जब व्यक्ति के विचार अच्छे हो जाते है तो वह उन acche Vichar एवं अच्छी बातों को कम बोलना शुरू कर देता हैं और व्यवहार को ज्यादा अच्छा कर लेता हैं। आप इन अच्छे विचारों से अपने मन का द्वेष, क्रोध एवं सारी गलतफहमियां जो समाज ने आपके मष्तिष्क में डाल रखी है वह आपसे दूर हो जाएँगी ।
इन अच्छे विचारों को अपनाने से केवल आपके द्वेष ही कम नहीं होंगे अपितु आपके भीतर मेहनत एवं संघर्ष का जज्बां भी पनपने लगेगा । तो क्या आप इन सभी आदतों को अपनाना चाहते हैं अगर हाँ तो इन अच्छी बातों को ज़रूर पढ़े।
Achi Baatein in Hindi

1- दूसरो के बताये नियमों पर चलने से बेहतर हैं, की आप अपने बनाये नियमों पर चले।

2- अपनी जिंदगी में उन लोगो की कदर करना कभी मत भूलना, जो हमेशा आपकी कदर करते रहते हैं।

3- जीवन में जितना सुख एक परिवार से मिलता हैं, उतना सुख तो किसी मूलयवान वस्तु के पाने पर भी नहीं मिलता।

4- बिना परिश्रम करे सफलता कभी भी आपके हाथ में नहीं आने वाली, इसलिए परिश्रम करने से कभी भी पीछे मत हटियेगा।

5- जिस व्यक्ति से किसी को कोई उम्मीद नहीं होती,अक्सर वही व्यक्ति इतिहास रचता है।

6- जिस तरह की आपकी मेहनत होगी, उसी तरह का फल भी आपको प्राप्त होगा।

7- नाकामियाबी की सोच रखने से बेहतर हैं की आप कोशिश करे और फिर नाकामियाब हो जाय, कम से काम आपको उस चीज का पछतावा तो नहीं रहेगा।

8- सफलता की सीढ़ी इतनी भी आसान नहीं होती, इस पर चढ़ते वक्त कई परेशानियों का डट कर सामना करना पड़ता हैं।

9- माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती क्योंकि, वह आपको जो भी बताते हैं केवल अपने तजुर्बे अनुसार ही बताते हैं।

10- जितना धैर्य रख कर आप किसी कार्य को करेंगे, उतने ही अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।

11- जिस तरह के वातावरण में आप अपना जीवन व्यतीत करेंगे, उसी तरह के विचार आपके मष्तिष्क में भी पनपते रहेंगे।

12- अगर आपके हौसले बुलंद हैं तो आपको जीतने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोख सकती।

13- नकारात्मक विचार व्यक्ति को जीते जी ही मार देते हैं।

14- सोच हमेशा जीत की रखिये, हार की सोच रखने का जिम्मा अपने दुश्मनों को दे दीजिये।

15- दुनिया का कोई भी मोटिवेशन आपको तब तक मोटीवेट नहीं कर सकता, जब तक आपके अंदर कुछ करने की चाह ना आजाये।

16- मेहनत ऐसी करिये की जब आपको सफलता मिले तो, इसकी गूँज पूरी दुनिया भर में सुनाई दे।

17- केवल आपके संस्कार ही बताते हैं, की आप कैसे परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।

18- अपने गुणों से ज्यादा पहले अपने अवगुणों की पहचान करना जरुरी होता हैं।

19- आपकी सोच बताती हैं, की आप किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे है।

20- जिस कार्य में मन ना लग रहा हो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता हैं, क्योंकि बे मन से किये गए कार्य का परिणाम हमेशा आपको निराशा ही प्रदान करेगा।

21- कहने को तो सब साथ होते हैं, पर जरूरत के वक्त सब गायब रहते हैं।

22- जितनी जबरदस्त आपकी मेहनत होगी, उतनी ही जबरदस्त आपको सफलता भी मिलेगी।

23- ज्यादा सोचने में अपना समय व्यर्थ ना करे, बल्कि कार्य को पूर्ण करने में अपना समय लगाए।

24- डर व्यक्ति का वह शत्रु हैं, जो उसे बड़े से बड़ा काम करने के लिए रोखता हैं।

25- जीवन में आपको वह नहीं मिलता जो आपको चाहिए, बल्कि वह मिलता हैं जिसके आप लायक हो।

26- उन लोगो से दूर हो जाना ही बेहतर होता हैं, जो आपको सिर्फ अपने काम के वक्त याद करते हैं।

27- क्रोध से आज तक किसी व्यक्ति का भला नहीं हुआ हैं, यह अक्सर मनुष्य की बर्बादी को जन्म देता हैं।

28- पीठ पीछे किसी की बुराई करने से बेहतर हैं की, आप उसके सामने अपनी नाराज़गी जाहिर करे।

29- अमीरी का फैसला धन-दौलत देख कर नहीं किया जाता अपितु ज्ञान से किया जाता है।

30- जिसके व्यक्ति के इरादे पक्के होते हैं, वह अपनी मंजिल को हर हल में हासिल कर ही लेता है।

31- दूसरो की बातों पर यकीन करने से पहले, खुद उस बात की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
Anmol Quotes in Hindi (Acche Vichar)

1- फ़िक्र उनकी करिये जो आपकी फ़िक्र करते हैं, और उनका सम्मान जरूर कीजिये जो आपका सम्मान करते है।

2- अपने जीवन में एक ऐसा लक्ष्य जरूर निर्धारित कर लीजिए, जो आपको सुबह जल्दी उठने में मजबूर कर दे।

3- नींदों में सपने देखते रहने से सपने साकार नहीं होते, उसके लिए जी तोड़ मेहनत की आवश्यकता होती हैं।

4- भविष्य की चिंता करने से बेहतर हैं की, आप पहले अपने वर्तमान समय की चिंता करे।

5- परेशानियां हर व्यक्ति की जिंदगी में आती हैं, पर बहुत कम लोग होते हैं जो इन परेशानियों का सामना कर पाते हैं।

6- अकेले रहना लाख गुना बेहतर हैं उन लोगो के साथ रहने से, जो आपकी बिलकुल कदर नहीं करते।

7- अगर जीवन में आपको सिर्फ हार ही मिल रही हैं, तो इसका मतलब यह हैं की आपने अभी तक अपनी हार से कुछ सीखा नहीं हैं।

8- जितना समय आप खुद को देते रहेंगे, उतने ही बेहतर तरीके से आप अपना विकास कर पाएंगे।

9- वक्त आपका भी जरूर आएगा खुशियों की लहरों के साथ, बस परिश्रम करने से कभी अपने कदम पीछे मत हटाना।

10- जो आप सोचते हो, वह कर भी जरूर सकते हो, बस कमी होती हैं तो आपकी हिम्मत जुटाने की।

11- जब व्यक्ति का भरोसा किसी पर से टूट जाता है, तो उसे हर कोई व्यक्ति सिर्फ धोकेबाज़ ही नज़र आता है।

12- सिर्फ खुद पर भरोसा रखना सीखिए, फिर उसके बाद देखिएगा की जिंदगी कितनी हसीन लगने लगेगी।

13- रिश्ते तोड़ना बहुत आसान होता हैं, लेकिन एक टुटा हुआ रिश्ता जोड़ने में ही सालों बीत जाते है।

14- जिस तरह की आपकी संगती होगी, उसी तरह के विचारों के वातावरण में आपका जीवन ढलता चला जायेगा।

15- जहा से भी खुशियां मिल जाये उन्हें तुरंत अपने पास बटोर लीजिये, क्योंकि जीवन जीने का आनंद हमें सिर्फ खुशियों से ही मिलता हैं।

16- जितना बड़ा आपका संघर्ष होगा, उतनी ही बड़ी जीत आपको प्राप्त होगी।

17- जितनी जल्दी हार मिल जाये उतना ही बेहतर होता हैं, क्योंकि इससे आपको अपनी गलती सुधारने का समय जल्दी मिल जाता हैं।

18- खुशियां मांगने से नहीं मिलती, अपितु देने से मिलती हैं।

19- अच्छे विचारों को पड़ते रहने से ही कुछ नहीं होगा, बल्कि उन को अपने जीवन में लागू करने से होगा।
20- प्रयास करना कभी नहीं छोड़े, क्योंकि इन्ही प्रयासों से सफलता की चाभी हाथ लगती है।
21- क़िस्मत भी तभी साथ देती हैं, जब आप अपनी तरफ से पहला कदम बढ़ाते हैं।
22- दूसरो के प्रति घृणा रखने वाला व्यक्ति, अपनी जिंदगी में कभी भी कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाता।
23- लोगो का तो काम ही आपको दिशा से भटकाने का हैं, इसलिए उनके कहने से कभी भी अपना रास्ता ना बदले।

24- आजकल लोग ख़ुशी देने से ज्यादा, पुराने जख्मों को कुरेदना ज्यादा पसंद करते हैं।
25- वह कार्य कभी भी सफल नहीं हो सकता जिसकी शुरुवात किसी झूठी बुनियाद से शुरू हुई हो।
26- अच्छे दिन जरूर आएंगे, पर अच्छे दिन देखने के लिए आपको पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ेगा।
27- परेशानियों में भी हस्ते रहना, एक सफल व्यक्ति की पहचान हैं।
28- जरुरत से ज्यादा हर चीज सिर्फ नुक्सान ही करती हैं।

29- अगर हारने का डर सता रहा हैं, तो सोच सिर्फ जीत की रखे डर अपने आप भाग जायेगा।
30- क्रोध की अग्नि को जितना जल्दी हो सके शांत कर लीजिये, वरना कही ऐसा ना हो की आप इसमें जल कर खुद ही भस्म हो जाये।
31- सही समय पर सही निर्णय लेना, आपके भविष्य को सुरक्षित कर देता हैं।
32- अपने जीवन में खुद को इतना काबिल जरूर बना लेना की, किसी से मदद मांगने के लिए तुम्हे हाथ ना फ़ैलाने पड़े ।
33- मस्यां चाहे कैसी भी हो, उसका समाधान केवल शांत मन से विचार कर के ही निकल पाता हैं।
Achi Baatein Status

1- अपने मन को नियंत्रित करना सीखिए, वरना कहि ऐसा ना हो की आपका मन आपको नियंत्रित करने लग जाये।
2- सफल होने का कोई रहस्य नहीं होता, यह तो बस व्यक्ति की दृडता से किये गए परिश्रम का फल होता हैं।
3- जीवन में आपका साथ ही आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं।
4- जो व्यक्ति निडरता पूर्वर्क चुनौतियों का सामना करता हैं, वही व्यक्ति खुद को एक काबिल इंसान बना पाता हैं।
5- अब पछतावा करने से कुछ नहीं होगा, इसलिए बेहतर हैं की आप अपने आने वाले समय को खुशियों से भरने के प्रयास में जुट जाये।

6- जल्दी कामियाबी प्राप्त करने के लिए कोई shortcut तो नहीं होता, पर हाँ smart work जरूर होता हैं।
7- कामियाबी के दरवाजे ऐसे ही नहीं खुलते, बड़े-बड़े त्याग करने पड़ते हैं इसे खोलने के लिए।
8- जल्दबाजी में लिए गए फैसले का परिणाम, व्यक्ति को हमेशा पछतावा ही करवाता हैं।
9- जीवन में कभी भी अवसरों की कमी नहीं होती, कमी होती हैं तो केवल हम में।
10- अगर जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हो तो, खुद से बहाने बनाना बंद करना होगा।

11- अपना अंदाज़ कुछ इस प्रकार बनाइये, की आप जहा भी जाये लोग आपकी इज़्ज़त करना कभी ना भूले।
12- इस दुनिया में केवल आपके माता-पिता ही हैं, जो हमेशा आपको हर दुखों से बचाते रहने का प्रयास करते रहते हैं।
13- जिस क्षण आपने यह सोच लिया की मुझे अपनी जिंदगी में एक बेहेतर इंसान बनना हैं, तो समझ लीजिये की आपकी सफलता प्राप्ति का सफर अब बस शुरू ही होने वाला है।
14- क़िस्मत के भरोसे कभी मत बैठिये, क्योंकि किस्मत चमकती नहीं चमकानी पड़ती हैं।
15- जीवन में केवल पिता की सलाह ही, सबसे सही राह दिखाने का कार्य करती हैं।

16- ख़राब आदतों को जितना जल्दी हो सके अपने जीवन से निकाल दीजिये, क्योंकि यह आपके विकास के मार्ग में रोड़ा अटकाने का कार्य करती हैं।
17- अपने जीवन में कभी भी उम्मीद को मत खोना, क्योंकि इसके भरोसे ही आपकी पूरी जिंदगी टिकी हैं।
18- अगर आप पक्के इरादे वाले व्यक्ति हो तो फ़िक्र मत करिये, जीत मिलना आपको बिलकुल तय हैं।
19- जीत की चाह रखने से जीत नहीं मिलेगी, अगर जीतने का इतना ही शौख हैं तो मैदान में उतरना ही पड़ेगा।
20- जो दोस्त मुसीबत के वक्त भी आपके साथ खड़ा हैं, असल में वही आपका सच्चा मित्र हैं।

