ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
|

ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI 2 LINE

ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI 2 LINE – (2021 Updated)

दोस्तों इस दुनिया में बहुत व्यक्ति ऐसे हैं जो अकेले पन में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कुछ किसी के गम में चूर होकर अकेले रह रहे हैं तो कुछ इस जाहिल और मतलबी दुनिया से हटकर कुछ अलग बनने की धुन में अकेले अपना जीवन व्यतीत कर रहा हैं।

हमारे कुछ भाई या बहन ऐसे हैं जो इस दुनिया के मतलबी पन को जान चुके हैं और अपने दम पर कुछ बनना चाहते हैं तो उन्हें लोगो को Inspire करते हुए हम आपके लिए Best Alone Motivational Status In Hindi लाये हैं जिसे पढ़कर आप बहुत मोटीवेट हो सकते हैं।

यह महत्व्पूर्ण स्टेटस उन विद्यार्थियों के लिए भी हैं जो अपनी कक्षाओं में और अपने जीवन में किसी ना किसी कारण वश अकेले पड़ जाते हैं और उनके मित्र भी बहुत कम बनते हैं पर तब भी इतनी कठिनाइयों के बाद एक विद्यार्थी किस तरह सफल बन सकता हैं इसको जानने के लिए अपना ज्यादा समय जाया ना करते हैं हमारे इन बेस्ट स्टेटस को पढ़िए :-

Note :- हमारे इन स्टेटस को पढ़ने से पहले यह वीडियो जरूर देखे।

1- याद रखना खुद के दम पर किये गए कार्य आपको हमेशा गर्व से ऊँचा करते हैं।   

2- अकेले चलता रहा कामियाबी की मंजिलो तक इसलिए शायद आज इस मुकाम तक पंहुचा हूँ।  

3- डरो मत अपने अकेले पन से, अक्सर राज वही करता हैं जो कामियाब बन जाता हैं खुद के दम पे। 

4- अकेले ही लड़नी होगी तुम्हे ये लड़ाई, क्योंकि इस दुनिया में लोग तभी साथ देते हैं जब फसल की होती हैं कटाई।

5- तुम्हारा साथ ही तुम्हारा साथी हैं, और अब कुछ करने की बारी तुम्हारी हैं। 

6- जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं। 

7-  जिंदगी में अकेले पन से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि सफलता की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए शांत माहौल मिलता हैं।

8- Life में अकेले पन से हर व्यक्ति गुजरता हैं बस जो अपने इरादे मजबूत कर ले वो इस दौर से फिर कभी नहीं गुजरता

9- अकेले पन की राहो पर वही व्यक्ति चलता हैं, जिसने इस दुनिया-दारी से सबक सीख लिया होता हैं।

10- जिंदगी में अकेला पन जरूर सताएगा, पर कामियाबी के द्वार भी यही ले जायेगा। 

read these quotes :-

ALONE MOTIVATIONAL QUOTES FOR LIFE

11- जिनका कोई साथ नहीं देता उनका भगवान जरूर साथ देता हैं। 

12- जिंदगी में अकेला पन आपको सदैव महत्वकांशाओ से परिचित कराता हैं। 

13- अकेले हो तो क्या हुआ, सफलता के बाद करोड़ो के मालिक भी तो तुम अकेले ही बनोगे ना।  

14- कोई साथ नहीं तो क्या हुआ यह जिंदगी हैं, आज नहीं तो कल लोग तुम्हारा साथ पाने के लिए तरस जायेंगे।

15- अकेले रहने की आदत सी हो गयी हैं मुझे, इसलिए ना किसी के जाने का डर सताता हैं और ना किसी के आने का।

16- अकेला व्यक्ति दुनिया से लड़ नहीं सकता, पर अपनी कामियाबी से दुनिया को हिला ज़रूर सकता हैं।

17- व्यक्ति अकेला तब पड़ जाता हैं जब वह अपने सपनो को सच करने की ठान लेता हैं। 

18- में इस झूठी दुनिया के साथ रहने की बजाए अकेले रहना ही पसंद करता हूँ। 

19- जितना समय खुद के लिए निकाल सकते हो निकालो, आगे चलकर क्या पता समय मिले या मिले।

