30 Best Nafrat Quotes in Hindi
1- किसी भी इंसान से आसानी से नफरत की जा सकती हैं, लेकिन उससे आसानी से महोब्बत कभी नहीं की जा सकती।
2- अपने दिल में किसी के लिए नफरत रखकर आप कभी भी एक सफल इंसान नहीं बन सकते हैं।
3- तुझे इतना प्यार क्यों किया कभी-कभी ये सोचकर मैं खुद से नफरत करने लगता हूँ।
4- इस दिल में ना जाने अब तेरे लिए कितनी नफरत भरी हैं इसे मैं बया भी नहीं कर सकता।
5- कुछ लोग तो आपसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग आपसे प्यार करते है।
6- जब लोग किसी को पसंद करते है तो उसकी बुराईयां भूल जाते है और जब किसी से नफरत करते है तो उसकी अच्छाईयां भूल जाते है।
7- जिंदगी किसी से नफरत करने के लिए या दुखी रहने के लिए बहुत छोटी है इस बात को आज समझ लो, नहीं तो कल इस बात पर पछतावे का कोई लाभ नहीं होगा।
8- किसी का गलती से भी दिल तोड़ने की भूल मत करना, वरना ये ना हो जाये की वो शख्श तुमसे फिर नफरत करने लग जाये।
9- अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो, दिल से कुछ ऐसी दुआ करो, की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये, और हमारी ज़िन्दगी भी।
10- दिखावे की मोहब्बत से, अच्छा है हमसे नफरत कीजिए, जनाब हम सच्चे जज्बात की, बड़ी कदर करते हैं।
11- किसी के गुस्से को उसकी, नफरत मत समझो, जो आपसे सच्चा प्यार करता है, वही आप पर गुस्सा करता है।
12- मुझसे कितने लोग नफरत करते हैं मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस फर्क पड़ता हैं तो इस बात से की मुझे दिल से प्यार कितने लोग करते हैं।
13- मुझसे नफरत कर बेशक कर, पर उतनी ही कर जितनी तुने मोहब्बत की थी।
14- दिखावे के प्यार से बेहतर नफरत करना हैं।
15- हम मोहब्बत ही नहीं नफरत भी बड़ी कमाल की करते है।
16- नफरत इंसान उससे ज्यादा करने लगता हैं जिसने उसके दिल और विश्वाश को एक साथ तोड़ा होता हैं।
इन्हे भी पढ़े:-
17- मैं खुश हूँ कि उसकी नफ़रत का मैं अकेला वारिस हू, वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है।
18- इस नफरत की दिवार को मैं खत्म करना चाहता हूँ, मैं फिर से तेरे संग रहना चाहता हूँ।
19- नफरत के काबिल है वो लोग जो होते कुछ है और दिखाते कुछ और है।
20- मैं नफरत करूँ तुझसे इतनी अब तेरी औकात नहीं।
21- प्यार के बदले प्यार देंगे और अगर कोई नफरत करेगा तो उसे बेहिसाब नफरत भी देंगे।
22- जो लोग मुझसे नफरत करते है शौक से करे, मैं भी हर शख्स को अपनी मोहब्बत, के काबिल नहीं समझता।
23- पता नहीं ये दिल ना जाने आज भी क्यों उसके इंतज़ार में बैठा हैं जो मुझसे बेहिसाब नफरत करती हैं।
24- जिस दिल में नफरत बसी हो, उस दिल में रब का बसना मुश्किल होता हैं।
25- कुछ लोग किसी से नफरत भी जान पूछकर करने लगते हैं, क्योंकि वो उनसे बोर हो चुके होते हैं।
26- लोगो की कामियाबी देखकर उनसे जलने ना लगे, बल्कि मेहनत कर खुद भी उस मुकाम तक पहुँचे।
27- किसी के प्रति नफरत की भावना रखकर आप कभी भी शुद्ध विचारो से परिचित नहीं हो सकते।
28- जो व्यक्ति स्वयं से प्यार करना जनता हैं, वो कभी भी किसी अन्य व्यक्ति से नफरत नहीं कर सकता।
29- नफरत की आग लेकर आप कभी भी अपने सपनो को साकार नहीं कर पाएंगे।
30- जिससे हम नफरत करते हैं वो बाद में जलेगा, ये नफरत पहले हमे जला देगी। – जेम्स थर्बर