21- बड़ी-बड़ी बाते करने से कुछ नहीं होगा, जो कहा हैं उसे कर के भी दिखाओं।
22- अगर सफलता की दौड़ में आप थक गए हैं तो अपनी गति थोड़ी धीमी कर लीजिये पर रुखिये मत, क्योंकि अगर एक आप एक बार रुख गए तो आपको फिर से शुरू करना होगा।
23- बुरे वक्त में हमेशा खुद को संभाले रखना, क्योंकि लोग बुरे वक़्त का फायदा उठाना भली-भाती जानते हैं।
24- खुसनसीब होते हैं वह लोग, जिनके पास गर्व करने के लिए अपना परिवार होता है।
25- अपनी नाकामियाबी का श्रेय दूसरों को देने से बेहतर हैं की आप, अपनी कमी में सुधार करे।

26- अच्छे विचारों का आदान-प्रदान करना ही, जीवन को और सुन्दर बनाये रखता है।
27- समय के साथ चलेंगे तो जरूर तरक्की पाएंगे, और अगर समय से एक भी कदम पीछे रहेंगे तो हमेशा निराशा ही पाएंगे।
28- किसी से नाराजगी कुछ समय के लिए जाहिज हैं, ज्यादा समय तक नाराज रहने से रिश्ते की अहमियत ख़त्म हो जाती हैं।
29- अगर आप भी अपना इतिहास रचना चाहते हो तो आज से ही मेहनत का रास्ता पकड़ लीजिये।
30- सिर्फ उतना ही सोचे जितने में आपका काम हो जाये, जरूरत से ज्यादा सोचना आपका काम बिगाड़ भी सकता हैं।

31- जिंदगी की राह में हर कदम फूक-फूक कर चलिए, क्योंकि लोग आपको हर कदम पर गिराने में ही तुले रहते हैं।
32- परिष्तिथियाँ चाहे कैसी भी हो, हमेशा खुद पर विश्वाश बनाये रखना।
33- अगर अपने लक्ष्य तक पहुंचना हैं तो अपने लिए एक दिनचर्य जरूर बनाये, ताकि आपको यह अहसास ना की अपने आज थोड़ी कम मेहनत की है।
34- अगर सकारात्मक सोचेंगे तो, सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे।
35- अपनी सोच को बदलिए, किसी चीज को देखने का नजरिया अपने आप बदल जायेगा।

36- वास्तविक सफलता तो वो होती हैं की आप जिस भी महफ़िल में जाए, वहा आपको अपना introduction देने की जरूरत ना पड़े।
acche vichar thoughts
1- सफलता प्राप्त करने का केवल एक ही मूल मन्त्र हैं और वो हैं बड़ी निष्ठा से मेहनत करना।
2- अगर व्यक्ति की संगती ही बुरी हो तो उसके मस्तिष्क पर अच्छे विचार कैसे आ सकते हैं।
3- कामियाबी बैठे बिठाये नहीं मिलती उसके लिए दिन रात एक करनी पड़ती हैं।
4- झूठ बोलकर आप कभी भी एक बेहतर रिश्ते की शुरुवात नहीं कर पाएंगे।
5- अगर आप दूसरो को उनकी कमिया बताने से ज्यादा अपनी कमिया सुधारने में समय लगाओगे तो आप अवश्य तरक्की के मार्ग तक पहुंच जाओगे।
6- अगर खुद को बेहतर बनाना चाहते हो तो अपनी जिंदगी लोगो की राय से नहीं बल्कि अपनी राय से चलाओ।
7- दोस्ती निभाना अच्छी बात हैं पर दोस्ती के चककर में अपने carrier के साथ खेलना सही बात नहीं।
8- जिस दिन खुद पर विश्वाश करना सीख लोगे, उस दिन तुम एक बेहतर जिंदगी जीने के योग्य हो जाओगे।
9- अपने जीवन में कर्म करते रहिये और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिये।
10- किस्मत अच्छी होती नहीं बल्कि किस्मत अच्छी बनानी पड़ती हैं।
11- जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।
12- बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें शायद इसमे आप नाकामयाब हो जाएं और उससे कुछ सीखें बजाये इसके की आप कुछ करें ही नहीं।
13- जीतने का मजा तब ही आता है , जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
14- LIFE GOALS पर ध्यान दो COUPLE GOALS तो कभी भी पूरे हो सकते है।
15- जो आत्मशक्ति का अनुसरण करके संघर्ष करता है उसे महान विजय अवश्य मिलती हैं।
16- आत्मविश्वाश बढ़ाने का एक ही तरीका हैं की आप बस खुद को सबसे बेहतर समझते रहे।
17- हार कर बैठ जाने से आप केवल आशू ही बहा सकते हैं, और हार कर फिर से मेहनत करने से आप जीत तक पहुंच सकते है।
18- जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है।
19- हित चाहने वाला पराया भी अपना है और अहित करने वाला अपना भी पराया है।
20- समस्या का अंतिम हल माफी ही है कर दो या मांग लो।
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.
- 1Share