आज हम आपको कुछ ऐसे motivational status बताने जा रहे जिन्हे पढ़के आप मोटीवेट तो होएंगे ही और साथ ही साथ आप दूसरो को भी मोटीवेट करेंगे। और हां आप इन motivational staus को अपने whatsapp या facebook पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। हमारे इन कोट्स को पढ़ने से पहले किर्पया आप निचे दिख रही विडियो को जरूर देखे इससे आप और अधिक प्रेरित एवं मोटीवेट हो पाएंगे।

1- अपनी problem को खुद face करे ना की Facebook पर शेयर करे।
2- अगर अभी अपनी किस्मत के भरोसे बैठे रहोगे, तो यकीन मानिये पूरी जिंदगी फिर अपने आपको कोसते रहोगे।
3- जो आपके साथ हमेशा दिल से बात करे उसे कभी भी दिमाग से जवाब मत देना।
4- अगर आप हार नहीं मानते तो आपकी यही जिद्द आपको एक दिन सफलता दिलाकर ही रहेगी।
5- जहर में भी इतना जहर नहीं होगा जितना लोग एक दूसरें के अंदर रखते हैं।

6- दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो लेकिन आपके मां- बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।
7- पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे, लेकिन अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे होते है।
8- अगर आपके इरादे नेक और हौसले मजबूत हैं हैं तो आपको कामियाबी के द्वार तक पहुंचने तक कोई नहीं रोख सकता।
9- सलाह के शो शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती हैं।
10- कभी भी अपनी काबिलियत पे शक मत करना क्योंकि आपके अंदर एक न एक वो ताकत हैं जो किसी और में नहीं।
इनको भी पढ़े :-
- 80+ खूबसूरत विचार
- 100+ life motivational quotes in hindi
- 100+ Best alone motivational status in hindi
- कामियाबी प्राप्त करने के लिए 100 सबसे अच्छे प्रेरक विचार

11- पहले करियर बना लिजिये फिर प्यार को वक्त दीजिये क्योंकि आज के ज़माने में लोग उन्ही के साथ रहना पसंद करते हैं जिनकी कुछ औकाद हो।
12- ऐसी लोगो की संगत में रहना बंद कर दे जो खुद भी कुछ नहीं करते और ना ही आपको कुछ करने देते।
13- दुनिया का कोई भी Motivation तुम पर तब तक असर नहीं करेगा जब तक तुम्हारे अंदर जीतने का जज्बा नहीं होगा।
14- उन लोगो की care मत करो जो तुम्हे ignore करते हैं बल्कि उनकी करो जो तुम्हारे लिए दूसरो को ignore करते हैं।
15- तुम्हे रोखने के लिए बहुत लोग आएंगे पर रुकने का विचार तुम्हारे मन में एक बार भी नहीं आना चाहिए।

16- जो लोग आपको Personally नहीं जानते उनकी बात को कभी भी Personally मत लिया करो।
17- हर कामियाब व्यक्ति की शुरुवात हमेशा ZERO से ही होती हैं और अंत एक इतिहास रचने के बाद।
18- आप केवल सोचते रह जाओगे और समय निकलता चला जायेगा इसलिए बहतर हैं सही वक्त पर संभल जाओ।
19- खुद को इतना काबिल बनाओ की जो लोग आज आपका मजाक उड़ा रहे हैं वो कल आपको मिशाल दे।
20- इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं की आप उस सलाह पर काम करो जो आप लोगो को देते हो।
इनको भी पढ़े :-
- 100+ positive quotes in hindi
- 100+ golden quotes for life in hindi
- study hard motivational quotes in hindi
- 90+ संघर्षशील स्टेटस

