क्या आपको Gym जाने में आलस आता है और आप संघर्ष करने से भी डरते हैं तो आज आपकी यह दुविधा तो ख़त्म हो जाने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Gym Quotes in Hindi जो हर सुबह ना सिर्फ आपको जगा देंगे बल्कि आपके अन्दर जूनून भी भर देंगे।

1- एक बात आम है हर gym में शरीर सबको बनाना है मेहनत किसी को नहीं करनी।

2- सबको शरीर दिखता है पर किसी को उस बन्दे की मेहनत नहीं दिखती।

3- कब तक सुनेगा ये मोटापे के ताने अब तो Gym में का कर तुझे भी डोले है बनाने।

4- जिम की चार दीवारियों में लगा दे पूरा ज़ोर बना ऐसा शरीर की सब करे तुझ पर गौर।

5- लगा ज़ोर कर मेहनत छोड़ दे सब को पीछे बना ऐसा शरीर की सब तेरे संग तस्वीर खींचे।

6- जल्दी उठ अब वक़्त आ गया है सबसे तगड़ा शरीर बनाने का अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है वक़्त हो गया है तेरे दौर के आने का।

7- लगा ताक़त खून पसीना कर ऐसी मेहनत जैसे आज से पहले किसी ने देखी हो कभी ना।

8- आलस का वक़्त गया अब तू बस जिम कर तेरा वक़्त भी आएगा।

9- बीत गया वक़्त बहाने बनाने का अब वक़्त है body बनाने का।

10- अब चाहे जितनी मर्ज़ी थकान हो एक सेट तू और मारेगा।
11- जो ताने कस्ते थे अब नहीं कसेंगे जो तुझ पर हस्ते थे अब नहीं हसेंगे बस तू करता जा मेहनत भगवान् तेरा साथ देंगे तू शरीर तो बना सब तुझे डाट देंगे।
12- तू मेहनत कर तुझ पर रब रेहनत करेगा।
13- इस से पहले की तेरा लक्ष्य आँखों से ओझल हो जाए उठा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ले।
14- बस थोड़े दिन रुकजा तेरी body उसे पसंद आएगी जिसकी body तुझे पसंद है।

15- करता जा मेहनत ये ज़रूर रंग लाएगी एक दिन ये Body चट्टान सी तन जाएगी।
16- तू बस कसरत कर तेरी हसरत खुद ब खुद पूरी हो जाएगी।
17- जान इतनी लानी है की कोई वजन भारी न लगे और कोई T-Shirt बड़ी न लगे।
18- रुकना नहीं है थकना नहीं है अपनी Body से जवाब देना है सबको किसी के आगे बेफिज़ूल कुछ बकना नहीं है।
19- शरीर ऐसा बनाना है की हर जगह नाम बन जाए।

20- बहाने बनाना बंद कर और Body बनाना अब बस शुरू कर दे।
21- दर्द होगा शुरुवात में पर शरीर में कुछ बात आ जाएगी बाद में।
22- Body बनाते कैसे है हैं ये बता कर नहीं बना कर दिखाऊंगा।
23- नींद खोल ले अगर शरीर खोलना है Body बनाकर आगे चल कर तुझे भी तेरा जिम खोलना है।
24- कोई पूछे कसरत कब तक चलेगी तो बता देना जब तक Body नहीं बनेगी तब तक चलेगी।

25- शुरुवात में तुझे दर्द होगा पर बाद में सब को अचम्भा होगा की आखिर इसने कैसे इतना खतरनाक शरीर बना लिया।
26- लगा दे अपना पूरा ज़ोर देखते है Body आखिर कब तक नहीं बनती है।
27- हार मत मान किसी की बात मत मान अपने दम पर बना अपनी Body चल किसी का साथ मत मांग।
28- बना ऐसी Body की सब तेरे जैसा बनने में लग जाएं।
29- होंसला रख बस मेहनत कर तब तक जब तक तेरी Body ना बन जाए।
30- माना की बॉडी बनानामुश्किल होगा ओर यकीन मान नामुमकिन नहीं होगा।
To read English Gym motivational quotes in Hindi click here
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.