपने लक्ष्य के साथ ही सोने जाओ, अपने लक्ष्य के साथ तैरो और अपने लक्ष्य में ही डूब जाओ ।

16- संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना ।

17- अगर किसी कार्य की शुरुवात करना चाहतें हैं तो शुरुवात कीजिए और बातें बंद कीजिए ।

18- जान लगा दो हर काम में, देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।

19- रोज़ छोटी छोटी कोशिशें इंसान को एक दिन बहुत बड़ा बना देती हैं ।

20- कभी कभी कोई कार्य कर के किसी को कभी कामियाबी नहीं मिल सकती ।

21- अपने अतीत से सीखिए अपने वर्तमान में कार्य कीजिए और अपने भविष्य में Success प्राप्त कीजिए ।

22- अगर आप अभ्यास नहीं कर रहे हैं तो ध्यान रखना कोई कहीं पर लगातार अभ्यास कर रहा है और जिस दिन आपका सामना उस व्यक्ति से होगा आप पक्का हार जाएंगे ।

23- उस व्यक्ति को कोई नहीं हरा सकता जो कभी हार नहीं मानता ।

24- जो आप कर रहे हैं अगर आप उस में नाकाम नहीं हो रहे हैं तो समझ लीजिए आप वह कर रहे हैं जो सब कर सकते हैं ।

25- वक़्त खराब चल रहा है तो समझ लेना की आपकी घडी खराब है इसमें कोशिशों का Cell लगाइए और वक़्त सही तरह से चलने लगेगा ।

26- केवल एक बार जीतने के लिए प्रयास और अभ्यास बार-बार लगातार करना पड़ता है ।

27- क़िस्मत का मिला है तो छीन भी जाएगा क्यूंकि क़िस्मत बनती बिगड़ती रहती है परन्तु संघर्ष है तो Permanent Success है ।

28- लहरों के विपरीत जो तैर पा रहे हो जो तुम तो समझ लेना की अभी ज़िंदा हो, क्यूंकि लहरों के साथ तो लाशें तैरा करती हैं ।

29- अपनी मेहनत का शोर मत मचाइए क्यूंकि झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती ।

30- इतनी जी जान से पढाई कीजिए की नौकरी न करनी पड़े बल्कि नौकरी देनी पड़े ।

31- चुनौती और डर का जितना ज्यादा सामना कर लोगे आप काबिल बन जाओगे ।

32- अपना अंदाज़ इतना बेहतर कर लीजिए की आप को कोई नज़र अंदाज़ न कर सके ।

33- बस इतनी कोशिशें तो कर ही लेना की आप खुद से नाराज़ न हो बल्कि खुद पर नाज़ हो ।

34- अपनी जीत को अपने सर पर चढ़ा लेना ये आपको घमंडी बना देगा और अपनी हार को दिल में मत बैठा लेना ये आपको बुझदिल बना देगा।

35- पढाई में आलास करना अपने माता-पिता के आपके प्रति बलिदान का मज़ाक उड़ाना है ।

36- पढाई वह पढ़ाव है जो आप को ऊंचाइयों तक ले ही जाएगा, बस पढाई रोकना मत ।

37- जान लगा दो पढ़ने में बिना अंजाम की फ़िक्र के क्यूंकि भलाई के कार्य तभी सफल होते हैं जब वो किये जाएं बिना इनाम के फ़िक्र के।

38- ज्ञान वो बीज है जिसकी फसल भी सबसे बेहतर होती है और फल भी ।

39- हाथ खाली है तो अच्छे है सब कुछ भर सकते हो इन खली हाथों में अब खोने को कुछ बचा ही कहाँ है ।

40- अगर आप को लगता है की आपने सब पढ़ लिया है तो यकीन मानो दोस्त आप शत प्रतिशत गलत हो ।

41- ज्ञान में प्रगति भले थोड़ी सी हो पर रोज होनी चाहिए ।

42- तुम बस अपना मेहनत का कर्त्तव्य याद रखना एक दिन आएगा जब दुनिया तुम्हे याद रखेगी ।

43- जब भी रुकने का मन करे तो याद रखना तुम इतनी दूर तक बस इतनी दूर तक चलने के लिए नहीं आए थे ।

44- वक़्त का इंतज़ार मत कीजिए क्यूंकि वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता ।

45- चलो मान लेते हैं जो बीत गया वह सबसे बुरा था परन्तु जो बच गया वह सबसे बेहतर हो सकता है ।

46- कैसे सो जाऊं इतनी आसानी से जब मेरे नींद से बड़े मेरे ख्वाब है।

47- शिखर पर न चढ़ने वाले ही उसकी ऊंचाइयों का अंदाजा लगते रहते हैं जो चढ़ चुके हैं उन्हें तो आज भी ऊंचाई का पता नहीं है ।

48- अपने आलस की मत सुनिए वो आपको रुकने को कहेंगे अपने Marks की सुनो जो तुम्हे पिछली बार मिले थे वह तुम्हे हमेशा बढ़ने को कहेंगे ।

