वक़्त कभी भेदभाव नहीं करता सभी के पास एक सा होता है फिर चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर। वक़्त पर किसी का ज़ोर नहीं चलता। दोस्तों वक़्त की अहमियत को जानने के लिए आज हम आपके लिए लाएं है “Time quotes in Hindi”
वक़्त का इस्तेमाल कैसे करें इसके लिए मार्किट में कई कोर्स हैं आप इन्हे पढ़कर वक़्त का सही इस्तेमाल भी करना सीख सकते हैं।
दोस्तों पहले हम वक़्त की ताक़त के बारे में बताएंगे उसके बाद हम आप सभी को Importance of Time quotes in Hindi के कुछ कोट्स की सूची देंगे और अंत में आप सभी time Motivation quotes को पढ़ेंगे।
वक़्त की अहमियत सभी के जीवन में होती है एक स्कूल जीते बच्चे से लेकर एक वृद्ध व्यक्ति तक सभी वक़्त के बेड़ियों से बंधे हुए हैं। आइए दोस्तों इन वक़्त से जुडी गहरी पंक्तियों को पढ़ ार हम भी वक़्त के महत्व को जान लेते हैं।
Bad Time Quotes in Hindi

1- बुरा वक़्त उसी का आता है जो किसी के बुरे वक़्त पर उसका और बुरा चाहने की दुआ करता है।

2- घमंड करते रहे थे कई रहीस अपनी दौलत का वक़्त ने अपनी एक दस्तक से उन्हें उनकी औकाद दिखा दी।

3- वक़्त आने पर जख्म देना भी जानता है और बीतने पर उन ज़ख्मों को भरना भी जानता है।

4- मत करना किसी के बुरे वक़्त पर हसने की भूल, वक़्त हवा में उछले सिक्के की तरह होता है कब किस तरफ पलटेगा कोई नहीं जानता।

5- कर्म ख़राब करे थे कुछ लोगों के और अब उन्हें उसका फल मिला तो उन्होंने वक़्त को ही खराब ठहरा दिया।

6- वक़्त की इस अदालत में दोषी हमेशा हालातों को ठहराया जाता है।

7- वक़्त अच्छा हो तो सब प्यार करते हैं और बुरा हो तो तो अपने ही अपनों पर वार करते हैं।

8- जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले तो समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा।

9- वक़्त वह उस्ताद है जो पढ़े लिखों को भी पाठ पढ़ाना जानता है।

10- संभल जाना हुज़ूर वक़्त के चलते, वक़्त ने संभाला तो वैसाखियों का इस्तेमाल कर चलना पड़ेगा।
also read this articles:-

11- बुरा वक़्त आने पर जब अपनों ने हमे गैर कर दिया तब जाके गैरों ने हमे हमारे अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया।

12- जब गलती वक़्त की लगने लगे तो समझ लेना खामियां तुम्हारे ही अंदर है।

13- वक़्त ने वसीहत लिख दी है अपनी किसके हिस्से में क्या आएगा अब ये तो वक़्त ही बताएगा।

14- वक़्त को कभी गलत मत कहना उसे हर जगह सही वक़्त पर पहुँचने की आदत होती है।

15- वक़्त तो असल में दिखाई नहीं देता पर वक़्त सभी की असलियत दिखा देता है।

16- तोहफा क्या दीजिएगा तोहफे में बस हो सके तो किसी को अच्छा वक़्त दीजिएगा तोहफे में।

17- झूठ के परदे लगे थे कई लोगों के चेहरों पर वक़्त की एक आंधी ने सभी को बेपर्दा कर दिया।

18- वक़्त सभी को मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए पर ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।

19- बस किरदार के इतने सफल बन जाना, किसी के बुरे वक़्त में ख़ुशी का एक पल बन जाना।

20- दौलत कमाने और लुटाने की दौड़ में कुछ लोग अपने कमाना और उनके लिए वक़्त बचाना ही भूल जाते हैं।
also read this articles:-

21- वक़्त की कमी को बहाना बनाकर लोग अपनों को ही वक़्त देना भूल जाते हैं।

22-वक्त अगर बुरा ना आता ज़िन्दगी में तो इंसान को बिखर कर सवरना भी नहीं आ पता इस ज़िन्दगी में।

23- बुरे वक़्त में भी एक खूबी है वह दौलत देख कर किसी के पास नहीं जाता।

24- बुरे वक़्त से निकलने का कोई रास्ता नहीं होता कामियाबी तक पहुँचने के लिए बुरा वक़्त के रास्ते से गुज़ारना ही पड़ता है।

25- बुरा वक़्त बेवक़्त नहीं आता हर वक़्त के पीछे कोई सीख का मक़सद छुपा होता है।

26- हिदायतें मिलती है मदद के नाम पर इस से तो बेहतर है बुरे वक़्त से खुद ही बहार आया जाए।

27- वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़ कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं।

28- हर वक़्त तैयार रहना मुसीबत से लड़ने के लिए बुरा मौसम और बुरा वक़्त किसी को बता कर नहीं आते।

29- बुरा वक़्त अगर इंसान की क़िस्मत में ना होता तो क्या ख़ाक समझ पाते वो अच्छे वक़्त की अहमियत को।

30- अपनी ताक़त पर कभी घमंड मत करना याद रखना समय से ज्यादा बलवान कोई नहीं होता।

31- वक़्त से बड़ा कोई अध्यापक नहीं जिसे पढ़ता है उसे ज़माने तक याद रहता है।

32- वक़्त का ज़ोर कुछ इस क़दर चला प्यादा राजा बन गया और राजा रंक रह गया।

33- वक़्त से वजह मत पूछना आने की वजह वह ज़रुर कुछ सिखाने आया होगा।

34- जुबां ने माफ़ कर दिया था पल भर में ही दिल ने माफ़ करने में ज़माना लगा दिया।

35- दौलत बचाते रह गए अपनों के लिए, बस वक़्त ना निकाल सके कभी अपनों के लिए।

36- वक़्त जैसे ही बुरा आया पता लग गया कौन अच्छा था और कौन बुरा था।
also read this articles:-

37- बुरे वक़्त में कुछ तो ख़ास था अब कोई क़रीब नहीं था जो पहले मेरे सबसे पास था।

38- कई दफा बीती यादें याद आती है इंसान नहीं।

39- वक़्त वह चीज़ है जो देने को किसी के पास नहीं होता पर दूसरे से वक़्त न दे पाने की शिकायत सभी को होती है।

40- शुक्र है वक़्त बाज़ारों में नहीं मिलता वरना गरीब के हक़ में तो बस बुरा वक़्त ही रह जाता।

41- वक़्त नज़र नहीं आता पर अच्छे अच्छों को उनकी हैसियत दिखा देता है।

42- वक़्त की अदालत में गवाहों की सुनवाई नहीं होती सीधा फैसले हुआ करते हैं।

43- नियत वक़्त सी किसी की साफ़ नहीं होती वक़्त भले बुरा हो पर आता सभी के भले के लिए है।

44- आज कल लोग अपनों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते दौलत तो क्या ही निकाल पाएंगे।

45- ना जाने किस तिजोरी में रखते हैं लोग वक़्त को किसी के पास किसी को देने के लिए वक़्त बचा ही नहीं।

46- ताक़त ना गद्दी की चलती है ना इंसान के काँधौं की वक़्त के आगे बस वक़्त की चलती है।

47- मुश्किल वक़्त की बरसात इंसान के तजुर्बों की फसल को बढ़ाने के लिए होती है।

48- मुश्किल रातें भले कितनी लम्बी हो सवेरों का आना तो तय है।

49- बुरे वक़्त के अँधेरे को मिटाने के लिए एक नन्ही सी आशा का दीपक भी काफी होता है।

50- बुरा वक़्त हमे सही वक़्त को सही से में जीना सिखाता है।
51- कल क्या होगा यह राज़ है इस राज़ को केवल वक़्त जानता है।
52- वक़्त-वक़्त का खेल है जो कल तक आप-आप करते थे आज तू-तू करते हैं।

53- बुरा वक़्त गिरा देता है पर संभालना कैसे है यह भी बुरा वक़्त ही बताता है।
54- वक़्त खराब जो न कोई करता ज़िन्दगी में खराब वक़्त किसी की ज़िन्दगी में फिर कभी दस्तक न देता।
55- शुक्र है बुरे वक़्त का वो है तो सही अगर वो ना होता तो अच्छे वक़्त की अहमियत कहाँ पता लग पाती।

56- जब अपने बदल जाते हैं फिर वक़्त तो किसी का सगा नहीं होता।
57- ज़िन्दगी नहीं वक़्त इम्तेहान लेता है हर सवाल का हल जो सही से दोगे तो अच्छे वक़्त को आने से कोई नहीं रोक पाएगा।
58- महँगी घड़ी सभी के पास है इस ज़माने में बस किसी के पास किसी के लिए वक़्त नहीं ज़माने में।
Importance of time quotes in Hindi
1- वक़्त रहते संभल जाना, क्योंकि वक़्त निकल गया तो सँभलने का वक़्त नहीं मिलेगा।

2- इंसान पैसों की क़ीमत लगाता रह गया और क़ीमती वक़्त गुज़रता ही चला गया।
also read this articles:-
3- गुज़रे दिन की यादों में क़ीमती वक़्त ही गुज़र गया अब गए गुज़रें दिन आ गए तो दोष खुदा को दे रहे हैं।

4- समय का फैसला ही आखरी फैसला होता है, फिर ना गवाहों की सुनी जाती है और ना अदालत की।
5- बेक़दर जो वक़्त को जाया करते रहे आज अपनी हार का कारण वक़्त की कमी को बताते हैं।
6- वक़्त को हलके में लेकर जो बेवजह खराब करते है आगे चलकर उन्हें इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ती है।

7- लोग बहाने बनाकर रुक जाते हैं वक़्त के पास कोई वक़्त नहीं होता रुकने का।
8- वक़्त तो कभी खाली नहीं होता वक़्त निकलना पड़ता है ज़िन्दगी में कुछ करने के लिए।
9- दौलत से ज्यादा वक़्त क़ीमती है दौलत जाने पर फिर आ जाती है वक़्त लौटकर फिर नहीं आता।

10- वक़्त को रुठ कर जाने मत देना यह एक बार जाएगा तो मानाने पर भी नहीं आता।
11- वक़्त किसी के साथ भेदभाव नहीं करता सब वक़्त के साथ भेदभाव करते हैं।
12- बुरी खबर यह है की वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता पर अच्छी खबर यह है की वक़्त को हर कोई अपने हिसाब से चला सकता है।

13- हर घड़ी चलती रहेगी जिसका वक़्त बीत जाएगा उसे ज़िन्दगी भर इसकी कमी खलती रहेगी।
14- सही समय का सब्र करते-करते उम्र बीत जाती है ऐसे लोगों को ना समय मिल पाता है ना सही मौका।
15- आज जो बेख़ौफ़ वक़्त बर्बाद कर रहे हैं याद रखना वक़्त जब बर्बाद करता है तो कुछ नहीं बचता।

16- अंदाज़ बदल लेना अपनी मेहनत का वरना वक़्त कब निकल जाएगा अंदाजा भी नहीं लगा पाओगे।
17- बन जाए तू भी जो वक़्त जैसा ना वह रुकता है ना तू रुकेगा।
18- हर एक पल से मिल कर ज़िन्दगी बनी है इसीलिए अपनी ज़िन्दगी बनाने के लिए वक़्त निकलना ज़रूरी है।

19- वक़्त की कीमत नहीं पर फिर भी वह सबसे ज्यादा क़ीमती है।
20- हम अपना आज का वक़्त कैसे बिताते है इस से पता चलता है की हमारी कल की ज़िन्दगी कैसी बीतेगी।
also read this articles:-
21- देर वक़्त तक कार्य करने को कार्य नहीं कहते कार्य पूरा करने को कार्य कहते हैं।

22- वक़्त खर्चने से दौलत मिल जाती है पर दौलत खर्चने से वक़्त नहीं मिल सकता।
23- साधारण व्यक्ति वक़्त को खर्चने पर यकीन रखता है और बुद्धिमान व्यक्ति वक़्त का इस्तेमाल करने पर विशवास रखता है।
24- वक़्त को मत गिनिए कितने कार्य पूरे हुए यह गिनिए।

25- कार्य को जल्दी में मत कीजिए बस वक़्त पर कीजिए।
26- वक़्त की ताक़त का अंदाजा इसी से लगा लेना की वह मौन रहेगा फिर भी सारे राज़ खोल के रख देगा।
27- भगवान् ने वक़्त बनाया इंसान ने वह वक़्त बहाने बनाने बनाने में लगा दिया।
इन्हे भी पढ़े :-

28- क़ीमत घड़ी की होती है वक़्त क़ीमती ही होता है।
29- जो कार्य वक़्त पर नहीं हो पाते फिर वह कभी नहीं हो पाते।
30- सारे कार्य करने के लिए वक़्त बेशक कम है पर ज़रूरी कार्य करने के लिए सभी के पास काफी वक़्त है।

31- वक़्त के आगे लोग जुबां से भटक जाते हैं फिर भला यह रास्ते क्या चीज़ है।
32- वक़्त और ज्ञान केवल दो ऐसे रत्न है जिन्हे कोई भी आपसे चुरा नहीं सकता।
33- दिमाग से वक़्त का इस्तेमाल करना, वरना वक़्त आने पर सब अपने दिमाग से आपका इस्तेमाल कर लेंगे।

34- भविष्य में आराम का वक़्त आज आराम से बैठ कर कभी नहीं आ पाएगा।
35- हर क्षण मेहनत की शरण में बिताने वाले व्यक्ति को ईश्वर प्राप्त हो ही जाते हैं।
36- वक़्त अभी बहुत बाकी है पछताने के लिए नहीं कुछ कर दिखाने के लिए।

37- वक़्त की मार जो हसी ख़ुशी झेल गया वह शानदार मूर्ति बनकर फिर ज़माने में उभरा।
38- दौलत और वक़्त सही जगह पर यही तरह से इस्तेमाल करोगे तो कभी कुछ गलत नहीं हो सकता।
39- वक़्त व्यक्त करता है आज से कुछ साल बाद आप कहाँ पर होंगे।

40- ज़िन्दगी बीत जाए इस से पहले अपनी ज़िन्दगी के ज़रूरी कार्य ज़रूर कर लेना।
41- वक़्त किसी के कहने पर नहीं चलता सब वक़त के कहने पर चलते हैं।
42- सही वक़्त पर नहीं अपनी मेहनत पर विशवास करो क्यूंकि वक़्त किसी का वफादार नहीं होता।
Time motivational quotes in Hindi

1- वक़्त गुज़र जाता है रुकता नहीं ना जाने लोग किस वक़्त का इंतज़ार करते है।
2- मेहनती व्यक्ति ना दिन देखता है और ना रात देखता हैं तो सिर्फ अपने हालात।
3- दुनिया को जानने में जितना वक़्त लगा दिया उतना वक़्त अगर खुद पर लगा लेते तो इस दुनिया में तुम्हारी अलग ही पहचान होती।

4- हर पल जो सफल होने की सोच रखते है एक वक़्त पर जाकर वह ज़रूर कामियाब होते हैं।
5- वक़्त का उसूल सीधा सा है तुम उसे बर्बाद करो वह तुम्हे बर्बाद कर देगा।
also read this articles:-
6- कितने तेज़ हर पल दौड़ रहे हो यह फ़र्क़ नहीं पड़ता फ़र्क़ पड़ता है किस तरफ दौड़ रहे हो।

7- चलो आज कुछ ऐसा कर जाएं जो अनंत काल तक लोगों के दिमाग में बस जाए।
8- वक़्त की सीमा मुझे याद ना रही जब जूनून सफलता का सर पर चढ़ा।
9- जीतने का दौर भी उसी का आता है जो हर हार से सीखना जानता है।

10- वक़्त क्या मुझ पर बंदिश लगाएगा मैं तो तब तक मेहनत करूंगा जब तक कामियाब ना हो जाऊं।
11- बुरे वक़्त को अच्छे वक़्त में बदलने के लिए पहले बुरी आदतें बदलनी पड़ती है।
12- सब्र चाहिए कुछ हासिल करने के लिए ये ज़िन्दगी है कोई पल दो पल का खेल नहीं।

13- वक़्त सपने देखने में लगा दोगे और सपने पूरे हो जाएंगे ऐसा कभी ख्वाब में भी मत सोच लेना।
14- वक़्त किसी की तक़दीर में ज्यादा नहीं होता बस बात अपने लक्ष्य को चाहने की है।
15- काश थोड़ा पहले शुरू कर देता इस मलाल से बचना चाहते हो तो आज अभी इसी वक़्त शुरू कीजिए।

16- ज़िन्दगी जीने का बस एक नाम, एक समय पर बस एक काम।
17- घड़ी दूसरों से ठीक करवा सकते है पर अपना समय खुद ही सुधारना पड़ता है।
18- आपका मुक़द्दर सही वक़्त का नहीं आपकी कोशिशों का इंतज़ार कर रहा है।

19- बड़ी मुश्किल से मुश्किल को हल करना है, जी तोड़ मेहनत से खुद को सफल करना है।
20- समय के साथ चल कर ज़माना अपने नाम कर लो पीछे छूट गए तो ना ज़माना याद करेगा ना किसी की जुबां।
21- समय का क़्या है आज नहीं तो कल बदल ही जाएगा करते रहो मेहनत अपना Time आएगा।

22- क्यों रोक रहा है मेहनत को बुरे वक़्त के बहाने से याद रख वक़्त और पासे पलटते देर नहीं लगती।
23- समय वह सिंहासन है जिस पर कौन राज करेगा यह फैसला भी समय ही करता है।
24- कमी वक़्त की नहीं इरादों की होती है वरना कामियाब इंसान के पास भी होते तो 24 घंटे ही हैं।
25- वक़्त चाहे लाख बुरे आए पर उनसे मिली सीख और यादें हमेशा अच्छी ही मिली।
Timepass Quotes in Hindi
1- वक़्त सभी को आज़माया करता है, ये वक़्त कभी उसका नहीं होता जो इसे जाया करता है।
2- वक़्त बुरे के लिए बुरा और अच्छों के लिए अच्छा है, ये उसे आबाद करता है जो इसके साथ चलता है, और उसे बर्बाद करता है जो इसे बर्बाद करता है।
3- वक़्त रक्त के सामान है इसकी हर एक बूँद क़ीमती है।
4- जो वक़्त को जाया करते हैं खामखा, वक़्त उन्हें छोड़ता किसी भी काम का।
5- Timepass करने वालों के पास कभी अच्छा वक़्त नहीं आता बल्कि हमेशा अच्छा वक़्त उनसे दूर ही भागता है।
6- अच्छा वक़्त भी उन्ही के पास आता है जो इसके इस्तेमाल करते है उनके पास नहीं आता जो Timepass करते हैं।
7- वक़्त कीमती है इसकी कीमत मत लगाना, ये लड़की शीशम की है इससे महल बनाना इस पर दीमक मत लगाना।
8- जाने क्यों लोग बैठे-बैठे सफलता की आस करते हैं, इतने काम करने को होते हैं फिर भी ना जाने क्यों Timepass करते हैं।
9- पैसा शौहरत सब कुछ लौट आता है ये वक़्त बस याद आता है लौट कर कभी नहीं आता।
10- वो काम सही समय पर हो जाता है जो आज हो जाता है, वर्ना वक़्त लौटता नहीं फिर से वो जो नाराज़ हो जाता है।
11- जो समय पर कार्य कर लेता है वो जीत जाता है, वो इंसान हारा हुआ घोषित हो जाता है जिसका वक़्त बीत जाता है।
12- जो वक़्त को अहमियत देता है उसे पूरी दुनिया अहमियत देती है।
13- जो वक़्त बचा है उसे जाया मत करो, ये वक़्त है ये सब कुछ बर्बाद कर देगा Timepass कर इसे आज़माया ना करो।
14- जो ज़िन्दगी को वक़्त पर नहीं समझ पाता उसे वक़्त, वक़्त आने पर सब कुछ समझा देता है।
15- जो आज ज़रूरी है उसे आज कर दो, और कल ठाठ से ज़माने पर राज़ कर लो।
16- कर लेगा म्हणत जो तू थोड़ी सी आज कल को करेगा तू दुनिया पर राज।
17- बैठे बैठे कामियाबी की आस मत करना, ये वक़्त ही बनाता और बिगाड़ता है गुज़ारिश है आप से Timepass मत करना।
18- जो करना है आज कर जाना कौन जानता है कल हमारी ज़िन्दगी में होगा भी या नहीं।
19- जो वक़्त की परवाह नहीं करता उसकी फिर कोई परवाह नहीं करता।
20- ये दुनिया उसकी मुट्ठी में होता है जो वक़्त को अपने हाथ में रखता है।
Time is Money Quotes in Hindi
1- जो वक़्त बीत गया उसे याद मत करो, जो बच गया उसे बर्बाद मत करो।
2- अगर वक़्त की कीमत लगाई जाएगी तो दुनिया की कीमती से कीमती चीज़ भी उसके सामने कौड़ियों में नीलाम हो जाएगी।
3- वो रईस नहीं बनता जो पैसा बचता है बल्कि वो राइस बनता है जो वक़्त बचाता है।
4- वक़्त की कीमत का क्या अंदाजा होगा, बस इतना समझ लो जो वक़्त बचाएगा वही राजा होगा।
5- वो ज़िन्दगी के सफर में संवर जाते हैं जो वक़्त रहते संभल जाते हैं।
6- उस इंसान को हर चीज़ वक़्त के साथ मिल जाती है जो वक़्त के साथ चलता है वक़्त से आगे नहीं।
7- वक़्त सिर्फ उसका गुलाम होता है जिसका वक़्त पर हर एक काम होता है।
8- जो कल वक़्त को मज़ाक में लेते थे आज वक़्त की बदौलत वो ख़ाक में लेटे थे।
9- वक़्त ही धन है जो इसे सोच समझ कर खर्च करता है वही सफल होता है।
10- व्यापार में धन धन नहीं होता है वक़्त धन होता है।
time thought in hindi
जब समय अपनी औकात दिखता हैं तब अच्छे अच्छा को उनकी नानी याद दिला देता हैं।
समय से बड़ा बलवान और कोई दूसरा नहीं।
जो समय की कद्र करता है, समय उसकी कद्र करता है।
अगर समय अनुसार अपने कार्यो को निपटा लोगे तो आने वाले समय को ख़ुशी से जी पाओगे।
जो समय का महत्व समझता हैं वो वो अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की पाता है।
समय किसी का अच्छा आता हैं तो किसी का ख़राब ये जिंदगी की रीत ही कुछ ऐसी हैं जनाब।
वो समय अब दूर नहीं जब मेरी सफलता की गूंज पूरी दुनिया में गूंजेंगी।
समय से बड़ा कोई नहीं होता, जो इसका सम्मान करता हैं वो जिंदगी में तरक्की करता हैं।
जो लोग वक्त रहते सुधर जाते हैं वही लोग अपनी जिंदगी को सवार पाते है।
वो शक्श कभी खुश नहीं रह पाता जो समय का महत्व नहीं समझ पाता।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.