अगर व्यक्ति के पास जूनून हैं तो वह हर असंभव कार्य को संभव में बदल सकता हैं और खुद को सबसे श्रेष्ठ बना सकता हैं। आज के हमारे यह best Junoon quotes in Hindi आपके अंदर इतना जूनून भर देंगे की आप आज से ही अपनी जिंदगी में जूनून से गहरी मित्र कर लेंगे।

1- अगर जितने का जुनून दिखाओगे तो यकीन मानो तुम जरूर जीत जाओगे।

2- जिस व्यक्ति को अपना लक्ष्य पूर्ण करने की आग होती हैं, उसे सुबह alarm clock नहीं जुनून की आग ही उठा देती हैं।

3- हर मुसीबत का सामना डट कर पाओगे, अगर उनसे लड़ने का जुनून तुम दिखाओगे।

4- असंभव कार्य भी संभव लगने लगेगा अगर तुम्हारे अंदर किसी भी कार्य को पूर्ण करने का जुनून हैं।

5- अगर सपनो को हकीकत में बदलने का जुनून नहीं दिखाओगे तो सपने केवल सपने बनकर ही रह जायेंगे।

6- हर काम आसान लगने लगता हैं जब जुनून सर पर सवार होता हैं।

7- जुनून आपसे वो करवाता हैं जो आप नहीं कर सकते हैं।

8- सफलता पाने के लिए पहले हमें खुद पर विश्वाश करना होगा की हम यह कर सकते हैं।

9- कामियाब होने का जुनून मुझे कुछ इस कद्र चढ़ा की मैंने अपने क़दमों को केवल अपनी मंजिल पर पहुँच कर ही रोखा।

10- जिंदगी में चाहे सब कुछ खो जाये पर गलती से भी अपना जुनून मत खो बैठना।
11- अगर आज मेहनत करने के लिए जुनून नहीं दिखाओगे, तो जिंदगी भर बस खुद को कोसते रह जाओगे।
12- जिस व्यक्ति के पास कुछ कर दिखाने का जुनून होता हैं, वही अपनी जिंदगी में कामियाब होता हैं।
13- जिसके पास जुनून की मात्रा अधिक होती हैं, उसके हौसलों को गिरना नामुमकिन होता हैं।
14- जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमा भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

15- अगर अपनी तरह से जिंदगी जीना कहते हो तो जुनून से दोस्ती जरूर कर लेना।
also read:-
16- सफलता के द्वार तभी पंहुचा जा सकता हैं जब वहा तक पहुँचने का जुनून हमारे पास हो।
17- वो व्यक्ति हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता हैं, जिसके पास जुनून का खात्मा नहीं हुआ होता हैं।
18- क्यों हार कर बैठे हुए हो फिर से जीतने का प्रयास तो करो, तुम्हारी भी जीत निश्चित हैं एक बार जीत का जुनून पाल कर तो देखो।
19- उम्मीद और जुनून जिसके पास हैं समझो उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हैं।

20- सवार हो जाये जुनून जब सिर पर की मुझे कुछ पाना हैं, रह जायेगा फिर क्या दुनिया में जो हाथ नहीं आना हैं।
21- क़िस्मत भी तभी साथ देती हैं जब हमारे अंदर कुछ कर दिखाने की आग होती हैं।
22- जुनून रखो तो ऐसा रखो की लक्ष्य प्राप्त किये बिना तुम चैन से ना बैठ पाओ।
23- हार कर भी जीत जाओगे अगर जुनून के साथ मैदान में लड़ोगे।
24- अपनी मंजिल तक पहुँचना मुमकिन हैं, अगर आपके पास जुनून की कमी नहीं हैं।
25- जूनून की ताक़त को कभी भी कम मत आकियें। – ईव सॉयर
also read:-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.