49- लोगों को अपने काम मत गिनाइए अंजाम जो होगा सब देख ही लेंगे ।

50- उठ जाइए यह वक़्त सोने का नहीं पढ़ने का है ।

51- अगर दुनिया में सबसे बड़े और अलग मुकाम पर पहुंचना चाहते हो तो दुसरो के बनाए नक्शो पर मत चलना ।

52- कर लूँगा चैन से आराम जिस दिन अपने पिता के सर से उधार का बोझ उतार दूंगा ।

53- पढ़ लिख कर ज्ञान के बल-बूते कुछ बनोगे तो कोई ये नहीं कह सकेगा की यह व्यक्ति अपनी क़िस्मत की खा रहा है ।

54- हृदय में जब ये ख़याल बस जाएगा की मुझे भी कुछ बदलाव लाना है इस दुनिया में तब आप पढाई में आलस करना छोड़ देंगे ।

55- अगर आप इम्तेहान में प्रथम आना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी बल्कि उस से ज्यादा मेहनत करनी है जो कक्षा में प्रथम आता है ।

56- जो पढाई आज तुम्हे आज दर्द लग रही है अगर इस दर्द को झेलते रहे तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताक़त बन जाएगी ।

57- कोई भी क़दम बिना सोचे समझे आगे मत रखना पर एक बार जो क़दम आगे बढ़ा लेना तो फिर पीछे मत हटना ।

58- कोई भी कोशिश तुम्हारा सबसे बेस्ट नहीं होती तुमने जो आज कर दिखाया है कल तुम उस से भी बेहतर कर सकते हो ।

59- आप सब कुछ कर सकते हैं बस भरोसे क़िस्मत पर नहीं खुद पर कीजिए ।

60- जब एक समय पर बस एक काम होगा तभी तो विश्व भर में सिर्फ तुम्हारा नाम होगा ।

61- वक़्त से आगे तुम चल नहीं सकते पर सोच सकते हो ।

62- स्पष्ट है जो कुछ कर नहीं सकते वह सलाह देते हैं और जो मेहनत करते हैं वह दुनिया हिला देते हैं ।

63- डर कार्य के बारे में सोचने में लगता है इसीलिए कार्य करने में इतने लीन हो जाइए की डर के बारे में सोचने का वक़्त ही न मिले ।

64- आराम करने का वक़्त मरने का बाद मिल जाएगा पर ये वक़्त दुनिया बदलने का है ।

65- जब भी आप को दो कार्यों के बीच एक को चुनना हो तो वह चुन लेना जो उस समय मुश्किल लग रहा हो ।

66- अगर आपको कुछ नहीं आता तो यकीन मानिए यह डरने का विषय नहीं है कुछ करने का विषय है ।

67- अंत में जीत उसी की होगी जो अंत तक हार नहीं मानेगा ।

Importance Of Education Quotes For Students In Hindi

1- पूरी दुनिया एक विद्यालय है और हर व्यक्ति यहाँ अध्यापक है तो जब आप सुबह उठें तो यह सुनिश्चित कर लें की आप विद्यालय जा रहे हैं ।
बिशप टी डी जेक्स

2- लोगों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है बाकी शिक्षा का निर्माण तो सृष्टि को सभ्य बनाने के लिए हुआ है ।

3- पढ़ो क्यूंकि जितना जितना पढोगे उतना तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा और जितना ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा इस दुनिया में तुम्हारा सम्मान बढ़ेगा ।

4- पढ़कर इतना ज्ञान अर्जित कर लेना की तुम्हारे ज्ञान के बारे में किताब लिखनी पड़ जाए और दूसरे उन किताबों को पढ़ें ।

5- पढ़ते रहना ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहने के लिए। कभी किताबों को पढ़ना तो कभी ज़िन्दगी को ।

6- एक विद्यार्थी का जन्म पढ़ने के लिए होता है बाकी के सभी कार्य तो जवानी में पूरे करने होते हैं ।

7- किताब को सबसे अच्छा दोस्त इसीलिए कहा जाता है क्यूंकि बुरे वक़्त में हो सकता है सभी दोस्त आपका साथ छोड़ दे पर किताब से मिला ज्ञानं उस वक़्त ना केवल आपका साथ देगा बल्कि आपकी मदद भी करेगा ।

8- शिक्षा बस जीवन के एक भाग से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि पूरा जीवन अपने आप में एक शिक्षा है ।

9- शिक्षा की जड़ें भले कड़वी होती है पर इसका फल सबसे ज्यादा मीठा होता है ।

10- एक पुस्तक, एक कलम, एक शिशु और एक एक अध्यापक मिलकर इस दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं ।

11- शिक्षा कोई बंदिश नहीं यह तो अपने आप में सबसे बड़ी स्वतंत्रता है ।

12- बुरे वक़्त से बड़ा अध्यापक कोई नहीं होता और अध्यापक से बड़ा कोई वरदान नहीं होता ।

13- शिक्षा वह यात्रा है जो आपको अँधेरे से उजाले की और ले जाएगा।

14- एक शिक्षक ही वह जोहरी है जो हर बच्चे के भीतर छुपी प्रतिभा रूपी हीरे को तराश सकता है ।

15- एक अध्यापकविद्यार्थी को कामियाबी के दरवाज़े तक ले जा सकता है परन्तु दरवाजे के भीतर तो शिक्षक को खुद ही प्रवेश करना होगा ।

16- जीवन में मुश्किल घडी के इम्तेहान अस्थायी हैं परन्तु उस से मिली सीख सदैव आपके साथ रहेगी ।

17- वक़्त और ये कक्षाएं वापस नहीं आएगी अभी ध्यान देना ताकि बाद में आपके पास ज्ञान हो पछतावा नहीं ।

18- जिस प्रकार Petrol गाडी का ईंधन है गाडी इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकती उसी तरह अध्यन इंसान का ईंधन है बिना जिसके बिना इंसान आगे नहीं बढ़ सकते ।

19- अपना वक़्त बर्बाद मत कीजिये हर वक़्त मत भले ही पढ़िए पर हर वक़्त कुछ नया याद कीजिये ।

20- स्पष्ट है की जो सीख नहीं रहा वो अब बस आँख खोल सब देख रहा है पर अब वह जीवित नहीं रहा ।

21- ज्ञान वो सोना है जिस से कमाए गए पैसे भले छीन सकते हैं पर ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता।

22- दिमाग एक छोटा सा बक्सा नहीं जो भर जाएगा बल्कि दिमाग एक दरिया है जिसमे सब ज्ञान समां सकता है ।

23- अपने चित्र (Looks ) को नहीं चरित्र (Character) को खूबसूरत बनिए ।

24- मन की एकाग्रता में ही सारा ज्ञान छिपा है ।

25- शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा ।

26- पानी की क़ीमत वह नहीं जानता जो प्यासा नहीं और वह विद्यार्थी कुछ प्राप्त नहीं कर सकता जिसके भीतर जिज्ञासा नहीं ।

27- एकाग्रता से बड़ी कोई शिक्षा नहीं कोई और अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं ।

28- ज्ञान और संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होती बस उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश जारी रखनी है ।

29- जान लेना ही सब कुछ जान लेना नहीं है उन्हें वास्तविक जीवन में आज़माकर देख लेता है वही असली जानकार होता है ।

30- बिना किताब वाला कमरा शरीर बिना आत्मा समान है ।

31- सोच ऐसी रखो जो साथ दे बोझ ना बन जाए ।

32- अगर ज़िन्दगी में सफल होना है तो ये जान लेना की पैसों की जगह जेब में है दिमाग तो ज्ञान के लिए है ।

33- जीवन की समस्याओं का हल बड़े ख्वाबों में नहीं किताबों में छिपा है ।

Motivational Quotes For Student To Study Hard In Hindi कोट्स द्वारा मिली ज़रूरी सीखें

  • विद्या का मुख्या उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं है अपितु मानव जीवन का कल्याण करना भी है ।
  • आप अपने आप को कल से और बेहतर कर सकते हैं चाहे आप ने बीते हुए कल में कितना ही बेहतर क्यों न किया हो ।
  • पुस्तक से बेहतर कोई मित्र नहीं होता क्यूंकि उस पुस्तक से मिला ज्ञान आप का साथ कभी नहीं छोड़ता फिर चाहे वह आपके जीवन की मुश्किल घडी हो या सुखद ।
  • आप हर व्यक्ति से कुछ न कुछ ज़रूर सीख सकते हैं फिर चाहे वह व्यक्ति किसी भी धर्म, जात, लिंग, भाषा आदि का हो ।
  • विद्या दुनिया के हर एक पहलु में छिपी है तो आप भी विद्यार्थी होने के नाते आपका यह दाइत्व है की आप भी विद्या को अपना लक्ष्य मान कर उसे अपने जीवन के हर एक पहलु में जगह दें ।
  • आपके माता-पिता आपकी बेहतर शिक्षा के लिए अत्यधिक बलिदान दे रहे हैं इसीलिए उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और उन्हें एक बेहतरीन चरित्र वाला व्यक्ति बन कर दिखाइए ।

दुनिया के सभी सफल व्यक्तियों का यह मानना है की शिक्षा से आवश्यक गन कोई और दूसरा नहीं इसीलिए मैं आप से यह निवेदन करता हूँ की आप इन Motivational Quotes For Students To स्टडी हार्ड इन Hindi के लेख से मिली प्रत्येक सीख को न सिर्फ समझेंगे बल्कि उन्हें अपने जीवन में भी उतरेंगे ।

अब आपकी बारी है

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा लिखित यह Motivational Quotes For Students To Study Hard In Hindi लेख पसंद आया होगा । कैसा लगा ? नीचे कमेंट बॉक्स में हमे इस बारे में ज़रूर बताइएगा अच्छा लगा हो तो अच्छा बतिएगा और अगर कुछ खामियां लगी होंगी तो वह भी ज़रूर बतिएगा आपके कमैंट्स का हमे बेसब्री से इन्तेज़ार रहेगा ।

आपका ये लेख पढ़ने का तहे दिल से शुक्रिया हम Motivational Quotes Students To Study Hard In Hindi जैसे और भी कई लेख लाते रहेंगे कृपया हमारे साथ जूस रहिएगा ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *