
1- अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है, तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है।

2- दुश्मन भी खौफ खाने लगता हैं जब किसी राजपूत से उसका सामना होता हैं। #जय राजपुताना

3- बेटा इतनी अकड़ कही और दिखाइयों, हम राजपूत हैं अकड़ दिखाने वाले को जिंदा नहीं छोड़ते। #जय राजपुताना

4- हम राजपूतों का बस इतना उसूल हैं, हम उम्मीद पर नहीं सिर्फ जिद पर जीते हैं। #जय राजपुताना

5- हथियारों से लड़ने की धमकी हमें गलती से भी मत देना, हम राजपूत तो पैदा होते हैं हाथ पर तलवार पकड़ना सीख लेते हैं।

6- पीठ पीछे वार करना हमें नहीं आता, हमें तो बस सामने से वार कर के दुश्मन को ढेर करना आता हैं। #जय राजपुताना

7- मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ, जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ।

8- बेटा जो हमसे पंगा लेता हैं, वो फिर समशान घाट पे ही दिखता हैं। #राजपूत

9- ना छुरी रखता हूँ, ना पिस्तौल रखता हूँ, राजपूत का छोरा हूँ जब भी घर से निकलता हूँ तो बस फौलादी जिगरा लेकर निकलता हूँ।

10- चाहे इश्क़ हो या दुश्मनी खुले आम करते है, बेटा हम राजपूत हैं किसी के बाप से भी नहीं डरते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-

11- दूसरो का स्टेटस देखकर जलने वाला हमारा काम नहीं, हम तो राजपूत हैं बल्कि लोग हमारे स्टेटस को देखकर जलते हैं।

12- जो इंसान किसी राजपूत से दोस्ती कर लेता हैं, उसके साथ दुश्मनी करना लोगो को बहुत भारी पड़ जाता हैं। #राजपूत

13- हीरे की चमक और राजपूत का Attitude कभी कम नहीं होता।

14- इतनी भी गर्मी मत दिखा मुझे, राजपूत हूँ लोगो की गर्मी उतारना बचपन से आता हैं मुझे।

15- हम राजपूतों का बस इतना कहना हैं, हमसे उलझना यानि अपनी मौत को न्यौता देना हैं।

16- देख पगली अगर मेरे साथ रहना हैं तो राजपूतों वाले तेवर तो तुझे पालने ही पड़ेंगे।

17- राजपूतो का वंश हूँ मैं, पूरी दुनिया को अकेले जीतने का दम रखता हूँ मैं।

18- अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है, भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ राजपूतों का काम है।

19- इस जमाने में अभी तक इतना दम नहीं की वो हम राजपूतो के attitude को बदल सके।

20- हमारी मूँछ ही हमारी सबसे बड़ी शान हैं, हम राजपूतों का तो इतिहास रहा ही इतना महान हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-

21- अकड़ किसको दिखा रही हैं पगली, तूने सुना नहीं हैं क्या राजपूतों को अकड़ दिखाना कितना भारी पड़ता हैं।
Rajputana Attitude Status in Hindi

22- हमारे attitude के चर्चे तो पूरी दुनिया में होते हैं, क्योंकि हम राजपूत जो ठहरे हैं।

23- हम अपनी दौलत पर नहीं बल्कि अपने रुतबे पर घमंड करते हैं। #rajputana

24- हमारे खिलाफ खड़े होने से पहले लोग हज़ार बार सोचते हैं क्योंकि उन्हें पता हैं की यह काम जिंदगी या मौत का हैं।

25- राजपूतों का style ही इतना लाजवाब होता हैं, की हर लड़की का उन पर फिसलना तय होता हैं।

26- हमें तलवार की भी जरुरत नहीं किसी को घायल करने के लिए इसके लिए तो हमारी गुस्सैल आँखे ही काफी हैं। #राजपूत

27- लोगो के जहन में खौफ पैदा करने के लिए हमें हथियार की जरूरत नहीं, इसके लिए तो हमारा गौत्र ही काफी हैं “राजपूत”

28- सुन पगली हम राजपूत हैं हमसे इश्क़ करने के लिए भी पहले सरकार की permission लेनी पड़ती हैं।

29- शेर जैसी दहाड़ रखते हैं, तभी तो लोग हमारे नाम से खुद को खौफ में रखते हैं। #जय राजपुताना

30- खून में उबाल आज भी खानदानी हैं, जभी तो यह दुनिया राजपूतों की दीवानी हैं।

31- अक्कड़-बक्कड़ बम्बे-बो, राजपूतों की अकड़ कभी खत्म ना हो।

32- राजपूतों से दुश्मनी भूल कर भी मत कर लेना, अगर जिन्दा रहना चाहते हो तो उनसे क्षमा मांग लेना।

33- अपने उसूलों पर सबसे ज्यादा चलते हैं, जभी तो राजपूतों के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं।

34- राजपूत के तेवर का पैमाना नाप सकें, तेरी औकात के थर्मोमीटर में इतनी Degree ही कहा।

35- हमसे उलझना किसी को नहीं आता, क्योंकि उन्हें पता हैं यह राजपूत का छोरा हैं हमें उधेड़ कर रख देगा।
36- किसी भी राजपूत के दिल में जगा बनाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ती ही हैं मेरे दोस्त।
37- किसी राजपूत को आँख दिखाना, यानी खुद को अँधा बनाने के समान हैं।
38- राजपूत तो सब होते हैं लेकिन हम तो royal राजपूत हैं।
39- राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती हैं।

40- style दिखाने के लिए हम अच्छे कपड़े या अच्छे जूते नहीं पहनते, हमारा तो मूछों को ताव देना ही काफी हैं।
41- राजपूतों का स्टाइल हैं ही इतना awesome, लोग तो जलेंगे ही उसे देखकर।
Best Rajputana Status in Hindi
42- बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे राजपूतो वाले तेवर।
43- हमसे जो भी टकराता हैं खुदा कसम वो चूर-चूर हो जाता हैं।
44- हमारे तो शौक ही इतने नवाबी हैं, लोग देखकर ही हैप खा जाते हैं। #rajput

45- हम राजपूतों की चर्चा तो इतिहासों से चली आ रही हैं, क्योंकि वीरों का काम चर्चा में आना ही होता हैं।
46- राजपूतों का काम गुंडागर्दी करना नहीं होता, बल्कि गुंडागर्दी करने वालो को ठोकना होता हैं।
47- राजपूत का इश्क़ अगर किसी के सर चढ़ जाये तो, लाख कोशिश करने के बावजूद भी नहीं उतरता।
48- अगर हमारे स्वाभिमान की बात आएगी, तो हम तलवार चलाने में ज्यादा देर नहीं लगाएंगे।
49- राजपूतों की हिम्मत की भी दात देनी पड़ेगी, चाहे वो अकेले ही क्यों ना हो अकेले 100 से भिड़ने में डरते नहीं।

50- छाती चौड़ी कर के चलने में जो मज़ा हैं वो तो केवल राजपूत ही जानते हैं।
51- शेर की पकड़ और राजपूतों की अकड़ लाजवाब ही होती हैं।
52- हमसे जो भी टकराता हैं, मिनट से पहले खुदा के पास चला जाता हैं। #jai rajputana
53- दोस्ती तो हम बहुत बखूबी निभाते हैं, और अपने दुश्मनो के लिए खूंखार भी जरूर बन जाते हैं। #राजपूत का छोरा
54- जब भी किसी को निशाने पर रखते हैं तो उसे बता के रखते हैं, क्या करे राजपूत हैं बिना दुश्मन को बताये उसे धुल चटाने में मजा नहीं आता।

55- मौत को देखकर हम छिपते नहीं, बेटा हम राजपूत हैं मौत से डरते नहीं।
56- शेर की और राजपूतों की दहशत तो समय के अंत तक भी ख़त्म नहीं होगी।
57- भाई बोलने का हक हमने बस अपने दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमे बाप के नाम से जानते है। #rajput
58- राजपूत को छोरा हूँ, इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाला।
59- सुन पगली अपना attitude ही इतना जबरदस्त हैं की हज़ारो लड़कियां केवल हमारे attitude पे ही फ़िदा हैं। #राजपूत का छोरा

60- हमसे मजाक जरा सोच समझ कर करना क्योंकि हमें गुस्सा जल्दी आ जाता हैं, और हमसे गुस्से में बन्दुक चलना तो तय ही होता हैं। #राजपूत
Rajputana Whatsapp Status in Hindi
61- अपनी ताकत पर हम घमंड नहीं करते हैं, दूसरो की मदद करना तो हम अपना धर्म मानते हैं। #जय राजपुताना
62- लोगो के दिलो पर राज़ करते हैं, जभी तो हमारे नाम के चर्चे पूरे समाज में होते हैं।
63- प्यार से बात करेगा तो प्यार जताऊँगा, अगर अकड़ के बात करेगा तो ख़त्म कर डालूंगा। #राजपूत
64- डरकर रहने की अपनी आदत नहीं क्योंकि राजपूतों को बचपन से ही बेख़ौफ़ रहना सीखा दिया जाता हैं।

65- माना होंगे तेरे fans हज़ार, पर एक बार अपने घर से बाहर तो निकल हमसे मिलने के लिए तेरे महौल्ले से ही शुरू हुई हैं मेरे fans की कतार।
66- खुद को हम बहुत खुसनसीब मानते हैं क्योंकि राजपुताना परिवार में पैदा जो हुए हैं।
67- अपना तो चलने का अंदाज़ ही कुछ ऐसा हैं लोग खुद ब खुद पता लगा लेते हैं की यह किसी राजपूत का छोरा हैं।
68- लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं की तू किसके दम पर इतना उछलता हैं, मैं हस्ते हुए कह देता हूँ की भाई राजपूत हूँ दूसरो के दम पर उछलता नहीं बल्कि दूसरो का दम तोड़ता हूँ।
69- हमसे जलने वाले तो खुद जलकर राख हो गए, हमें दुनिया से उठाने की कहते थे और खुद ही दुनिया से उठ गए।
70- ठाठ-बाट से जीते हैं जभी तो इस दुनिया पे अपना राज़ करते हैं।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing