Dhokebaaz Dost Shayari
1- दुश्मनों को देखा है हमने दिल से रिश्ते निभाने का हुनर दोस्तों में हमने बस दग़ाबाज़ी देखी है।
2- दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया।
3- Do not have hope in anyone except God, never believe in loyalty and friendship.
4- अब यही चाल चलन दिखती है, अब दोस्तों की बधाई में भी जलन दिखती है।
5- Seeing their beauty, I became tainted, every friend of mine became my enemy.
6- बहुत रंगीन ये ज़माना हर शख्स ने रंग दिखाया हैं, दग़ाबाज़ी करना हमे दोस्तों ने सिखाया है।
7- दोस्त ने मुझे तब काफी बातें सीखा दी जब उसने मुझे अपनी औकात दिखा दी।
8- मेरी दुकान उनकी दुकान से थोड़ी ज्यादा क्या चल गई, दोस्ती उनकी दुश्मनी में बदल गई।
9- हर वक़्त मेरी जुबां पर दोस्ती का ही नाम आया, पर मेरे बुरे वक़्त में कोई दोस्त मेरे काम ना आया।
10- मेरी दोस्ती की ख़ूबसूरती बदसूरत हो गई, उन्होंने तब-तब साथ छोड़ा जब जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा ज़रुरत हो गई।
इनको भी पढ़ना ना भूले :-
Dhokebaaz Friend Shayari
11- पीठ पर वार अपने जो सीने होते हैं, किसी ने सच ही कहा है अपने ही कमीने होते हैं।
12- जो दोस्त मुँह के आगे प्यार करते है, अक्सर पीठ पीछे वही वार करते हैं।
13- दोस्ती के दिन बस चार होते हैं पांचवे दिन पता लग जाता है सारे गद्दार होते हैं।
14- ज़िन्दगी के आगे कभी ऐसी सूरत नहीं पड़ी, मुझे दोस्तों के रहते कभी दुश्मनों की ज़रुरत नहीं पड़ी।
15- मैंने दोस्त बहुत देखे हैं पर कहीं दोस्ती नहीं देखी है।
16-दोस्त अगर वफादार हो तो दोस्ती के सामने हर रिश्ता फीका पड़ जाता है लेकिन आज के दौर में समय के साथ दोस्ती के मायने बदल रहे हैं।
17- दोस्ती टूटना अब अंजाम हो चुकी है, दग़ाबाज़ी दोस्ती का दूसरा नाम हो चुकी है।
18- एक दुश्मन दगाबाज़ दोस्त से सच्चा होता है कम से कम उसका इरादा तो सच्चा होता है।
19- सो दुशमन कम है एक दगाबाज़ दोस्त के आगे, दुशमन सीने पर वार करेगा दगाबाज़ दोस्त पीठ पर।
20- दोस्ती में धोका खाना आम हो गया है, मेरे लिए दोस्ती दग़ाबाज़ी का पहला नाम हो गया है।
इनको भी पढ़ना ना भूले :-
21- दोस्ती प्यार नहीं सौदेबाज़ी है, दोस्ती साथ नहीं धोकेबाज़ी है।
22- जान पहचान वाले बहुत है पर दोस्त अब कोई नहीं।
Shayari On Dhokebaaz Dost
23- कुछ वार पीठ पर ऐसे हुए है की अब ना दोस्तों पर भरोसा रहा ना उनकी दोस्ती पर।
24- जब अच्छा वक़्त था तो दुश्मन भी दोस्त बन गए जब बुरा वक़्त आया तो दोस्त भी दुश्मन हो गए।
25- टूट गए दोस्ती और प्यार के धागे, सबकी औकात छोटी रह गई व्यापार के आगे।
26- दोस्ती की भूख उस दिन मिट गई जिस दिन से मैंने धोका खाया है।
27- दुश्मनों ने जख्म करे कुछ दोस्तों ने जख्म करे, दुश्मनों के जख्म भर गए दोस्तों के दिए जख्म रह गए सारे के सारे।
28- आज ज़िन्दगी ने मुझे चौंका दिया, मैंने जिन्हे दोस्त समझा था उन्होंने मुझे दुश्मन बन कर धोका दिया।
29- अब जब हिसाब गिनने बैठता हूँ की कितने दोस्त मिले और कितने दुश्मन तो अक्सर दोस्ती का हिसाब शून्य मिलता है।
30- गलती दोस्तों की नहीं की उन्होंने मेरी आँखें खोल दी गलती मेरी थी जो मैंने उन पर आँख बंद कर के भरोसा किया।
31- जो दोस्ती हकीकत लग रही थी वो सब ख़्वाब निकले, जिन्हे मानता था सच्चा साथी वो सारे सांप निकले।
32- ये सोच कर मैंने मेरी आस्तीन नहीं झटकी की ना जाने कितने सांप मेरे ऐसा करने से बेघर हो खाएंगे।
33- अच्छा चलता हूँ दोस्तों मतलब हो तो ज़रूर याद करना।
34- वो ढूंढ रहे थे मुझसे पीछा छुड़ाने का तरीक़ा मैंने खफा होकर उनकी राह आसान कर दी।
35- छुपा कर, दिखा कर, हर पैतरें आजमाकर उसने गद्दारी कि मुझे अपना बना कर।