21- अपने Dreams को Reality में बदलो, सपनो को सपनो की दुनिया से निकला कर हकीकत में बदलो।
22- जब आपको लगे की आपका सपना इतना बड़ा और अलग क्यों हैं, तो समझ लेना आपने सपने को नहीं बल्कि सपने ने आपको चुना हैं।
23- आज सफलता के उस शिखर में खड़ा हूँ की पीछे देखने में गम तो मिलता है पर आगे देखने में सारे गम भूल जाता हैं।
24- सपने देखन वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती हैं, लेकिन सपने पूरे करने वालो के लिए दिन और रात दोनों छोटे पड़ जाते हैं।
25- महनत करने से तकदीर बदल सकती है, बड़ी बड़ी बातों से औकात नहीं बदलती।

26- जिंदगी जीने का असली मजा उठाना हैं तो अपने ख़्वाबों को पूरा करना सीखों।
27- अपने मन को Control करना सीखों इससे पहले की मन आपको control करना सीख जाये।
28- जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योंकि रोने के बाद हॅसने का मजा ही कुछ अलग होता हैं।
29- जब वक्त साथ देता हैं तो व्यक्ति हर किसी को मात देता हैं।
30- Life में कुछ ऐसा करके दिखाओ की लोग आपके Struggle पर किताब लिखने के लिए मजबूर हो जाये।
इनको भी पढ़े :-
- 100+ hard work quotes in hindi
- 150 प्रेरक सुविचार
- समय पर 121 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
- अच्छी बातें एवं अच्छे विचार

31- जिंदगी में बस इतना रोशन होना हैं जलने वाले को जला-जला के रख कर देना हैं।
32- वक्त को करने दो अपनी मनमानी,मेरा वक्त आना अभी बाकी है,कर रहे है सवाल मुझे जो loser समझ कर, उन सबको जवाब देना अभी बाकी हैं।
33- खुद को इस काबिल तो जरूर बनाओ की हारी हुई बाज़ी पलटा के रातों-रात दुनिया को अपना दीवाना बना सको।
34- हर वक्त मुस्कुराते रहिये क्योकि इस दुनिया में रुलाने वालो की कमी नहीं हैं।
35- अगर तुम्हारे पास सफल होने का जूनून हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोख नहीं पायेगी।

36- अगर अपनी तकदीर को बदलना हैं तो सर्वप्रथम अपनी सोच को बदलना होगा।
37- जिंदगी में अकेलेपन से गुजरा हुआ हर व्यक्ति अपने फैसले सही चुनता हैं।
38- उम्मीद किसी भी व्यक्ति को छोड़कर नहीं जाती बस व्यक्ति उसे खुद ही छोड़ देता हैं।
39- अगर तुम्हारा Plan काम नहीं कर रहा तो अपना Plan बदलो अपना Goal नहीं।
40 – रास्ते में अगर मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता हैं उसे रास्ता बदलना नहीं कहते और मुसीबत में व्यक्ति को झुकना पड़ता हैं उसे कायरता नहीं कहते।
MOTIVATIONAL STATUS FOR WHATSAPP

41- Whatsapp का Status बदलने से क्या होगा अपनी लाइफ का स्टेटस बदलो ।
इनको भी पढ़े :-
- reality of life quotes in hindi
- Best 49+ Business Motivational Quotes In Hindi
- सकारात्मक सोच पर कुछ अनमोल वचन
- Silence Quotes In Hindi – मौन पर (100 अनमोल उद्धरण)
42- वो Whatsapp Status अच्छे दिखाते रहेंगे, तुम अपना Life का Status अच्छा बनाने में लगे रहना।
43- हमेशा चलते रहो कर्तव्य पथ पर मंजिल एक दिन मिलेगी, और अगर ना भी मिली तो आपके समपर्ण की कहानी दुनिया तो कहेगी।
44- इस हारती हुई जंग को जीत ते हुए मुझे आगे बढ़ना हैं , गैरो के लिए नहीं मुझे अपने माता-पिता के लिए कुछ करके दिखाना हैं।
45- अभी तक जो भी हुआ Loss उसकी करो Recovery अपने Hardwork से करो अपने Success की Discovery ।

