
1- कभी कभी चीज़ों का मूल्यांकन करने के लिए नज़र की नहीं नज़रिए की ज़रुरत होती है।

2- श्रेष्ठता वही निवास करती है जहाँ आलस के लिए जगह नहीं होती है।

3- भविष्य से भयभीत होकर भविष्य सुधरे ना सुधरे परन्तु आपका वर्तमान अवश्य खराब हो जाएगा।

4- इस दुनिया की सबसे खूबसूरत पौषक आत्म-विशवास है।

5- यदि आप चुनौतियों से डरते है तो यकीन मानिए सफलता आपका चुनाव अपने लिए कभी नहीं करेगी।
aaj ka shubh vichar

6- विफलता और सफलता एक सिक्के के दो पहलू है आपके हिस्से में जो भी आए उसे स्वीकार कर एक बार और प्रयास करें।

7- विश्व में आज तक एक भी ऐसा सफल व्यक्ति नहीं जो कभी विफल ना हुआ हो।

8- अच्छे वक़्त में भले ही अपनों के साथ ना बैठें पर बुरे वक़्त में ज़रूर अपनों के साथ खड़े रहे।

9- ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है पर इंसान का स्वार्थ कभी ख़त्म नहीं होता।

10- इंसान की पहचान उसके किरदार से होती है कपड़ों से नहीं।

11- श्रेष्ठता किसी इंसान को निचा दिखा कर प्राप्त नहीं होती अपितु सबको सम्मान देकर मिलती है।

12- दान हर व्यक्ति को करना चाहिए क्यूंकि उसकी स्तिथि सदैव किसी न किसी व्यक्ति से तो अच्छी होती है।

13- अतीत अच्छा हो या फिर बुरा उसका प्रभाव आपके भविष्य पर नहीं पड़ना चाहिए।

14- ना अत्यधिक झुककर चलिए ना अत्यधिक सर उठा कर चलिए इंसान की भाँती बिलकुल सीधे चलिए।

15- वह व्यक्ति कभी नहीं हार सकता जो किसी भी परिस्तिथि में हार ना मानता हो।

16- हर व्यक्ति के जीवन में दुःख और खुशियां दोनों होती है अब यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह अपने दुखों को देखकर दुखी होता रहे या फिर खुशियों को देखकर हमेशा खुश रहे।

17- जिसके पास ज़िद्द हो और जीतने की उम्मीद हो उसे कोई भी हालत मात नहीं दे सकती।

18- हर सुबह की पहली किरण एक नई उम्मीद है और नए प्रयास की संभावना है।

19- असल दोस्त वही है जो आपके पीठ पीछे बुराई ना करे और मुँह के सामने बेवजह तारीफ ना करे।

20- धन से कौशल को अर्जित नहीं किया जा सकता परन्तु कौशल से धन को अवश्य अर्जित किया जा सकता है।
इन्हे भी पढ़े :-
new shubh vichar
21- क्रोध एक ऐसा शास्त्र है जो सबसे पहले आपका अपना गला ही काटता है।
22- जिस व्यक्ति के पास सब कुछ है पर अनुभव नहीं उसके पास सब कुछ हो कर भी कुछ नहीं।
23- वह व्यक्ति जिसके पास अनुशाशन होगा उसका सम्पूर्ण दुनिया में एक दिन शाशन होगा।
24- जो अनुशाशन निष्ठां और आत्मविश्वास को साथ में ले चलता है केवल वही व्यक्ति प्राप्त करता सफलता है।

25- कोई भी व्यक्ति बचपन से श्रेष्ठता के साथ जन्म नहीं लेता इसे कड़ी मेहनत के साथ प्राप्त करना पड़ता है।
26- कोई भी व्यक्ति परिस्थितियों के अनुसार ढला हुआ नही होता है बल्कि उसके जीवन जीने का दृष्टिकोण और नजरिया अलग होता है।
27- सफलता अनुशाशन की गुलाम है।
28- ज्ञान प्राप्त करने के लिए धन की नहीं उत्सुकता की आवश्यकता है।
29- इच्छाओं की भूख को पूरा करना असंभव है, संभव है तो केवल उन इच्छाओं पर नियंत्रण करना।

30- अगर आप खुश रहना चाहते है तो किसी दुखी को खुश कर दीजिए।
31- अगर आप ख़ुशी से जीना चाहते है तो कभी-कभी वो कीजिए जो किसी को ख़ुशी दे।
32- धैर्य से बड़ा कोई धन नहीं सभ्यता से बड़ा कोई साम्राज्य नहीं।
33- यदि किसी व्यक्ति के दोष जानना हों, तो उसके मित्रों में उसकी प्रशंसा करो।
34- जीवन केवल व्यतीत करने के लिए नहीं मिला है अपितु कुछ कर दिखाने के लिए मिला है।
35- जीवन एक ऐसा इम्तेहान है जिसके लिए जितनी भी तैयारी कर लीजिए यह आसान नहीं होना वाला।
इन्हे भी पढ़े :-
- success प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक शुभ विचार
- struggle motivational status in hindi 2021
- 100 से भी ज्यादा अच्छे और सकारात्मक विचार

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.