20- अकेले खड़ा हूँ तो इसका मतलब यह नहीं की में अकेला हूँ, इसका मतलब यह हैं की में खुद अपनी परिष्थितियाँ संभल सकता हूँ ।

read these quotes :-

21- जिंदगी में परेशानियां आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती, वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की पहचान कराने के लिये आती हैं।

22- व्यक्ति अक्सर अकेले पन में अपने बारे में बहुत कुछ सीख जाता हैं। 

23- अकेले रहना भी एक शक्ति हैं, जो हर किसी व्यक्ति के पास नहीं होती।   

24- कभी मौका मिले तो अकेले पन में यह जरूर सोचना की आज जो में कार्य कर रहा हूँ क्या वह मेरे भविष्य के लिए लाभदायक हैं या नहीं। 

25- आपकी जिंदगी खूबसूरत बन सकती हैं अगर लोग आपको अकेला छोड़ दे तो।

26- फर्क उससे नहीं पड़ना चाहिए की लोग क्या सोचते हैं , फर्क उससे पड़ना चाहिए की आप क्या सोचते हो।

27- अकेले रहने के दो फायदे हैं, पहला ना आप किसी का दिल दुःखा सकोगे  हो और दूसरा ना कोई आपका दिल दुःखा सकेगा।   

28- इस दुनिया में आपको समझने वाले बहुत कम मिलेंगे, पर आपको समझाने वाले बहुत मिल जायेंगे।

29- अपनी पसंद के कार्य करो, ना की दुनिया के पसंद के कार्य क्योंकि, इस दुनिया की पसंद को बदलते ज्यादा देर नहीं लगती।

30- जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं उससे दूर होना ही ज़्यादा बेहेतर होता हैं।  

read these quotes :-

31- अपने आपको इस काबिल बनाओ की आपकी कामियाबी के चर्चे दूर-दूर तक गूंजे। 

32- आपका हुनर ही आपकी असली पहचान बनाता हैं दोस्तों।

33- दूसरो की राय लेने से ज्यादा अच्छा होगा की आप अपने मन की सुने। 

34- बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा, अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।

35- अकेले लड़ कर तुम बहुत कुछ सीख लोगे, और नहीं लड़ोगे तो क्या ताकत भी भीख में लोगे ?

36- व्यक्ति को एक पहाड़ तब तक ही एक पहाड़ लगता हैं जब तक वह उसपे चढ़ना शुरू नहीं करता, जब वह उसपे चढ़ना शुरू करता जायेगा वह पहाड़ उसके पेरो से कुचलता जायेगा।

37- पैसा एक वक्त पे सब कुछ खरीद सकता हैं पर टूटे हुए विश्वाश को नहीं।

38- जीत की तरफ बढ़ना हैं तो बहाने बनाना छोड़ दो, क्योंकि बहाने बनाने वाले व्यक्ति अक्सर जीत का मजा नहीं ले पाते हैं।

39- इंतज़ार मत करो किसी चीज को पाने के लिए, क्योंकि जब तक आप प्रयास नहीं करेंगे तब तक आप उसे प्रयाप्त भी नहीं कर सकेंगे

40- व्यक्ति कभी अकेले पन से नहीं डरता, उसके अकेले पन में उत्पन हो रहे नकारात्मक विचार उसको डराते हैं।

read these quotes :-

41- अगर आप अकेले में भी खुद से बोर ना हो रहे हो तो इसका मतलब हैं की आप में कुछ तो दिलचस्प बात हैं।

42- किसी के जज्बातों के साथ खेलना मत सीखों वरना कोई आपके जज्ज़बातों के साथ खेलेगा तो आप सह नहीं पाओगे।

43- अपने आपको इस तरह तैयार करो अगर मुसीबत भी आ जाये तो उनसे तुम खुद के दम पर निपट सको। 

44- आप तब तक अकेले रह सकते हैं जब तक आपको खुद पर भरोशा हैं। 

45- व्यक्ति का कद समाज में तब ऊँचा हो जाता हैं, जब वह खुद के दम पर ऊंचाइयों को छू लेता है।

46- इंसान पा तो हर चीज सकता हैं पर उसको पाने के लिए इम्तिहान से भी गुजरना पड़ता हैं।

47- जिस व्यक्ति ने अँधेरे में भी चलना सीख लिया उसको दुनिया का कोई भी व्यक्ति निचे गिरा नहीं सकता।

ALONE SUCCESS STATUS IN HINDI

48- सफलता की चाभी खुद ही ढूंढ़नी पड़ती हैं कोई भी एरा गेरा तुम्हारी सहायता नहीं करेगा

49- सफलता पाने वाला हर व्यक्ति अकेले पन के दौर से ही गुजर कर आया होता हैं जनाब।

50- व्यक्ति जितना अकेला रहता है उसके मन में अपने carrier को लेके उतने ही सवाल पनपते रहते हैं जो की उसके लिए महत्वपूर्ण हैं।    

read these quotes:-

51- मंजिलो पर हमेशा अकेला ही चला जाता हैं, क्योंकि दूसरा व्यक्ति कभी भी आपका भला नहीं चाहता हैं। 

52- व्यक्ति जितना अकेला होता हैं उसका सफलता प्राप्ति का ध्यान ज्यादा बना होता हैं।

53- अकेले राहो पर चलना सीख लो, कोई नहीं आएगा जब गिर जाओगे इसलिए गिरकर खड़ा होना भी सीख लो।

54- successful व्यक्ति की Successful कहानी उसके खुद के दम पर ही रची जाती हैं।   

55- अकेले पन में लिए गए Decisions आपके सबसे ज्यादा बहतर साबित होते हैं। 

56- रुखो मत चलते राहो वहां सफलता तुम्हारा इंतज़ार कर रही हैं। 

57- व्यक्ति अकेला तब तक रहता हैं जब तक वह कुछ बन नहीं जाता, कामियाब होने के बाद फिर हर व्यक्ति उसको अपना बनाने की चाह रखता हैं। 

58- सफलता के दौर में खुद का विश्वाश आपका सच्चा साथी होता हैं।

59- वीडियो देखने से ज्यादा अगर आप अकेले पन पे खुद को motivate करोगे तो वह ज़्यादा बहतर साबित होगा आपके लिए।

read these quotes:-

60- जिंदगी में अकेले चलना बहुत कठिन होता हैं, लेकिन यह अकेले पन की यात्रा ही आपको सफल बनाने में ज्यादा सहायक होती हैं।

61- अगर कोई व्यक्ति खुद अपनी मंजिल तय करने की ठान रहा हैं तो इसका मतलब हैं की उसमे कुछ कर दिखाने की आग आ गयी हैं।

62- किसी भी कार्य में स्वयं के द्वारा की गयी अकेले की महनत, और उसके बाद जीत का मजा हमेशा दुगना ही होता हैं।

63- कामियाब व्यक्ति की लोगो को बस चमक दिखायी देती हैं उसके अकेले पन में किये गए प्रयास नहीं। 

64- आपका हर एक प्रयास आपके अंदर एक नयी आशा की किरण जगाता हैं। 

65- अकेले राहो पर चला हुआ व्यक्ति अक्सर कई रिकॉर्ड बना जाता हैं। 

66- अगर अपने आने वाले कल को बहतर बनाना हैं, तो सबसे पहले अपने बीते हुए कल को भूलना होगा

67- अगर अपनी जिंदगी सवारना चाहते हो तो अकेले लड़ना सीखो दोस्तों। 

68- किसी व्यक्ति के अकेलेपन का मजाक न उड़ाए, आपके साथ आज जो लोग खड़े हैं वो अपने किसी स्वार्थ के कारण ही आपके साथ खड़े हैं।  