46- मुरादे उनकी भी पूरी होती हैं जो मंदिरों में नहीं जाया करते हैं, लेकिन सफलता उन्ही को मिलती हैं जो अपने कामों में दिल लगाया करते हैं।
47- जो रास्ते के अंधेरो से हार जाते हैं वो मंजिलों के उजाले पा नहीं सकते।
48- आप अपनी मंजिल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे अगर आप रास्ते में भोकने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारेंगे तो।
49- कल आएगा ये तय हैं लेकिन आप उसे किस सूरत में देखना चाहते हैं ये आपको आज ही तय करना होगा।
50- रात नहीं ख्वाब बदलता हैं, मंजिल नहीं कारवा बदलता हैं जज़्बा रखों जीतने का क्योंकि क़िस्मत बदले ना बदले पर वक्त ज़रूर बदलता हैं ।

51- जिस दिन आपको लोगो की बातों से फर्क पड़ना बंद हो जायेगा उस दिन आप unstoppable बन जाओगे।
52- मेहनत इस कदर करो की क़िस्मत भी तुम्हारा साथ देने में जुट जाये।
53- हर सेकंड को use करना सीखों क्योंकि छोटी-छोटी बूँद से ही घड़ा भरता हैं।
54- जिंदगी आपको यह नहीं देगी जो आपको चाहिए बल्कि जिंदगी आपको वो देगी जिसके काबिल आप हो।
55- हर किसी के लिए available मत रहो क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती हैं उसकी कोई कदर नहीं करता।

56- समझनी हैं जिंदगी तो पीछे देखो और अगर जीनी हैं जिंदगी तो आगे देखो।
57- लोग क्या कहेंगे इसका डर केवल उन लोगो को होता हैं जो लोगो के मन से चलते हैं, अपनी समझ से नहीं।
58- बहाने बनाकर व्यक्ति खुद को ही मूर्ख बनता हैं ना की किसी और को।
59- Life में गिरना बेहद जरुरी होता हैं क्योंकि गिरने के बाद ऊपर उठने के आलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।
60- अगर आप वो सब नहीं कर पा रहे जो आप करना चाहते हैं तो आपका इंसान होने का यह जीवन व्यर्थ हैं।

61- जो खोया हैं उससे बेहतर पाओगे, बस यूही मेहनत करते रहो एक दिन इतिहास जरूर रच पाओगे।
62- क्यों रोते हो किसी के जाने से, Success हो जाओ फिर देखना वो खुद आएगा तुमसे मिलने किसी बहाने से।
63- भरोसा क्या करना गैरो पर जब चलना ही हैं अपने पैरों पर।
64- बेहतरीन और अच्छे दिन देखने के लिए बुरे और दुखद दिनों से भी गुजरना पड़ता हैं।
65- सफलता सुबह जैसी होती हैं मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती हैं।

66- प्यार करना गलत नहीं पर Carrier छोड़कर प्यार करना यह मूर्खता हैं ।
67- अक्सर नाम वही व्यक्ति कमा पाते हैं जो वक्त को नहीं गवा पातें हैं।
68- सपने यूही साकार नहीं होते अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें आकर भी देना पड़ता हैं।
69- अगर जिंदगी में Risk नहीं लोगे तो अपने सपनो को कैसे Fix करोगे।
70- व्यक्ति की कामियाबी के नजारे हर कोई देख पाता हैं पर उसके इस मुकाब तक पहुंचने के लिए किये गए प्रयास किसी को नहीं दिखते।

71- सिर्फ खुद के दम पर किये गए कार्य ही अहसान मुक्त रहते हैं।
72- वक्त रहते अपनी सोच के साथ-साथ अपनी संगती बदल लेना भी आपके लिए अधिक लाभदायक होता हैं।
73- जीत का स्वाद चखना हैं तो सबसे पहले निराशापूर्ण हार का स्वाद चखने के लिए तैयार रहना।
74- विकल्प व्यक्ति के पास बहुत होते हैं पर उन विकल्पों का सही से प्रयोग करने वाले लोग बहुत कम होते है।
75- चाहे कितना भी रोके यह जमाना पर रुखना नहीं, कर दिखाना अपनी काबिलियत के दम वह कार्य, ताकि यह जमाना तुम्हारे आगे झुकने से कतराए नहीं।

76- आगे मुसीबतें हैं तो क्या हुआ डरो नहीं, डट कर करो उनका सामना क्योंकि तुमसे बड़ा कोई सिकंदर नहीं।
77- गधों की तरह परिश्रम करने से अच्छा हैं की आप दिमाग लगाकर परिश्रम करे, इससे परिणाम ज्यादा अच्छे मिलेंगे।
78- अगर कोई चीज मिलने में आपको ज्यादा समय लग रहा हैं तो सब्र रखों, आपको उससे कही ज्यादा मिलने वाला हैं जितना आपने सोचा हैं।
79- आज अपने सपने औकात से बड़े रखों, कल तुम्हारी औकात सपनों से बड़ी होगी।
80- यदि आपको भरोसा हैं की आप कर लोगे, तो आप शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।
81- जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता, वो वास्तव में अपनी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदल सकता।
motivational status for Facebook
82- अच्छा वक्त हर इंसान का आता हैं, पर शर्त यह हैं की सबसे उसे अपने बुरे वक़्त का सामना करना होगा।
83- मंजिल मिलना मुश्किल नहीं होगी अगर तुम्हारे इरादों में जान होगी।
84- खुस रहने के लिए सबसे बेहतर उपाय हैं की केवल अपने आप पर भरोसा करना सीखो।
85- जिंदगी कठिन तब सबसे ज्यादा लगने लगती हैं, जब हिम्मत टूटने लगती हैं।
86- कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर, दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नहीं होता।
87- जमाने का काम तो हमेशा से दूसरो के कार्य रोका अटकना हैं, इसलिए जो कर रहे हो करते रहो किसी से परामर्श मत लो।
88- दूसरो को उनकी औकात दिखाने के लिए, सबसे पहले खुद की औकात होना जरुरी होता हैं।
89- मेहनत करने की चाह रखोगे तो तभी बुलंदियों को छू पाओगे।
90- संघर्ष जितना कड़ा होगा, सफलता का फल उतना ही मीठा होगा।
91- नाकामियाबी मिलना तय हैं अगर तुम्हारी मेहनत में खोट हैं।
92- समय के पास इतना समय नहीं की वो आपको दोबारा वक्त दे सके, इसलिए बेहतर हैं की आप इसकी कद्र करना सीखे।
93- राजा की तरह जीने के लिए पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती हैं।
94- भाग्य साथ दे या ना दे, पर मेहनत जरूर साथ देती हैं।
95- किस्मत के भरोसे बैठे रहोगे, तो अपनी जिंदगी में आगे चलके बस रोते रहोगे।
96- अगर तुम्हारे अंदर कामियाबी का जूनून सवार हैं, तो मुश्किलों की तुम्हारे सामने कुछ भी औकात नहीं।
97- गलती करना गलती नहीं कहलाती, बल्कि उस गलती को बार-बार दोहराना गलती कहलाती हैं।
98- दूसरो के साथ बराबरी करने के लिए मेहनत मत करो, बल्कि खुद को सबसे श्रेष्ठ बनाने के लिए मेहनत करो।
99- दिन रात फेसबुक पर चैटिंग कर के आप खुद को सफल नहीं बना पाएंगे, बल्कि दिन-रात अपने लक्ष्य के लिए एकाग्र होकर परिश्रम कर के आप खुद को सफल बना पाएंगे।
100- झूठ की बुनियाद पर शुरू किसी भी कार्य को आप सफल नहीं बना पाएंगे।
101- सलाह देना हर कोई जानता हैं, पर साथ निभाना कोई नहीं जानता।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing