Apna Time Aayega Quotes in Hindi
1- अपना वक़्त कब आएगा ये नहीं जानता पर सबका आता है तो मेरा भी कहाँ जाएगा।
2- मेरा वक़्त नहीं ज़माना आएगा और जब ज़माना आएगा तो ये सारा ज़माना देखता रह जाएगा।
3- अपना वक़्त तो आकर रहेगा और अगर नहीं भी आना चाहेगा तो भी मैं लाकर रहेगा।
4- जो तू बनना चाहता है ज़रूर बन जाएगा दिक्कत मत ले ApnaTime Aayega
5- जो मेहनत करते वक़्त, वक़्त नहीं देखते उनका वक़्त एक दिन ज़रूर आता है।
6- बस तुम वक़्त पर हर काम करो तुम्हारा वक़्त ज़रूर आएगा।
7- बस थोड़ा सब्र रखकर मेहनत करता जा क्यूंकि जब सुबह, सुबह से पहले नहीं होती तो तेरा वक़्त तेरे वक़्त से पहले कैसे आएगा।
8- मैं अपना वक़्त आने का इंतज़ार नहीं करूंगा बल्कि वक़्त तक वक़्त से पहले पहुँच जाऊंगा।
9- अभी भी कह रहा हूँ वक़्त का इंतज़ार मत करो अगर ज़िन्दगी में कुछ करना है तो बस वक़्त पर काम करो।
10- मुझे देख के हंस लो आज वक़्त तुम्हारा है पर याद रखना जब मेरा वक़्त आएगा तुम देखने लायक नहीं रहोगे।
11- मेरी ज़िन्दगी का यूँ मज़ाक ना बनाओ याद रखना वक़्त और मौसम बदलते देर नहीं लगती।
12- मेरे वक़्त के नहीं मेरे दौर के चर्चें होंगे, तुम्हारी चाल के चर्चें हैं हमारी दौड़ के चर्चें होंगे।
13- अपने वक़्त के इंतज़ार में कभी अपने वक़्त को बर्बाद मत कर देना।
14- जो अपने वक़्त पर ज्यादा आसमान में उड़ते हैं उनका फीर वक़्त ऐसा उड़ता है की वो सीधा ज़मीन पर आकर गिरते हैं।
15- मत करो इतना भरोसा वक़्त पर याद रखना मौसम, सिक्का और वक़्त कभी भी पलट जाते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ो :-
16- आज उनका वक़्त है उन्हें चिढ़ाने दो मैं भी उन्हें जलाकर राख कर दूंगा मेरा वक़्त तो आने दो।
17- अपने वक़्त को कभी अपने सर पर मत चढ़ाना नहीं तो वो तुम्हे समाज में गिराकर रख देगा।
18- ग़लतफहमी में हो अगर सोचते हो की सब वक़्त के साथ में होता है, समझ लो सब अपने हाथ में होता है।
19- जो अपने वक़्त पर अपनों के लिए वक़्त नहीं निकालते जब उनका वक़्त निकल जाता है तो उनके अपने भी निकल जाते हैं।
20- जो वक़्त पर संभल जाते है उन्हें वक़्त संवार देता है।
21- वक़्त नहीं ये अज़गर है साहब ये निकल गया तो सब कुछ निकल जाएगा।
22- लोग हमेशा वक़्त के आने का इंतज़ार करते रहते हैं यही वजह है की उनका कोई काम वक़्त से पहले नहीं हो पाता।
23- जो बेवक़्त होते हैं अपनी ज़िन्दगी को लेकर उनका वक़्त सही वक़्त पर भी नहीं आता।
24- खुद पर भरोसा होना ज़रूरी है बाकी वक़्त और शामें तो ढलने के लिए मशहूर हैं।
25- इतिहास एक दफा फिर से दोहराएगा देख लेना Apna Time Aayega
26- अच्छे वक़्त में जो अपनों को नहीं भूलते उन्ही के अपने उन्हें उनके बुरे वक़्त में याद रखते हैं।
27- वक़्त आता नहीं है उसे लाना पड़ता है।
28- जो मुसीबत में खड़े रहते हैं उन्ही लोगों का बुरा वक़्त निकलता है और अच्छा वक़्त आता है।
29- पैसे नहीं वक़्त बचाओ क्यूंकि उस इंसान के लिए पैसों का कोई मोल नहीं है जिसके पास वक़्त ना बाकी हो।
30- जो लोग वक़्त पर उठने के लिए भी दो बार सोचते है आज कल वो भी सोच रहे हैं Apna Time Aayega