
1- आप पर नज़र तो सभी रखते हैं पर जो आपकी देखभाल करते हैं वही आपके अपने होते हैं।

2- जो आपके ख्यालों में खोए रहते हैं याद रखिएगा उनका ख़याल रखने की ज़िमेदारी आपकी है।

3- प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता ही जहाँ परवाह करने वाला होता है।

4- दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा।

5- आपके अच्छे वक़्त में जो आपके साथ चले वो आपका दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त तो वो है जो बुरे वक़्त में आपको गिरने से पहले संभाल ले।

6- लोगों को आपकी परवाह हो ना हो याद रहे आपको अपनी परवाह हमेशा करनी है।

7- जब कोई ज़रुरत से ज्यादा परवाह करने लगे तो इसके दो ही अर्थ होते हैं या तो उस इंसान को आप से कोई काम है या फिर उसे आपसे प्यार है।

8- अपने माता-पिता की देखभाल बुढ़ापे में ज़रूर करना क्यूंकि यह बात आप भी जानते हैं की उनकी देख-रेख के बिना आप कभी इतने बड़े नहीं हो सकते थे।

9- जो बहुत ज्यादा समाज के बारे में सोचते हैं वो अपने बारे में सोचना ही भूल जाते हैं।

10- जो आपके बुरे वक़्त में भी आपको ना भूले हों उन्हें याद करना आपका फ़र्ज़ है।
11- सपने और भी मिल जाएंगे पर अपने और नहीं मिलेंगे इसलिए उनका ख़याल रखिए।
12- कुछ इस तरह दगा कर जाते हैं लोग की फिर मोहोब्बत करने की ना हिम्मत हो पाती है और ना ही ज़ुर्रत।
13- आखिर क्यों बैठना किसी के इंतज़ार में यहां अपने सिवाय किसी के लिए किसी के पास फुरसत ही नहीं।
14- घर पर रहने वाले निकटतम लोगों की देखभाल करके प्यार शुरू होता है। – मदर टेरेसा।

15- नज़रअंदाज़ कीजिए उन्हें जो आपको अपने आस-पास भी नहीं आने देना नहीं चाहते हैं पर प्यार कीजिए उन्हे जो आपको दिल से चाहते हैं।
also read these:-
16- दुनिया के लिए मत जियों बल्कि उनके लिए जियो जिनके लिए आप ही उनकी दुनिया हो।
17- उनकी फ़िक्र मत करो जो तुम्हारा ज़िक्र भी नहीं करते, बल्कि उनकी फ़िक्र करो जो तुम्हारा ज़िक्र किए बिना किधर भी नहीं चलते।
18- ख़ास वो नहीं जो आपके पास रहते है बल्कि ख़ास वो है जो आपके दिल में रहते है और आप जिनके ख्यालों में रहते हैं।
19- एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं ,वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है।

20- जिसकी परवाह करते हो उसे आज ही बता दो क्या पता कल हो ना हो।
21- उसे मेरी परवाह नहीं होती और एक मैं हूँ जो उसके आगे अपनी परवाह करना भी भूल जाता हूँ।
22- माना की बाप प्यार दिखाता नहीं है पर इसका ये मतलब नहीं की वो तुम्हे चाहता नहीं है।
23- ये नसीब भी अजीब सा होता है जो क़रीब नहीं होता ये बस उसी के लिए रोता है।
24- काश ऐसी भी हवा चले कौन किसका है पता चले।

25- चला जाऊंगा एक दिन इतना दूर इनसे की मुझे दफा करने वालों को भी मुझसे वफ़ा हो जाएगी।
26- नहीं चाहिए मुझे फ़ौज झूठे अपनों की, मुझे तो मेरी परवाह करने वाला एक बेगाना चाहिए।
27- सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है, वह आपको तब भी सुन सकते है जब आप चुप होते है।
28- उनका भरोसा मत करो जिनका ख़याल वक़्त के साथ बदल जाए, भरोसा उनका करो जिनका ख़याल तब भी वैसा ही हो जब आपका वक़्त बदल जाए।
29- ज़िन्दगी में कुछ समय के लिए आने वाले मेहमान काफी होते हैं पर पूरी ज़िन्दगी एक सा चाहने वाले कम ही होते हैं।

30- दुःख तो तब होता है जब आज परवाह दिखाने वाले कल को अपनी औकाद दिखा देते हैं।
31- जिस महफ़िल में तुम्हे पूछने वाला कोई ना हो उस महफ़िल में जाने से अच्छा है तुम अनजान लोगों की महफ़िल में चले जाओ।
32- कभी भी गौर कर लेना जो भी तुमसे ज्यादा सवाल करते हैं वही तुम्हारा सबसे ज्यादा ख़याल रखते हैं।
33- पूरा ज़माना देखकर इतना तो जान लिया की एक इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे।
34- वो जो आपको अपना कहते हैं वो आपके अपने नहीं होते बल्कि जो आपको कैसी भी परिस्तिथि में अपना लेते हैं वो आपके अपने होते हैं।
35- दिखावे का प्यार करने वाला आपकी कही बात को भी कभी-कभी अनसुना कर देते हैं पर जो सच में आपकी परवाह करते हैं वो आपकी खामोशी को भी समझ लेते हैं।
also read these:-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.