69- जिंदगी में पहचान से मिला काम कुछ समय के लिए होता हैं और काम से मिली पहचान पूरी उम्र भर के लिए होती हैं।

70- बैठ जाता हूँ मिटटी में अक्सर क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती हैं।

read these quotes:-

71- सबसे पहले सोच समझके अपने TARGET  को SET करो, फिर अपने शरीर की सारी ताकत लगाकर उसे GET करो। 

72- आपको सिर्फ अपने आपको ढूंढ़ने में महनत करनी हैं बाकि हर चीज के लिए तो GOOGLE हैं ही।

73- हो सकता हैं आज लोग आपका मजाक उड़ाए आपको ताने कसे पर उदास होने की ज़रूरत नहीं हैं, क्योंकि “क्रांतिकारी” लोगो को ही अक्सर ताने कसे जाते हैं।   

74- अब किसी का होना ना होना तुझे नहीं खलेगा, खोजेंगे लोग तुझे जब तू अकेला चलेगा। 

75- सफलता के दौर में अकेले जरूर रहो पर अपने अंदर की इंसानियत को ख़तम मत करो।

76- व्यक्ति जल्दी सफल तो नहीं पर असफल जरूर होता हैं और अगर वह अपने अंदर जीतने का जज्बा बनाये रखे तो एक दिन सफल भी ज़रूर होता हैं।

77- उन पर ध्यान मत दो जो तुम्हारी पीठ पीछे बुराइयां करते हैं क्योंकि कामियाबी प्राप्त करने के बाद तुम्हारी अच्छाइयाँ भी यही व्यक्ति करेंगे। 

STUDENTS MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI

78- विद्यार्थी तब तक अकेला हैं जब तक वह खुद पर विश्वाश करना ना सिख ले।

79- अकेले महनत करो और अपने साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करो।

80- विद्यार्थी कभी अकेला नहीं होता पुस्तकों का साथ ही उसका सबसे बड़ा साथी होता हैं, और उसे आगे चलकर सफल भी वही बनाता हैं।

81- अकेले रहकर कार्य करने में विद्यार्थी के सोचने की क्षमता में अत्यंत वृद्धि होती हैं।   

82- अगर अपना भविष्य सफल बनाना हैं तो आज से ही अपनी सफलता का मार्ग निश्चित कर लो।

83- कक्षा में विद्यार्थी अकेला तब पड़ जाता हैं जब उसके सहपाठी उसमे अपने जैसे गुण नहीं खोज पते हैं। 

84- एकांत में पढ़ना आपके मष्तिष्क़ पर पर ज़्यादा अच्छा प्रभाव डालता हैं।

85- आपका हर एक कार्य सफल होगा बस पहले आपको दृड़ता दिखानी होगी।  

86- अपने आपको एकांत वातावरण में अवश्य रखे ताकि नयी सोच का उदय होता रहे। 

87- अगर विद्यार्थी जीवन में ही आपने मुसीबतों से लड़ना सीख लिया, तो आगे चलकर आपको किसी से सहायता मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी  

88- जो विद्यार्थी सच्चाई दिखाने में विश्वाश करते हैं उनके मित्र अक्सर कम ही हुआ करते हैं। 

89- अगर विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन होगा, तो वह आगे चलकर जरूर शाशन करने के योग्य होगा।

90- जिंदगी में सफल होना हैं तो अपनी कमजोरी को अपना हथियार बनाओ और अपने लक्ष्य को अपना प्यार।

91- यू मायूश मत रह क्योंकि तेरा दौर आना अभी बाकी हैं, और उस दौर को लाने के लिए तू अकेला ही काफी हैं।  

92- तुम यह क्यों सोचते हो की तुम बड़ा काम करने के लिए बने ही नहीं,बल्कि सच तो यह हैं की जो तुम न कर सके कोई काम वो इतना बड़ा ही नहीं ।

93- किसी भी कार्य को करने के लिए बड़ी सोच रखनी पड़ेगी, और उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी काबिलियत की खोज भी करनी पड़ेगी।  

94- तू पहचान उस हुनर को जो तेरे अंदर गुमनाम हैं, करता रह युही परिश्रम तेरा हुनर ही तेरी असली पहचान हैं।

95- आपका हर एक पल कीमती होता हैं, इसलिए कम से कम सोचे और ज्यादा से ज्यादा कार्य करे।

96- अगर आपने खुद से प्यार करना सीख लिया तो आपको किसी दूसरे प्यार की कभी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

97- सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति ही आपकी सम्पूर्ण सफलता की प्राप्ति होती हैं।

98- अक्सर रस्तों में गुमराह वही व्यक्ति होते हैं जिन्होंने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कोई योजना नहीं बनाई होती।

99- किसी दूसरे व्यक्ति के भरोसे बैठने से अच्छा हैं की आप वक्त रहते उस कार्य को खुद निपटा लो। 

One Line Motivational Status in Hindi

100- हर कार्य में तू सफल होगा, बस तेरी हिम्मत जुटाने की ही देर हैं।

101- सफल होने का सबसे आसान तरीका यह हैं की, अपनी कोशिशों की गति कभी भी धीमी मत करो।

102- बस एक संकल्प तुम्हारे जीवन को पूर्ण रूप से बदल सकता हैं।

103- आज नहीं तो कल तुझे जीत जरूर मिलेगी, अपने हौसलों को कभी गिरने मत देना सफलता की चाभी भी तुझे जरूर मिलेगी।

104- खुद पर रख भरोसा तेरा भी दिन आएगा, जो तुझे जो आज नाकामियाब समझते हैं तेरी सफलता के बाद उनके मुँह पे ताला लग जायेगा।

105- अपनी जिंदगी मैं खुद को इतना काबिल बना लेना की, दो कौड़ी के लोग तुम्हे ताने मारने की कभी सोचे भी ना।

106- आज दुखो का भंडार हैं तो कल खुशियों का भी भंडार होगा, बस मेहनत करने से कभी पीछे मत हटना एक दिन तुम्हारा भी अपना कारोबार होगा।

107- किसी चीज का इंतज़ार करने से बेहतर हैं की आप अभी से उसे पाने के लिए जुट जाये।

108- कहने दे उसे जो तुझे गलत कहता हैं, बस सब्र रख एक दिन समय खुद उनकी बोलती बंद कर देगा।

109- कब तक सोचते रहोगे किसी कार्य को करने की, जब वक़्त बीत जायेगा तो बस अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं बचेगा।

110- तुम्हारी आज की मेहनत तुम्हे आने वाले समय मैं सबसे आरामदायक जीवन देने वाली हैं।

111- मंजिल एक दिन मिल ही जाएगी, खुद पर यकीन तो रख तेरी कामियाबी भी एक दिन पूरी दुनिया में शोर मचा मचाएगी ।

112- गलतियां तो जिंदगी मैं हर इंसान से होती हैं, पर उन गलतियों से सीख लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं।

113- अगर आप हर कार्य मैं 100% result पाना चाहते हैं तो उस कार्य मैं अपना 100% देना भी सीखिए।

114- गुरूर मैं चूर इंसान कभी भी अपने जीवन मैं सफलता का मुख नहीं देख पाता।

115- अगर आगे बढ़ना चाहते हो तो अपने दिमाग से हार का डर हटाओ और जीत की जश्न मनाने का ख्याल अपने दिमाग में डालो।

116- खुद के दम पर मिली तरक्की का मजा ही अलग होता हैं।

117- अगर बनाना चाहते हो तुम भी अपनी पहचान, तो अभी से त्यागना होगा सारा ऐशो-आराम।

118- नकारात्मक विचार व्यक्ति को सबसे ज्यादा कमजोर बनाते हैं इसलिए हमेशा इनसे बचिए।

119- दूसरो की तरक्की देखकर कबतक उनसे जलते रहोगे, अगर खुद भी उस मुकाम तक पहुंचना चाहते हो तो जरा मेहनत की डोर को पकड़ने का कष्ट कर लोगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *